हार्ट अटैक के लक्षण

  1. 6 body parts that can signal a heart attack
  2. स्ट्रोक और हार्ट अटैक : अंतर, लक्षण, इलाज और निदान
  3. Heart Attack 10 symptoms and Heart attack risk Factors : पलक झपकते हार्ट अटैक से बचा सकते हैं जान, बस दिखें ये 10 लक्षण तो हो जाएं सावधान..!
  4. हार्ट अटैक (Heart Attack) लक्षण, कारण, उपचार क्या है?
  5. Heart Attack: जानिए हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और उपाय
  6. Health Tips Heart Problems Can Be Cause Of Cardiac Disease In Hindi


Download: हार्ट अटैक के लक्षण
Size: 66.77 MB

6 body parts that can signal a heart attack

नई दिल्ली : Body Parts Signal of Heart Attack: दिल का दौरा पड़ना दुनियाभर में एक अहम स्वास्थ्य चिंता है. अकाल मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है दिल का दौरा पड़ना. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में अनुमानित 17.9 मिलियन लोगों की दिल की समस्याओं से मौत हुई है जो कि वैश्विक मौतों का 32% है. ऐसे में उन संकेतों को जरूरी है जो कि हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले दिखने लगते हैं. दिल का दौरा पड़ने पर बेचैनी और दर्द होने लगता है. सीने में तकलीफ और चेस्ट में दर्द सबसे आम लक्षणों में से एक है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, किसी को चेस्ट में दबाव पड़ने या तेज दर्द उठने पर आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. दर्द और दबाव कुछ मिनटों से अधिक समय तक रह सकता है. अगर ऐसा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. ये भी पढ़ें :- कमर में तेज दर्द सीने में दर्द दिल के दौरे का एक स्पष्ट संकेत हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में हार्ट अटैक का संकेत कमर में तेज दर्द भी होता है, खासकर महिलाओं में. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन का दावा है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने से पहले और दौरान कमर में दर्द की शिकायत होने की अधिक संभावना होती है. जबड़े में दर्द जबड़े में तेज दर्द एक मसल्स डिसऑर्डर या दांत दर्द के कारण हो सकता है लेकिन महिलाओं में खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने पर चेहरे के बाईं ओर जबड़े में दर्द है तो ये दर्द दिल के दौरे का एक सामान्य संकेत हो सकता है. इस दर्द के साथ ही सीने में असहज महसूस होना, सांस की तकलीफ, पसीना, मतली ये सब लक्षण भी साथ में हो सकते हैं. गर्दन में दर्द होना दिल का दौरा ब्लड क्लॉटिंग के कारण होता है जो हार्ट मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन को रोकता है. छाती से शुरू होकर द...

स्ट्रोक और हार्ट अटैक : अंतर, लक्षण, इलाज और निदान

स्ट्रोक और हार्ट अटैक में क्या अंतर है दिल का दौरा और स्ट्रोक वर्तमान में दुनिया में समय से पहले होने वाली मौतों के प्रमुख कारण हैं। दिल का दौरा और स्ट्रोक दोनों ही जानलेवा बीमारियां हैं और इसके लिए तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है। यद्यपि दोनों रक्त वाहिकाओं से संबंधित हैं, वे शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करते हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, अमेरिका में मौतों का पांचवां सबसे आम कारण स्ट्रोक है । यह हर साल लगभग 1,40,000 अमेरिकियों को मारता है। हर 20 मौतों में से 4 मौतें स्ट्रोक से होती हैं। सीडीसी के अनुसार, लगभग 7,90,00 अमेरिकियों को हर साल दिल का दौरा पड़ता है। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि हार्ट अटैक के इन 5 मामलों में से प्रत्येक 1 चुप रहता है। रोगी को यह नहीं पता होता है कि उसे दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक को जोड़ने वाले जोखिम कारक दिल का दौरा और स्ट्रोक दोनों के लिए प्रमुख जोखिम कारक समान हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, उनमें उच्च रक्तचाप, मोटापा , शारीरिक निष्क्रियता, उच्च निम्न घनत्व वाले लिपोप्रोटीन या एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, धूम्रपान और निष्क्रिय धूम्रपान शामिल हैं। स्ट्रोक और हार्ट अटैक में अंतर हालांकि हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लक्षण एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन ये एक-दूसरे से अलग होते हैं। दिल का दौरा तब होता है जब मुख्य धमनियों में से एक की भीतरी दीवार पट्टिका के कारण अवरुद्ध हो जाती है। धमनियों के ब्लॉक होने से हृदय में रक्त संचार रुक जाता है और हृदय की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इसके विपरीत, एक स्ट्रोक तब होता है जब आपके मस्तिष्क में रक्त का थक्का फटने के कारण रक्त का थक्का ...

Heart Attack 10 symptoms and Heart attack risk Factors : पलक झपकते हार्ट अटैक से बचा सकते हैं जान, बस दिखें ये 10 लक्षण तो हो जाएं सावधान..!

Signal of Heart Attack: हार्ट अटैक का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और आज कल इस भयंकर बीमारी से लाखों लोगों की मौत हो रही है। दिल के दौरे से होने वाली मौतों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह एक आकस्मिक घटना है। बहुत से लोग कहते हैं कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि दिल का दौरा कब आएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से पहले ही शरीर कुछ संकेत भेजता है? सर्कुलेशन जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के एक महीने पहले इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इस निरीक्षण प्रक्रिया में 500 से अधिक महिलाएं शामिल थीं। जो दिल का दौरा पड़ने से बाल-बाल बचे थे। उनमें से 95 फीसदी महिलाओं ने एक महीने पहले ही अपने शरीर में कुछ बदलाव महसूस करना शुरू कर दिया। ये परिवर्तन वास्तव में दिल के दौरे के संकेत या लक्षण थे। 71 फीसदी महिलाओं ने ज्यादा थकान महसूस होने की बात कही, 48 फीसदी महिलाओं ने नींद की समस्या बताई। अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें सीने में दर्द, सीने में दबाव, दर्द महसूस हुआ। हार्ट अटैक के लक्षण यहां कुछ दिल के दौरे के लक्षण हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए ताकि आप अतिरिक्त सतर्क रह सकें। थकान, नींद न आना, डकार आना, चिंता, धड़कन, कमजोरी या बाहों में भारीपन, भुलक्कड़पन, खराब दृष्टि, भूख न लगना, हाथों और पैरों में झुनझुनी, रात में सांस लेने में परेशानी, ये सभी दिल के दौरे के लक्षण हो सकते हैं। ये दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हार्ट अटैक के कारण लक्षण के साथ ही साथ यह जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि वास्तव में दिल का दौरा पड़ने का कारण क्या हो सकता है। मोटापा, मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, शराब पीना, उच्च वसायुक्त आहार, ये सभ...

हार्ट अटैक (Heart Attack) लक्षण, कारण, उपचार क्या है?

• हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण है सीने में दर्द होना जिसे angina pain कहते है। यह एक pressure , heaviness या tightness जैसे महसूस होने लगता है। जो केवल बाएं(left side ) तरफ नहीं होता बल्कि बिच में या दाए तरफ भी होता है। यह दर्द पेट के ऊपर की तरफ जाता है कभी बाए हाथ या कंधे की तरफ जाता है कई बार जबड़े में या दांत में भी दर्द हो सकता है। • यह दर्द चले से या परिश्रम करने से बढ़ता है , थोड़ा आराम करने से कम होता है। • सांस की तकलीफ और पसीना आना। • कुछ लोगो को गैस होने की फीलिंग आती है। तो ये सारे हार्ट अटैक के लक्षण है। एक अभ्यास में ऐसे देखा गया है की जो लोग गैस होने के बारेमें शिकायत करते है उनको वास्तविक हार्ट की शिकायत होती है। इसलिए जब ये तकलीफ हो तो आपको नजरअंदाज नहीं करना है और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना है। • प्राथमिक यदि आपके पास Disprin, Ecosprin या Aspirin है, तो आपको इसे रोगी को देना चाहिए। Disprin, -Ecosprin या Aspirin ये दवाएं रक्त के Clotting को रोकती है। • अगर किसीके घर में कोई हार्ट पेशेंट हो तो sorbitrate की 5mg की टेबलेट जीभ के निचे रखनी है , इसे दर्द की तीव्रता थोड़ी कम हो जाती है। • तुरंत नजदीकी हस्पताल के ambulance से संपर्क करना है। जब पेशेंट हस्पताल में आ जाता है हार्ट की शिकायत लेके तो डॉक्टर कहते है की इसलिए सबसे सही ट्रीटमेंट primary Angioplasty है इसका मतलब यह है की angiography करना जिसमे blockage कहा है इसकी जांच की जाती है और जो block है उसे खोल के stent रखा जाता है तो इसे यह काफी अच्छी ट्रीटमेंट है क्योकि इससे artery का blood flow पूरी तरह से restore हो जाता है। Angioplasty के कारण Heart की Pumping दर बढ़ जाता है | जहा पे ये सेवाएं उपल...

Heart Attack: जानिए हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और उपाय

हार्ट अटैक (Heart Attack) एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है जिसमें ह्रदय में रक्त का प्रवाह रूक जाता है। ज्यादातर मामलों में हार्ट अटैक के कारण व्यक्ति की जान भी जा सकती है। यह स्थिति रक्त वाहिकाओं में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य द्रव्यों के जमने से पैदा होती है। यह सभी चीजें ह्रदय में खून के प्रवाह में रुकावट पैदा करती हैं जिससे दिल का दौरा पड़ने की स्थिति उतपन्न हो सकती है। आमतौर पर ह्रदय में रक्त पहुंचाने वाली रक्त वाहिकाएं यानी कोरोनरी आर्टरीज (Coronary arteries) में ये समस्या आती है। खून में ऐसी रूकावट आने के कारण ह्रदय को पूरी तरह से या आंशिक रूप से क्षति पहुंचती है। यह एक जानलेवा समस्या है। हालांकि, मेडिकल साइंस ने इसके उपचार में नई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। इसी वजह से आज के दौर में दिल का दौरा आने पर भी लोगों की जान बचाई जा सकती है। और पढ़ें: समस्या हार्ट अटैक (Heart Attack) कितना सामान्य है? भारत में हृदय रोग के कारण होने वाली 80 प्रतिशत मृत्यु का कारण इस्केमिक हृदय रोग (Ischemic heart disease) और स्ट्रोक हैं। हृदय रोग के कारण समय से पहले होने वाली मृत्यु दरों में 59 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जहां 1990 में आंकड़े 2 करोड़ 30 लाख थे वही 2010 में यह आंकड़े बढ़ कर 3 करोड़ 70 लाख तक पहुंच गए हैं। और पढ़ें: लक्षण हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Heart Attack) दिल का दौरा पड़ना एक बेहद गंभीर स्थिति होती है जिसके कारण किसी भी व्यक्ति की उसी समय मृत्यु हो सकती है। ऐसे में इस स्थिति के लक्षणों को पहचान कर व्यक्ति स्वयं आपातकालीन कक्ष या मदद बुलाकर अपनी जान बचा सकता है। [mc4wp_form id=”183492″] ऐसा देखा गया है कि हर व्यक्ति में हार्ट अटैक (Heart Attack) के दौरान अलग-अलग लक्षण दिखाई...

Health Tips Heart Problems Can Be Cause Of Cardiac Disease In Hindi

Heart Health :दिल की सेहत का ख्याल रखना सबसे महत्वपूर्ण है. तब यह और भी जरूरी हो जाता है, जब कुछ सालों से कम उम्र के लोग भी गंभीर से गंभीर हार्ट डिजीज की चपेट में आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कई कारण ऐसे हैं, जो हमारे हार्ट को कमजोर बना रहे हैं. पहले दिल की बीमारियां उम्र बढ़ने के साथ आती थी लेकिन अब कम उम्र में ही जानलेवा बन जा रही हैं. बहुत से ऐसे केस कुछ सालों में सामने आए हैं, जब कम उम्र में हार्ट अटैक से कई लोगों की मौत हो गई है. इसलिए दिल का ख्याल (Heart Health) रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हार्ट पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां भी हैं जिनकी चर्चा कम होती है तो ज्यादातर लोग इनसे अनजान होते हैं. इसकी वजह से इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और ये हार्ट अटैक का कारण (Heart Attack causes) बन सकती है. इसलिए हर किसी को इन समस्याओं के बारें में जानना चाहिए. हार्ट में जब ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है तो इससे दर्द की समस्या होती है, जिसे एनजाइना कहते हैं. लेकिन प्रिंजमेटल एनजाइना को कम लोग ही जानते हैं. इसे मेडिकल भाषा में वासोस्पैस्टिक एनजाइना या वैरिएंट एनजाइना के नाम से भी जाना जाता है. एसटी सेगमेंट में कुछ इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफिक बदलावों के चलते सीने में दर्द या बेचैनी हो सकती है. प्रिंजमेटल एनजाइना होने पर कोरोनरी आर्टरी में ऐंठन होने लगती है. हालांकि, यह कभी-कभार ही देखने को मिलता है. एसटी एलीवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन ( STEMI) महिलाओं में काफी कॉमन है. यह हार्ट अटैक का गंभीर प्रकार है. हार्ट अटैक में यह सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा माना जाता है. हार्ट के नीचले हिस्सों को...