गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा

  1. PTET Cut Off 2023 ~गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा Merit List, Gen OBC SC ST
  2. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की
  3. GGTU Admit card, Result &merit list – Shiksha Jagat
  4. GGTU 4th Convocation : राज्यपाल मिश्र बोले अभाव में भी यहां के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को सहेज रखा है, governor kalraj mishra in govind guru tribal university convocation in banswara
  5. Govind guru tribal university could not make Sagdod a 'smart village'
  6. प्री बीएड और बीए


Download: गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
Size: 63.1 MB

PTET Cut Off 2023 ~गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा Merit List, Gen OBC SC ST

PTET Cut off 2023 General PTET Qualifying Marks 2023 EWS PTET Passing Marks 2023 OBC GGTU PTET Pre BA BED SC Cut Off 2023 PTET BSC BED ST Merit Cut Off 2023 The Govind Guru Tribal University has released a Rajasthan PTET Notification 2023. The interested candidates have applied for the Rajasthan PTET 2023. The authorities finally conducted the GGTU Pre Teacher Eligibility Test on 21st May. The aspirants have collected the Govind Guru Tribal University, Banswara PTET Permission Letter 2023 from the website. Latest Update: PTET Result 2023 Is Declared Soon. PTET Cut Off 2023 GGTU Details The Govind Guru Tribal University, Banswara is conducting the entrance exam for the admissions of the B.Ed course. The applicants have collected the hall ticket from the main web portal before the examination. The authority has released the exam date for PTET. The Rajasthan Board has conducted the PTET Entrance Exam for the course of B.Ed. The applications were available in the month of March & April. After the completion of the exam, the aspirants need to check the qualifying marks for the selection on the main website. PTET Cut Off 2023 Qualifying/Passing Marks Name of the Association Govind Guru Tribal University, Banswara Exam Name Pre Teacher Entrance Test (PTET) Name of the Admission B.Ed course Academic Year 2023-2024 Date of the Exam 21st May 2023 Releasing date of the PTET Result 2023 Soon Name of the Category PTET Cutoff 2023 Official Website ptetggtu.com Check Here Rajasthan Govin...

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

उन्होंने राज्यपाल को बताया कि कोविड 19 के दाैर में विपरीत हालात में आपदा काे अवसर में बदलने के प्रयासाें के चलते विद्यार्थियों को शैक्षिक रूप से नुकसान न हो इसका पूरी तरह से ध्यान रखा गया। साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की गई है। राजस्थान विधान सभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पर्यावरणविद डाॅ. अरूण शर्मा ने भी राज्यपाल से भेंट की।

GGTU Admit card, Result &merit list – Shiksha Jagat

श्री गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ासे संबंधित विभिन्न कोर्स के परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट Bachelor of arts course College admission cut off. राजस्थान कॉलेज शिक्षा के अंतर्गत राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में बैचलर डिग्री से जुड़ी कटऑफ जारी कर दी है विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज में अपनी एडमिशन लिस्ट में नाम देखने के लिए

GGTU 4th Convocation : राज्यपाल मिश्र बोले अभाव में भी यहां के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को सहेज रखा है, governor kalraj mishra in govind guru tribal university convocation in banswara

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह शनिवार को लोधा के निकट स्थित निजी सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से यूनिवर्सिटी के विभिन्न कक्षाओं के टॉपर को गोल्ड मेडल दिए गए. कुल 30 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जबकि 11 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने सभी को बधाई दी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के विभिन्न कक्षाओं के टॉपर को गोल्ड मेडल दिया गया. कुल 30 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जबकि 11 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. पढ़ें. RU के 32वें दीक्षांत समारोह में 117 विद्यार्थियों को मिले गोल्ड मेडल, 3 गोल्ड मेडल लेने के बाद मनीषा ने इस बात पर जताया दुख राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वागड़-कांठल की इस पावन धरा को सदियों तक शैक्षिक पिछड़ेपन से मुक्त करने की दिशा में श्री गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय का योगदान रहा है. विश्वविद्यालय ने यहां के शैक्षणिक एवं बौद्धिक पर्यावरण को नए आयाम प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि अभाव में भी यहां के जनजाति एवं अन्य वर्ग अपनी सांस्कृतिक पहचान एवं स्वाभिमान को सहेज कर रखे हुए हैं. यहां का सांस्कृतिक वैभव, प्राकृतिक सौन्दर्य, नयनाभिराम अरावली की श्रृंखला के मध्य माही सरोवर की हिलोरें इस क्षेत्र को विशिष्ट स्थान का दर्जा प्रदान करती हैं. समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि गोविन्द गुरु जनजाति व...

Govind guru tribal university could not make Sagdod a 'smart village'

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘स्मार्ट विलेज’ योजना के तहत गोद लिए गांव सागड़ोद की ढाई साल बाद भी तस्वीर नहीं बदली है। सागड़ोद गांव की धरातलीय पड़ताल में सामने आया कि गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ा बोर्ड लगाने, चंद शिविरों के आयोजन और विद्यालयों में पुस्तकें देकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई है। ऐसे में साफ है कि सागड़ोद तय मानकों के अनुसार ‘स्मार्ट विलेज’ नहीं बन पाया है। श्री गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय ने मई 2017 में सागड़ोद गांव को गोद लिया था। इसके लिए 14 बिन्दु भी तय किए गए थे। गांव को गोद लेने के बाद समय-समय पर समन्वय बैठकें की और समस्याओं की जानकारी ली, लेकिन गांव की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। कई समस्याएं मुंह बायें खड़ी हैं और ग्रामीण रोजाना उनसे रूबरू हो रहे हैं। ऐसे में ‘स्मार्ट विलेज’ की दृष्टि से कोई खास उपलब्धि नहीं है। सागड़ोद गांव का बागीदौरा-बड़ोदिया मार्ग को विभाजित करने वाला तिराहा ही खस्ताहाल है। इसका ढांचा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। चारों ओर पुलिस के बोर्ड रखे हैं और बीच में टेलीफोन का पोल खड़ा हुआ है। विवि का कहना है कि उनके लिखे पत्र के बाद मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण का कार्य आरंभ हुआ और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कार्य पूर्ण करवाने की जानकारी दी है, लेकिन मुख्य मार्ग पर एक ओर ढंका हुआ नाला है, लेकिन दूसरी ओर कहीं नाली नजर नहीं आई, जबकि इसी ओर राजकीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, लेम्प्स, पंचायत भवन आदि हैं।

प्री बीएड और बीए

गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा ने प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल तक भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपए है। प्रवेश के लिए परीक्षा 21 मई को होगी। यानी एंट्रेस टेस्ट पास करने के बाद ही बीएड तथा बीए बीएड व बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑन लाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व ई-मित्र से कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान यदि नगद करना चाहता है तो वह फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेंट इनवॉइस के माध्यम से ई-मित्र के किसी भी शाखा में नकद जमा करा सकते है। गोशालाओं के पंजीयन नियमों में छूट, अब 2 बीघा पर पंजीयन, पहले एक हैक्टेयर थी सड़कों व बाजारों में घूमते बेसहारा गोवंश की अब देखभाल हो सकेगी। ऐसे गोवंश से वाहन सवारों और आमजन को होने वाली परेशानी से भी राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने गोशाला रजिस्ट्रेशन के नियमों में छूट दी है। इससे पहले से आधी भूमि पर बनने वाली गोशाला का भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा और अनुदान का रास्ता साफ हो सकेगा। पशुपालन विभाग के अनुसार पहले जहां 100 गोवंश के लिए कम से कम एक हैक्टेयर भूमि अनिवार्य थी, वहां अब 0.3400 हैक्टेयर (2.0400 बीघा) जमीन होने पर भी गोशाला का पंजीकरण किया जा सकेगा।