E challan mp

  1. MP News Traffic Police Will Do E


Download: E challan mp
Size: 48.50 MB

MP News Traffic Police Will Do E

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के ई -चालान की शुरुआत हो गई है. धीरे -धीरे पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. इसके लिए बाकायदा पुलिस महकमे में ट्रेनिग चंल रही है. आज से प्रदेश के सागर सम्भाग में ई चालान शुरू किए जा रहे है. इसके लिए सागर झोंन के आईजी अनुराग ने एक ट्रेनिग कांफ्रेंस पुलिस अधिकारियों की ली. अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे. पहली बार सम्भागीय मुख्यालय सागर शहर में इस तरह की शुरुआत हुई. एसपी तरुण नायक ने ट्रेफिक पुलिस के साथ ई-चालान किये. पारदर्शिता बनी रहे और केशलेश पेमेंट को बढ़ावा सागर झोंन के आईजी अनुराग ने सम्भाग के पांचों जिलों के अधिकारियो की ट्रेनिग के बाद एसपी तरुण नायक के साथ मीडिया से चर्चा की. आईजी अनुराग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के मुताबिक ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के चालानी कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और काम जल्दी हो इसके लिए पूरे प्रदेश भर POS मशीन के जरिये ई चालान और ईपेमेंट कि शुरुआत की जा रही है. सागर में आज से इसकी शुरुआत हुई. इसके लिए ट्रेनिग दी जा रही है. ट्रैफिक नियमो की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि फीड है मशीन में आई जी ने बताया कि POS मशीन में कई तरह से काम करेगी . इसमें एक साफ्ट वेयर है . इसके पीछे एक कैमरा भी लगा है जो मोके की फोटो उतारेगा. जिसमे ट्रैफिक नियमो की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है.जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा. इस लेनदेन केलिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से मध्यप्र...