एसबीआई एफडी ब्याज दरें 2022

  1. Best FD Interest rates November 2022: बैंकों के बीच FD पर ब्याज दर बढ़ाने की लगी है होड़, यहां मिल रहा धमाकेदार रिटर्न इन्वेस्ट करना है क्या?
  2. SBI : स्पेशल FD स्कीम में निवेश की डेडलाइन बढ़ी, मार्च 2022 तक ज्यादा ब्याज पाने का मौका
  3. दिवाली से पहले SBI ने दिया बड़ा तोहफा, अब खताधारकों को होगा फायदा
  4. SBI FD Interest Rate 2022: एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी पर देने जा रहा है, डबल तोहफा
  5. SBI FD Vs SBI Annuity Deposit Scheme
  6. SBI FD rate hikes bank sharply hike interest rates on these fixed deposit check new rate
  7. SBI Hikes Interest Rates Of These Fixed Deposit Tenures Check State Bank Of India Latest FD Rates


Download: एसबीआई एफडी ब्याज दरें 2022
Size: 4.58 MB

Best FD Interest rates November 2022: बैंकों के बीच FD पर ब्याज दर बढ़ाने की लगी है होड़, यहां मिल रहा धमाकेदार रिटर्न इन्वेस्ट करना है क्या?

Best FD Interest rates November 2022: हाल के महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत दर यानी रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद से बैंक फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) पर लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते आ रहे हैं. एक तरह से बैंकों के बीच एफडी (FD) पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर कस्टमर्स को अपनी तरफ खींचने की होड़ सी लगी है. अगर आप भी एक ऐसे निवेशक हैं जो एक सुरक्षित चाहते हैं और बेहतर रिटर्न भी, तो एफडी में पैसा लगा सकते हैं. आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या एनबीएफसी कहीं भी निवेश कर सकते हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ बैंकों की एफडी पर बात कर रहे हैं जो 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.एफडी आप बैंकों या कंपनियों की तरफ से तय अलग-अलग अवधि के मुताबिक करा सकते हैं. ये एनबीएफसी दे रहे धमाकेदार रिटर्न अगर आप एनबीएफसी में एफडी करना चाहते हैं तो इसमें श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance FD) कंपनी धमाकेदार 8.90 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज ऑफर कर रही है. इसी तरह, बजाज फिन्सर्व (Bajaj Finserv FD)भी 5 करोड़ रुपये तक की जमा पर 7.95 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रही है. Unity Small Finance Bank दे रहा 9% तक ब्याज इसी तरह, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (unity small finance bank) सीनियर सिटीजन को 501 दिनों के लिए 9 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि सामान्य नागरिको के लिए यह दर 8.50 प्रतिशत है. इंडसइंड बैंक दे रहा धमाकेदार रिटर्न प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट के लिए 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज (IndusInd Bank FD) ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यही दरें 4.25 प्रतिशत से ले...

SBI : स्पेशल FD स्कीम में निवेश की डेडलाइन बढ़ी, मार्च 2022 तक ज्यादा ब्याज पाने का मौका

नईदिल्ली, सितंबर 29।देशकेसबसेबड़ेबैंकभारतीयस्टेटबैंक (एसबीआी) कीतरफसेपेशकीजानेवालीस्पेशलएफडीस्कीमकीअवधिकोमार्च 2022 तककेलिएबढ़ादियागयाहै।येस्पेशलएफडीस्कीमकेवलवरिष्ठनागिरकोंकेलिएशुरूकीगयीथी, जिसेएसबीआईनेमई 2020 मेंपेशकियाथा।इसस्कीमकोएसबीआईवीकेयरसीनियरसिटीजेन्सटर्मडिपॉजिटस्कीमनामदियागयाथा।इसस्कीममेंपहलेनिवेशकरनेकीअंतिमतिथि 30 सितंबरथी।मगरअबइसे 6 महीनोंकेलिएऔरबढ़ादियागयाहै।इसयोजनामेंवरिष्ठनागरिकोंकोरेगुलरएफडीकीतुलनामेंअधिकब्याजमिलताहै। कितना अधिक मिलता है ब्याज एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल स्कीम एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट को 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले अतिरिक्त आधा फीसदी ब्याज के ऊपर 0.30 फीसदी ब्याज की पेशकश की जाती है। इस स्कीम में कम से कम के लिए 5 साल के लिए निवेश करना होता है। 1 फीसदी अधिक ब्याज एसबीआई कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों के लिए देय ब्याज दर मौजूदा दर से 1.00 प्रतिशत अधिक होगी। 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों को सभी अवधियों के लिए भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू दर से 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाएगा। एसबीआई की विशेष एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पब्लिक के लिए लागू दर से अधिक 0.30 फीसदी (0.50 फीसदी के प्रीमियम के ऊपर) मिलेगा, यानी 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए उन्हें एफडी पर 0.80 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। 5 साल की एफडी पर ब्याज दर एसबीआई इस समय सामान्य निवेशकों को पांच साल की सावधि जमा पर 5.4 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है। वहीं विशेष एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.20 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। ब्याज...

दिवाली से पहले SBI ने दिया बड़ा तोहफा, अब खताधारकों को होगा फायदा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें (FD Rates) बढ़ा दी हैं. अब SBI में डिपॉजिट के रूप में पैसे रखने पर अधिक ब्याज मिलेगा. एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगी. बैंक के इस कदम से ऐसे ग्राहकों को अधिक फायदा होगा, जो फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा राशि पर निर्भर रहते हैं. हाल ही में बैंक ने अपना कर्ज महंगा कर दिया था. अब उसने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाकर ग्राहकों को राहत देने की कोशिश की है. कितनी बढ़ी ब्याज दर स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में मैक्सिमम 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. नई दरें दो करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू होंगी. एसबीआई ने ये इजाफा 211 दिन से एक साल तक यानी कम अवधि के डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया है. ग्राहकों को अब तक एफडी पर 4.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. ये बढ़कर अब 5.50 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा बैंक ने अन्य अवधि के एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. अवधि के हिसाब से बढ़ोतरी 180 से 210 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों में 60 बेसिसि प्वाइंट का इजाफा हुआ है. इसी तरह की बढ़ोतरी दो साल से तीन साल से कम की अवधि के लिए की है. इस अवधि की ब्याज दर 5.65 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है. 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 4.50 फीसदी हो गई है. एक से दो साल की कम अवधि वाले एफडी की मौजूदा ब्याज दर को 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है. एसबीआई ने सात दिनों से 45 दिनों की...

SBI FD Interest Rate 2022: एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी पर देने जा रहा है, डबल तोहफा

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में अब एफडी अर्थात फिक्स डिपाजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है, अर्थात अब एसबीआई एफडी पर अधिक रिटर्न देने की तैयारी में हैं भारतीय स्टेट बैंक ने निश्चय किया है कि वह sbi FD interest rate 2022 पर अधिक ब्याज दर उपलब्ध करवाएगा हालांकि सभी अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह बढ़ोतरी नहीं हुई है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक केवल ऐसी ही एफडी पर अधिक ब्याज दर मिलेगी जो एफडी ₹200 से कम और 211 दिल से लेकर 3 साल में मैच्योर होती हैं ऐसी एफडी पर 0.15 – 0.20 फ़ीसदी का अधिक ब्याज प्राप्त होगा। और यह दरें 14 जून से लागू हो गई हैं। आज के इस आर्टिकल SBI FD interest rate 2022 में हम आपको बताने वाले हैं sbi fd interest rate 2022 , sbi bank fix deposit rate , sbi fix deposits rate 2022 , sbi fix deposit 2022 overview , आदि के बारे में तो हमारे साथ अधिक जानकारी के लिए लास्ट तक बने रहिए। Table of Contents • • • • • SBI FD interest rate 2022 देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में टर्म डिपॉजिट अर्थात एफडी में इंटरेस्ट रेट 50 से 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी SBI FD interest rate 2022 में की है। एसबीआई ने यह बढ़ोतरी बल्क टर्म डिपॉजिट के लिए की है जबकि रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दरें 15 से 20 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाए हैं जैसी की जानकारी प्राप्त हो रही है कि अगर आपका रिटेल टर्म डिपॉजिट दो करोड़ रुपए से कम है तो आपका मिनिमम इंटरेस्ट रेट 2.90 फीसदी ही रहेगा और आपका मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 5.50 फीसदी रहेगा। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ इंटरेस्ट रेट में प्राप्त होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.40 तथा मैक्सिम...

SBI FD Vs SBI Annuity Deposit Scheme

SBI FD Vs SBI Annuity Deposit Scheme | वर्तमान में, यदि आप अतिरिक्त नियमित आय की तलाश में हैं तो एसबीआई में निवेश विकल्प आपको मजबूत रिटर्न दे सकते हैं। भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/एसबीआई में निवेश विकल्प आपको अद्भुत रिटर्न कमा सकते हैं। आपके पास निवेश के दो विकल्प हैं, एक एसबीआई एफडी और दूसरा एसबीआई एन्युइटी डिपॉजिट एसबीआई एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम के तहत आप एकमुश्त रकम जमा कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आपको एक निश्चित अवधि के बाद हर महीने गारंटीड रिटर्न मिलेगा। एसबीआई की एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम आपको हर महीने मूल धन पर ब्याज का रिफंड देती रहेगी। इस योजना के तहत अर्जित ब्याज की गणना हर तिमाही में चक्रवृद्धि तरीके से आपके खाते में शेष राशि पर की जाती है। यह स्कीम बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी जितना ही रिटर्न देती है। एसबीआई में एफडी पर ब्याज एसबीआई 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि की एफडी पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज रिटर्न देता है। पहले ब्याज दर 4.70 फीसदी थी, लेकिन एसबीआई ने बाद में इसमें 80 अंकों की बढ़ोतरी कर दी। नई ब्याज दरें 22 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। इसके अलावा, एसबीआई बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर रिटर्न प्रदान करता है। इसी तरह 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर पहले 5.65 फीसदी ब्याज मिल रहा था, अब इसमें इजाफा हुआ है और ब्याज की दर 6.25 फीसदी की दर से वापस मिलती है। वार्षिकी राशि एसबीआई एन्युइटी डिपॉजिट स्कीम में रकम जमा होने पर एन्युइटी अमाउंट अगले महीने से एक तय तारीख को अकाउंट में क्रेडिट होना शुरू हो जाता है। मान लीजिए कि एक महीने में 29, 30 और 31 तारीख न...

SBI FD rate hikes bank sharply hike interest rates on these fixed deposit check new rate

SBI FD Rate Hike: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 10 मई 2022 से लागू हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5% ब्याज देगी। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50% देगी। वहीं, 211 दिन से अधिक 1 साल से कम और 1 साल से अधिक 2 साल से कम की एफडी मैच्योरिटी क्रमशः 3.75 और 4% ब्याज मिलेगा। हालांकि, 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3% ब्याज देना जारी रहेगा क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है। जानें कितना मिलेगा ब्याज SBI ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, जो 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी है। दो साल से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जो पहले 3.6 फीसदी था। बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 5 साल से कम और 5 साल और 10 साल तक की ब्याज दर को क्रमश: 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है। यह भी पढ़ें- इन ग्राहकों पर लागू होंगे नियम ब्याज की संशोधित दरें नई एफडी और मैच्योर एफडी दोनों के रिन्यूवल्स पर लागू होंगी। वरिष्ठ नागरिक आम लोगों के लिए लागू दरों से अधिक 50 बीपीएस की अतिरिक्त दर पाने के पात्र होंगे। बता दें कि 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% इंटरेस्ट मिल र...

SBI Hikes Interest Rates Of These Fixed Deposit Tenures Check State Bank Of India Latest FD Rates

FD Interest Rate: बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. अब एसबीआई के बाद देश की दिग्गज निजी बैक एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. एचडीएफसी बैंक HDFC Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 5 से 10 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की नई दरें 14 फरवरी 2022 से लागू हो गया है. एचडीएफसी बैंक ने एक साल के एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है और नई दरें 4.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. 3 साल से 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गया है. इससे पहले एसबीआई ने 15 फरवरी 2022 से 2 साल से ज्यादा अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई के वेबसाइट के मुताबिक 2 साल से लेकर 3 साल के बीच के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्लाइंट की बढ़ोतरी की गई है. अब 5.20 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा. 3 साल से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा. 5 साल से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 5.20 फीसदी ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगा. 2 साल से कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें जनवरी 2022 में एसबीआई ने एक साल से 2 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया था. तब ब्याज दरों को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.10 फीसदी किय...