Cpu kya hai

  1. सीपीयू क्या है? इसकी परिभाषा, प्रकार, भाग और कार्य
  2. Processor in Hindi
  3. सीपीयू या माइक्रोप्रोसेसर क्या है? CPU kya hai? जाने सरल भाषा में?
  4. Computer Processor क्या है और यह कैसे काम करता है ?
  5. इंटेल प्रोसेसर क्या है? इंटेल प्रोसेसर की पूरी जानकरी इन हिंदी (2022)
  6. Definition of CPU
  7. सीपीयू क्या है?
  8. सीपीयू क्या है (What is CPU in Hindi)? पूरी जानकारी


Download: Cpu kya hai
Size: 44.61 MB

सीपीयू क्या है? इसकी परिभाषा, प्रकार, भाग और कार्य

Image : CPU kya hai आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि जिस रफ्तार से हम तकनीक की ओर बढ़ते जा रहे है आने वाले समय में बिना कंप्यूटर के किसी भी कार्य को संपन्न करना मुश्किल हो जाएगा। इस वजह से आपको पता होना चाहिए कि सीपीयू क्या है (what is cpu in hindi) और किस प्रकार कंप्यूटर की सारी गतिविधियां सीपीयू पर निर्भर करती हैं। विषय सूची • • • • • • • • • • • • • • • • • • सीपीयू क्या है? (CPU Kya Hai) सरल भाषा में कहें तो कंप्यूटर का इस्तेमाल हम अपने दिए गए इनपुट के बदले आउटपुट लेने के लिए करते है। इस प्रक्रिया के लिए कंप्यूटर के अंदर विभिन्न प्रकार के यंत्र लगे हुए होते है। मगर कौन सा यंत्र कब कार्य करेगा या किस निर्देश पर कंप्यूटर के किस यंत्र को कार्य करना चाहिए इसके लिए कंप्यूटर के सीपीयू की आवश्यकता पड़ती है। सीपीयू कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण यंत्र होता है, जो कंप्यूटर में लगे विभिन्न प्रकार के यंत्रों को काबू करता है और किस निर्देश पर कैसा कार्य करना है इसका संकेत देता है। कंप्यूटर का सीपीयू बहुत सारे छोटे-छोटे यंत्रों के समूह से बनता है, जो कंप्यूटर के विभिन्न इनपुट के अनुसार विभिन आउटपुट देने के लिए जिम्मेदार है। अगर हम CPU के सटीक परिभाषा की बात करें तो कंप्यूटर का वह भाग जो प्राप्त इनपुट के बदले आउटपुट देने की प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होता है, उसे सीपीयू (CPU) कहते हैं। सीपीयू का पूरा नाम क्या है? यह काफी आम सवाल है, जो अक्सर किसी परीक्षा में पूछा जाता है। सीपीयू का फुल फॉर्म Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होता है। आप चाहे कंप्यूटर को कैसा भी कार्य दे दें सीपीयू में लगे हुए यंत्रों की मदद से वह समझ जाता है कि कब कौन सा कार...

Processor in Hindi

आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में अधिकतर लोग Computer का इस्तेमाल करते है, और कंप्यूटर खरीदने से पहले उसके फीचर को देखते हैं, कि उसमे कौन सा Processor लगा है. पर आज भी बहुत लोग ऐसे है, जिन्हें Processor in Hindi क्या है इसके बारे में पता नहीं होता, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोसेसर एक प्रकार ही चिप होती है, जो कि मदरबोर्ड से जुड़ी होती है. आप जो काम कंप्यूटर को देते है उसे पूरा करने का काम Processor का होता है. Processor क्या है? (Processor in Hindi) प्रोसेसर (Processor) कंप्यूटर के अंदर का एक Circuit Board है, जो एक चिप की तरह होता है और मदर बोर्ड से जुड़ा होता है. प्रोसेसर ही कंप्यूटर के सभी Arithmetical, Logical, Input-Output और अन्य ऑपरेशन को नियंत्रित करता है. यह कंप्यूटर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस करता है. इसे एक प्रोसेसर चार बेसिक एलिमेंट्स से मिलकर बना होता है, जो इस प्रकार हैं: • ALU (Arithmetic Logical Unit) • FLU (Floating Point Unit) • Register • Cash Memory जिसमें ALU और FLU बेसिक और एडवांस अरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन सम्पादित करते है. इसके बाद परिणाम को रजिस्टर को भेजे जाते हैं, जो निर्देशों (Instructions) को भी स्टोर करके रखते है. Cache Memory उपयोग किए जाने वाले डाटा की कॉपी संग्रहित करके रखती है, जो इसी के साथ अब आप जान गए होंगे कि, प्रोसेसर क्या है (What is Processor in Hindi), चलिए अब आपको आगे इसके इतिहास, प्रकार (Types of Processor) और यह कैसे काम करता है इसके बारे में बताते है. क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Processor का इतिहास प्रोसेसर का आविष्कार सबसे पहले Intel Company द्वारा सन 1971 में Intel के तीन इंजीनियर्स Federico Faggin, Ted Hoff और Stan ...

सीपीयू या माइक्रोप्रोसेसर क्या है? CPU kya hai? जाने सरल भाषा में?

आइये जानते है सीपीयू क्या होता है और हमारे कंप्यूटर सिस्टम में इसकी क्या भूमिका है?फ्रेंड्स हम में से जो भी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है या कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी ले चुके है उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि CPU क्या होता है और हमारे कंप्यूटर सिस्टम में तथा इलेक्ट्रॉनिक जगत में इसकी क्या भूमिका है, क्योंकि कंप्यूटर के केस में सीपीयू ही एकमात्र ऐसा डिवाइस या कहें तो पार्ट्स है जिसका नाम सबसे पहले लिया जाता है। सीपीयू पूरी कंप्यूटर सिस्टम में एक Centralized Device की तरह काम करता है जिसके बारे में जानना शायद हर एक कंप्यूटर यूजर और कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक होता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज हमलोगों ने इस आर्टिकल में CPU के बारे में चर्चा करना उचित समझा। ऐसे में यदि आप भी अब तक सीपीयू क्या होता है? के बारे में नहीं जान पाए है और CPU के बारे में ही जानने के लिए यहां तक आये है तो आप सही जगह है क्योंकि आज हमलोग इस आर्टिकल में सीपीयू क्या है? सीपीयू कैसे काम करता है? हमारे कंप्यूटर सिस्टम में सीपीयू की क्या भूमिका है? जैसे टॉपिक को कवर करने वाले है इसलिए आपसे आग्रह है कि पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें..... CPU जिसका पूरा नाम Central Processing Unit है इसकी तुलना हम ह्यूमन मस्तिष्क से कर सकते है क्योंकि जिस प्रकार मानव की मस्तिष्क सोचने , समझने, कोई भी कैलकुलेशन करने, निर्णय लेने के साथ-साथ पुरे शारीर को कंट्रोल करने का कार्य करता है ठीक उसी प्रकार CPU भी कंप्यूटर सिस्टम में कैलकुलेशन करने, निर्णय लेने के साथ-साथ पूरी System को Control करने का कार्य करता है इसलिए CPU को कंप्यूटर का Brain भी कहा जाता है। इसके कई दूसरे नाम भी है जैसे- Microproc...

Computer Processor क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Table of Contents • • • • • Computer Processor क्या है और यह कैसे काम करता है ? क्या आपको पता है कि Computer प्रोसेसर क्या है और यह कैसे काम करता है? (What is Computer Processor in Hindi). जब हम किसी Computer के बारे में चर्चा करते हैं तो Processor की बाते भी हमारे दिमाग में आने लगती हैं. सभी कंप्यूटर के अंदर Processor होना अनिवार्य है. यह Computer का दिमाग होता है. यह इसके बिना काम नहीं कर सकता है. Computer Processor kya hai in hindi ? यदि आप Processor के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. यदि आप इस Post को अच्छी तरह समझते हैं तो आपको Processor के बारे में जानने में कोई कठिनाई नहीं होगी. Processor क्या है in Hindi ? यह Computer का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है. इसको कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं. यह computer के अंदर होने वाली सभी गतिविधियां इसके पास होती हैं. यह इसके अंदर सभी को Control करने का कार्य करता है. यह एक बार में खरबों गणनाओ को संशोधित कर सकता है. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच व्याख्याओं को समझने की प्रक्रिया कर हमें उनका OutPut प्रदान करता है. Processor Mobile, Computer, laptop, और टैबलेट इन सभी उपकरणों के अंदर होता है. Processor को CPU के नाम से भी जाना जाता है. CPU का full form “Central Processing Unit” होता है. इसको CPU के सॉकेट से जोड़ते हैं. इसको अधिक समय तक प्रयोग किया जाता है तो यह गर्म होने लगता है. Procsser को ठंडा करने के लिए इस पर एक Colling Fan लगाया जाता है. इसका सर्किट बहुत नाजुक होता है इसलिए इसको Motherboard पर स्थापित किया जाता है. इंटेल (intel) के Processor i3, i5 और i 7 ganeration मे आते हैं. प्रोसेसर का इतिहास –...

इंटेल प्रोसेसर क्या है? इंटेल प्रोसेसर की पूरी जानकरी इन हिंदी (2022)

मोबाइल फ़ोन या फिर laptop computer ये हम सभी को पता है। पर आज हम जानेंगे प्रॉससेर क्या है हर एक computer या मोबाइल में प्रोसेस्सर होता है। आज हम बात करेंगे computer प्रोसेसर की जो है intel कंपनी के। दोस्तों computer प्रोसेस्सर बनाने में सबसे ज्यादा पॉपुलर है intel साथ में amd भी है पर जो सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है वह intel की ही प्रोसेसर है। दोस्तों intel कंपनी अपने i series के प्रोसेसर से काफी popular है वह है intel i3,i5,i7 और i9 पर अब आपको एक laptop computer लेना है। पर क्या आपको पता है की आपके लिए सबसे अच्छा प्रॉससेर कोनसा है। दोस्तों आप आगे पढ़ते रहिए मैं आपके साथ डिटेल में बात करने वाला हु। Table of Contents • • • • • • • • i3,i5,i7 Processor क्या है दोस्तों, i3,i5,i7 Processor क्या है ये जानने से पहिले हम ये जान लेते है की processor क्या है। दोस्तों एक computer में processor सबसे मुख्य हार्डवेयर होता है। आप अपने computer में जो भी काम करते हो वह चाहे Game खेलना हो या फिर browser पे काम करना हो। आपको ये सब करने के लिए जरूरत होती है एक पॉवरफुल प्रोसेसर की जो आपके सारे काम बड़े आसानी से कर सके। दोस्तों, एक इंसान है जो अपने computer या लैपटॉप में गेम नहीं खेलता वह सिर्फ इंटरनेट पे काम करता है। तो उस इंसान को पॉवरफुल प्रोसेसर की जरूरत नहीं है। फिर वह किस कारन एक पॉवरफुल प्रोसेसर में पैसे लगाए उसका काम तो ये सस्ते प्रोसेसर से भी हो सकता है। दोस्तों यही पर आता है काम i3,i5,i7 Processor का जैसा इसके नाम ही है। i3,i5,i7 आपको ये पता चल गया होगा i3 का मतलब कम पॉवरफुल और i5 का मतलब ज्यादा पॉवरफुल पर दोस्तों यैसा भी कुछ नहीं होता। i3 के मुकाबले i5 थोड़ा पॉवरफुल होता है। पर ये भी न...

Definition of CPU

( Central Processing Unit) The computing part of the computer. Also called the "processor," the CPU is made up of the control unit, which executes the instructions, and the ALU, which performs the calculations and logical operations. Today, the CPUs of almost all computers are contained on a single microprocessor chip, and multiple processing units on one chip are commonplace (see Computer vs. Computer System Technically, the CPU, clock and main memory make up a computer. In addition to the CPU, a complete computer system requires input/output channels, peripheral control units, storage devices and an operating system. In practice, the terms "computer" and "computer system" are synonymous. From the Mainframer's Viewpoint Computer professionals involved with mainframes refer to the entire computer as the CPU. Central Processing Units All computers years ago were called "mainframes," and the CPU referred to the entire computer. Today, a CPU is one chip.

सीपीयू क्या है?

4 निष्कर्ष सीपीयू क्या है? – What Is CPU In Hindi CPU (Central Processing Unit) एक छोटा सा चिप होता है जो कि हमारे डेस्कटॉप, लैपटॉप, और मोबाइल में लगा होता है | यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कंप्यूटर में यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को Process करने का कार्य करता है | Process का मतलब होता है किसी भी चीज की गणना करके उसका उत्तर देना | आइये इस बात को हम एक Example से समझते है | For Example – यदि मैं आपसे कहूं कि 2 और 4 को जोड़ो तो आप कैलकुलेशन करके इसका आंसर 6 बताओगे और यदि मैं आपसे कहूं कि 12*4 का आंसर क्या आएगा? तो आप कहेंगे 48 | तो यही चीज Process या Processing कहलाती है | सीपीयू (CPU) भी सीपीयू को Central Processing Unit के आलावा Processor, Central Processor, or Microprocessor भी कहा जाता है | तो जब भी आपको कहीं, Processor या Microprocessor के बारे में पूछे तो आपको समझ जाना है कि आपको वहाँ पे CPU (Central Processing Unit) के बारे में पूछा जा रहा है | सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन या मस्तिष्क भी कहा जाता है क्योंकि कंप्यूटर द्वारा किया जाने वाला सभी काम सीपीयू के माध्यम से ही होता है | सीपीयू सीपीयू इन सभी कामों को करने के लिए अपने अंदर स्थित कुछ मुख्य Parts या Components का उपयोग करता है | आइये जानते है CPU or Processor के उन मुख्य पार्ट्स या कंपोनेंट्स (Main Parts of CPU In Hindi) के बारे में | सीपीयू के मुख्य भाग (Main Parts of CPU In Hindi) सीपीयू के अंदर ये तीन मुख्य कंपोनेंट होते है | • मेमोरी यूनिट (Memory or Storage Unit) • कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit) • अरिथमेटिक एंड लॉजिकल यूनिट (ALU(Arithmetic Logic Unit) आइये अब हम एक एक करके जानते है सीपीयू के इन मुख...

सीपीयू क्या है (What is CPU in Hindi)? पूरी जानकारी

Central Processing Unit को gigahertz के regards में सभी computer chip प्रकारों को speed में मापा जाता है। और वे 2.6GHz से 3.66GHz के आसपास भिन्न हो सकते हैं। Computer processors एक छोटे microchip के आकार में होते हैं जो Motherboard के socket में फिट रहता है। Simple CPU Definition In Hindi: CPU (Central processing unit) एक computer system की central components है, और सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग ( brain), microprocessor or processor भी कहा जाता है। processor computer system के सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। कंप्यूटर की central processing unit (CPU) hardware का एक टुकड़ा है जो यानी, आपके computer के अंदर जितने भी functions और process perform करता है, वह सब directly or indirectly सीपीयू द्वारा ही सम्पूर्ण किए जाते है। सीपीयू transistors से मिलकर बनता है, जो inputs प्राप्त करता है और output उत्पन्न करता है जिसे प्रोसेसिंग कहा जाता है। CPU निर्देशों की interpretation और निष्पादन को नियंत्रित करता है। सीपीयू में arithmetic logic unit (ALU) शामिल है, जो गणितीय गणना करता है, और control unit, जो सीपीयू के प्रकार (Types of CPUin Hindi) इन दिनों, आपके पास कंप्यूटर processor प्रकारों के संबंध में दो विकल्प हैं, जिसमें वे Intel और AMD प्रोसेसर शामिल हैं। कंप्यूटर microprocessors के दो प्राथमिक manufacturers हैं। जिसमें Intel और AMD (Advanced Micro Devices) प्रोसेसर शामिल हैं। इन दो manufacturers speed और quality के मामले में पूरी market में lead करता है। #1. Intel Processor क्या है? Intel एक American multinational corporation और technology company है जिसका मुख्यालय Silicon Valley ...

Tags: Cpu kya hai CPU