हरिद्वार से केदारनाथ कितना किलोमीटर है

  1. हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जाएं?
  2. अब हरिद्वार से केदारनाथ
  3. हरिद्वार से केदारनाथ मार्ग की दूरी?
  4. केदारनाथ धाम: 6 मई को खुलेंगे कपाट, दिल्ली से 452 किलोमीटर दूर है यह प्रसिद्ध मंदिर, शंकराचार्य ने कराया था निर्माण
  5. हरिद्वार से केदारनाथ
  6. हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे


Download: हरिद्वार से केदारनाथ कितना किलोमीटर है
Size: 39.69 MB

हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जाएं?

बद्रीनाथ के बारे में कुछ जानकारियां? | badrinath ki jankari बद्रीनाथ मंदिर भारत देश के उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण चार धाम में से एक माना जाता है जो हिंदुओं द्वारा बहुत लोकप्रिय है। यहां हर साल लाखो श्रद्धालु आते है। बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है? | badrinath jane ka sabse accha time बद्रीनाथ घूमने का प्रैल के अंत या मई की शुरुआत से शुरू होता है. और अक्टूबर के अंत या नवंबर के मध्य तक रहता है। और सर्दियों के समय में हरिद्वार से बद्रीनाथ बस के माध्यम से कैसे जाएं? | haridwar se badrinath bus seva दोस्तों अगर आप हरिद्वार से बद्रीनाथ तक बस के माध्यम से जाना चाहते हैं। तो आपको बता दूं इसके लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार बस स्टेशन पर जाना पड़ेगा। वहां से आपको जोशीमठ की बस मिल जाएगी। ओर अगर नहीं मिल पाती है तो आपको कर्णप्रयाग वाली बस मिल जाएगी ओर अगर वो भी न मिले तो आपको फिर ,रुद्रप्रयाग की बस मिल जाएगी। आपको इन बस मे बैठ कर सकते हैं उस में बैठकर आधा रास्ता तय कर सकते हैं और बाकी का रास्ता आपको वहां से दूसरी बस या गाड़ी से करना होगा। दोस्तों आप कोशिश यह करें कि आप जोशीमठ वाली बस ही पकड़े क्योंकि वहां से बद्रीनाथ का रास्ता बहुत ही कम है। हरिद्वार से बद्रीनाथ ट्रेन के माध्यम से कैसे जाएं? | haridwar se badrinath train se दोस्तों अगर आप हरिद्वार से बद्रीनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने की सोच रहे हैं, तो आपको मैं बता दूं अभी के समय में यह सुविधा इन पहाड़ी रास्तों पर उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यहां अत्यधिक ऊंचे पहाड़ होने के कारण यहां रेलवे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। अभी यह रेलवे का काम चल रहा है तो 2025 ...

अब हरिद्वार से केदारनाथ

हरिद्वार : चारधाम यात्रा में धर्मनगरी हरिद्वार से यात्री अब बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर सकेंगे. हरिद्वार से बद्रीनाथ केदारनाथ हेलीकॉप्टर निजी कंपनी पिलग्रिम एविएशन की ओर से धर्मनगरी हरिद्वार के यात्रियों के लिए हेली सेवा शुरू की गई है। इससे पहले, पिलग्रिम एविएशन ने तीर्थयात्री विमानन की ओर से देहरादून में जॉली ग्रांट से चारधाम यात्रा के यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ प्रदान किया था। अब धर्मनगरी में हीलियम सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद चड्ढा यात्रा शुरू हो गई है. रास्ते में यात्री अपनी हरिद्वार में यात्रियों को फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन सीट भी ऑफर की गई। ताकि रजिस्ट्रेशन के लिए वे इधर-उधर न भटकें। हरिद्वार से दो धाम आने वाले यात्रियों के लिए अब टैक्सी और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। यात्रियों को कंपनी की ओर से हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा। हरिद्वार के निकट श्यामपुर गांव में रविवार को हेली सेवा शुरू हो गई।

हरिद्वार से केदारनाथ मार्ग की दूरी?

स्थान का नाम समुद्रतल से ऊंचाई (मीटर में) कुल दूरी हरिद्वार हरिद्वार 293 मीटर – हरिद्वार से ऋषिकेश ऋषिकेश 340 मीटर 24 किलोमीटर ऋषिकेश से देवप्रयाग देवप्रयाग 472 मीटर 70 किलोमीटर देवप्रयाग से श्रीनगर श्रीनगर 579 मीटर 35 किलोमीटर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग 610 मीटर 34 किलोमीटर रुद्रप्रयाग से तिलवाड़ा तिलवाड़ा 671 मीटर 09 किलोमीटर तिलवाड़ा से अगस्तमुनि अगस्तमुनि 762 मीटर 10 किलोमीटर अगस्तमुनि से कुंड कुंड 976 मीटर 15 किलोमीटर कुंड से गुप्तकाशी 1479 मीटर 05 किलोमीटर गुप्तकाशी से फाटा फाटा 1601 मीटर 14 किलोमीटर फाटा से रामपुर रामपुर 1646 मीटर 09 किलोमीटर रामपुर से सोनप्रयाग सोनप्रयाग 1829 मीटर 03 किलोमीटर सोनप्रयाग से गौरीकुंड गौरीकुंड 1982 मीटर 05 किलोमीटर गौरीकुंड से रामबाड़ा रामबाड़ा 2591 मीटर 07 किलोमीटर (पैदल) रामबाड़ा से केदारनाथ केदारनाथ 3583 मीटर 09 किलोमीटर (पैदल) हरिद्वार से केदारनाथ की कुल दूरी = 249 किलोमीटर हरिद्वार से केदारनाथ मार्ग की दूरी गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी – गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी दूरी गौरीकुंड से जंगलचट्टी 04 किलोमीटर जंगलचट्टी से भीमबली 03 किलोमीटर भीमबली से लिनचोली 04 किलोमीटर लिनचोली से बेस कैम्प 04 किलोमीटर बेस कैम्प से केदारनाथ 01 किलोमीटर कुल दूरी 16 किलोमीटर गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी

केदारनाथ धाम: 6 मई को खुलेंगे कपाट, दिल्ली से 452 किलोमीटर दूर है यह प्रसिद्ध मंदिर, शंकराचार्य ने कराया था निर्माण

• • Travel • केदारनाथ धाम: 6 मई को खुलेंगे कपाट, दिल्ली से 452 किलोमीटर दूर है यह प्रसिद्ध मंदिर, शंकराचार्य ने कराया था निर्माण केदारनाथ धाम: 6 मई को खुलेंगे कपाट, दिल्ली से 452 किलोमीटर दूर है यह प्रसिद्ध मंदिर, शंकराचार्य ने कराया था निर्माण भगवान शिव के बेहद प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई की सुबह 6.25 बजे खुलेंगे. मंदिर के कपाट खोलने की तिथि शिवरात्रि के दिन घोषित की गई. Kedarnath Dham Uttarakhand: भगवान शिव के बेहद प्रसिद्ध और हिंदुओं के आस्था का प्रतीक मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई की सुबह 6.25 बजे खुलेंगे. मंदिर के कपाट खोलने की तिथि शिवरात्रि के दिन घोषित की गई. शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में पंचांग गणना से की गई. ओंकारेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर सुबह 7 बजे ही विशेष पूजा-अर्चना हो गई है. धार्मिक यात्रा पर जाने वाले पर्यटक अब मई में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकेंगे. Also Read: • • • केदारनाथ मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है और हर साल लाखों श्रद्धालु कपाट खुलने के बाद भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. यह मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल स्थित केदार नामक चोटी पर बना हुआ है. केदारनाथ मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विशेष शिव का धाम माना जाता है. इस पूरे क्षेत्र को केदारनाथ धाम के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर की अपनी धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं हैं. मंदिर नर और नारायण पर्वत के बीच में बसा हुआ है. केदारनाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर के संबंध में पौराणिक कथाएं पौराणिक कथा के मुताबिक हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार महातपस्वी नर और नारायण ऋषि तपस्या करते थे. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवा...

हरिद्वार से केदारनाथ

3 वर्ष पहले की बात है जब हमारे आफ़िस के सहकर्मी पहाड़ो पर घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे थे. इस तरह के टूर प्रोग्राम के लिए हमे कंपनी के डाइरेक्टर से छुट्टी लेनी थी. आमतौर पर हमे 3 दिन की छुट्टी मिलती थी. पर इस बार स्टाफ के कुछ लोगो ने डाइरेक्टर से 5 दिन की छुट्टी मनाली जाने के लिए ले ली. जब मुझे पता लगा तो मैने कहा अब जब 5 दिन की छुट्टी मिल गयी है तो मनाली से तो अच्छा है बद्रीनाथ धाम चलो. हमलोग 5 दिन मे बहुत आराम से बद्रीनाथ धाम हो कर आ सकते हैं. मनाली तो फिर कभी हो आएँगे ,पर उनके सर पर तो मनाली जाने का भूत सवार था. कुछ तो मेरी बात से सहमत भी हो गये पर अधिकतर मनाली जाने के मूड मे थे. बद्रीनाथ धाम के बारे मे मैने जो पढ़ा था वह ऑफीस स्टाफ के साथ मेल भेज कर शेयर भी किया . “It has been said that “there were many sacred spots of pilgrimage in the heaven, earth and The other world but neither is there any equal to Badrinath nor shall there be one.” With its great scenic beauty and attractive recreational spots in the vicinity, Badrinath attracts an ever-increasing number of secular visitors each year. पर आज कल के बहुत कम युवाओ मे धार्मिक भावनाए देखने को मिलती हैं.ज्यादातर मौज मस्ती के लिए हिल स्टेशन पर ही जाना पसंद करते है. एक तो बोला , मेरी माँ कहती हैं कि इन जगहों पर बूढ़े होने पर जाना चाहिए . कैसे – कैसे लोग और कैसी इनकी समझ. सुन कर इन कम बुद्धि वालों पर गुस्सा आता है .जबकि मै समझता हूँ कि युवावस्था मे ही इन स्थानो पर जाना चाहिए तभी यात्रा का असली आनंद लिया जा सकता है. बात आई गयी हो गयी पर मन मे यह बात बैठ गयी इस बार ना सही तो अगली बार बद्रीनाथ जाएँगे अवश्य अगले वर्ष फिर प्...

हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे

यदि आप भारत के पवित्र शहरों में जाने के इच्छुक हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुँचे क्योंकि, यदि आप हरिद्वार जा रहे हैं, तो आपको केदारनाथ नहीं जाना चाहिए। केदारनाथ उत्तरी राज्य उत्तराखंड में स्थित हिंदुओं का एक पवित्र शहर है। यह रुद्रप्रयाग नामक जिले में स्थित है। यह प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर है जो आपके लिए एक यात्रा है यदि आप हरिद्वार में होना चाहते हैं, तो उत्तराखंड में एक और पवित्र शहर गंगा नदी के किनारे स्थित है। इन दो पवित्र शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 125 किमी है और आपको केदारनाथ के मंदिर शहर की यात्रा करने से नहीं चूकना चाहिए। यदि आप नहीं जानते कि हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुँचें, तो यह लेख आपको हरिद्वार से केदारनाथ जाने के लिए आसानी से जाने के लिए विकल्पों के साथ सभी जानकारी प्रदान करेगा। हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे - बस से हरिद्वार और केदारनाथ के बीच कोई उड़ानें नहीं हैं क्योंकि इन दोनों शहरों में अपने हवाई अड्डे नहीं हैं। हरिद्वार से बस लेकर आप हरिद्वार से केदारनाथ जा सकते हैं। एक राज्य परिवहन बस है जिसे इस छोटी दूरी को कवर करने में 5 घंटे और 30 मिनट लगते हैं क्योंकि सड़क की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और यह एक पहाड़ी इलाका है। हरिद्वार और केदारनाथ के बीच बस यात्रा का किराया 438 रुपये है। हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे - टैक्सी से अगर आप केदारनाथ जाने के लिए हरिद्वार से टैक्सी लेते हैं तो आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। हरिद्वार में इंडिका टैक्सी उपलब्ध हैं जो आपको आसानी से केदारनाथ ले जाएगी। हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे - ट्रेन से हरिद्वार और केदारनाथ के बीच कोई ट्रेन नहीं है। सबसे अच्छा आप ऋषिकेश तक जाने के लिए हरिद्वार से ट्रेन...