देहरादून किसकी राजधानी है

  1. हर किसी को दीवाना बना देती हैं देहरादून की 6 जगहें, एक बार जरूर करें दीदार, हमेशा याद रहेगी ट्रिप
  2. 10+ देहरादून में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय 2023
  3. देहरादून


Download: देहरादून किसकी राजधानी है
Size: 3.2 MB

हर किसी को दीवाना बना देती हैं देहरादून की 6 जगहें, एक बार जरूर करें दीदार, हमेशा याद रहेगी ट्रिप

टपकेश्वर मंदिर के दर्शन करके आप भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. देहरादून चिड़ियाघर में आप दुनिया के सबसे विषैले सांपों की प्रजातियां देख सकते हैं. Tips to Plan Dehradun Trip: देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है. खासकर घूमने के शौकीन लोग उत्तराखंड का रुख करना काफी पसंद करते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को भी देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. हिमालय की शिवालिक रेंज में स्थित देहरादून को सुंदरता का बेहतरीन नमूना कहा जाता है. वहीं नेचर लवर्स से लेकर एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी देहरादून का सफर बेस्ट हो सकता है. अगर आप देहरादून जाने का सोच रहे हैं. तो यहां कुछ शानदार जगहों पर जरूर जाएं. इससे आपका सफर हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा. आपको देहरादून के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स के नाम बता रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अनोखा एक्सपीरिएंस हासिल कर सकते हैं. सहस्त्रधारा – देहरादून से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजपुर गांव में सहस्त्रधारा नाम की जगह है, जो बेहद खास है. सहस्त्रधारा का अर्थ होता है हजार नदियां. सहस्त्रधारा सल्फर वॉटर स्प्रिंग के लिए भी मशहूर है. जिसकी मदद से आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: रॉबर्स गुफा – देहरादून से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रॉबर्स केव को गुच्चू पानी भी कहा जाता है. 650 मीटर लम्बी इस गुफा से पानी की धाराएं निकलती हैं. वहीं स्थानीय कहानियों के अनुसार अंग्रेजी हुकूमत के दौरान कुछ डाकू अंग्रेजों के सामानों की डकैती करके इसी गुफा में घुस जाते थे और अंग्रेजी सैनिक उन्हें पकड़ने में विफल साबित होते थे. टाइगर फॉल्स – टाइगर फॉल्स को देहरादून की मशहूर जगहों में गिना जाता है. यहां गिरने वा...

10+ देहरादून में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय 2023

Dehradun Me Ghumne ki Jagah: उत्तराखंड राज्य में दून घाटी के बीच स्थित देहरादून पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यदि आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो साहसिक गतिविधियों के लिए देहरादून बहुत अच्छी जगह है। देहरादून एक हिल स्टेशन है, जहां पर बहुत सारे पर्यटन स्थल है। इसके अलावा कई सारे कृत्रिम झील भी हैं। यहां पर आकर आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और सुंदर प्राकृती के नजारे का आनंद ले सकते हैं। Image : Dehradun Me Ghumne ki Jagah यदि आप देहरादून की ट्रिप आयोजित कर रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि देहरादून में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक (Dehradun Tourist Places In Hindi) है? साथ ही वहां की प्रसिद्ध भोजन क्या है?, देहरादून में क्या प्रसिद्ध है और वहां पर कहां पर ठहरे और कितना खर्चा होगा? इत्यादि चीजों का प्लान पहले से ही बना कर रखना होगा ताकि यात्रा के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • देहरादून के बारे में रोचक तथ्य • देहरादून की स्थापना 1699 में हुई थी। • देहरादून दो अलग-अलग शब्द देहरा और दून से मिलकर बना हुआ है। देहरा का अर्थ घर होता है और दून का अर्थ हिमालय होता है। इससे पता चलता है कि देहरादून का पूरा अर्थ हिमालय के बीच स्थित घर होता है। • साल 2000 में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, जिसकी राजधानी देहरादून बनाई गई। • देहरादून कभी मौर्य साम्राज्य का भी हिस्सा हुआ करता था। 273 से 232 ईसा पूर्व के बीच यह क्षेत्र अशोक के शासनकाल के अधीन रहा था। • देहरादून की स्थापना एक सिख गुरु गुरु राम राय ने की थी। देहरादून में घूमने लायक जगह (Dehradun Tourist Places In Hindi)...

देहरादून

जलवायु जनवरी फ़रवरी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्तूबर नवंबर दिसंबर अधिकतम (° से॰) 19.3 21.5 26.4 32.1 35.6 34.8 30.5 29.4 29.7 28.5 25.0 21.1 न्यूनतम (° से॰) 6.0 7.8 12.0 16.7 20.7 23.0 22.8 22.4 20.8 15.7 10.4 6.8 वर्षा (मिमी) 55.0 58.8 49.0 22.5 41.7 201.8 672.6 728.2 296.5 49.8 8.6 24.4 स्रोत – देहरादून दून घाटी में २,२०० फीट की ऊंचाई पर देहरादून में हाल के वर्षों में भारी वृद्धि हुई है, और वर्तमान में इसकी जनसंख्या लगभग ५,५०,००० है। यह नगर दून स्कूल के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसे अक्सर भारत का ईटन कहा जाता है। प्रवेश करें [ ] वायुमार्ग से [ ] जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से स्पाइसजेट और जेट एयरवेज प्रतिदिन देहरादून और दिल्ली के बीच दो उड़ानें संचालित करती हैं, जहां से मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। विमानक्षेत्र नगर से २० किमी की दूरी पर है, और यहां तक ​​पहुंचने के लिए आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डे) से सीधे बस सेवा है। ये बसें उत्तराखण्ड परिवहन द्वारा संचालित की जाती हैं, और दिन में हर २० से ३० मिनट पर चलती रहती हैं। निजी टैक्सी सेवाएं विमानक्षेत्र पर ही उपलब्ध हैं, या फिर होटल अपनी स्वयं की व्यवस्था भी प्रदान करा सकते हैं। रेलमार्ग से [ ] देहरादून उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का एक प्रमुख स्टेशन और टर्मिनस है। यह स्टेशन रेल सेवाओं द्वारा ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम आप चढ़ सकते हैं आप उतर सकते हैं २०१७ शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून १२०५५ जनशताब्दी एक्सप्रेस देहरादून ४०४१ मसूरी एक्सप्रेस देहरादून २३२७ उपासना एक्सप्रेस हावड़ा ( देहरादून ३००९ दून एक्सप्रेस हावड़ा ( देहरादून २६८७ चेन्नई-देहरादून एक्सप्रेस चेन्नई, निजामुद्दीन ( देहरादून १२२०५ एनडीएलएस द...