Daab ka si matrak

  1. ताप का SI मात्रक क्या है?
  2. Dab Ka Si Matrak Kya Hai


Download: Daab ka si matrak
Size: 70.70 MB

ताप का SI मात्रक क्या है?

Explanation : ताप का SI मात्रक केल्विन (Kelvin) है। जिसका संकेत K है। प्रत्येक भौतिक राशि को मापने के लिए स्वेच्छा से चुने गए उसी राशि के किसी निश्चित परिमाण को मात्रक (Unit) कहते हैं; जैसे-लंबाई को मापने के लिए अंगुल, बालिश्त, कदम, गज आदि का उपयोग होता है, परंतु ये मात्रक प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न-भिन्न हो सकता है। विज्ञान में मात्रकों की मुख्यत: दो प्रणालियाँ 'फुट-पाउंड-सेकंड' (FPS) प्रणाली तथा 'सेंटीमीटर-ग्राम-सेकंड' (CGS) प्रणाली का प्रयोग होता रहा है, परंतु वर्तमान में मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (SI System) कहलाती है। इसे 'माप व तौल' के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (General Conference on Weight and Measurement) में सन् 1971 में अनुमोदित किया गया था। इस प्रणाली में सात मूल राशियाँ तथा इनके सात मूल मात्रकों के अतिरिक्त दो पूरक राशियाँ (Supplementary Quantities) तथा इनके दो पूरक मात्रक भी हैं। इस प्रणाली के अंतर्गत लिए गए मात्रक एस.आई. मात्रक कहलाते हैं।

Dab Ka Si Matrak Kya Hai

Dab Ka SI Matrak Kya Hai | दाब का S.I. पद्धति में क्या मात्रक है | Dab Ka Matrak Kya Hai | वायुमंडलीय दाब का एसआई मात्रक क्या है जैसा की आपको पता ही होगा की कोई न कोई competitive एग्जाम कभी न कभी आयोजित होते रहते है। ऐसे में इन परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के प्रश्नों के साथ साथ कुछ फिजिक्स से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न पूछ लिए जाते है। आज हम आपके लिए ऐसे ही फिजिक्स से जुड़े एक प्रश्न को लेकर आए है Dab Ka SI Matrak Kya Hai का मतलब आपको अपने इस आर्टिकल से समझाने जा रहे है। चलिए जानते है की Dab Ka SI Matrak Kya Hai और दाब का सूत्र क्या है, आगे पढ़ते रहे। Table of Contents • • • • • • • • • • दाब क्या है (What Is Pressure) किसी सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला लम्बवत् बल दाब कहलाता है। अगर हम आपको विस्तार में समझाए तो, यदि सतह के क्षेत्रफल में कोई बदलाव ना करते हुए बल की मात्रा में वृद्धि एवं कमी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में भी वृद्धि एवं कमी होगी। अगर हम इसे उल्टे तरीके से करे यानी की बल में बिना कोई बदलाव करते हुए बस सतह के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में कमी होगी तथा इसी तरह अगर क्षेत्रफल में कमी की जाए तो सतह पर लगने वाले दाब में बढ़ोतरी होगी। Dab Ka SI Matrak Kya Hai (दाब का S.I. मात्रक क्या है) इसकी इकाई ‘न्यूटन प्रति वर्ग मीटर’ होती है। दाब की और भी कई इकाइयाँ हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे दाब एक अदिश राशि है इसका SI मात्रक पास्कल अथवा न्यूटन/ मीटर2 है। • गेज़ दाब (Gauge Pressure) • अवकलन दाब (Differential Pressure) • वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure) • परम दाब (Absolute Pressure) वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक क्या है वायुमंडलीयदाब ...