हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय

  1. हार्ट अटैक से बचाने में कितनी कारगर है एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी?
  2. हार्ट अटैक क्या है, कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय
  3. हार्ट अटैक के लक्षण
  4. हार्ट अटैक के लक्षण
  5. Heart attack causes symptoms cure treatment warning signs
  6. Symptoms Of Heart Attack In Hindi: ह्रदय घात या हार्ट अटैक के लक्षण क्या है
  7. Heart Attack in Females


Download: हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय
Size: 10.31 MB

हार्ट अटैक से बचाने में कितनी कारगर है एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी?

आजकल आए दिन हार्ट अटैक की ख़बरें आती रहती हैं. कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक पड़ रहा है. इसके पीछे वजह है दिल में मौजूद खून की नसों में रूकावट. ये रुकावट कई कारणों से हो सकती है. ऐसे में कई बार बात जान पर आ जाती है. तब पेशेंट को सर्जरी की ज़रुरत पड़ती है. इन्हीं सर्जरी में से एक है बाईपास सर्जरी जो आजकल बहुत आम हो गई है. क्या है ये सर्जरी, कैसे की जाती है और दिल की नसों में आने वाली रूकावट से कैसे बचें, इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं डॉक्टर्स से. खून की नसों में अगर रुकावट आ जाए तो क्या करें? ये हमें बताया डॉक्टर कौशल छत्रपती ने. डॉक्टर कौशल छत्रपती, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट दिल की नसों में होने वाली रुकावट के दो उपाय हैं. पहला है एंजियोप्लास्टी (angioplasty) और स्टेंट. दूसरा उपाय है बाईपास सर्जरी (bypass surgery). एंजियोप्लास्टी क्या होती है? एंजियोप्लास्टी (angioplasty) और स्टेंट आजकल ज्यादा प्रचलित हैं. 80 से 90 प्रतिशत मरीजों का इलाज इसी से किया जाता है. जिस नस में रुकावट होती है उसमें पहले एक तार डाला जाता है. फिर एक छोटे गुब्बारे से उस रुकावट को फुलाकर निकाल दिया जाता है. नस में दोबारा रुकावट न हो इसके लिए एक छल्ला डाला जाता है जिसे स्टेंट कहते हैं. आजकल जो स्टेंट आते हैं उनमें दवाई लगी होती है. स्टेंट से दवाई धीरे-धीरे निकलती रहती है और भविष्य में नस ब्लॉक होने से रोकती है. एंजियोप्लास्टी (सांकेतिक फोटो: सोशल मीडिया) बाईपास सर्जरी क्या होती है? दिल की ब्लॉक नसों का दूसरा उपाय है बाईपास सर्जरी. इसे कोरोनरी आरट्री बाईपास सर्जरी (Coronary Artery bypass surgery) भी कहा जाता है. इसमें नसों को खोला नहीं जाता और न ही कोई छल्ला डाला जाता है, बल्कि नस के ब्लॉकेज को बाईपा...

हार्ट अटैक क्या है, कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय

4.1 1.बाएँ हाथ से दर्द उठते हुए सीने तक दर्द जाना। 2.सीने में दर्द होना या दर्द बने रहना। 3.सीने में जकड़न महसूस होना, दबाव बने रहना । 4.थोड़ा सा चलने में सांस ना ले पाना, या सांस फूलने लगना। 5.पसीना आना, बैचेनी महसूस होना। 6.चक्कर जैसा महसूस होना। 7.सांस लेने में तकलीफ होना या कठिनाई महसूस होना। 8.चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना। 5.1 1.कम से कम छः महीने (6 month) में एक बार नियमित जाँच (Routine checkup) कराएँ। 2.खाने में परहेज करें मतलब फास्टफूड, जंकफूड और फैट (Fat) वाली चीजों का ना के बराबर ही सेवन करें। 3.नियमित रूप से व्यायाम, योगा और शारीरिक गतिविधियाँ करें। 4.खाना खाने के तुरंत बाद बैठने और सोने से बचें, पाचन को सही और संतुलित रखें। 5.अत्यधिक खाना खाने से बचें। 6.सांस लेने या थोड़ा सा भी काम करने या चलने में अगर सांस फूलने लगे या सांस लेने में कठिनाई हो और आराम ना हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। 7.मधुमेह और उच्च रक्तचाप को संतुलित बनाए रखना क्योंकि मधुमेह जैसी बीमारी बैड कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को बढ़ाती है, एंटीओक्सीडेंट्स (Antioxidents) से भरपूर फलों का सेवन करना। 8.पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करना। 9.खाने में विटामिन, प्रोटीन और फाइबरयुक्त भोजन का सेवन करें। 6 प्राथमिक उपचार (First aid)- हार्ट अटैक क्या है, कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय (What is a heart attack, what causes, symptoms, and ways to avoid it) आज हमारे सामने हार्ट अटैक की कई ऐसी घटनाएँ सुनने को मिल रही है, जो हमें अंदर तक जकझोर दे रही है । कम उम्र में ही लोग आजकल इसका शिकार हो रहे हैं। इसका कारण क्या है, क्यों आज हार्ट अटैक जैसी समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने मिल रही है। यह एक बेहद गंभीर मुद्दा बनता जा र...

हार्ट अटैक के लक्षण

शीघ्र पहचान और उपचार के लिए दिल के दौरे के शुरुआती चेतावनी के लक्षणों को जानने के लिए महत्वपूर्ण है। कई दिल के दौरे धीरे धीरे शुरू, नाटकीय चित्रण के विपरीत फिल्मों में अक्सर देखा। दिल का दौरा पड़ने वाला व्यक्ति भी हो सकता है कि वह क्या हो रहा है या नहीं। दिल का दौरा पड़ने वाले लक्षण व्यक्तियों के बीच भिन्न होते हैं ( Symptoms of heart attack in hindi vary from person to person ), और यहां तक कि एक व्यक्ति जिसकी पिछले दिल का दौरा पड़ा है, उसके बाद के दिल का दौरा पड़ सकता है। हालांकि छाती में दर्द या दबाव दिल का दौरा पड़ने का सबसे सामान्य लक्षण है, हृदय रोग के शिकार के लक्षण लक्षणों की विविधता का अनुभव कर सकते हैं। निम्न सूची में दिल का दौरा पड़ने के लक्षणों का अधिक विवरण दिया गया है ( Given below are some of symptoms of heart attack in Hindi ) 1. छाती की असुविधा, छाती की दर्द, पूर्णता, और / या निचोड़ने के रूप में प्रकट होती है: ( Symptoms of Heart Attack in Hindi : Chest pain or discomfort ) सीने में दर्द, दिल के दौरे के लक्षणों में से एक है ( one of the most common symptoms of heart attack in hindi), हालांकि यह कई अलग-अलग रूप ले सकता है। अन्य मामलों में, सीने में दर्द बिल्कुल भी नहीं हो सकता है दिल का दौरा पड़ने की विशेषता सीने में दर्द को दबाव, भावनाएं, पूर्णता या दर्द की भावना के रूप में वर्णित किया गया है जो छाती के बीच में शुरू होता है। दर्द या परेशानी आम तौर पर कुछ ही मिनटों से अधिक रहता है, या यह दूर जा सकती है और फिर वापस लौट सकती है। यह हथियार, पीठ पर या सिर और गर्दन को फैल सकता है 2. जबड़ा दर्द, दांत दर्द, सिरदर्द: ( Symptoms of Heart attack in Hindi : Jaw pain, to...

हार्ट अटैक के लक्षण

दिल का दौरा कब पड़ता हैं? जानिए हार्ट अटैक के लक्षण और कारण के यह किसी व्यक्ति के जीवन को कैसे प्रभावित कर सकता हैं। दिल का दौरा तब होता हैं जब हृदय में रक्त का प्रवाह गंभीर रूप से कम या अवरुद्ध हो जाता हैं। रुकावट आमतौर पर हृदय (कोरोनरी) धमनियों में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के निर्माण के कारण होती हैं। वसायुक्त, कोलेस्ट्रॉल युक्त जमा को सजीले टुकड़े कहा जाता हैं। पट्टिका बिल्डअप की प्रक्रिया को एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता हैं। कभी-कभी, एक पट्टिका टूट सकती हैं और एक थक्का बना सकती हैं जो रक्त प्रवाह को अवरुद्ध करती हैं। रक्त प्रवाह की कमी दिल की मांसपेशियों के हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उसको नष्ट भी कर सकती हैं। दिल के दौरे को मायोकार्डियल रोधगलन भी कहा जाता हैं। हार्ट अटैक से कई मनुहस्य की जान भी चली जाती हैं, जिसके लिए ये आवश्यक हैं के इसका सही ढंग से इलाज करवाया जाये। यदि आप को हार्ट अटैक लक्षण दिखे, तो बिना किसी टाल के आप अस्पताल दाखिल हो। Table of Contents • • • • हार्ट अटैक पड़ने के कारण हार्ट अटैक तब होता हैं जब एक या एक से अधिक कोरोनरी धमनियां अवरुद्ध हो जाती हैं। समय के साथ, एक कोरोनरी धमनी कोलेस्ट्रॉल (एथेरोस्क्लेरोसिस) सहित विभिन्न पदार्थों के निर्माण के कारण संकीर्ण हो सकती हैं। इस स्थिति को कोरोनरी धमनी रोग कहा जाता हैं। दिल का दौरा पड़ने के दौरान, इनमें से एक सजीले टुकड़े टूट सकते हैं और रक्तप्रवाह में कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों को फैला सकते हैं। टूटने की जगह पर एक रक्त का थक्का बनता हैं। बड़े थक्के कोरोनरी धमनी के माध्यम से रक्त के प्रवाह को पूरी तरह से अवरुद्ध कर सकते हैं। • एक मध्यम या बड़ी हृदय धमनी की एक तीव्र पूर्ण रुकावट आमतौर पर इसका...

Heart attack causes symptoms cure treatment warning signs

Heart Attack Causes Symptoms: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कोई चलते चलते गिर पड़ा और मौत हो गयी, जिम, पार्क, स्कूल कॉलेज कई जगह से ऐसे वीडियो देखने के मिले.ये सभी मामले हार्ट अटैक के हैं. चंद लम्हों में इंसान धरती पर गिरकर दम तोड़ देता है. आजकल 20 -22 साल के युवा भी हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं. अगर समय रहते सावधान ना रहा गया तो यह बीमारी यूँ ही जान लेती रहेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हृदय रोग दुनिया भर में मौत का प्रमुख कारण है. हृदय रोग हर साल 1.79 करोड़ लोगों की जान लेता है. दिल के दौरे पढ़ने का कारण अपना वजन कण्ट्रोल में रखें. वजन बढ़ने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और कॉलेस्ट्रॉल बढ़ना हार्ट अटैक का एक मुख्य कारण है. इसके अलावा अपना शुगर भी कण्ट्रोल में रखें. डायबिटीज के मरीजों को दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना औरों की तुलना में अधिक होती है. इसके अलावा बीपी बढ़ना भी दिल के दौरे को आमंत्रित करता है. जब बीपी बढ़ जाता है तो आपके दिल को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. दिल की मांसपेशियों के इस सख्त होने से दिल का दौरा पड़ सकता है. ये भी पढ़ें- Garud Puraan: ये आदतें इंसान को बनाती हैं कंगाल, जीवन भर रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी इन गलतियां से भी होता है हार्ट अटैक बीड़ी, सिगरेट पीने वालों को भी दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना रहती है. हर पांच मौतों में से एक के लिए स्मोकिंग जिम्मेदार है. अगर आप सिगरेट पीते हैं तो आपको दिल का दौरा पड़ने की संभावना दो से चार गुना बढ़ सकती है. इसके अलावा खान पान में लापरवाही बरतना, जंक फ़ूड खाना, ज्यादा तला भुना खाना, कम नींद लेना और तनाव में रहना भी ह्रदयघात की समस्या का कारण बनता है. दिल का दौरे पड़ने से...

Symptoms Of Heart Attack In Hindi: ह्रदय घात या हार्ट अटैक के लक्षण क्या है

• • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • ह्रदय घात या हार्ट अटैक के लक्षण क्या है | Symptoms Of Heart Attack in Hindi ह्रदय घात,हार्ट अटैक या यूँ कहिये दिल का दौरा आप भले ही इसे किसी भी नाम से जानते हो पर खतरा इसका एक जैसा ही होता है । और आज कल दिल का दौरा पड़ने के जोखिम न सिर्फ बूढ़े बुजुर्गो बल्कि बच्चो से ले कर नौजवान लोगो को भी होता है । और यदि आपको भी ह्रदय घात या हार्ट अटैक जैसे खतरे की सम्भावना है तो आप हार्ट अटैक के लक्षण (Symptoms Of Heart Attack in Hindi) को पहचना कर समय रहते इससे बच सकते है। यदि आप हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो हमारे इस लेख के जरिये आप जानेंगे हार्ट अटैक आने की उम्र, हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय, हार्ट अटैक का दर्द कैसे पहचाने आदि तो बने रहिये इस लेख के साथ और अपने दिल को भी बनाये रखिये सुरक्षित । हार्ट अटैक या दिल का दौरा क्या है ?| What is Heart Attack in Hindi सबसे पहले जानते है हार्ट अटैक क्या है और कैसे होता है । हार्ट अटैक दिल की बिमारियों मैं सबसे खतरनाक और प्रमुख माना जाता हैं, जो पूरी दुनिया को अपना शिकार बना रहा है। अगर समय रहते दिल के दौरे या हार्ट अटैक का इलाजनहीं किया गया तो मृत्यु होने की भी संभावना बहुत बढ़ जाती है। अगर मेडिकल की भाषा में जाने तो हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इंफ्रेक्शनके नाम से में जाना जाता है। ‘मायो’ शब्द का मतलब होता है मांसपेशी जबकि ‘कार्डियल’हृदय को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर, ‘इंफ्रेक्शन’ अपर्याप्त खून आपूर्ति के कारण टिश्यू के ख़तम होने को संदर्भित करता है। टिश्यू के नष्ट होने से दिल की मांसपेशियों को लंबे समय तक नुकसान पहुंच सकता है हमारा हृदय यानी की दिल एक शारीर का वह जरूर...

Heart Attack in Females

सीने में दर्द दिल का दौरा पड़ने का सबसे आम लक्षण है, लेकिन कुछ महिलाओं को यह पुरुषों की तुलना में अलग तरह से अनुभव हो सकता है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण, कारण और उपाय के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा हार्ट अटैक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। तो चलिए शुरू करते है Heart Attack in Females in Hindi पोस्ट। 9 हार्ट अटैक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | About heart attack FAQ in Hindi हार्ट अटैक क्या है? | Heart attack means in Hindi दिल का दौरा, जिसे मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन भी कहा जाता है, एक जानलेवा स्थिति है जो हृदय में रक्त प्रवाह के अवरुद्ध (रुकावट) होने के कारण आती है। यदि रुकावट का जल्द इलाज ना कराया जाए, तो हृदय की मांसपेशियों का हिस्सा मर सकता है और अंततः हृदय की विफलता (Heart failure) का कारण हो सकता है। दिल का दौरा अक्सर कोरोनरी हृदय रोग (coronary heart disease) या कोरोनरी आर्टरी डिजीज (coronary artery disease) के कारण होता है। यह एक ऐसी स्थिति है जब हृदय में रक्त पहुंचाने वाली धमनियां (artery) आंशिक या पूर्ण रूप से बंद हो जाती हैं। धमनियों का आंशिक या पूर्ण रूप से बंद होने का मुख्य कारण कोलेस्ट्रॉल के कणों का कोरोनरी धमनियों की दीवारों पर जमा होना है। इसके अलावा धमनियों के बंद होने का कारण कैल्शियम कणों और असामान्य प्रोटीन (एमिलॉयड) का जमा होना भी हो सकता है। हालांकि, कोरोनरी धमनियों के अंदर मोमी पदार्थ (या कोलेस्ट्रॉल/ कैल्शियम/ प्रोटीन) का निर्माण कई वर्षों में होता है और इसके लक्षण तब तक दिखाई नहीं देते हैं जब तक धमनी का संकुचन गंभीर ना हो जाए। इसलिए इसकी रोकथाम के ल...