Hair fall treatment in home in hindi

  1. Home Remedies For Hair Fall: Homemade Shampoo For Hair Growth In Hindi
  2. बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय । Hair fall home remedies in hindi.
  3. बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Hair Fall)
  4. How to Control Hair Fall: तेजी से झड़ते बालों को कैसे रोके? जानिए घरेलू रामबाण नुस्खे
  5. बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय


Download: Hair fall treatment in home in hindi
Size: 68.69 MB

Home Remedies For Hair Fall: Homemade Shampoo For Hair Growth In Hindi

Home Remedies for Hair Fall: झड़ते बालों को रोकने के लिए घर पर बनाएं 3 चीजों से तैयार ये नेचुरल शैम्पू Home Remedies for Hair Fall: बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह इन तीनों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Home Remedies for Hair Fall:मौसम बदल रहा है और गर्मी से राहत के साथ ही साथ कुछ सेहत से जुड़ी परेशानियां भी सामने आती हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोगों को बालों से जुड़ी समस्याओं की शिकायत होती है. बरसात में बालों का झड़ना और सर्दियों में रूसी यानी डेंड्रफ की समस्या लोगों को बहुत परेशान करती है. ऐसे में अक्सर लोग बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय तलाशते हैं. बालों को झड़ने से बचाने के लिए आप कई घरेलू उपाय अपना सकते हैं. आपकी रसोई में ही कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स रखे हैं जो आपके बालों को झड़ने से रोक सकते हैं.तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही बाल ना झड़ने के उपाय. कुछ लोग बाजार में जाकर बाल झड़ने से रोकने की दवा भी लेते हैं, लेकिन यह आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. बाल झड़ने की दवा का नाम न ही लें तो बेहतर है. क्योंकि बाल झड़ने की अंग्रेजी दवा आपके हारमोन्स पर प्रभाव डाल सकती है. तो क्यों न हम रुख करें अपने देसी नुस्खों का... यह भी पढ़ें • ढ़ीली हो गई है फेस की स्किन दिखने लगी है बढ़ती उम्र, सुबह और रात को लगाएं ये एक चीज, कुछ ही दिनो में दिखेगा असर • मच्छरों के कारण सोना हो गया है मुश्किल, तो विक्स के साथ यह चीज मिलाकर बनाएं घरेलू दवा, सारे Mosquito मिनटों में हो जाएंगे ढेर • बालों पर बिना सोचे समझे कर रहे हैं दही, एलोवेर...

बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय । Hair fall home remedies in hindi.

Hair fall home remedies in hindi. आज की भागमभाग भरे युग मे बालो का झड़ना आम है । Hair Fall के कई कारण हो सकते है जैसे बीमारी, खानपान, कॉस्मोटिक तेल, शैम्पू का उपयोग करना आदि अनेको कारण हो सकते है । Hair fall एक ऐसी समस्या है जिसे आपके बाल असमय झड़ने लगते है । कभी कभी तो इंसान गंजा हो जाता है । आपके बाल असमय सफेद हो जाते है । बालो के झड़ने का आम कारण अनुवांशिकता है । आज की बदलती जीवनशैली में hair fall का कारण न केवल गलत खानपान है बल्कि तेज धूप, प्रदूषण के कारण भी असमय बाल झड़ने लगते है । समय पर बालो की देखभाल एवं कुछ घरेलू उपाय Hair fall home remedies in hindi. अपनाकर बाल झड़ने की प्रॉब्लम से निजात पा सकते है तो चलिए जानते है – Hair fall control home remedies in hindi. Also read ◆ ◆ Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • कम उम्र में बाल झड़ने के कारण । causes of Hairfall in earlier age. बाल झड़ना एक आम प्रॉब्लम है इनके कई कारण हो सकते है । हालांकि महिलाओं एवं पुरुषों में अलग अलग कारण होते है । मगर हम यहां कुछ कॉमन कारणों का ज़िक्र करने जा रहे हैं – ● आनुवांशिकता – बालों को झड़ने में अनुवांशिकता भी एक प्रमुख कारण माना जाता है क्योंकि यदि परिवार में किसी को गंजापन या बालों की समस्या है तो उसका प्रभाव वालों पर ही पड़ता है तो बाद में बालों के झड़ने या गंजेपन का कारण माना जाता हैं। तो हमें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए पोस्टिक आहार लेना और बालों की देखरेख करना चाहिए इस बीमारी में हम बालों को गिरने से रोक सकते हैं लेकिन इस गंजेपन में बाल फिर से नहीं आते है। डैंड्रफ के कारण बालो का झड़ना । बालों के झड़ने का कारण डैंड्रफ भी हो सकता है । उम्र चाहे कोई हो, महिला हो चाहे पुरूष dendruff ब...

बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Hair Fall)

बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Hair Fall) Hair Fall Treatment बाल अगर आम कारणों से झड़ रहा है तो घरेलू नुस्ख़े बहुत काम आते हैं। आप बालों को झड़ने से रोकने के उपाय या इलाज करने में जितनी देरी करेंगे, उतनी ही तेजी से बाल झड़ती जाएगी। असल में बालों के गिरने की समस्या को लोग पहले नजरअंदाज करते हैं, इसलिए सही समय पर इसका इलाज नहीं हो पाता है। बाल झड़ने से रोकने के उपायों बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) को जल्द जल्द से अपनाने की जरूरत होती है। असमय बाल झड़ने से लोग अपनी उम्र से ज्यादा उम्र के नजर आने लगते हैं, इसलिए लोग बहुत ज्यादा स्ट्रेस में भी आ जाते हैं। इसलिए बाल झड़ने की दवा या घरेलू इलाज करने के पहले बाल झड़ने के कारणों के बारे का पता लगाना जरूरी होता है। जब आपको बालों झड़ने के कारण का पता चल जाएगा तो आप बालों को झड़ने से रोकने (hair fall control) के सही उपाय कर सकेंगे। बालों का झड़ना क्या है? (What is Hair fall?) आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है। कई लोगों के बाल समय से पहले इतने झड़ जाते है कि उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करवाकर इलाज (balo ka ilaj) करना पड़ता है। बालों का झड़ना जब थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ने लगता है तो गंजेपन की नौबत आ जाती है। सामान्यत 50 से 100 बाल लगभग हर दिन टूटते-झड़ते है यदि इससे ज्यादा बाल झड़ते है तो ये गंजापन का विषय है। गंजेपन की अवस्था आने से पहले बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू नुस्ख़ों का आजमाने से सही परिणाम मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों का झड़ना या गंजापन दो तरह के होते हैं। ‍वैसे तो बाल गिरने की समस्या आम तौर पर 30 साल के बाद से शुरू हो जाती है। पुर...

How to Control Hair Fall: तेजी से झड़ते बालों को कैसे रोके? जानिए घरेलू रामबाण नुस्खे

How to Control Hair Fall in Hindi: बालों का झड़ना एक आम समस्या है जिसके विभिन्न कारण होते हैं। पर सवाल हैं कि बाल का झड़ना कैसे रोकें (Baal ka jhadna kaise roke)? अधिकतर लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा लेते हैं। परन्तु, बालों का झड़ना कम नहीं होता है। इस लेख में हम बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपायों (Home remedies of hair loss in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही हेयर ट्रांसप्लांट और लेजर ट्रीटमेंट जैसे इलाज के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए अब इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं। How to Control Hair Fall in Hindi 11 सन्दर्भ (References) क्या है बालों का झड़ना? (What is hair loss in Hindi?) यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जो हर किसी को अपने जीवन में अनुभव करना पड़ता है। प्रतिदिन लगभग 50 से 100 बाल झड़ना सामान्य बात है। आमतौर पर यह नुकसान ध्यान देने योग्य नहीं होता है। बालों का झड़ना और गंजापन तब होता है जब बाल जड़ से झड़ने लगते हैं, या नए बाल उगना बंद हो जाते हैं। बालों के झड़ने के कारण बाल धीरे-धीरे पतले और हलके होने लगते हैं। और कुछ समय बाद नए बाल आना बंद हो जाते हैं। बालों का झड़ना सिर या पूरे शरीर के बालों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, बालों के झड़ने के कारणों को पहचानना और उन्हें रोकने के उपायों (Baal jhadne se rokne ke upay) को जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है। ( और पढ़ें- हेयर लॉस के मुख्य कारण क्या हैं? (What is the main causes of hair fall in Hindi) बालों का झड़ना कई कारणों से हो सकता है (Bal jhadne ke karan), जिनमें से कुछ मुख्य कारण निम्नलिखित हैं- ( • बालों का झड़ना अनुवांशिक कारण (Genetic factors) से हो सकता है। यह एक ऐसी समस्या है, जो माता पि...

बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय

Table of Contents • • • • • • Hair fall treatment in hindi प्याज रस झड़ते बालों (hair fall) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज का रस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योकि प्याज का रस बालों की मजबूती बढ़ाने में मदद करता है। आंवला रस अगर आप भी बालों का झड़ना (hair fall) रोकना चाहते हैं तो आंवले का जूस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप आंवले को मिक्सी में पीस लें और उसका रस बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे के लिए बालों को धो लें। इसका प्रयोग अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें आपको अंतर दिखेगा। मेथी हेयर मास्क मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण ये हेयर फॉल को कंट्रोल करने में असरदार है। मेथी के बीज को पानी में भिगोयें और फिर पीसकर उसका पेस्ट बना कर स्कैल्प पर हलके से मसाज करें और आधे घंटे के लिये छोड़ दें। इसके बाद उसे ठन्डे पानी से धोले एलोवेरा हेयर फॉल को कंट्रोल करने में एलोवेरा लाभकारी है। इसके लिए आपको एलोवेरा की पत्तियों को बीच से काटकर उसके गूदे को निकाले और उसे बालों की जड़ों लगाकर मसाज करें। करीब आधे घंटे बाद पानी से धो दें। हेयर फॉल में कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी तेल से मालिश बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप सप्ताह में एक दिन सिर में नारियल तेल,जैतून तेल की मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह शैंपू कर लें। इस लेख (Home remedies to stop hair fall) में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. FitnessTips4u.in इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।