एशिया कप मैच

  1. महिला जूनियर एशिया कप 2023 हॉकी: भारत ने जीता पहला ख़िताब
  2. Asia Cup 2022 Schedule, Venue, Team List, Cricket, India Squad, Qualifiers, Format, India Team, Squad, Groups, Live Telecast In India And Live Streaming Details In India
  3. Asia Cup 2023: Complete Schedule in Hindi


Download: एशिया कप मैच
Size: 64.3 MB

महिला जूनियर एशिया कप 2023 हॉकी: भारत ने जीता पहला ख़िताब

जापान के काकामिगहारा में महिला जूनियर एशिया कप 2023 के फ़ाइनल मैच में रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के ख़िलाफ़ 2-1 से जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक ख़िताब अपने नाम कर लिया है। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया है। भारत ने पहले ही चिली में होने वाले FIH जूनियर महिला विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। वहीं, जापान ने कांस्य पदक मुक़ाबले में चीन को 2-1 से हराकर इस साल होने वाले विश्व कप प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की ओर से अन्नू और नीलम ने क्रमशः 21वें और 40वें मिनट में गोल दागा जबकि कोरियाई टीम की तरफ़ से पार्क सेओ येओन ने 24वें मिनट में एकमात्र गोल किया। भारतीय महिला टीम ने मैच की शुरुआत गेंद पर नियंत्रण के साथ आक्रामक रवैये के साथ की। मैच के पहले ही मिनट में वूमेन इन ब्लू के पास पेनल्टी कॉर्नर का एक मौक़ा था लेकिन वे इसे गोल में बदल नहीं सके। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों की तरफ़ से ताबड़तोड़ अटैकिंग खेल देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम अपना खाता नहीं खोल सकी। फ़ाइनल के रोमांचक मुक़ाबले में ऐतिहासिक पहली जीत के इरादे से भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में भी जोरदार प्रदर्शन जारी रखा जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 21वें मिनट में पहली सफलता मिल। भारत की अन्नू ने 21वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। इस बीच कोरियाई टीम को भारत की ग़लतियों की वजह से कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल करने की उनकी हर कोशिश नाकाम रही। 24वें मिनट में दक्षिण कोरिया ने पलटवार किया और मैदान की दायीं ओर से पार्क सेओ येओन की शानदार रन और स्ट्राइक की बदौलत स्कोर को 1-1 से बराबर कर मैच का पारा ...

Asia Cup 2022 Schedule, Venue, Team List, Cricket, India Squad, Qualifiers, Format, India Team, Squad, Groups, Live Telecast In India And Live Streaming Details In India

Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND-PAK का मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरी डिटेल्स Asia Cup 2022 27 अगस्त से शुरू हो चुका है. भारत की टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को यानि आज पाकिस्तान के साथ होगा. बता दें कि अबतक एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा दफा भारत ने जीता है. भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप जीतने में सफलता पाई है. एशिया कप 20/20 फॉर्मेंट एशिया कप के अहम राउंड में हर टीम ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार मुकाबला करने वाली. इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में हर टीम को फिर विरोधी टीम से एक-एक बार मैच खेलना होगा. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी, एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में होना है. Asia Cup 2022 Schedule एशिया कप का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.) पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई एशिया कप की टीमें श्रीलंकाई टीम एशिया कप के लि...

Asia Cup 2023: Complete Schedule in Hindi

एशिया कप 2023 की आधिकारिक अनुसूची अभी तक एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा जारी नहीं की गई है। यदि प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार चीजें तय होती हैं, तो आधिकारिक अनुसूची की घोषणा जल्द ही होनी चाहिए। आपके संदर्भ के लिए, हम नीचे एक अनुमानित एशिया कप 2023 का अनुसूची लगा रहे हैं: तारीख मैच 2 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान 3 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 4 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान 5 सितंबर भारत बनाम क्वालीफायर 7 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 8 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 9 सितंबर B1 बनाम B2 10 सितंबर A1 बनाम A2 11 सितंबर A1 बनाम B1 12 सितंबर A2 बनाम B2 13 सितंबर A1 बनाम B2 14 सितंबर B1 बनाम A2 16 सितंबर फाइनल एशिया कप 2023 का आयोजन वार्षिक रूप से होता है और इस कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने वाली कई एशिया टीमें शामिल होती हैं और मैच जीतती हैं। भारत की बात करें, तब से भारत ने अपने आरंभ से अब तक एशिया कप को 7 बार जीता है। आधिकारिक ने इसके अलावा एशिया कप 2023 के प्रारूप का भी निर्धारण किया है और इसे 50-ओवर ODI मैचों के आधार पर खेला जाएगा जबकि 20-ओवर के T20 मैचों को खेला जाता है। इस एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें भाग लेंगी और इस एशिया कप 2023 में भाग लेने वाली सभी टीमों का नाम इस लेख के नीचे दिया गया है। आपको इस लेख में दिए गए नीचे के खंड में एशिया कप 2023 में भाग लेने वाली टीम की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। एशिया कप 2023 पिछले विजेता देश की सूची द्वारा मैच देश संख्या वर्ष मेजबान देश विजेता उपविजेता 1 1984 यूए भारत श्रीलंका 2 1986 श्रीलंका श्रीलंका पाकिस्तान 3 1988 बांगलादेश भारत श्रीलंका 4 1990 भारत भारत श्रीलंका 5 1995 यूए भारत श्रीलंका 6 1997 श्रीलंका श्रीलंका भारत 7 2...