इफ्तिखार अहमद

  1. Pakistan's Iftikhar Ahmed hit 6 Six In Punjab Minister Wahab Riaz over; Watch Video
  2. Iftikhar Ahmed played an explosive knock of 60 runs in 24 balls with a straight rate of 250 but Pakistan lost
  3. बूढ़ा बताकर उड़ाया मजाक तो बल्‍ले से मचाया ऐसा कोहराम, बन गया पूरे पाकिस्‍तान का चाचा
  4. PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड
  5. Iftikhar Ahmed hits six sixes in an over against Wahab Riaz in PSL exhibition match
  6. Iftikhar Ahmed ने एक ओवर में उड़ाए 6 छक्के, LIVE मैच में 'खेल मंत्री' को कूटा


Download: इफ्तिखार अहमद
Size: 58.78 MB

Pakistan's Iftikhar Ahmed hit 6 Six In Punjab Minister Wahab Riaz over; Watch Video

Pakistan Super League: पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिकार अहमद ने रविवार 5 जनवरी 2023 को क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की टीमों क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच प्रदर्शनी मैच के दौरान वहाब रियाज के एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। इफ्तिखार अहमद ने यह कारनामा पारी के 19वें ओवर में किया। उस समय इफ्तिखार अहमद का स्कोर 44 गेंद में 58 रन थे। इसके बाद इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) की 6 गेंद में 6 छक्कों की मदद से 50 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इससे पहले पिछले 3 ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए थे। इफ्तिखार अहमद से पहले 9 पुरुष क्रिकेटर एक ओवर में 6 छक्के लगाने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इनमें गैरी सोबर्स (Garry Sobers), रवि शास्त्री (Ravi Shastri), हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), रॉस व्हाइटली (Ross Whiteley), हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai), लियो कार्टर (Leo Carter), कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और थिसारा परेरा (Thisara Perera) शामिल हैं।

Iftikhar Ahmed played an explosive knock of 60 runs in 24 balls with a straight rate of 250 but Pakistan lost

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर बल्ले से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, क्योंकि गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 163/5 पर रोक दिया था। इसके बावजूद पहले दो मैचों में धमाल मचाने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तीसरे मैच में ध्वस्त हो गए। हालांकि, इफ्तिखार अहमद ने एक तूफानी पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत की दहलीज पर ही छोड़ गए। इस मैच की बात करें तो 164 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 88 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने जो पारी खेली, वह ऐतिहासिक थी, लेकिन गम इस बात का था कि वह टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। इफ्तिखार अहमद ने 24 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का था। हालांकि, वह आखिरी ओवर में आउट हो गए और पाकिस्तान की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इफ्तिखार अहमद के टी20 इंटरनेशनल करियर की अब तक की ये बेस्ट पारी कही जा सकती है, क्योंकि उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की और इतनी तूफानी पारी खेली, जहां से पाकिस्तान के जीतने की उम्मीद खत्म हो गई थी। अगर इफ्तिखार अहमद थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आते तो निश्चित रूप से मैच का नतीजा अलग हो सकता था, क्योंकि उनको दूसरे छोर से ज्यादा सहायता नहीं मिली थी और ऐसे में आखिरी ओवर में 19 रन बचे थे। पहली 3 गेंदों में से एक पर छक्का और एक पर चौका जड़ा था, लेकिन चौथी गेंद पर आउट हो गए थे। इफ्तिखार अहमद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वें या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वे नंब...

बूढ़ा बताकर उड़ाया मजाक तो बल्‍ले से मचाया ऐसा कोहराम, बन गया पूरे पाकिस्‍तान का चाचा

32 साल के खिलाड़ी को एशिया कप टीम में किया गया था शामिल कुछ ही वक्‍त में विस्‍फोटक बैटर ने पाकिस्‍तान टीम में जगह कर ली पक्‍की नई दिल्‍ली. इफ्तिखार अहमद बेहद कम वक्‍त में पाकिस्‍तान मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बैटर बन गए हैं. क्रीज पर खूंटा गाड़ना हो या गेंदबाजों की तुड़ाई करनी हो, इन दोनों ही कामों में वह माहिर हैं. बीते एक साल में इफ्तिखार अहमद ने कई मैचों में पाकिस्‍तान को अकेले दम पर जीत दिलाई है. न्‍यूजीलैंड के‍ खिलाफ टी20 सीरीज में भी इफ्तिखार ने बेहतरीन बैटिंग की. तीसरे टी20 में उन्‍होंने 24 गेंदों में 60 रन कूट दिए थे. पेशावर की पैदाइश इफ्तिखार अहमद ने टेप बॉल से क्रिकेट की शुरुआत की. उन्‍होंने 2010 में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इफ्तिखार अहमद को 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्‍यू का मौका मिला. 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और उसी साल आयरलैंड के खिलाफ उन्‍होंने अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला. हालांकि, परफारमेंस ना दे पाने की वजह से जल्‍द इफ्तिखार को टीम से ड्राप कर दिया गया. दाएं हाथ के विस्‍फोटक बैटर ने हिम्‍मत नहीं हारी और कायदे आजम ट्रॉफी के 11 मैचों में 735 रन ठोक दिए. इफ्तिखार अहमद पाकिस्‍तान सुपर लीग में भी लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करते रहे. पाकिस्‍तान के विराट कोहली की डूबी लुटिया, मैदान में हंगामा-कोच से पंगा पड़ा महंगा, तबाह हो गया करियर! 6 गेंदों में जड़े 6 छक्‍के बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान में हुई कश्मीर प्रीमियर लीग में इफ्तिखार अहमद ने धुआंधार बैटिंग की. इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्‍तान टीम में जगह दी. 32 साल के इफ्तिखार अहमद को स्‍टार ऑलराउंडर शोएब मलिक की जगह ...

PAK vs NZ: इफ्तिखार अहमद की तूफानी पारी पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर जीता न्यूजीलैंड

लाहौर। PAK vs NZ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच बीती रात खेला गया। इस मैच का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के चलते सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच काफी रोमांचक था। इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला। जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाज आउट हो गया। इसके चलते मेजबान टीम 4 रन के छोटे अंतर से मैच हार गई। दो मैच लगातार हारने के बाद मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने पलटवार किया और तीसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मैच देखने को मिला। न्यूजीलैंड की इस जीत के बावजूद पाकिस्तान 2-1 से सीरीज में आगे है। New Zealand claim a victory that keeps the T20I series alive despite Iftikhar Ahmed’s late heroics for Pakistan 👊 — ICC (@ICC) कीवी टीम के लिए टॉम लेथम ने खेली शानदार पारी PAK vs NZ इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने शुरुआत में ही ओपनर बोव्स का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद टॉम लेथम ने पारी को संभाला। उन्होंने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंचा। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने भी 33 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने की शानदार बल्लेबाजी 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही 6 विकेट गंवा दिए। ऐसे में जब इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 64 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। यह PAK vs NZ मैच लगभग समाप्त हो गया था। लेकिन इसके बाद इफ्तिखार ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरा। उन्होंने 24 गेंद ...

Iftikhar Ahmed hits six sixes in an over against Wahab Riaz in PSL exhibition match

6,6,6,6,6,6; पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई जमकर धुनाई, 32 साल के इस खिलाड़ी ने एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखिए वीडियो इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी प्रदर्शनी मैच के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में वहाब रियाज के खिलाफ ये कारनामा किया। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज वहाब रियाज के खिलाफ ये तूफानी तेवर दिखाए। पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद इस समय टी20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहेहैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में भी अपना दबदबा बनाया। पाकिस्तान के खिलाड़ी13 फरवरी से शुरू होने जा रहे पाकिस्तान प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी दौरान पीएसएल के एक प्रदर्शनी मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में लगातार छह छक्के मारे। उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए प्रदर्शनी मुकाबले के दौरान इस काम को अंजाम दिया। पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने सरफराज अहमद की क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवरों में कुल 184 रन बनाए। जिसमें से 36 रन आखिरी ओवर में बने, जिसे वहाब रियाज ने डाला था। अहमद ने 50 गेंदों में 94 रन बनाए। इफ्तिखार ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पारी के 17 ओवर तक वह 34 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 16 गेंदों में 63 रन ठोक दिए।

Iftikhar Ahmed ने एक ओवर में उड़ाए 6 छक्के, LIVE मैच में 'खेल मंत्री' को कूटा

इफ्तिखार अहमद ने 20 ओवरों वाले प्रदर्शनी मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए. PSL के इतिहास में ये पहली बार था, जब उसका कोई प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा था. और उसमें 6 गेंदों पर 6 छक्के वाला धमाका दर्शकों का दिल जीत लेने वाला रहा. इफ्तिखार के बल्ले के जोर पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए. पुजारा के सामने 157 रन का टारगेट, बनाए तो होगा कमाल, नागपुर में है मौका इफ्तिखार ने वहाब के एक ओवर में मारे 6 छक्के इफ्तिखार अहमद ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कमाल अपनी टीम की इनिंग के आखिरी ओवर में किया. ये ओवर वहाब रियाज कराने आए, जिनके खिलाफ इफ्तिखार ने एक के बाद एक 6 छक्के लगाए. नतीजा ये हुआ कि जो इफ्तिखार अहमद पहले 42 गेंदों पर सिर्फ 50 रन ही जड़े थे, उन्होंने देखते ही देखते अगली 8 गेंदों में अपने स्कोर में 44 और रन जोड़ लिए. News From — Muhammad Faheem (@MeFaheem) वहाब ने तोड़ी थी खुशदिल-इफ्तिखार की साझेदारी इससे पहले वहाब रियाज ने क्वेटा की इनिंग के 17वें ओवर में खुशदिल शाह का विकेट लिया था, जिन्होंने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर 51 रन की पार्टनरशिप की थी. खुशदिल शाह 36 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, दूसरे छोर से इफ्तिखार अहमद का विस्फोट बल्ले से जारी रहा. उन्होंने वहाब रियाज के एक ओवर में 6 छक्के तो लगाए ही. उससे पहले आमिर जमाल की भी खूब कुटाई की. बहरहाल, अब देखना ये है कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स से मिले 185 रन के लक्ष्य का पीछा पेशावर जाल्मी किस अंदाज में करती है.