इरफान सोलंकी

  1. sp mla irfan solanki s family is being tightened now uncle also went to jail felt this allegation
  2. Kanpur SP MLA Irfan Solanki Uncle Ishtiaq Solanki Arrested By Police For ThreatenTo Witness ANN
  3. Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी कौन हैं, अतीक
  4. samajwadi party leader irfan solanki appears in court charge sheet of gangster is gangleader Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar


Download: इरफान सोलंकी
Size: 43.25 MB

sp mla irfan solanki s family is being tightened now uncle also went to jail felt this allegation

MLA Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के बाद अब जाजमऊ पुलिस ने रंगदारी वसूलने और प्लॉट कब्जाने के प्रयास के एक मामले में उनके चाचा इस्तियाक सोलंकी को गिरफ्तार किया है। सपा विधायक के चाचा समेत चार के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस की विवेचना जारी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। बीती 9 मई 2023 को बेगमगंज कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने डिफेंस कॉलोनी निवासी इरफान सोलंकी के चाचा इस्तियाक सोलंकी, सब्बर हुसैन का भाई, तलाक महल निवासी शकील बेग और डिफेंस कालोनी जाजमऊ निवासी आदिल रशीद के खिलाफ धारा 386 (मृत्यु का भय दिखाकर वसूली करना), 506 (जान से मारने की धमकी देना) में जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही थी। एफआईआर में आरोप लगा था कि पीड़ित के प्लॉट पर आरोपित पहुंचे और उसे धमकी दी कि इस्तियाक भाई जेल से बाहर हैं। कानपुर के ज्‍वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रंगदारी और प्लॉट कब्जे के मामले में एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसमें इश्तियाक सोलंकी दोषी पाए गए हैं। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपितों को लेकर विवेचना जारी है। जो भी तथ्य आगे प्रकाश में आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।

Kanpur SP MLA Irfan Solanki Uncle Ishtiaq Solanki Arrested By Police For ThreatenTo Witness ANN

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) में कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आगजनी और जाजमऊ इलाके में प्लॉट पर कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी पिछले साल दिसंबर महीने से जेल में बंद हैं. इस वक्त इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में बंद हैं जबकि उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan Solanki) कानपुर जेल में बंद हैं. कानपुर पुलिस ने अब उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सपा विधायक पर पहले से ही कानून का शिकंजा कसा हुआ है. अब उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की है. ठीक अगले ही दिन इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इश्तियाक सोलंकी पर आरोप है कि एक महिला के प्लॉट पर आगजनी करने के मामले में गवाह नसीम आरिफ को उनकी ओर से धमकी दी गई. नसीम आरिफ ने पुलिस को बताया कि इश्तियाक सोलंकी ने उन्हें धमकाते हुए गवाही न देने और अंजाम भुगतने की बात कही थी. इश्तियाक सोलंकी पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज यही नहीं इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में जमीनों पर अवैध कब्जा और रंगदारी जैसी धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है. इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ ये मुकदमा बेगमगंज थाने के कंघी मोहाल निवासी नसीम आरिफ की ओर से दर्ज कराया गया था. इसमें पुलिस को बताया गया था कि नसीम जब समाजसेवी अकील अहमद के साथ अपने वाजिदपुर स्थित प्लॉट पर जा रहे थे, तो इश्तियाक सोलंकी और उसके साथी आ गए. यहीं पर प्लॉट देने के नाम पर इश्तियाक सोलंकी और उनके साथ...

Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी कौन हैं, अतीक

WTC Final के बाद लंदन से छुट्टियों पर निकले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, जानिए कहां समय बिता रहे हैं दोनों © नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्त कानपुरः कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार के खिलाफ कानून का शिकंज कसता जा रहा है। एक ओर जहां उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी को रंगदारी और जमीन कब्जा करने केक मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। क्राइम ब्रांच कानपुर में नई सड़क हिंसा के आरोपी हाजी वसी की कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में उनके निदेशक होने की जांच कर रही है। सोलंकी खुद महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ महिला के घर में आग लगाने के आरोप में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। कौन हैं इरफान सोलंकी इरफान सोलंकी राजस्थान के अजमेर में 5 जून 1979 को हाजी मुश्ताक सोलंकी के घर जन्मे। राजनीति इरफान को विरासत में मिली है। उनके पिता मुश्ताल सोलंकी मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे हैं। अपने पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए सोलंकी ने पहली बार साल 2007 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आर्यनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा। वह इस चुनाव में सपा को जीत दिलाने में सफल रहे। इसके बाद साल 2012 में और 2017 की मोदी लहर में भी सोलंकी को कोई हरा नहीं पाया। दोनों ही चुनाव में वह सपा के टिकट पर सीसामऊ सीट से चुनाव लड़े थे। साल 2019 में भी सोलंकी को इसी सीट पर जीत मिली थी। इरफान सोलंकी की साल 2003 में नसीम सोलंकी के साथ शादी हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं। पेशे से कारोबारी इरफान सोलंकी का अपने लेदर का कारखाना है। विवादों से पुराना नाता इरफान सोलंकी पर जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा के प्लॉ...

samajwadi party leader irfan solanki appears in court charge sheet of gangster is gangleader Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar

• भोजपुरी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, फोटो Zoom कर रहे फैंस • प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन का हॉट अंदाज, परिणीत ने एयरपोर्ट पर मारी धांसू • भगवन शिव की भक्त राजनाथ सिंह, तस्वीरों में देखें इनकी भक्ति • कितना बदल गई शहनाज गिल, अब तो इनके आगे ऐश्वर्या राय भी फेल • मशहूर देशी हसीना ने दिखाया हुस्न का जलवा, समुंद्र किनारे मोनालिसा को देखा आपने • आज दिल्ली में भारी बारिश, मौसम हुआ सुहाना, घरों से बाहर निकले लोग • बहुत शौकीन रवि किशन की बिटिया रानी, तस्वीरों में देखें इनकी गलैमरेस तस्वीरें • सबसे महंगा घर इस आदमी का, अंदर की फोटो देख रह जाएंगे दंग • भोजपुरी की सबसे हॉट हिरोइन मिल गई, नेहा मलिक की तस्वीरों ने मचाया गदर • आपके पास पैसों की नहीं होगी कमी, तत्काल कर लें ये उपाय और देखें फोटो स्टोरी Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी को सोमवार को कानपुर कोर्ट पेशी पर लाया गया। वो महराजगंज जेल में निरूद्ध चल रहे हैं। आज ही उनका जन्मदिन भी था और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि इसके बावजूद इरफान सोलंकी के समर्थक कोर्ट परिसर में मंडराते रहे और दूर से आवाज लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देते नजर आए। इरफान सोलंकी के मामले में पुलिस दायर कर चुकी है चार्जशीट विधायक से जुड़े एक मामले में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर चुकी है। कानून के जानकारों का मानना है कि जल्द ही गैंगस्टर मामले में उनपर आरोप तय हो सकते हैं। बता दें कि पुलिस ने दिसंबर 2022 को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपित बनाते हुए जाजमऊ थाने में धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के ...