हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर

  1. हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर
  2. मनसा देवी मंदिर हरिद्वार
  3. राम मंदिर, हरिद्वार
  4. Places to Visit in Haridwar
  5. हरिद्वार के सबसे प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल
  6. Haridwar Temples News: हरिद्वार के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़ों में नहीं होगी एंट्री, पौड़ी पर जूते


Download: हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर
Size: 47.44 MB

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर

हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर - Chandi Devi Temple in Haridwar in Hindi शिवालिक पहाड़ियों के नील पर्वत पर स्थित हरिद्वार का चंडी देवी मंदिर, चंदा देवी देवी को समर्पित है। यह हरिद्वार के पांच तीर्थों में से एक है और इसे सिद्ध पीठ के नाम से भी जाना जाता है, जहां भक्त अपनी मनोकामना मांगने के लिए यहां दर्शन करने आते हैं। चंडी देवी मंदिर अपने ट्रैकिंग पॉइंट के लिए भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहां तक आप केबल कार की मदद से भी पहुंच सकते हैं। इस मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक है। ऋषिकेश घूमने के दौरान इन लोकप्रिय मंदिरों के भी करें दर्शन, शांति और सुकून का मिलता है यहां संगम(फोटो साभार : Wikimedia commons) हरिद्वार का वैष्णो देवी मंदिर - Vaishno Devi temple in Haridwar in Hindi कश्मीर में मौजूद वैष्णो देवी मंदिर की एक प्रतिकृति हरिद्वार में भी मौजूद है। हरिद्वार के वैष्णो देवी मंदिर में सुरंग और गुफाएं बनाई गई हैं, जो गर्भगृह गुफा की ओर जाती हैं। इस मंदिर में तीन मुख्य देवी हैं - लक्ष्मी, काली और सरस्वती। यह भी शक्ति पीठ के मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में आप सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच दर्शन कर सकते हैं। ये हैं मुंबई के 7 खूबसूरत और भव्य मंदिर, जिन्हें देखने के लिए लगती है लोगों की जमकर भीड़ हरिद्वार में दक्ष महादेव मंदिर - Daksha Mahadev Temple in Haridwar in Hindi हरिद्वार में कनखल में स्थित, दक्ष महादेव सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और शैवों (शिव की पूजा करने वाले) के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थान है। मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव और देवी सती हैं। मंदिर का नाम देवी सती के पिता राजा दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया है। दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर...

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार

5/5 - (1 vote) Mansa Devi Temple Haridwar In Hindi : मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड राज्य के पवित्र शहर हरिद्वार के हर की पौड़ी में देवी मनसा को समर्पित एक हिंदू मंदिर है। यह मंदिर हिमालय की सबसे दक्षिणी पर्वत श्रृंखला शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत के ऊपर स्थित है। इस मंदिर को बिल्वा तीर्थ के रूप में भी जाना जाता है और यह हरिद्वार के पंच तीर्थ में से एक है। यह मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो अपने महत्व के कारण दूर और आसपास के लोगों को आकर्षित करता है। वास्तव में ‘मनसा’ शब्द ‘मंशा’ शब्द का परिवर्तित रूप है, जिसका अर्थ है ‘इच्छा’। माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से देवी की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि अपनी मन्नतें लेकर देश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर आते हैं। Tabel Content • • • • • • • • 1. मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Mansa Devi Temple Haridwar In Hindi यह मंदिर अन्य मंदिरों की तरह ही अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। जिसके कारण लोग यहां दर्शन के लिए जुटते हैं। आइये जानते हैं मनसा देवी मंदिर की विशेषता क्या है। • मनसा देवी मंदिर एक सिद्ध पीठ है। यह हरिद्वार में स्थित तीन पीठों में से एक है, अन्य दो पीठ चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर हैं। आंतरिक मंदिर में दो देवता हैं, एक आठ भुजाओं वाला और दूसरा तीन सिर और पाँच भुजाओं वाला। यही इस मंदिर की मुख्य विशेषता है। • मान्यता है कि मंदिर में स्थित एक पेड़ की शाखाओं पर धागे बाँधकर भक्त मनसा देवी से प्रार्थना करते हैं। एक बार जब उनकी इच्छा पूरी हो जाती है, तो पेड़ से धागा निकालने के लिए फिर से मनसा देवी मंद...

राम मंदिर, हरिद्वार

अनुक्रम • 1 उद्देश्य • 2 प्रासांगिकता • 3 अवस्थिति • 4 निर्माणारंभ • 5 मंदिर की विशेषताएं • 6 वास्तुकार • 7 निर्माण स्थल • 8 बाहरी कड़ियाँ उद्देश्य [ ] श्रीराम मंदिर के संकल्पक जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्रीरामनरेशाचार्य जी महाराज ने मंदिर निर्माण के उद्देश्यों पर समय-समय पर प्रकाश डाला है। आचार्यश्री के अनुसार अनादिकाल से अपने सम्पूर्ण के लिए मानवता को श्रीरामीय भावों की परमापेक्षा है, इसका कोई भी विकल्प न आज है न कभी होगा, इसे अपने-अपने साम्प्रदायिक चहारदीवारियों से निकलकर चिन्तनशील महानुभावों को स्वीकार करना हीं होगा। संसार के जो महामनीषी श्रीराम को परमेश्वर के रूप में स्वीकार नहीं करते वे भी उन्हें विश्व इतिहास का सर्वश्रेष्ठ मानव तो मानते हीं हैं। कल्पना और भौतिक विकास के इस चरमोत्कर्ष काल में भी विश्व के किसी भी जाति-सम्प्रदाय और धर्म के पास श्रीराम जैसा चरित्रनायक नहीं है, जबकि सभी को अपेक्षा है। वर्तमान संसार की अखिल संस्कृतियां श्रीराम संस्कृति की हीं जीर्ण-शीर्ण-विकृत और मिश्रित स्वरूप हैं। यह संस्कृति-अनुसंघान महानायकों की प्रबलतम भावना है। ऐसे श्रीराम का मंदिर कहां नहीं होना चाहिए, अर्थात सर्वत्र होना चाहिए। संसार के सभी क्षेत्रों, कालों एवं दिशाओं में होना चाहिए। तभी मानवता का पूर्ण विकास होगा। इसी उद्देश्य को लेकर इस भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। स्वामी रामनरेशाचार्यजी महाराज कहते हैं कि इन्हीं भावों को ध्यान में रखकर श्रीसम्प्रदाय तथा सगुण एवं निर्गुण रामभक्ति परंपरा के मूल आचार्यपीठ श्रीमठ, काशी ने हरिद्वार में अद्वितीय श्रीराममंदिर निर्माण का संकल्प श्रीरामजी की प्रेरणा एवं अनुकम्पा से किया है। श्रीसम्प्रदाय के परमाचार्य तथा परमाराध्य श्रीराम हीं है...

Places to Visit in Haridwar

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • हरिद्वार के मुख्य पर्यटन स्थल Top 15 Places to visit in Haridwar: हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य में माँ गंगा के पावन तट पर बसा एक पवित्र तीर्थस्थल है। यदि आप भी पावन तीर्थ स्थल हरिद्वार जाने का मन बना रहे हैं तो आपको यह जानकारी होनी आवश्यक है कि हरिद्वार में ऐसी कौन सी जगह हैं जहाँ आप घूम सकते हैं (Haridwar Tourist Places List) या दर्शन कर सकते हैं। हरिद्वार एक प्राचीन तीर्थस्थल है। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है हरि का द्वार अर्थात ईश्वर तक पहुँचने का रास्ता। प्राचीन धार्मिक स्थल होने के कारन हरिद्वार का विशेष महत्त्व है। 10 Best places to visit in Haridwar in Hindi प्रतिदिन भारी संख्या में भक्तजन हरिद्वार दर्शन के लिए पहुँचते हैं। जहाँ उन्हें असीम शांति एवं आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव होता है। हरिद्वार का भक्तिमय माहौल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहाँ माँ गंगा की भव्य आरती में सम्मिलित होने के लिए तथा माँ गंगा की अमृतमय जलधारा में स्नान के लिए भक्तजन भारी संख्या में पहुँचते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे हरिद्वार के प्रमुख दर्शनीय स्थल (Tourist places in Haridwar) जहाँ आप घूमने जा सकते हैं। Places to visit in Haridwar for couples in Hindi HARIDWAR GENERAL INFORMATION Place: Haridwar District: Haridwar State Uttarakhand Country: India Nearest Railway Station: Haridwar, Dehradun, Roorkee Nearest Airport: Jollygrant Airport, Dehradun (Dehradun Airport) Nearest Bus Stand: Haridwar Haridwar to Rishikesh Distance: 27 Km Approx. Dehradun to Haridwar Distance 54 Km Approx. Dehradun Airport to Ha...

हरिद्वार के सबसे प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल

सनातन संस्कृति और धर्म में हरिद्वार नगरी को सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक माना गया है। लेकिन, फिर भी अगर कोई यह जानना चाहे कि अगर हरिद्वार में कम से कम दो या तीन दिनों तक ठहर कर वहां के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शनों का लाभ लिया जाय तो उसके लिए कौन-कौन से स्थान प्रमुख माने जाते हैं तो उनके लिए यहां हम ऐसे ही महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें से कुछ धार्मिक महत्व के स्थान तो आधुनिक हैं लेकिन, कुछ स्थान ऐसे हैं जो हजारों ही नहीं बल्कि लाखों वर्षों से सनातन संस्कृति और धर्म के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि यदि आप हरिद्वार घुमने-फिरने यानी पर्यटन के लिए या मात्र छुट्टियां बिताने के लिए ही जा रहे हैं तो ऐसे में यहां आपके लिए कोई विशेष लाभदायक या मनोरंजन के लायक माॅल और सिनेमाहाॅल वगैरह तो नहीं मिलेंगे, लेकिन अगर आप धार्मिक यात्रा यानी तीर्थ यात्रा के तौर पर यहां जा रहे हैं तो ऐसे में यहां आपके लिए हर प्रकार का तीर्थ स्थान उपलब्ध है। हरिद्वार का मुख्य आकर्षण – सबसे पहले तो आप यह जान लें कि हरिद्वार में सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक है माँ गंगा की आरती का नजारा। गंगा नदी के किनारे बसा संपूर्ण हरिद्वार हर शाम को उस समय आस्था में सराबोर हो उठता है जब यहां संध्या के समय माता गंगा की आरती होती है। प्रत्येक शाम को आयोजित होने वाली गंगा आरती यहां की सबसे महत्वपूर्ण आरती होती है। इस आरती में शामिल होने के लिए देश और विदेश से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री उपस्थित होते हैं। हरिद्वार पूरी तरह से एक धार्मिक स्थल है इसलिए गंगा आरती के अलावा यहां घुमने-फिरने और धार्मिक यात्रा के महत्व के अनुसार लिए अनेकों आकर्षक औ...

Haridwar Temples News: हरिद्वार के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़ों में नहीं होगी एंट्री, पौड़ी पर जूते

Haridwar Temples News: हरिद्वार के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़ों में नहीं होगी एंट्री, पौड़ी पर जूते-चप्पल पहनने पर भी लगेगी पाबंदी Haridwar Temples News: हरिद्वार के मंदिरों में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू कर दिया गया. अब शॉर्ट पैंट, टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर मंदिर में प्रवेश नहीं होगा. डीएनए हिंदीः भारत में हरिद्वार (Haridwar Temple) तीर्थ स्थल के रूप में बहुत प्रसिद्ध है. यहां पर पूरे साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है. हरिद्वार (Haridwar Temple News) में अब धार्मिक स्थानों पर ड्रेस कोड (Dress Code For Temple In Haridwar) लागू कर दिया गया है. यहां पर कई बार लोग मंदिरों में दर्शन के लिए छोटे कपड़े पहनकर आते थे ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही आएं. ऐसा न करें पर उन्हें मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश नहीं (Entry Ban In Haridwar Rishikesh Temples In Wearing Short Clothes) दिया जाएगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की ड्रेस कोड की पुष्टि महंत रविंद्र पुरी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं. उन्होंने मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की पुष्टि की है. भक्तों के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा ढंका होना चाहिए तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. अब शॉर्ट पैंट, टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. हरिद्वार और ऋषिकेश धार्मिक स्थल हैं. धार्मिक स्थलों की अपनी मर्यादा और परंपराएं होती है लोगों को उन्हीं के अनुसार आचरण करना चाहिए. हर की पौड़ी पर जूते-चप्पल पहनने पर लगेगी रोक हरिद्वार और ऋषिकेश मे...