एक सड़क पर बच्चे खेल रहे थे

  1. VIDEO: सड़क पर बच्चे खेल रहे थे बैडमिंटन, अचानक चिंगारियों के साथ घिसटती हुई आ गई बाइक
  2. Viral Photo: कुत्ते को लगी चोट, तो सड़क पर खेल रहे बच्चों ने किया कुछ ऐसा कि फोटो हो गई वायरल
  3. संज्ञा, उसके भेद एवं उदाहरण और 70+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


Download: एक सड़क पर बच्चे खेल रहे थे
Size: 70.27 MB

VIDEO: सड़क पर बच्चे खेल रहे थे बैडमिंटन, अचानक चिंगारियों के साथ घिसटती हुई आ गई बाइक

सड़क पर बच्चे खेल रहे थे बैडमिंटन दरअसल, हुआ यूं कि रात के समय सूनी पड़ी रोड पर बच्चे बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी बीच सड़क के छोर से बच्चों की तरफ आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक सड़क पर पलटकर चिंगारियों छोड़ते हुए गोली की रफ्तार से बच्चों की तरफ बढ़ी। लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बच्चे भागकर सड़क के किनारे दुबक गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद दिल दहला देने वाली इस घटना के दो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। बाइक सवार करीब 30 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसा देखकर बच्चों के होश उड़ गए। गंभीर रूप से घायल बाइक सवाल को स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि इसके अलावा लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के मोहान मार्ग स्थित बेंती गांव के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद भी मृत युवकों के ऊपर से वाहन गुजरते रहे, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस गांव के युवक राम किशोर ने कई बार डायल 100 को फोन किया लेकिन कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस के इस बर्ताव से ग्रामीण भड़क उठे और जमकर हंगामा किया।

एक

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो मासूमों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके मे मातम पसर गया. इस गड्ढे में ईंट-भट्टे के लिए पानी जमा किया गया था. बच्चे समझ नहीं सके और खेलते-खेलते उसमें जा गिरे. उनकी चीख सुन लोग उन्हें बचाने दौड़े. उन्हें अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन बच्चों की जान नहीं बची. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने सभी के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया. दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद ही किया जाएगा. इनमें से एक बच्चा नानी की तेरहवीं में शामिल होने आया था. जानकारी के मुताबिक, यह ह्रदय विदारक घटना दमोह देहात थाना के अंतर्गत आने वाले मराहार गांव 29 अप्रैल को घटी. यहां रहने वाले कुशवाहा परिवार के दो बच्चे गांव में ईट के भट्टों के पास खेल रहे थे. यहीं ईंट-भट्टे भी लगे हुए हैं. इसलिए यहां ईंट पकाई जा रही थी. इस ईंट भट्टे के लिए एक गड्ढे में पानी जमा किया गया था. बच्चे जब खेल रहे थे तो इस गड्ढे की गहराई नहीं समझ सके. वे खेलते-खेलते इसमें गिर गए. अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत गड्ढे में गिरते ही बच्चे चीखने लगे. आसपास के लोगों ने जब उनकी आवाज सुनी तो उस ओर दौड़े. गांववालों ने बच्चों को गड्ढे से बाहर भी निकाल लिया. उसके बाद वे और परिजन बच्चो को लेकर दमोह जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इलाज के पहले ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था. मृतक बच्चो की उम्र 13 और 6 साल बताई जा रही है. गांव में पसरा मातम बताया जा रहा है कि इनमें से एक बच्चा सागर जिले के रहली से अपनी नानी की तेरहवी में शामिल होने आया था. देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. ये घट...

Viral Photo: कुत्ते को लगी चोट, तो सड़क पर खेल रहे बच्चों ने किया कुछ ऐसा कि फोटो हो गई वायरल

Viral Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज या वीडियो देख हम इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ है इन दिनों वायरल एक तस्वीर के साथ भी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो हमें जीवन की सीख और प्रेरणा देती है. हमें ये बताती है कि इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती है. क्या है तस्वीर में खास वायरल तस्वीर में एक घायल कुत्ता और दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं. बच्चे उस घायल कुत्ते का इलाज कर रहे हैं. वो उसको कागज की पट्टी बांध रहे हैं. अब इस फोटो ने सभी का दिल जीत लिया है. इसपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. मानवता किसी स्कूल में सिखायी नहीं जा सकती.❤️ वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मानवता किसी स्कूल में सिखायी नहीं जा सकती. इस फोटो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इसको देखकर मानवता में आपका विश्वास गहरा होगा. इस फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है. आप भी देख सकते हैं कैसे दो मासूम बच्चे दुनिया को इंसानियत का सही पाठ पढ़ाते हुए तस्वीर में देखे जा सकत हैं. जो भी इस फोटो को देख रहा है वो इसपर जमकर कमेंट कर रहा है. सभी इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, दिल छू लिया...इस तस्वीर ने....' इस फोटो को अभी तक 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस फोटो को 1700 से अधिक ट्विटर यूजर्स ने रिट्वीट किया है. सैंकड़ों ट्विटर यूजर्स ने इस दिल को छू लेने वाली फोटो पर कमेंट कर अपनी बात भी कही है. Published at : 27 Jul 2021 05:54 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

संज्ञा, उसके भेद एवं उदाहरण और 70+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हमारे आस पास की ज्यादातर चीज़े संज्ञा है। फिर चाहे वो किसी व्यक्ति का नाम हो, वस्तु हों या मानवीय भाव हों। Sangya या noun in Hindi से संबंधित संपूर्ण जानकारी, संज्ञा के कितने भेद होते हैं तथा 70+ महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न इस ब्लॉग में दिए गए हैं, जो संज्ञा से संबंधित आपका ज्ञान बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे। यह भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्द संज्ञा वाक्य के 10 उदाहरण • राम एक बुद्धिमान बालक है। • यह किताब उसकी है। • पीतल के बर्तन में खाना बनाओ। • मैं उस से प्रेम करता हूं। • टेबल पर अंगूर का गुच्छा पड़ा है। • राम और श्याम अच्छे मित्र हैं। • उसने सोने की अंगूठी पहन रखी है। • जयपुर राजस्थान की राजधानी है। • मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। • राधा एक सुंदर लड़की है। संज्ञा के कितने भेद होते हैं? संज्ञा के पांच भेद होते हैं • व्यक्तिवाचक (Proper noun) • जातिवाचक (Common noun) • भाववाचक (Abstract noun) • समूहवाचक (Collective noun) • द्रव्यवाचक (Material noun) 1) व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun in Hindi) जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। • व्यक्ति का नाम: संध्या, धर्मेश, सुरेश, सचिन आदि। • वस्तु का नाम: गीता, रामायण, कार, घर आदि। • स्थान का नाम: कच्छ, गुजरात, मुंबई, दिल्ली आदि। • दिशाओं के नाम: उत्तर, पश्चिम, पूर्व, दक्षिण • नदियों के नाम: गंगा, जमुना, सरस्वती,कावेरी , नर्मदा आदि। व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण • विकासफुटबॉल खेलता है। • राममेरा दोस्त है। • प्रेमचंदएक उपन्यासकार हैं। • रोनाल्डोफुटबॉल के महान खिलाड़ी हैं। • महेंद्र सिंह धोनी इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। 2) जातिवाचक संज्ञा (Common Noun in Hindi) जिस शब्...