Dengue symptoms in hindi

  1. डेंगू: कारण, लक्षण, निदान और उपचार
  2. Dengue Fever: डेंगू बुखार कब हो जाता है घातक? इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
  3. These Symptoms Can Be Seen In Dengue, Know The Methods Of Prevention
  4. Dengue fever
  5. डेंगू के लक्षण, कारण, इलाज, उपचार, परहेज और घरेलू उपचार
  6. अलर्ट:डेंगू से रिकवरी के बाद भी लंबे समय तक बनी रह सकती हैं ऐसी समस्याएं, जानिए कैसे करें बचाव?
  7. Symptoms Of Dengue in Hindi जानिए क्या है डेंगू के लक्षण
  8. डेंगू (Dengue) के लक्षण, कारण और इलाज के साथ ही जानिए बचाव के उपाय भी


Download: Dengue symptoms in hindi
Size: 58.53 MB

डेंगू: कारण, लक्षण, निदान और उपचार

• • • • सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, डेंगू संक्रमण दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में होने वाली एक आम समस्या है और लगभग 3 बिलियन लोग डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं। इनमें भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य भाग, चीन, अफ्रीका, ताइवान और मैक्सिको शामिल हैं। नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में सिर्फ भारत में डेंगू के 67,000 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वर्ष 2017 डेंगू के मामले में भारत के लिए सबसे खराब साल था। 2017 में लगभग 1.88 लाख डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 325 लोगों ने इसके कारण अपनी जान गंवा दी थी। Also Read • • • डेंगू क्या है (what Is Dengue) डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं। डेंगू बुखार (Dengue Fever) को हड्डी तोड़ बुखार (Breakbone fever) भी कहते हैं। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह संक्रमण फ्लेविविरिडे परिवार (Flaviviridae family) के एक वायरस के सेरोटाइप- डीईएनवी-1 (DENV-1), डीईएनवी-2 (DENV-2), डीईएनवी-3 (DENV-3) और डीईएनवी-4 (DENV-4) के कारण होता है। हालांकि, ये वायरस 10 दिनों से अधिक समय तक जीवित नहीं रहते हैं। जब डेंगू का संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ (Dengue Haemorrhagic Fever) होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें भारी रक्तस्राव (Heavy Bleeding), ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट, यहां तक ​​कि पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। डीएचएफ को डेंगू शॉक स...

Dengue Fever: डेंगू बुखार कब हो जाता है घातक? इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

Dengue Symptoms: डेंगू बुखार (Dengue fever) डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर (Dengue mosquito)के काटने से फैलता है. डेंगू बुखार की चपेट में बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक भी आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण हल्के से लेकर गंभीर भी होते हैं जो कभी-कभी जानलेवा हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि डेंगू बुखार कब गंभीर हो जाता है. Dengue Symptoms: पिछले कई सालों की तुलना में इस साल पूरे देश में डेंगू के मामले (Dengue cases in india 2021) तेजी से बढ़ रहे हैं. डेंगू बुखार (Dengue fever)डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर (Dengue mosquito) के काटने से फैलता है. डेंगू बुखार की चपेट में बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक भी आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण हल्के से लेकर गंभीर भी होते हैं जो कभी-कभी जानलेवा हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि डेंगू बुखार कब गंभीर हो जाता है. डेंगू के घातक रूप (Severe dengue)- डेंगू संक्रमण चार अलग-अलग स्ट्रेन के वायरस से फैलता है जिन्हें सीरोटाइप कहा जाता है. ये चारों अलग-अलग तरीके से एंटीबॉडी को प्रभावित करते हैं. स्ट्रेन के हिसाब से डेंगू घातक रूप भी ले सकता है जैसे कि डेंगू हेमरेजिक फीवर (DHF) और डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS). इन्हें गंभीर डेंगू भी कहा जाता है. हालांकि, डेंगू का ये रूप बहुत कम लोगों में मिलता है. गंभीर डेंगू किसी को भी हो सकता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है. WHO के मुताबिक, शुरुआती लक्षणों को पहचान कर सही से इलाज कराने से मृत्यु दर एक फीसदी से कम हो जाता है. घातक डेंगू के लक्षण (Symptoms of severe dengue)- डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते ...

These Symptoms Can Be Seen In Dengue, Know The Methods Of Prevention

मानसून के दौरान डेंगू का खतरा काफी बढ़ जाता है क्योंकि इस समय जगह-जगह पानी जमा होनेलगता है, जिसे मच्छर पनपने लगते हैं. डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू वायरस फैलता है. डेंगू में ब्लड प्लेटलेट्स कम होना इसका मुख्य लक्षण है. साथ ही इसमें तेज बुखार, स्किन पर दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और सिरदर्द जैसी समस्या भी हो सकती है. वहीं डेंगू का एक गंभीर रूप भी हो सकता है, जो गंभीर रक्तस्राव, रक्तचाप में गिरावट और कुछ मामलों में मृत्यु का कारण बन सकता है. ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते है डेंगू के लक्षण और बचाव के बारे में. डेंगू मच्छर के काटे जाने के लगभग तीन से चार दिन बाद मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखने लगते हैं. यह बुखार करीब 5 से 7 दिन तक रहता है, जिसके बाद मरीज ठीक होने लगता है. डेंगू के सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं- • ठंड लगने के बाद बुखार आना • सिरदर्द • जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द • जी मिचलाना • उल्टी • कमजोरी • आंखों के पीछे दर्द • रैश Photo Credit: iStock डेंगू के गंभीरलक्षण ज्यादातर लोग एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में, लक्षण बिगड़ जाते हैं और जानलेवा बन जाते हैं. इस स्थिति में, ब्लड वेसल्स डैमेज हो जाती हैं. ब्लड प्लेटलेट्स गिरने लगता है. डेंगू के गंभीर लक्षण जो बुखार के दौरान होते हैं: • तेज पेट दर्द होना • मूत्र, मल या उल्टी में ब्लड आना • थकान • बेचैनी • सांस लेने में परेशानी • मसूड़ों या नाक से ब्लीडिंग • स्किन के नीचे ब्लीडिंग बचाव डेंगू इंफेक्शन का पता ब्लड टेस्ट के द्वारा लगाया जाता है. इससे बचने के लिए कोई स्पेशल दवाई नह...

Dengue fever

Overview Dengue (DENG-gey) fever is a mosquito-borne illness that occurs in tropical and subtropical areas of the world. Mild dengue fever causes a high fever and flu-like symptoms. The severe form of dengue fever, also called dengue hemorrhagic fever, can cause serious bleeding, a sudden drop in blood pressure (shock) and death. Millions of cases of dengue infection occur worldwide each year. Dengue fever is most common in Southeast Asia, the western Pacific islands, Latin America and Africa. But the disease has been spreading to new areas, including local outbreaks in Europe and southern parts of the United States. Researchers are working on dengue fever vaccines. For now, in areas where dengue fever is common, the best ways to prevent infection are to avoid being bitten by mosquitoes and to take steps to reduce the mosquito population. Symptoms Many people experience no signs or symptoms of a dengue infection. When symptoms do occur, they may be mistaken for other illnesses — such as the flu — and usually begin four to 10 days after you are bitten by an infected mosquito. Dengue fever causes a high fever — 104 F (40 C) — and any of the following signs and symptoms: • Headache • Muscle, bone or joint pain • Nausea • Vomiting • Pain behind the eyes • Swollen glands • Rash Most people recover within a week or so. In some cases, symptoms worsen and can become life-threatening. This is called severe dengue, dengue hemorrhagic fever or dengue shock syndrome. Severe dengue hap...

डेंगू के लक्षण, कारण, इलाज, उपचार, परहेज और घरेलू उपचार

ज्यादातर मामलों में जहां मरीज के शरीर में संक्रमण का स्तर बहुत कम होता है, वहां डेंगू दो से सात दिनों के भीतर अपने आप दूर हो जाता है। यदि लक्षण अपने आप दूर नहीं होते हैं, तो शीघ्र उपचार के लिए अपने नजदीकी चिकित्सा सुविधा से संपर्क करें। सारांश: ज्यादातर मामलों में, डेंगू दो से सात दिनों के भीतर अपने आप दूर हो जाता है। यदि लक्षण अपने आप दूर नहीं होते हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि उसे चिकित्सा की आवश्यकता है। लक्षणों के आधार पर डेंगू के दौरान अधिकांश प्रभावित अंग लीवर, फेफड़े और हृदय होते हैं। इसके अलावा आपके रक्त वाहिकाओं( ब्लड वेसल्स), तंत्रिका तंत्र(नर्वस सिस्टम) और पाचन जैसे अन्य अंग भी संक्रमित हो सकते हैं। सारांश: लक्षणों के आधार पर डेंगू के दौरान अधिकांश प्रभावित अंग लीवर, फेफड़े और हृदय होते हैं। इसके अलावा, आपके शरीर के अन्य अंग जैसे रक्त वाहिकाओं( ब्लड वेसल्स), तंत्रिका तंत्र(नर्वस सिस्टम)e और पाचन तंत्र भी संक्रमित हो सकते हैं। • डेंगू मानव संपर्क से नहीं फैलता है, बल्कि वाहक मच्छर, मादा एडीज मच्छर के काटने पर फैलता है। यह मच्छर दिन के समय काटने के लिए जाना जाता है और काटने के लिए इसके पसंदीदा स्थान कोहनी और घुटने के नीचे होते हैं। • डेंगू की पहचान अगर जल्दी हो जाए और इसका इलाज अच्छे से किया जाए तो यह जानलेवा नहीं है। • डेंगू दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पाया जाता है, लेकिन यह आमतौर पर ट्रॉपिकल और सब-ट्रॉपिकल क्षेत्रों में रिपोर्ट किया जाता है। गंभीर डेंगू, एशिया और लैटिन अमेरिका में गंभीर बीमारियों और बच्चों की मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। • डेंगू • जब एक गर्भवती महिला डेंगू बुखार से संक्रमित होती है, तो वह प्रसव के दौरान बच्चे को संक्रमण कर ...

अलर्ट:डेंगू से रिकवरी के बाद भी लंबे समय तक बनी रह सकती हैं ऐसी समस्याएं, जानिए कैसे करें बचाव?

Medically Reviewed by- डॉ सौरभ गुप्ता (इंटेंसिव केयर) लखनऊ राजधानी दिल्ली सहित देश के कई अन्य राज्यों में डेंगू के बढ़े मामलों ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बाद डेंगू के केस के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र पर बड़ा दवाब देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मच्छरों के काटने के कारण होने वाली यह बीमारी कुछ स्थितियों में जानलेवा हो सकती है। इसके अलावा डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स कम हो जाने के कारण शरीर में कई गंभीर जटिलताएं पैदा हो सकती हैं, जिसका असर लंबे समय तक भी बना रह सकता है। डेंगू को ठीक करने का वैसे तो कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, इसके लक्षणों को कम करने के लिए दवाइयां दी जाती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू से ठीक हो जाने के बाद भी कुछ लोगों में लंबे समय तक कई लक्षण बने रह सकते हैं। डेंगू के वायरस के जड़ से खत्म हो जाने के बाद भी शरीर में कुछ ऐसी समस्याएं छोड़ जाते हैं जिनसे आपको लंबे समय पर पऱेशान रहना पड़ सकता है। आइए आगे की स्लाइडों में ऐसे ही कुछ लक्षणों और बचाव के बारे में जानते हैं। क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ? अमर उजाला से बातचीत में इंटेंसिव केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सौरभ गुप्ता बताते हैं, वैसे तो डेंगू से ठीक होने के बाद इससे संबंधित लक्षणों का होना बहुत ही कम देखा जाता है, हालांकि जिन लोगों को पहले से ही कोमारबिडिटी या कमजोर इम्यूनिटी की समस्या है, उनमें इस तरह के मामले देखे जा सकते हैं। जो लोग हाल फिलहाल डेंगू से ठीक होकर लौटे हैं उन्हें इन बातों और लक्षणों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए। आइए आगे की स्लाइडों में ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं। बहुत अधिक थकान और कमजोरी महसूस होना डेंगू से रिकवरी के बाद ज्यादातर लोगों में लं...

Symptoms Of Dengue in Hindi जानिए क्या है डेंगू के लक्षण

डेंगू (Dengue) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, यह एक गंभीर बीमारी है, जो एडीज एजिप्टि (Aedes aegypti) नामक प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके कारण हर साल अनेक लोगों की मौत हो रही है। जब कोई मच्छर डेंगू बुखार से ग्रसित किसी रोगी को काटता है, और फिर वही मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है, तो वायरस स्वस्थ व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है। इससे स्वस्थ व्यक्ति को भी डेंगू बुखार हो जाता है। मच्छर के एक बार काटने से भी डेंगू होने की संभावना रहती है। डेंगू में कई लोग तो आसानी से ठीक हो जाते हैं लेकिन, कई मरीजों की हालत बेहद खराब हो जाती है। ऐसे में डेंगू के लक्षण (Symptoms Of Dengue) के बारे में जानना बेहद जरूरी है। डेंगू के तीन प्रकार होते हैं, क्लासिकल डेंगू, डेंगू हमरेडिक बुखार (DHF) और डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS) क्लासिकल (साधारण) डेंगू (Classical dengue fever) क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार में ठंड लगने लगती है और अचानक बुखार चढ़ना शुरू हो जाता है, इसके साथ ही सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, आखों के पिछले भाग में दर्द होना, अत्यधिक कमजोरी लगना, भूख में बेहद कमी और मुंह के स्वाद का खराब होना जैसे लक्षण होते हैं। इसे सामान्य माना जाता है और 5-7 दिन के बाद रोगी ठीक हो जाता है। डेंगू हमरेडिक बुखार (Dengue Hemorrhagic Fever) डेंगू हमरेडिक बुखार में व्यक्ति को नाक से खून आना, मसूड़ों से खून आना, शौच व उल्टी में खून आना, स्किन पर नीले-काले रंग के चकत्ते पड़ जाना आदि लक्षण आने लगते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लड प्लेटलेट्स भी कम होना शुरू हो जाता है। डेंगू शॉक सिंड्रोम (Dengue shock syndrome) डेंगू शॉक सिंड्रोम में सामान्य डेंगू के साथ कई दूसरे लक्षण भी आ जाते हैं। इस स्थिति ...

डेंगू (Dengue) के लक्षण, कारण और इलाज के साथ ही जानिए बचाव के उपाय भी

• • Health • डेंगू (Dengue) के लक्षण, कारण और इलाज के साथ ही जानिए बचाव के उपाय भी डेंगू (Dengue) के लक्षण, कारण और इलाज के साथ ही जानिए बचाव के उपाय भी भारत जैसे देशों में डेगू की वजह से हर साल हजारों लोग परेशान होते हैं. डेंगू का मच्छर साफ रुके हुए पानी में होता है. कई बार इसके लक्षण गंभीर हो सकते हैं. यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. जानिए डेंगू के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय के साथ ही टेस्ट भी. डेंगू बुखार Dengue: डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है. डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से डेंगू बुखार होता है. एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से डेंगू बुखार होता है. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (ट्रॉपिकल) क्षेत्रों में डेंगू के ज्यादा मामले सामने आते हैं. दुनिया की लगभग आधी आबादी यानी 4 अरब लोग ऐसे ही क्षेत्रों में रहते हैं, यानी उन्हें डेंगू बुखार होने का खतरा बना रहता है. डेंगू हर साल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है. बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो जाता है या हमारे घरों में कई ऐसी जगहों पर पानी जमा होता है, जो कई दिनों तक खुले में पड़ा रहता है. डेंगू का मच्छर ऐसे साफ पानी में ही पनपता है. इस आर्टिकल में डेंगू के बारे में सब कुछ जानते हैं. जैसे डेंगू क्या है, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में भी जानेंगे. Also Read: • • • डेंगू क्या है (What is Dengue?) डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली एक बीमारी है. इस बीमारी में व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है. यह बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है, इसलिए एंटीबायोटिक दवाओं से इसका इलाज नहीं हो पाता है. आमतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में होती है, लेकिन घरों में लंबे समय तक खुले में रखे पानी में भी डेंगू बीमारी...