जेसन होल्डर

  1. IPL 2023: कैसा रहा 5.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले RR के जेसन होल्डर का प्रदर्शन?
  2. Jason Holder Profile
  3. World Cup 2023 Qualifiers West Indies Announced Team Johnson Charles Replacement For Gudakesh Motie
  4. ENG vs WI 5th t20 Jason Holder took 4 wickets in 4 ball becomes 4th bowler to done that
  5. राजस्थान रॉयल्स की IPL 2023 की टीम हुई फाइनल, जेसन होल्डर और एडम ज़ंपा के बाद और भी हो गई मजबूत
  6. Jason Holder becomes the first player to take 4 wickets in last 4 balls bowled in a T20I innings
  7. West Indies v England Jason Holder 4 wickets in 4 balls completes T20 series win
  8. Jason Holder
  9. जेसन होल्डर पर CSK और राजस्थान की लड़ाई में इस टीम ने दर्ज की जीत, 5.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा


Download: जेसन होल्डर
Size: 4.28 MB

IPL 2023: कैसा रहा 5.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले RR के जेसन होल्डर का प्रदर्शन?

जेसन होल्डर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। फ्रेंचाइजी ने इस सीजन कुछ महंगे खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा था। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी लीग के कई मैचों में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं। IPL 2023 में कैसा रहा होल्डर का प्रदर्शन? होल्डर को इस सीजन इस दौरान उनका औसत 71.00 का था। उन्होंने 9.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। होल्डर की स्ट्राइक रेट 42.75 की रही। उन्होंने 171 गेंदें फेंकी और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 284 रन बनाए। बल्लेबाजी में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 8 मैच में 12 रन बनाए। 2 करोड़ रुपये थी होल्डर की बेस प्राइस 2022 में होल्डर ने 12 मैच खेले और 9.67 की औसत से 58 रन बनाए थे। होल्डन ने 12 मैचों में 14 विकेट भी झटके थे। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/31 रही थी। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर RR की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। कैसा रहा है होल्डर का IPL करियर? होल्डर ने पहली बार 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक IPL में 46 मैच खेले हैं, जिसमें 12.33 की औसत और 122.75 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 भी शतक और अर्धशतक नहीं लगाया है। होल्डर ने 46 मैच में 27.57 की औसत से 53 विकेट भी झटके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/52 की रही है। होल्डर ने IPL में एक बार 4 विकेट लिए हैं। इस सीजन कैसा रहा RR का प्रदर्शन? इस सीजन RR ने 14 मैच खेले। 7 मुकाबलों में टीम को जीत और 7 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वह 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। शुरुआती मुकाबलों में RR का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन इसके बा...

Jason Holder Profile

West Indies Barbados Barbados Royals BCA President's XI Chennai Super Kings Combined Campuses and Colleges Comilla Victorians Durban's Super Giants Kolkata Knight Riders Lucknow Super Giants Northamptonshire Otago Quetta Gladiators Rajasthan Royals Sagicor High Performance Centre Sunrisers Hyderabad Sydney Sixers West Indies A West Indies Cricket Board President's XI West Indies Under-19s WICB President's Celebrity XI Jason Holder was seen as a future talent until a selection panel headed by former World Cup-winner Clive Lloyd appointed him West Indies' ODI captain in 2014. Holder was only 23 at the time, and was still making his way as a fast bowler and a lower-middle order batsman. Less than a year later, he took over the Test team too, indicating how much the WICB and men in the know - ranging from Viv Richards to Brian Lara to Tony Cozier - believed in this man, who comes across as remarkably level-headed and mature for someone so young. A reliable batsman and a steady medium-pacer - both suits being works in progress - Holder was born in Barbados and was the recipient of the prestigious Lord Gavron Award in 2009. He played one first-class game before being called up for the 2010 Under-19 World Cup in New Zealand, where he was his team's leading wicket-taker with 13 wickets. He replaced the injured Tino Best for West Indies' limited-overs leg of the Bangladesh tour in 2011, and made his international debut in Australia a few months later. A Test debut came against New ...

World Cup 2023 Qualifiers West Indies Announced Team Johnson Charles Replacement For Gudakesh Motie

World Cup 2023 Qualifiers West Indies Team: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इससे पहले विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स खेले जाएंगे. इसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम शाई होप की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज के लिए सेलेक्टर्स ने एक 34 साल के खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया है. टीम ने जॉनसन चार्ल्स को मौका दिया है. चार्ल्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज ने विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स की टीम का उपकप्तान रोवमैन पॉवेल को बनाया है. टीम ने अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर को भी मौका दिया है. इनके साथ-साथ रोस्टन जेस, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स भी टीम का हिस्सा हैं. मेयर्स आईपीएल 2023 में अच्छा खेले थे. वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वेस्टइंडीज ने गुडाकेश मोटी की जगह चार्ल्स को मौका दिया है. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. चार्ल्स ने अब तक 50 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1370 रन बनाए हैं. चार्ल्स इस फॉर्मेट में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 130 रन है. वे 41 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान 971 रन बनाए हैं. चार्ल्स ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 क्वालीफायर्स का आगाज 18 जून से होगा. इसका पहला मैच जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच हरारे में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का पहला मैच यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ है. यह मैच भी हरारे में आयोजित होगा. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के लिए वेस्टइंडीज की टीम - शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, जॉनसन चार्ल्...

ENG vs WI 5th t20 Jason Holder took 4 wickets in 4 ball becomes 4th bowler to done that

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अब आम हो चुका है, इस गेम को खेलने वाले ज्यादातर देशों के खिलाड़ी काफी पहले ये करिश्मा कर चुकें हैं, लेकिन लगातार 4 गेंदों में 4 शिकार करना किसी अजूबे से कम नहीं नजर आता. लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऐसा हुआ है. जहां जेसन होल्डर (Jason Holder) ने लगातार चार गेंदों पर विकेट झटक लिए हैं. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (WI vs ENG) को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17 रनों से हराया. ये मैच जेसन होल्डर (Jason Holder) की शानदार गेंदबाजी के नाम रहा. इस तेज गेंदबाज ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. होल्डर (Jason Holder) वेस्टइंडीज के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं वो डबल हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं. What a match Jason holder last over 4 balls 4 wkts Caribbean team won the final match and series by 3-2 England need last over 18 runs — Malik Naveed (@NaveedMasoom1) होल्डर से पहले इन गेंदबाजों ने किया कमाल 1. राशिद खान अफगानिस्तान (Afghanistan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगतार 4 गेंदों 4 बल्लेबाजों को आउट करने का करिश्मा किया. उन्होंने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशल मुकाबले में केविन ओब्रायन (Kevin O'Brien), जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell), शेन गेटकेट (Shane Getkate) और सिमी सिंह (Simi Singh) को एक झटके में पवेलियन भेज दिया. 2. लसिथ मलिंगा श्रीलंका (Sri La...

राजस्थान रॉयल्स की IPL 2023 की टीम हुई फाइनल, जेसन होल्डर और एडम ज़ंपा के बाद और भी हो गई मजबूत

राजस्थान फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। यही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जंपा को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन फरेरा भी आगामी सत्र में इसी शानदार टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। फरेरा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के लिए बिडिंग वॉर हुई जिसके बाद उन्हें RR ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को भी उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। टीम इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी अपने दल में शामिल करना चाहती थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उनसे बड़ी बोली लगाकर विस्फोटक बल्लेबाज को अपने दल में शामिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स पहले से भी काफी मजबूत हो गई बता दें, टीम के पास सिर्फ 13.2 करोड़ों पर थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने काफी अच्छी तरह से खिलाड़ियों को अपनी दल में शामिल किया। पिछले सत्र में जॉस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल ने टॉप ऑर्डर में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन काफी औसत रहा था। हालांकि टीम ने जिमी नीशम को रिलीज कर दिया था और अब उनकी जगह उन्होंने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। टीम की गेंदबाजी पहले भी काफी अच्छी थी और अब और बेहतर हो गई है। आगामी सत्र में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे इस बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगे। IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स ...

Jason Holder becomes the first player to take 4 wickets in last 4 balls bowled in a T20I innings

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। होल्डर ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 17 रनों से जीता और सीरीज 3-2 से अपने नाम की। आइए नजर डालते हैं होल्डर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर। वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक लेने वाले जेसन होल्डर पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि यह इस फॉर्मेट की 26वीं हैट्रिक है। Trending डबल हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी जेसन होल्डर टी-20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक (लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट) लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साल 2019 में West Indian Jason Holder emulates Rashid Khan, Lasith Malinga & Curtis Campher to become the fourth bowler in T20I cricket to claim four wickets in four balls. He did so against England at Bridgetown in the fifth and final match of the series. ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में डाली गई 4 आखिरी गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले जेसन होल्डर दुनिया के पहले खिली बन गए हैं। बता दें कि इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट अपने खाते में डाला Jason Holder becomes the first player to take 4 wickets in last 4 balls bowled in a T20I innings. Also Read: गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 35) के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवरों में 162 रनो...

West Indies v England Jason Holder 4 wickets in 4 balls completes T20 series win

ऑलराउंडर जेसन होल्डर (4 गेंदों पर 4 विकेट) द्वारा अंतिम ओवर में ली गई शानदार हैट्रिक के दम पर वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर होल्डर की शानदार हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड को एक गेंद शेष रहते 162 रन पर ऑलआउट कर दिया। पोलार्ड और पॉवेल ने खेली पॉवरहिटिंग पारी वेस्टइंडीज को 179 तक के स्कोर पर पहुंचाने में कप्तान किरोन पोलार्ड और रॉमैन पॉवेल का अहम योगदान दिया। पोलार्ड ने 25 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 और पॉवेल ने 17 गेंदों पर शानदार 4 छक्के और एक चौके की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए। उनके अलावा ब्रेंडन किंग ने 34 और काइल मेयर्स ने 31 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और लिविंगस्टोन ने दो—दो सफलता हासिल की। होल्डर की हैट्रिक के आगे इंग्लैंड ने किया सरेंडर 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक गेंद शेष रहते 162 रन पर ऑलआउट हो गई। मे​हमान टीम के लिए जेम्स विंसे ने 35 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाया तथा सर्वाधिक 55 रन बनाए। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 41 रनों का योगदान दिया। कैरेबियाई ऑलराउंडर होल्डर ने क्रिस जॉर्डन (7), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा उन्होंने सैम बिलिंग्स (41) और कप्तान मोईन अली (14) को पवेलियन भेजकर मैच में अपना पंजा खोला। उन्होंन अपनी ये हैट्रिक अंतिम ओवर में जाकर पूरी की। T20I में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथ गेंदबाज बने होल्डर तेज गेंदबाज होल्डर इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में...

Jason Holder

• Test debut(cap 26 June 2014v Last Test 8 March 2023v ODI debut(cap 1 February 2013v Last ODI 21 March 2023v ODI shirt no. 98 T20I debut(cap 15 January 2014v Last T20I 28 March 2023v T20I shirt no. 98 Domestic team information Years Team 2008/09–present 2013 2013–present 2013/14 2014, 2020–2021 2016 2019 2020/21 2022 2023– Career statistics Competition Matches 62 131 49 94 Runs scored 2,744 2,042 385 3,483 29.50 24.30 15.40 25.61 100s/50s 3/12 0/11 0/0 3/14 Top score 202 99 38 202 10,435 6,043 1,006 14,402 155 153 51 236 28.80 36.30 26.86 26.64 8 2 1 11 10 wickets in match 1 0 0 1 Best bowling 6/42 5/27 5/27 6/42 Catches/ 62/– 61/– 23/– 85/– Source: 1 May 2023 Jason Omar Holder (born 5 November 1991) Domestic career [ ] A couple of days after making his international debut in 2013, Holder was signed up by the The 29-year-old was relieved of his white-ball captaincy in 2019 and this year, Kraigg Brathwaite replaced him as the Test captain. In July 2020, he was named in the In the 2022 IPL Auction, Holder was bought by the He is bought by International career [ ] Early career [ ] Holder made his ODI debut on 1 February 2013 After good performances in ODIs, Holder was selected for the Test squad in June 2014. Captaincy [ ] He was made the captain of the national team in ODI format by the He led his team to quarter finals of the 2015 World Cup where they lost to In April 2015, he scored a maiden Test century On 2 July 2017, Holder took his maiden ODI five-wicket haul (5/27), ...

जेसन होल्डर पर CSK और राजस्थान की लड़ाई में इस टीम ने दर्ज की जीत, 5.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि में आज आयोजित किया गया है और इस ऑक्शन में खिलाड़ी पर बोली लगाई जा रही है. फिलहाल बात वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को लेकर, जिनको मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ वाली कैटिगरी में रखा गया है. जेसन होल्डर पर बोली लगाते हुए 5.75 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. जेसन होल्डर क्यों होंगे किफायती वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी वो बेहद निपूर्ण हैं. खिलाड़ी के साथ साथ जेसन होल्डर एक कप्तान के रूप में भी अनुभवी हैं. आईपीएल 2023 में कई फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें कप्तान की जरूरत है और ऐसे में वो अपनी टीम के लिए दोहरे रूप में किफायती साबित होंगे. बाकी फ्रेंचाइजियों से जीतते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.