गोपियों ने उधव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है?

  1. NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 1


Download: गोपियों ने उधव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है?
Size: 69.21 MB

NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 1

पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न-अभ्यास प्रश्न 1. गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है? [CBSE] अथवा गोपियों ने उद्धव को भाग्यशाली क्यों कहा है? क्या वे वास्तव में भाग्यशाली हैं? [CBSE 2012] उत्तर: गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में निहित व्यंग्य यह है कि वे उद्धव को बड़भागी कहकर उन्हें अभाग्यशाली होने की ओर संकेत करती हैं। वे कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम श्रीकृष्ण के निकट रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हो और इतनी निकटता के बाद भी तुम्हारे मन में श्रीकृष्ण के प्रति अनुराग नहीं पैदा हो सका। ऐसा तो तुम जैसे भाग्यवान के ही हो सकता है जो इतना निष्ठुर और पाषाण हृदय होगा अर्थात् गोपियाँ कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम जैसा अभागा शायद ही दूसरा कोई हो। प्रश्न 2. उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है? [CBSE] उत्तर उद्धव के व्यवहार की पहली तुलना ऐसे कमल-पत्र से की गई है जो पानी में रहते हुए भी पानी से गीला नहीं होता। उद्धव की दूसरी तुलना तेल से युक्त ऐसे घड़े से की गई है जो जल में डुबोने पर भी पानी से नहीं भीगता। प्रश्न 3. गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं? [Imp.][CBSE] उत्तर: गोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए– • उद्धव तुमने प्रीति नदी में कभी पैर नहीं डुबोया। • तुम कृष्ण के समीप रहकर भी उनके प्रेम से वंचित रह गए। • योग संदेश हम जैसों के लिए कड़वी ककड़ी. के समान है। • हम तुम्हारी तरह नहीं हैं जिन पर कृष्ण के प्रेम का असर न हो। • उद्धव पहले के लोग ही अच्छे थे जो दूसरों की भलाई के लिए भागते-फिरते थे। प्रश्न 4. उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया? [CBSE] उत्त...