इंडिया श्रीलंका वनडे मॅच

  1. India vs Sri Lanka 2nd ODI LIVE Score Updates: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा, केएल राहुल ने किया कमाल
  2. india vs sri
  3. India vs SL 2nd ODI LIVE
  4. इंडिया वर्सेस श्रीलंका का वनडे मैच आज का 2023
  5. इंडिया vs श्रीलंका 3rd ODI Match Highlights: भारत ने 317 रन से जीता मैच
  6. IND VS SL: Sri Lanka ODI T20I Team का ऐलान, जानिए कौन से खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को टक्कर


Download: इंडिया श्रीलंका वनडे मॅच
Size: 77.2 MB

India vs Sri Lanka 2nd ODI LIVE Score Updates: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा, केएल राहुल ने किया कमाल

India vs Sri Lanka 2nd ODI Updates: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा, केएल राहुल ने किया कमाल भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया था. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने गेंद से जलवा दिखाया. दोनों के सामने श्रीलंकाई बैटर्स की एक ना चली. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल दिखाते हुए श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया. श्रीलंका ने बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स Posted by :- Anurag Jha श्रीलंका इस हार के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम हो गई है. उसने भारत को पीछे छोड़ दिया है जिसने अबतक 436 मुकाबले हारे हैं. यही नहीं श्रीलंका की भारत के खिलाफ यह वनडे इंटरनेशनल में95वीं हार रही. अब श्रीलंका ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. A victory by 4️⃣ wickets for Scorecard ▶️ भारत ने चार विकेट से जीता मैच Posted by :- Anurag Jha भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. 216 रनों के टारगेट को भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रन बनाए. केएल राहुल ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों...

india vs sri

टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे. जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आराम से हार जाएगी, तभी चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया. दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए. भारत को मिला 276 रनों का लक्ष्य इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. इसके अलावा अविष्का ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं दीपक चाहर को दो विकेट मिले. भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव. श्रीलंका की प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भानुका राजपक्षे,धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लक्षण संदाकन, दुष्मंथा चमीरा,कासुन रजिता.

India vs SL 2nd ODI LIVE

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारताने पहिल्या वनडे सामन्यात दमदार विजय मिळवला. त्यानंतर आता भारत आणि श्रीलंका (ind vs sl 2nd odi) यांच्यातील दुसरा वनडे सामना आज (12 जानेवारी 2023) कोलकाताच्या इडन गार्डन्सवर होणार आहे. या सामन्याला दुपारी 1 वाजून 30 मिनिटांनी सुरुवात होणार आहे. टीम इंडियाला दुसरा वनडे सामना जिंकून मालिकाही जिंकण्याची संधी आहे. तर श्रीलंकेसाठी 'करो या मरो' चा सामना असणार आहे. त्यामुळे या सामन्यात दोन्ही संघात चांगलीच झुंज पाहायला मिळण्याची शक्यता आहे. टीम इंडियाने विजयी सलामी देत जिंकून तीन वनडे सामन्यांच्या मालिकेत 1-0 ने आघाडी घेतली आहे. मालिका बरोबरी करण्यासाठी श्रीलंकेला दमदार खेळ दाखवावा लागणार आहे. जर या सामन्यात श्रीलंकेचा पराभव झाला तर श्रीलंका टीमवर दौऱ्यात सलग दुसरी मालिक गमावण्याची नामुष्की ओढावी लागणार आहे. अशी असेल प्लेइंग इलेव्हन? पहिल्या सामन्यात शुबमन गिलसाठी द्विशतकवीर इशान किशनला बाहेर बसवण्यात आले. तर सूर्यकुमार यादवऐवजी श्रेयस अय्यरला संधी देण्यात आली होती. या निर्णयामुळे कॅप्टन रोहित शर्मावर सडकून टीका करण्यात आली. आता दुसऱ्या सामन्यात रोहित प्लेइंग इलेव्हन इशान आणि सूर्यकुमारला संधी देणार का? टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कॅप्टन), हार्दिक पंड्या (उप-कर्णधार), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक आणि अर्शदीप सिंह. श्रीलंका : दसुन शनाका (कर्णधार), कुशल मेंडिस (उपकर्णधार), पथुम निशांका, अविश्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमे, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, आशेन बांद्रा, महीष तिक्षाणा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने...

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का वनडे मैच आज का 2023

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का वनडे मैच आज का (India Sri Lanka ka oneday match aaj ka) इंडिया और श्रीलंका का वनडे मैच आज का 15 जनवरी रविवार को दोपहर 1:30 बजे से हैं. तारीख 15 जनवरी, रविवार समय दोपहर 1:30 बजे मैदान ग्रीनफिल्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर प्रसारित होगा. यह मैच ग्रीनफिल्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में होगा. यह इस श्रृंखला का तीसरा वनडे मैच हैं. इंडिया vs श्रीलंका कुल वनडे मैच – कुल वनडे मैच 164 भारत की जीत 95 श्रीलंका की जीत 57 बेनतीजा 11 टाई 1 इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच वनडे में 164 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 57 मैच में और भारतीय टीम को 95 मैचों में जीत मिली हैं. भारत vs श्रीलंका मैच टाइम टेबल – तारीख समय मैदान 10 जनवरी दोपहर 1:30 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी 12 जनवरी दोपहर 1:30 बजे ईडन गार्डन, कोलकाता 15 जनवरी दोपहर 1:30 बजे ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला हैं. पहला वनडे मैच गुवाहाटी में, दूसरा मैच कलकत्ता में और तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में होगा. ये तीनो वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे. स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल का नंबर – सेवा प्रदाता चैनल न. टाटा स्काई 460 एयरटेल 281 डिस टीवी 607 विडियोकॉन D2H 607 सन डायरेक्ट 500 स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल सामान्य क्वालिटी में टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा. स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल का नंबर – सेवा प्रदाता चैनल न. टाटा स्काई 459 एयरटेल 282 डिस टीवी 606 विडि...

इंडिया vs श्रीलंका 3rd ODI Match Highlights: भारत ने 317 रन से जीता मैच

India vs Sri Lanka, 3rd ODI Live Updates: भारत ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 317 रन से मात दी. इसके साथ ही उन्होंने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने पांच विकेट पर 390 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 166 जबकि शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट चटकाए. हालांकि श्रीलंका की टीम केवल 73 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सिराज ने चार, कुलदीप और शमी ने 2-2 विकेट लिए. भारत की प्लेइंग XI : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर श्रीलंका की प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, आसेन बनडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जेफरे वैनडरसे, कसुन रजित, चामिका करूणारत्ने, लाहिरू कुमारा भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 116, विराट कोहली ने 166 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 42 रन और श्रेयस अय्यर ने 38 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया. • आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट पर गेंद को खेला लेकिन फर्नाडों ने हवा में उछल कर गेंद को रोकने की कोशिश की. वो नाकाम रहे. कोहली ने इसके साथ ही अपने 150 रनपूरे किए. 106 गेंदों में कोहली ने 150 रन पूरे किए.इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ा और पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अंत कि...

IND VS SL: Sri Lanka ODI T20I Team का ऐलान, जानिए कौन से खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को टक्कर

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका (India vs Sri Lanka) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि ओपनर कुसल परेरा (Kusal Perera) वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे और दासुन शनाका टीम के कप्तान होंगे. वहीं धनंजय डी सिल्वा को उप-कप्तान बनाया गया है. श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka squad announced) के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नाण्डो भी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. चोट के चलते वो सिर्फ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें बिनुरा फर्नाण्डो का कद 6 फीट 7 इंच है उनका उछाल अकसर बल्लेबाजों को परेशान करता है. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा. टी20 सीरीज 25 जुलाई से शुरू होगी. श्रीलंका की वनडे, टी20 टीम– दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नाण्डो (वनडे सीरीज से बाहर), दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा और इसरु उडाना. भारत की वनडे, टी20 टीम– शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया. नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह. भारत-श्रीलंका वनडे सीर...