इंडियन पब्लिक

  1. उत्तराखंड में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडडर्स, IPHS, लागू… अब सुधर जाएगी स्वास्थ्य व्यवस्था!
  2. निशान साहिब सिख समाज को बाबा बंदा सिंह बहादुर की देन है : जतिंद्र पाल सोढ़ी
  3. दिल्ली के 'द इंडियन स्कूल' को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन
  4. मोर्गन स्टैनली इंडिया के MD रिधम देसाई ने कहा


Download: इंडियन पब्लिक
Size: 3.23 MB

उत्तराखंड में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडडर्स, IPHS, लागू… अब सुधर जाएगी स्वास्थ्य व्यवस्था!

देहरादून. उत्तराखंड में अब सरकारी अस्पतालों का सिस्टम सुधारने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स के मानक लागू होंगे. गुरुवार को शासन ने यह आदेश जारी कर दिया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (IPHS) लागू करने से क्या उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर पाएगी? दरअसल नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट में कहा गया था कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है और इसलिए इसे खराब प्रदर्शन वाले राज्यों में शामिल किया गया था. नेशनल हेल्थ मिशन के प्रोजेक्ट में खराब हालत की बात खुद भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय कह चुका है. क्या है IPHS मानक बता दें कि IPHS मानकों के मुताबिक जहां तमाम अस्पतालों को मर्ज किया जाएगा. वहीं यह भी देखा जाएगा कि अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सिंग के साथ स्टाफ की कोई कमी न रहे. इसके तहत साफ़-सफ़ाई से लेकर एडवांस मशीनों का होना भी ज़रूरी है. IPHS लागू होने से क्या होंगे बदलाव इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स लागू होने से उत्तराखंड में तमाम सरकारी अस्पतालों को मर्ज कर दिया जाएगा. महिला और बेस अस्पतालों भी एक हो जाएंगे इसलिए ज़िलों में अब ज़िला अस्पताल और उप-ज़िला अस्पताल होंगे. उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में अब डॉक्टरों के कुल 2604 पद होंगे. पहले राज्य में डॉक्टरों के कुल पद 2735 थी जिनमें से 131 पदों को कम कर दिया गया है. क्या होगा फायदा? हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए भारत सरकार तमाम योजनाएं चलाती है लेकिन कई बार उन योजनाओं का फायदा उसी सूरत में मिल पाता है जबकि राज्य में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स लागू हों. IPHS के मुताबिक ही बजट आवंटित किया जाता है. उत्तराखंड में अब तक सरकारी अ...

निशान साहिब सिख समाज को बाबा बंदा सिंह बहादुर की देन है : जतिंद्र पाल सोढ़ी

कार्यक्रम में बाबा बंदा सिंह बहादुर के 10वें वंशज व वर्तमान गद्दीनशीन बाबा जतिंद्र पाल सिंह सोढ़ी मुख्य रूप से संगत को आशीर्वाद देने पहुंचे। समागम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा विशिष्ट अतिथि रहे। बाबा जतिंद्र पाल सिंह सोढ़ी ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर एक महान योद्धा थे, जिन्होंने देश व कौम के लिए अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि निशान साहिब सिख समाज को बाबा बंदा सिंह बहादुर की देन है। बाबा बंदा सिंह बहादुर ने सिख राज की स्थापना की थी। उन्होंने गुरु नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम से सिक्के व मोहरें जारी किए, निम्न वर्ग के लोगों को उच्च पद दिलाया और हल वाहक किसान-मजदूरों को जमीन का मालिक बनाया। उन्होंने मुगलों के दांत खट्टे किए, जमींदारी प्रथा समाप्त करने, सरहिंद के नवाब वजीर खान को उन्होंने ही मारा। सिखों के दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने बाबा का मार्गदर्शन किया। गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर के संरक्षक गुरनाम सिंह बजाज, प्रधान सुमित परुथी, सचिव कोमल अरोड़ा व दीपक मक्कड़ ने बताया कि पहली बार रादौर में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस पर समागम हुआ है। मौके पर रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी, पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज, भीम सिंह राठी, प्रिंसिपल ईश मेहता, प्रधान पंजाबी सभा पूर्ण आहूजा, अशोक आहूजा, मोहनलाल अरोड़ा, देवीदयाल अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा बकाना, रमेश अरोड़ा, सचिन पुरूथी, अकुल पुरूथी, पूर्व चेयरमैन शशि दुरेजा, हैप्पी खेड़ी, हन्नी खुराना, राजकुमार बत्रा, अंश बठला, मोनू बत्रा, गुलशन बठला, रोहन वर्मा, सैम बत्रा, अशोक गुुुंबर, कृष्ण मक्कड़, संजीव अरोड़ा, भगवतदयाल कटारिया, सुशील बत्रा, पम्मी खेड़की, मंजीत सिंह पंजेटा भी मौ...

दिल्ली के 'द इंडियन स्कूल' को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस थाना क्षेत्र के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी है. ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला. जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नाम के व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल बम स्कवाड स्कूल में दाखिल हो चुकी है और चेकिंग कर रही है. साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कहा, ‘ बीआरटी रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी में मौजूद इंडियन स्कूल के बृजेश द्वारा सूचना दी गई कि ईमेल के जरिये संदेश आया है कि स्कूल में बम लगाया गया है. ईमेल आज सुबह 10:49 बजे प्राप्त हुआ था. स्कूल को खाली करा लिया गया है और बम स्क्वॉड और एएस चेक टीम गहन जांच कर रही है.’ बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल को आनन-फानन में खाली करा लिया गया है और बच्चों को घर भेज दिया गया है. बम की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में स्कूल के बाहर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना मिल चुकी है. साल 2022 में भी एक ईमेल के जरिये इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखने की सूचना दी गई थी. इस दौरान पुलिस ने गहनता से जांच की और कुछ भी नहीं मिला था. .

मोर्गन स्टैनली इंडिया के MD रिधम देसाई ने कहा

सेंसेक्स 63 हजार के ऊपर और निफ्टी 18700 के पार कारोबार कर रहा है. बाजार ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत में दुनिया के दिग्गज FII मोर्गन स्टैनली के इंडिया प्रमुख रिधम देसाई ने कहा कि बाजार में चारों तरफ से पॉजिटिव संकेत हैं. विदेशी निवेशकों का इंटरेस्ट काफी बढ़ा है, लेकिन विदेशी निवेशकों का बड़ा इन्फ्लो अभी बाकी है. इमर्जिंग मार्केट्स में भारत पसंदीद जगह है. भारत के प्रति निवेशकों के आकर्षण के कई बड़े कारण हैं. महंगाई लिमिटेड बढ़ने के कारण इंटरेस्ट रेट में लिमिटेड बढ़ोतरी हुई. इसके बावजूद पब्लिक और प्राइवेट निवेश जारी रहा. कंजप्शन भी मजबूत स्थिति में है. अन्य आर्थिक परिस्थितियां फेवरेबल हैं. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार भा रहा है. पॉलिसी के मामले में बड़े सुधार हुए हैं रिधम देसाई ने कहा कि भारत जैसे बड़े बाजार में अच्छे ग्रोथ का होना विदेशी निवेशकों को लुभा रहा है. बीते 7-8 सालों में पॉलिसी के मामलों में कई बड़े और सकारात्मक सुधार हुए हैं. इससे आउटलुक काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. उन्होंने कहा कि अगले 3-4 सालों में कंपनियों का सालाना प्रॉफिट 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. बाजार बीते 18 महीनों में करेक्शन के बाद फिर से ऑल टाइम हाई के करीब है. इस दौरान दुनिया के अन्य बाजार अपने हाई से काफी पीछे चल रहे हैं. रिलेटिव आधार पर भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर है. 🟢LIFE @ LIFE HIGH LIFE HIGH पर कहां करें निवेश? बाजार नई ऊंचाई छूने को तैयार दिग्गज निवेशकों का क्या है प्लान? 🎬 देखिए मिलीजुली सरकार से होगी परेशानी उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव अहम है. अगर पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनती है...