हाथ की घड़ी

  1. व्यक्ति को घड़ी किस हाथ में पहननी चाहिए?
  2. Vastu Tips: क्या आप भी घड़ी पहनते हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना जिंदगी में नहीं मिलेगी सफलता


Download: हाथ की घड़ी
Size: 64.51 MB

व्यक्ति को घड़ी किस हाथ में पहननी चाहिए?

घड़ी हमेशा गैर-प्रमुख (Non Dominant) हाथ में पहनी जाती है। मतलब यदि आप सीधे हाथ से काम करने वाले हैं तो घड़ी हमेशा उल्टे हाथ में पहननी चाहिए। यदि आप उल्टे हाथ से काम करते हैं तो घड़ी हमेशा सीधे हाथ में पहननी चाहिए। इसका मुख्य कारण यह है कि आप काम करते-करते भी समय देख सकते हैं। उसमें आपको काम बीच में रोकना नहीं पड़ता। काम करते-करते बीच में समय देखना, सीधे हमारे अवचेतन मन पर प्रभाव डालता है वह काम की गति (Speed) को कम या ज्यादा कर देता है। यदि आप किसी काम को कर रहें हैं और उसमें किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती तो वह काम समय पर या समय से पहले ही पूरा हो जाता है। घड़ी की टिक टिक आवाज से हमें हाथों के जरिए ऊर्जा मिलती है जो हमें लगातार उर्जित रखने में सहायक है। लोक वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय हमें घड़ी को उतारकर थोड़ी दूर रखना चाहिए यह ध्यान में रखते हुए की उसकी टिक टिक आवाज हमारे कानों तक ना आए। यदि किसी कारणवश व्यक्ति की नींद भंग होगी वह सुबह समय से उठ नहीं पाएगा जिससे कि उसके अंदर फुर्तीला पन कम होगा और व्यक्ति अपने आप को अस्वस्थ भी महसूस करेगा। परंतु जब व्यक्ति की नींद पूरी हो जाती है तो आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे। इन सभी कारणों से लोक वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें हमेशा ऊर्जावान रहना चाहिए। पूर्व कर्मो से मुक्ति पाने के लिए एक गऊ मां को गौद (Adopt) ले। आप हमेशा उर्जित रहे, इसी कामना के साथ The watch should always be worn on the non-dominant hand. That means if you are going to work with right hand then watch should always be worn in the left hand. If you work with the right hand, then the watch should always be worn on the right hand. The main reason for t...

Vastu Tips: क्या आप भी घड़ी पहनते हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना जिंदगी में नहीं मिलेगी सफलता

Vastu Tips: हर किसी के लिए समय काफी अहम है। हर कार्य का एक समय होता है और इस समय की जानकारी हमें देती है घड़ी। दिन में अनेकों बार हमारी नजर घड़ी पर पड़ती है, चाहे वह घर की दीवार पर लगी घड़ी हो या हाथ में लगी घड़ी। घड़ी का काम सिर्फ हमें सही समय की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि ये हमारा भाग्य भी निर्धारित करने में सक्षम है। हाथ में पहनने वाली घड़ी को लेकर ध्यान में रखें ये बातें वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप हाथ में घड़ी पहनते हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी घड़ी बिल्कुल फिटिंग हो ना कि लूज या टाइट। कहा जाता है कि ढीली घड़ी पहनने से जीवन में सफलता नहीं, बल्कि विफलता मिलती है साथ ही ऐसी घड़ी आपका ध्यान भी भटका सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सिल्वर और गोल्डेन कलर की घड़ियां पहनना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि कोई भी अच्छा काम करने जा रहे हों, तो ऐसी घड़ियां पहनने से सफलता जरूर मिलती है। वॉल क्लॉक को लेकर बरतें ये सावधानियां घर की पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाना काफी शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशहाली और सौभाग्य बढ़ते हैं। पेंडुलम वाली घड़ियां घर में लगाना काफी अच्छा होता है। घड़ी की सुइयों को भी घर की खुशहाली का राज माना गया है। कभी भी घड़ी को दक्षिण की तरफ मुंह कर रही दीवार पर नहीं लगाना चाहिये, क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा कभी भी घड़ी को घर के प्रवेश द्वार के ऊपर ना लगायें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। कहते हैं जो भी व्यक्ति दरवाजे से गुजरता है, उसमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवश कर जाती है। घर में कोई भी घड़ी बंद हो जाये, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिये। इसे घर से बाहर निकाल दें। Disclaimer : VikramU...