एलिसे पेरी

  1. INDW Vs AUSW Ellyse Perry Created History, Created World Record, Became The First Woman Cricketer To Do So
  2. sports news rcb vs upw live score wpl 2023 royal challengers bangalore vs up warriorz latest scorecard updates aml
  3. WPL 2023 8th Match UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से दी शिकस्त, एलिसा हीली के 96 रन
  4. ‘Is Holi Colour Permanent?’ होली खेलने के बाद आरसीबी की बल्लेबाज एलिस पेरी ने भारतीय फैंस से पूछी रोचक सवाल, फैंस ने दी मजेदार रिस्पांस
  5. India Vs Australia Live Score, Women T20 World Cup 2023 Semi
  6. एलिसे पेरी
  7. ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बनीं


Download: एलिसे पेरी
Size: 37.6 MB

INDW Vs AUSW Ellyse Perry Created History, Created World Record, Became The First Woman Cricketer To Do So

INDW vs AUSW: एलिस पेरी ने रचा इतिहास, बना डाला विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं एलिसे पेरी (Australia all-rounder Ellyse Perry) ने कमाल कर दिखाया है. भारत के खिलाफ खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट (INDW vs AUSW) के तीसरे दिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और टरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने में सफल रहीं मैच की बात करें तो भारत की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 377 रन बनाए. जिसमें स्मृति मंधाना ने 127 रन की पारी खेली. इसके अलावी दीप्ति शर्मा ने 66 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसे पेरी, स्टेला कैंपबेल और सोफी मोलिनेयुक्स को दो-दो विकेट मिले जबकि एश्ले गार्डनर ने एक विकेट लिया. मंधाना की रिकॉ़र्ड तोड़ बल्लेबाजी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई. इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई. मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये. उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है .

sports news rcb vs upw live score wpl 2023 royal challengers bangalore vs up warriorz latest scorecard updates aml

मुख्य बातें RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और यूपी के बीच मुकाबला हुआ. यूपी ने आरसीबी को 10 विकेट से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की यह लगातार चौथी हार है. अक तालिका में आरसीबी सबसे नीचले पायदान पर है. कप्तान स्मृति मंधाना भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के अब तक खास प्रभाव नहीं डाल पायी हैं. आज के मैच में एलिसा हीली और देविका वैद्य की जोड़ी ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी. यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 10 विकेट से हराया. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी. वारियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की नाबाद साझेदारी की. हीली ने 47 गेंद पर 96 रनों की पारी खेली. उन्होंने 18 चौके और एक छक्का लगाया. RCB vs UPW Live score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने हार की हैट्रिक लगाकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खराब शुरुआत की है. कप्तान स्मृति मंधाना भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के अब तक खास प्रभाव नहीं डाल पायी हैं. आज जब आरसीबी यूपी वारियर्स से भिड़ेगी तो उनका लक्ष्य टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करना होगा. मंधाना ने सभी मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन तीनों बार ऑफ स्पिनरों ने उन्हें आउट किया. इस बीच, यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने भी अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए संघर्ष किया. वह भी अपने तीनों मैचों...

WPL 2023 8th Match UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से दी शिकस्त, एलिसा हीली के 96 रन

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने जीत हासिल की। मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टूर्नामेंट में यूपी वॉरियर्स की यह तीन मैचों में दूसरी जीत हैं और आरसीबी की लगातार चौथी हार। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन फिर भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली। इसी जीत के सतह यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। यूपी वॉरियर्स के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट की वजह से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है। यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली अपने शतक से चूक गईं। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। UP Warriors beat RCB by 10 wickets मैच का पूरा हाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए सर्वाधिक 52 रन एलिसा पेरी ने बनाये। इसके अलावा सोफी डिवाइन 36, श्रेयांका पाटिल 15, एरिन बर्न्स 12, कनिका आहूजा 8, कोमल ज़नज़ाद 5*, कप्तान स्मृति मंधना 4, रेणुका सिंह 3, रिचा घोष 1 और स्नेहा पंवार ने 0 रन बनाये। इन सबकी मदद से आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी के लिए सर्वाधिक 4 विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने लिए। व...

‘Is Holi Colour Permanent?’ होली खेलने के बाद आरसीबी की बल्लेबाज एलिस पेरी ने भारतीय फैंस से पूछी रोचक सवाल, फैंस ने दी मजेदार रिस्पांस

‘Is Holi Colour Permanent?’ होली खेलने के बाद आरसीबी की बल्लेबाज एलिस पेरी ने भारतीय फैंस से पूछी रोचक सवाल, फैंस ने दी मजेदार रिस्पांस ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने स्वीकार किया कि उन्होंने दो बार अपने बाल धोए लेकिन रंग अभी भी कायम है. प्रशंसकों को यह पोस्ट बेहद प्रासंगिक लगी और देखते ही देखते इसे वायरल कर दिया. होली के मौके पर डब्ल्यूपीएल 2023 की अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे विदेशी क्रिकेट सितारे भारत में अपना समय एन्जॉय कर रही हैं. एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन और हीथर नाइट जैसे आरसीबी क्रिकेटरों को विशेष रूप से स्मृति मंधाना और ऋचा घोष जैसे स्थानीय क्रिकेटरों के साथ रंगों के साथ खेलते हुए देखा गया. इसी बीच एलिस पैरी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या होली का रंग स्थाई है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने स्वीकार किया कि उन्होंने दो बार अपने बाल धोए लेकिन रंग अभी भी कायम है. प्रशंसकों को यह पोस्ट बेहद प्रासंगिक लगी और देखते ही देखते इसे वायरल कर दिया. ट्वीट देखें: India - tell — Women’s CricZone (@WomensCricZone) Actually she is a blonde. That's why the colour got deeper for her ? It suits you though — Riya Mandal (@riyadolphin14) Rang khelne se pahle nariyal tel lagate hain baalon mein ? — Not So Funny Aadi (@NotSoFunnyAadi) kya hi problem hai, dil toh isme bhi jeet liye?????? — ? (@perfectlyywr0ng) Ahaha sadly it won't that easily ? And LoL that Elysse Perry and I have the same remnant colour ? — Abinaya (@abs19931) Looking great actually. Love that hair colour. Wouldn't mind watching it on screen for next couple of games if it's still there. ♥️?? Flaunting RCB colours....

India Vs Australia Live Score, Women T20 World Cup 2023 Semi

IND-W vs AUS-W, T20 World Cup Semi-Final: भारत को 5 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में India Women vs Australia Women T20 World Cup Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को केपटाउन में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से शिकस्त दी. भारतीय महिलाओं ने भरपूर प्रयास किया लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं कर पाए. इसके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. India vs Australia, Women'sT20 World Cup 2023 Semi-Final:भारतीय टीम फिर से नॉकआउट मैच के दबाव में आ गई जिससे गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को केपटाउन में पांच रन की जीत से लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया.भारत के खराब क्षेत्ररक्षण और कैच लपकने के मौके छोड़ने से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की. That's that from our semi-final game. Australia win by 5 runs. Scorecard - भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी. लेकिन बीती कहानी फिर दोहराई गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. भारतीय टीम पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में भी हार गई थी और हाल में उसे राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पराजय का सामना करना पड़ा था. नॉकआउट मैच में मिली हार के बाद भारत का वर्ल्ड खिताब के लिए लंब...

एलिसे पेरी

एलिसे एलेक्जेंड्रा पेरी (जन्म 3 नवंबर 1990) एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है, जिसने 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम दोनों के लिए पदार्पण किया था। उसने जुलाई 2007 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी पहली फुटबॉल कैप हासिल करने से एक महीने बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। पेरी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं और क्रिकेट और फुटबॉल विश्व कप दोनों में दिखाई देने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं। [1] Quick facts: व्यक्तिगत जानकारी, पूरा नाम, जन्म, कद, बल्लेब... ▼ एलिसे पेरी 2014 में पेरी व्यक्तिगत जानकारी पूरा नाम एलिसे एलेक्जेंड्रा पेरी जन्म 3 नवम्बर 1990 ( 1990-11-03) (आयु 32) वहरोंगा, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया कद 181 से॰मी॰ (5 फीट 11 इंच) बल्लेबाजी की शैली दांए हाथ गेंदबाजी की शैली दाहिना हाथ भूमिका हरफनमौला अंतर्राष्ट्रीय जानकारी राष्ट्रीय पक्ष • टेस्ट में पदार्पण (कैप 152) 15 फरवरी 2008 बनाम अंतिम टेस्ट 9 नवंबर 2017 बनाम 109) 22 जुलाई 2007 बनाम अंतिम एक दिवसीय 7 जुलाई 2019 बनाम एक दिवसीय शर्ट स॰ 8 टी20ई पदार्पण (कैप 21) 1 फरवरी 2008 बनाम अंतिम टी20ई 24 नवंबर 2018 बनाम टी20 शर्ट स॰ 8 घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2007– न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स 2015– 2016– लाइटबोरो लाइटनिंग कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 7 100 102 60 रन बनाये 432 2,581 951 2110 औसत बल्लेबाजी 61.71 49.63 27.17 49.06 शतक/अर्धशतक 1/1 1/25 0/3 2/13 उच्च स्कोर 213* 107 55 103 गेंद किया 1,456 4,660 1,793 928 विकेट 30 131 100 28 औसत गेंदबाजी 17.33 26.02 19.19 37.00 एक पारी में ५ विकेट 2 2 0 0 मैच में १० विकेट 0 0 n/a n/a श्रेष्ठ...

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बनीं

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने रविवार रात इतिहास रच दिया। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष और महिला) में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने अपने 104वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पेरी ने रविवार को होव मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 1005 रन हो गए। पेरी टी20 इंटरनेशनल 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की 30वीं और ऑस्ट्रेलिया की 5वीं महिला क्रिकेटर हैं। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। बेट्स ने 111 मैच में 3100 रन बनाए हैं। पेरी टी20 इंटरनेशनल में अब तक 103 विकेट ले चुकी हैं। वे टी20 महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद हैं। अनीसा ने 102 मैच में 115 विकेट लिए हैं। टी20 पुरुष इंटरनेशनल में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 1416 रन और 98 विकेट ले चुके हैं। वहीं, शाकिब अल हसन ने अब तक 1471 रन और 88 विकेट लिए हैं। संभाव है कि ये दोनों इस साल पेरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें। पेरी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अपनी टीम की हाइएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट भी लिया। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। पेरी इस साल चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रही हैं। उनके हरफनमौला खेल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 13 गेंदें शेष रहते इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया।