जातिवाचक संज्ञा के 100 उदाहरण

  1. जातिवाचक संज्ञा ( परिभाषा, भेद, उदाहरण ) पूरी जानकारी सहित
  2. जातिवाचक संज्ञा: परिभाषा एवं उदाहरण (Jativachak Sangya)


Download: जातिवाचक संज्ञा के 100 उदाहरण
Size: 14.39 MB

जातिवाचक संज्ञा ( परिभाषा, भेद, उदाहरण ) पूरी जानकारी सहित

प्रस्तुत लेख में जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा, भेद, उदाहरण आदि का विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है। यह विद्यार्थियों को आने वाली कठिनाइयों का ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अध्ययन से आप जातिवाचक संज्ञा का संपूर्ण ज्ञान हासिल करेंगे और इस क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे। जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा संज्ञा के प्रमुख तीन भेद माने गए हैं , जिसमें जातिवाचक एक है। जातिवाचक से हमारा संबंध उन सभी से है जो एक वर्ग तथा जाति की ओर संकेत करते हैं। जैसे – गाय , पशु , सिपाही , फौजी , डॉक्टर , वकील , यह सभी एक जाति की ओर संकेत करते हैं। परिभाषा:- जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति या वर्ग का बोध होता हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे – पुलिस , डॉक्टर , वकील , पर्वत , मनुष्य , लड़का , पुस्तक , गांव आदि। पुलिस , डॉक्टर , वकील , मनुष्य , लड़का आदि कहने पर उस पूरी जाति पूरे समूह का बोध होता है , ना की किसी एक व्यक्ति विशेष का। अतः यह जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है। जातिवाचक संज्ञा के भेद जातिवाचक संज्ञा के दो भेद माने गए हैं – 1. द्रव्यवाचक संज्ञा द्रव्यवाचक संज्ञा किसी पदार्थ , द्रव्य आदि का बोध कराते हैं। जैसे – लोहा , लकड़ी , सोना , चांदी , दूध , जल आदि। 2. समूहवाचक संज्ञा समूहवाचक संज्ञा – इसके अंतर्गत किसी एक व्यक्ति की ओर संकेत ना होकर उससे संबंधित पूरे समूह समुदाय आदि का बोध होता है। जैसे – सेना , सभा , कक्षा , पुलिस , परिवार , वकील , डॉक्टर आदि। अन्य संज्ञा के भेदों की जानकारी भी प्राप्त करें जातिवाचक शब्द • स्वामी • मनुष्य • देव • पशु • शिशु • बच्चा • लड़का • माता • पिता • नारी • कवि • वक्ता • व्यक्ति • स्त्री • मित्र • बूढ़ा • युवा • पंडित • राष्ट्र आदि। ध्या...

जातिवाचक संज्ञा: परिभाषा एवं उदाहरण (Jativachak Sangya)

Table of Contents • • जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञाकहते हैं। यानी, जातिवाचक संज्ञा शब्दों से एक जाति के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं व स्थानों का बोध होता है। जैसे- • वस्तु –मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि। • स्थान –गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि। • प्राणी –आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का आदि। Dravya Vachak Sangya – (द्रव्यवाचक संज्ञा) जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – दूध, घी, गेहूँ, सोना, चाँदी, उन, पानी आदि द्रव्यवाचक संज्ञाएँ है। Samuh Vachak Sangya – (समूहवाचक संज्ञा) जिन संज्ञा शब्दों से किसी पदार्थ या धातु का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है । जो शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – भीड़, मेला, कक्षा, समिति, झुंड आदि समूहवाचक संज्ञा हैँ। जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण • गाय :गाय बोलने से पहाड़ी, हरियाणवी, जर्सी, काली, सफ़ेद, देशी, विदेशी आदि सभी गायों का बोध आता है। अतः गाय जातिवाचक संज्ञा शब्द हुआ क्योंकि गाय जानवरों की एक जाती हुई। • लड़का :लड़का बोलने से सभी तरह के व सभी जगह के लड़कों का बोध होता है जैसे – रामु, श्यामू, विकास, आकाश, पीटर, मार्टिन, डेनियल, सिध्धू, परमिंदर आदि क्योंकि मनुष्य जाती में लड़का एक ख़ास अवस्था वाली जाती हुई। • नदी :नदी शब्द का प्रयोग करने पर हमें विश्व की सभी नदियों का बोध होता हुई। यह शब्द हमें किसी विशेष नदी...