इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन

  1. Savings Account Can Be Opened Online In India Post Payments Bank
  2. Open A Savings Account Sitting At Home In India Post Payments Bank, This Is The Way
  3. IPPB: पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता? 1 अप्रैल से पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज
  4. India Post Payments Bank: जीरो बैलेंस पर खुल जाएगा अकाउंट, खास सुविधाओं के चलते दूसरे से अलग है यह बैंक
  5. Post Office के इस बैंक में है खाता तो 1 अगस्त से हो रहा बड़ा बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये
  6. India Post Payment Bank Account खुलवाने का ऑनलाइन प्रोसेस हिंदी में
  7. India Post Payment Bank Apply Online 2023 IPPB Account कैसे खोलें


Download: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन
Size: 53.29 MB

Savings Account Can Be Opened Online In India Post Payments Bank

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में खाता खुलवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर पर बैठकर ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. इस खाते का इस्तेमाल कैश निकासी, धन जमा करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा भी इस खाते के कई लाभ मिलते हैं. अब हम आपको बताते हैं कि IPPB में आप कैसे बचत खाता आसानी से खुलवा सकते हैं. ऑनलाइन अकाउंट खोलने का तरीका • मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें. • आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन करें ‘Open Account’ पर क्लिक करें. • अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. • इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें. • अब आपको अपने माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा. • यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही खाता खुल जाएगा. • इस खाते को आप एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. केवाईसी प्रक्रिया • डिजिटल सेविंग्‍स अकाउंट खुल जाने के एक साल के भीतर खाताधारक को नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में केवाईसी प्रक्रिया पूरी करानी होती है. • यह अकाउंट को एक्टिव रखने और इसे रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट में बदलने के लिए यह जरूरी है. • अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम बैलेंस का कोई प्रावधान नहीं है. • केवाईसी होने तक डिजिटल अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है. यह भी पढ़ें:

Open A Savings Account Sitting At Home In India Post Payments Bank, This Is The Way

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में खाता खुलवाना अब बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको अब डाक घर तक जाने की भी जरुरत नहीं है. यह काम अब आप घर बैठे ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईपीपीबी एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद का प्रोसेस बेहद आसन है. आज हम आपको यही बताएंगे. इस बात का ध्यान रखें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदक को 18 साल से अधिक का भारतीय नागरिक होना जरुरी है. यह ऑनलाइन अकाउंट खोलने का तरीका • मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें. • आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन करें ‘Open Account’ पर क्लिक करें. • अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. • इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें. • अब आपको अपने माता-पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा. • यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही खाता खुल जाएगा. • इस खाते को आप एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. केवाईसी प्रक्रिया • डिजिटल सेविंग्‍स अकाउंट खुल जाने के एक साल के भीतर खाताधारक को नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में केवाईसी प्रक्रिया पूरी करानी होती है. • यह अकाउंट को एक्टिव रखने और इसे रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट में बदलने के लिए यह जरूरी है. • अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम बैलेंस का कोई प्रावधान नहीं है. • केवाईसी होने तक डिजिटल अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: जानें, समय से पहले Personal loan बंद कराने का क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है? Published at : 09 Feb 2021 08:13 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

IPPB: पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता? 1 अप्रैल से पैसा निकालने और जमा करने पर लगेगा चार्ज

IPPB Transaction Charge: अगर आपने भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अपना बचत खाता खुलवा रखा है तो यह खबर आपके काम की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 1 अप्रैल 2021 से पैसे जमा करने या निकालने के अलावा आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है. IPPB के एक सर्कुलर में इस बात का जिक्र है. हालांकि यह चार्ज तभी लिया जाएगा, जब आपका फ्री लिमिट खत्म हो जाएगा. यानी अगर आपके ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट खत्म हो जाएगी, तभी यह चार्ज देना होगा. बेसिक सेविंग अकाउंट अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपका बेसिक सेविंग अकाउंट है तो हर महीने 4 बार निकासी फ्री है. उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर मिनिमम 25 रुपए या कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी चार्ज के रूप में कटेगा. बेसिक सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. सेविंग्स या करंट अकाउंट पोस्ट ऑफिस के साथ अगर सेविंग्स (बेसिक सेविंग अकाउंट छोड़कर) या करंट अकाउंट है तो एक महीने में 25000 हजार तक विद्ड्रॉल फ्री है. यह लिमिट पार करने के बाद कुल वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. इस अकाउंट में अगर डिपॉजिट कीते हैं तो इसकी भी लिमिट है. हर महीने 10 हजार रुपए तक फ्री डिपॉजिट हसे सकता है. उससे ज्यादा पैसे जमा करने पर वैल्यू का 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे. AEPS ट्रांजैक्शन • आधार आधारित AEPS ट्रांजैक्शन में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नेटवर्क पर अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन पूरी तरह फ्री हैं. • नॉन आईपीपीबी नेटवर्क पर एक महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसमें कैश जमा करना, निकासी करना और मिनि स्टेटमेंट निकालना शामिल है. • फ्री लिमिट पूरा होने के बाद कैश जमा करने पर...

India Post Payments Bank: जीरो बैलेंस पर खुल जाएगा अकाउंट, खास सुविधाओं के चलते दूसरे से अलग है यह बैंक

Post Payments Bank: इन खातों को जीरो बैलेंस से ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है. India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक ऐसा बैंक है जिसके जरिए उन ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग से जोड़ने की कोशिश की गई है, जहां बैंक नहीं हैं. इंडिया पोस्ट बैंक में शहरी पोस्ट ऑफिसों में भी खाता खुलवाया जा सकता है. यह पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से अलग है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते को पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से जोड़ा जा सकता है. इसका पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास है. एक चीज जो इसे दूसरों से अलग बनाती है वह है कि पोस्ट ऑफिस के पास तीन लाख से ज्यादा डाकिये और डाक सेवक हैं. वे मोबाइल फोन और बायोमीट्रिक उपकरण लेकर लोगों को घर पर बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाते हैं. अगर किसी को कैश चाहिए तो पोस्ट ऑफिस या एटीएम जाने की बजाय कैश खुद उनके घर तक आएगा. इंडियन पोस्ट पेमेट्स बैंक में मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और QR कार्ड से बैंकिंग की सुविधाएं मिलती है. आइए जानते हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) से जुड़ी कुछ और खास बातें. Post Payments Bank: अकाउंट और उसकी खासियत IPPB में तीन अलग-अलग तरह के बचत खाते खोलें जा सकते हैं – रेगुलर, डिजिटल और बेसिक सेविंग्स अकाउंट. इन तीनों ही अकाउंट्स पर कस्टमर्स को 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, लेकिन ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होगी. रेगुलर सेविंग्स अकाउंट • इन खातों को जीरो बैलेंस से ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है. • इस खाते में न्यूनतम राशि रखने का प्रावधान नहीं है. • एसएमएस के जरिए ट्रांजेक्शन्स की जानकारी मिलेगी. • आप QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. IPPB द्वारा मिले एटीएम कार्ड पर एक QR कोड दिया हुआ है जिसे मोबाइल से स...

Post Office के इस बैंक में है खाता तो 1 अगस्त से हो रहा बड़ा बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये

नई दिल्ली: अगर आपका भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (india post payments bank) में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक के खाताधारकों को 1 अगस्त से डोरस्टेप बैंकिंग (doorstep banking charges) के लिए भी पैसे खर्च करने होंगे. इसके अलावा बैंक ने 1 जुलाई से ब्याज दरों (ippb interest rate) में भी कटौती कर दी है तो आपको मिलने वाला फायदा भी कम हो गया है. आईपीपीबी ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें इस समय डोरस्टेप बैंकिग पर कोई चार्ज नहीं लगता है. 1 अगस्त 2021 से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग (doorstep banking charges) के लिए प्रति कस्‍टमर प्रति रिक्‍वेस्‍ट 20 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है. 1 जुलाई से सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को कम ब्याज मिलेगा. यह भी पढ़ें: CNG Price Hike: बड़ी खबर! CNG और घरेलू पाइपलाइन गैस की कीमतों में भी इजाफा, अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम अब कितना मिल रहा है ब्याज बता दें पहले ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था, लेकिन बैंक ने इसको 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 2.50 फीसदी कर दिया है. जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में ग्राहकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक रखने वाले ग्राहकों को 2.75 फीसदी सालाना दर से ब्‍याज मिलेगा. पहले ग्राहकों को बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक काफी आसान पहुंच हो गई है. ऑनलाइन खोल सकते हैं अकाउंट >> IPPB ऐप को डाउनलोड कर ‘ओपन अकाउंट’ पर क्...

India Post Payment Bank Account खुलवाने का ऑनलाइन प्रोसेस हिंदी में

India Post Payment Bank Account in Hindi - नमस्कार दोस्तों 'विकिपीडिया हिंदी' में आपका स्वागत है। क्या आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट (India Post Payment Bank Account) खुलवाना चाहते हैं। अगर आप पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे आसानी के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन प्रोसेस बताने वाले हैं, जिससे आप कहीं भी कभी भी अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट (India Post Payment Bank Account) खुलवा सकते हैं। आईपीपीबी (IPPB) अपने मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप से बचत खाता (Savings Account) खोलने की सुविधा प्रदान करता है। जिसके जरिए आप आसान के प्रोसेस के जरिए अपना खुद का पोस्ट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस खाताधारक IPPB mobile app के माध्यम से आसानी से बेसिक बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। पहले ग्राहकों को बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था। लेकिन अब India Post Payment Bank के जरिए ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक काफी आसान पहुंच हो गई है। इससे उन्हें बहुत सहूलियत हुई है। इसलिए अगर आप भी अपना खुद का पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवाना चाहते है तो खुलवा सकते हैं। अब आप घर बैठे ही आईपीपीबी एप डाउनलोड कर उससे IPPB Account खुलवा सकते हैं। यह खाता खुलवाने के लिए आवेदक को 18 साल से अधिक का भारतीय नागरिक होना चाहिए। दोस्तों एक बात आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपको दूसरे बैंकिंग सर्विस जैसी ही सुविधाएं मिलती है। बता दें कि डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है। खाता खोलने के एक साल के अंदर आपको उस खाते के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा ...

India Post Payment Bank Apply Online 2023 IPPB Account कैसे खोलें

• Facebook • WhatsApp • Telegram • Reddit • SMS • Copy Link • Comments India post payment bank apply online | India Post payment bank account opening online | IPPB Zero balance Account | जीरो बैलेंस अकाउंट केसे खोलें | ippb online account opening | payment banks in india | post bank of india प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई India Post Payment Bank (IPPB) से अब लोग 3 लाख पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवकों के साथ 1.5 लाख डाकघरों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि बैंकिंग एजेंट IPPB मनी ट्रांसफर, सरकार के लाभ का हस्तांतरण, बिल भुगतान, निवेश, बीमा सेवाओं आदि को पोस्टमैन अपने दरवाजे पर इन सेवाओं को वितरित करेंगे। 3250 customer access points के साथ 650 बैंक शाखाओं में उपलब्ध रहेंगे लोग ippbonline.com पर एक नियमित बचत या चालू खाता खोल सकते हैं। वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें स्मार्टफोन और डिजिटल उपकरणों के साथ सशक्त बनाया जाएगा। IPPB डिजिटल लेनदेन और सरकार के लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करेगा। किसानों के लिए प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना जैसी योजनाएं। यह डाक विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसमें 100% भारत सरकार की इक्विटी है और यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शासित है। Table of Contents 1 • • • • • • • • • • • • • • • • • India Post Payments Bank Account 2023 To achieve this financial inclusion, from 1st September 2018, IPPB branches have been opened in 650 districts. The PM said that the postman is seen as a respected, trusted and accepted person in any village. Government. Focusing on improving the existing structures and structu...