इटावा का मौसम

  1. UP Weather: यूपी के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
  2. सुहाना हुआ मौसम, आंधी में उड़कर आई टीन शेड से एक महिला घायल
  3. Etawah Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today


Download: इटावा का मौसम
Size: 27.74 MB

UP Weather: यूपी के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

लखनऊ, 21 अगस्त: पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद बाढ़ का खतरा भी कई जिलों में और बढ़ गया है। दरअसल, मौसम विभाग ने रविवार 21 अगस्त को पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल, अवध और बुंदलेखंड के कई जिलों में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है। सभी जिलों के जारी किया येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 24 तक प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश होगी। हालांकि, कुछ जिलों में केवल बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। भारी बारिश का इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, वाराणसी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों के अलर्ट जा...

सुहाना हुआ मौसम, आंधी में उड़कर आई टीन शेड से एक महिला घायल

इटावा में तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। जिले भर में काली घटाओं के साथ बादल छा गए। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही जिले के मौसम में परिवर्तन का अनुमान जताया जा चुका था। भीषण गर्मी से जिले वासियों को राहत जरूर मिली है। पिछले 36 घंटे से तापमान में करीब 18 से 20 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। एक मकान की टीन शेड, बल्ली, ईंट पड़ोस के मकान में गिरने से 48 वर्षीय दिव्यांग महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसमान में छाए काले बादल, सुहाना हुआ मौसम जानकारी के मुताबिक, 25 मई से प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जिसके चलते भीषण गर्मी में यूपी के 44 जिलों का मौसम राहत भरा हो गया है। इसी के चलते आज इटावा में शनिवार को तूफानी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। अचानक से आई तेज आंधी से बजारों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश थोड़ी देर के बाद बंद हो गई लेकिन तेज ठंडी हवाएं लगातार चलती रहीं। आसमान में छाए काले बादल, सुहाना हुआ मौसम वहीं तूफानी हवाओं के चलते थाना कोतवाली क्षेत्र अकालगंज़ मोहल्ले में पड़ोस के मकान की टीन, बल्ली, ईंट पत्थर बगल के मकान में जा गिरे जिससे मकान में मौजूद 48 वर्षीय दिव्यांग महिला मदीना दब गई। जिसको आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Etawah Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today

• Sat 17/06/23 34° • Sun 18/06/23 32° • Mon 19/06/23 32° • Tue 20/06/23 31° • Wed 21/06/23 29° • Thu 22/06/23 30° • Fri 23/06/23 32° कैसा रहेगा आज आपके शहर इटावा का मौसम (Etawah Weather)? खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा परेशान? दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? (Etawah Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index? सूरज (सूर्योदय) सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? aajtak.in आपको बता रहा है मौसम का पूरा अपडेट और सबसे सटीक पूर्वानुमान (Weather Forecast) वो भी विस्तार के साथ. • Special Report: जहां फंसे थे लोग वहां पहुंचा आजतक, बिपरजॉय के तांडव की आंखों देखी • केदारनाथ आपदा ने मचाई कितनी तबाही... देखिए पहले और बाद की Photos • Cyclone Biporjoy ने रोकी Monsoon की रफ्तार, कब होगी बारिश? IMD ने बताया • Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम • Delhi Rain: दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना, तेज हवाओं-बारिश से राहत, 3 दिन के लिए IMD का आया ये अलर्ट • IMD UP Weather Update: यूपी में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इस दिन से तेज हवाओं के साथ होगी बारिश • 10 Years of Kedarnath Tragedy: प्रलय के 10 साल बाद केदारनाथ में टीम आज तक डिजिटल • जब पांच गुना ऊंची लहर ने खत्म कर दिया पूरे रामबाड़ा को... हादसे की दर्दनाक कहानी • कैसे चोराबारी झील के फटने से आई थी तबाही? जानिए असली रिपोर्ट लेटेस्ट • Mulank 9 Jyotish 17 june 2023 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले बिजनेस में पाएंगे लाभ, नौकरीपेशा उत्साहित बने रहेंगे • Mulank 8 Jyotish 17 ju...