जोश इंगलिस

  1. Josh Inglis was out of the T20 World Cup 2022 due to a strange accident
  2. T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस बाहर, जानें कौन हो सकता है रिप्लेसमेंट
  3. जोश इंगलिस
  4. Jimmy Peirson replacement of josh english ahead 2nd test of Ashes 2023
  5. Australian Squad: भारत के खिलाफ WTC Final और एशेज सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, यहां देखें स्क्वाड
  6. josh inglis australia wicket keeeper batsman got injured due to golf ruled out of t20 world cup
  7. Josh Inglis Profile


Download: जोश इंगलिस
Size: 6.46 MB

Josh Inglis was out of the T20 World Cup 2022 due to a strange accident

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लगने के बाद टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। गोल्फ खेलते हुए इंगलिस का दाहिने हाथ कट गया था। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने गुरुवार को एसईएन रेडियो नेटवर्क को बताया, "एक अविश्वसनीय रूप से अजीब दुर्घटना, जैसे ही उसने जमीन से संपर्क किया, शाफ्ट ग्रिप क्षेत्र के चारों ओर टूट गया और उसके दाहिने हाथ की हथेली में कट गया।" क्या BCCI ने सच में लाइक की PAK जर्नलिस्ट का 'कायरों' वाला ट्वीट? फोटो सोशल मीडिया पर वायरल जोश इंगलिस ने भारत के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लिया था, मगर वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उनका ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन मैथ्यू वेड के बैकअप के रूप में किया गया था। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज 22 अक्टूबर से करेगी। दोनों टीमों के बीच सुपर 12 का पहला मुकाबला खेला जाना है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने याद किए खास पल, बोले '...तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक जोश इंगलिस के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है, मगर उम्मीद लगाई जा रही है कि ऐलेक्स कैरी को उनकी जगह टीम में चुना जा सकता है। वहीं टीम चौंकाने वाले फैसले के साथ कैमरन ग्रीन को भी टीम में शामिल कर सकती है जो इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि उनको शामिल करने से टीम को एक नुकसान होगा कि पूरे वर्ल्ड कप में उन्हें एक ही विकेट कीपर के साथ खेलना होगा। अगर ऐसे में मैथ्यू वेड चोटिल होते हैं तो टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस बाहर, जानें कौन हो सकता है रिप्लेसमेंट

जोश इंगलिस टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. गोल्फ खेलते हुए जोश इंगलिस के हाथ में चोट लगी थी. कोच ने बताया कि जोश इंगलिस के हाथ में टांके लगे हैं. नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व विकेटकीपर जोश इंगलिस सिडनी में गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लगने के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं. सिडनी गोल्फ कोर्स में सोशल राउंड के दौरान इंगलिश का क्लब टूट गया और उनके दाहिने हाथ में कट आ गया. यह हादसा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से तीन दिन पहले हुआ. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने गुरुवार को एसईएन रेडियो नेटवर्क को बताया, ”एक अविश्वसनीय रूप से अजीबोगरीब दुर्घटना है. जैसे ही उन्होंने जमीन से संपर्क किया, शाफ्ट ग्रिप एरिया के चारों ओर टूट गया और उनकी दाहिनी हथेली कट गई.” मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि इंगलिस के हाथ में टांके लगे थे और ज्यादा क्षति नहीं हुई थी, लेकिन चोट की वजह से बल्ले को पकड़ना और गेंद को बार-बार पकड़ना मुश्किल हो जाएगा. VIDEO: ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ ; युवराज ने दिलचस्प अंदाज में सहवाग को विश किया बर्थडे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक रिप्लेसमेंट की पुष्टि नहीं की है. एलेक्स कैरी संभावित रूप से मैथ्यू वेड के लिए बैकअप विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को चुन सकता है और बिना किसी अतिरिक्त स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ जाने का जोखिम भी उठा सकता है. कोच मैकडोनल्ड ने ग्रीन के नाम पर विचार का संकेत देते हुए कहा, ”(कैमरन) ग्रीन निश्चित रूप से चर्चा का विषय हैं, (तेज गेंदबाज) नाथन एलिस के नाम पर भी विचार किया...

जोश इंगलिस

Quick facts: व्यक्तिगत जानकारी, पूरा नाम, जन्म, बल्लेबाजी ... ▼ जोश इंगलिस व्यक्तिगत जानकारी पूरा नाम जोशुआ पैट्रिक इंगलिस जन्म 4 मार्च 1995 ( 1995-03-04) (आयु 28) बल्लेबाजी की शैली दांए हाथ भूमिका कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 31 17 15 रन बनाये 1,380 499 243 औसत बल्लेबाजी 29.36 31.18 22.09 शतक/अर्धशतक 0/9 0/5 0/2 उच्च स्कोर 91 170 55 कैच/स्टम्प 104/1 20/3 9/4 स्रोत : Close ▲

Jimmy Peirson replacement of josh english ahead 2nd test of Ashes 2023

16 जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री हुई है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्वीसलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पीरसन को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। जिमी पीरसन को जोश इंगलिस की जगह टीम में चुना गया है। बताया जा रहा है कि जोश इंगलिस दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, जहां उनकी पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। WTC में एलेक्स कैरी होंगे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेक्स केरी भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली विकेटकीपर पसंद हैं, लेकिन उसके बाद 16 जून से शुरू होने वाली एशेज के लिए जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर रहेंगे। हालांकि वह दूसरे टेस्ट से पहले पर्थ लौट जाएंगे। जिमी ने नहीं खेला है कोई इंटरनेशनल मैच आपको बता दें कि 30 साल के जिमी पीरसन ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में जिमी पीरसन न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा थे। जिमी ने घरेलू करियर में 65 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिमी पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में टेस्ट टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे। पीरसन का घरेलू घरेलू क्रिकेट में जिमी का औसत है शानदार दाएं हाथ के जिमी पीरसन घरेलू क्रिकेट में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है। जिमी का शुरुआती 35 फर्स्ट क्लास मैचों में औसत 30 से भी कम था जो बाद में बढ़कर 40 के पार चला गया। उन्होंने 2020-21 सीजन में 30 मैचों में 6 शतक जड़े थे। उन्होंने पिछले ...

Australian Squad: भारत के खिलाफ WTC Final और एशेज सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, यहां देखें स्क्वाड

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया Australian Squad WTC Final And Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ (शुरुआती दो टेस्ट के लिए) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून, 2023 से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ की शुरुआत 16 जून, 2023 से होगी और सीरीज़ का आखिरी मैच 27 जुलाई से खेल जाएगा. दोनों टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. इन खिलाड़ियों को वापस मिला मौका, जोश इंग्लिस कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू टेस्ट टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श और बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस की वापसी हुई है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस को भी टीम में शामिल किया गया. जोश इंग्लिस ने अब तक टीम के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर सकत हैं. वहीं मिचेल मार्श ने अपना आखिरी टेस्ट 2019 एशेज सीरीज़ में और मार्कस हैरिस ने जनवरी, 2022 में खेला था. मिचेल मार्श दिनों IPL 2023 खेल रहे हैं. बीते कुछ वक़्त से मार्श इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन वापसी के बाद उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है. 4 पेसर, 2 फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर और 2 स्पिनर्स को किया गया शामिल टीम में चार मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए हैं, जिसमें कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड शुमार हैं. इसके अलावा कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श पार्ट टाइम फास्ट बॉलर के रूप में हैं. वहीं, नाथन लियोन और टॉड मर्फी की जोड़ी स...

josh inglis australia wicket keeeper batsman got injured due to golf ruled out of t20 world cup

इंगलिस ला परौस में न्यू साउथ वेल्स गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलने के लिए आए थे। इस दौरान उनके दाहिने हाथ में कट लग गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स के साथ गोल्फ खेलने पहुंचे थे। Josh Inglis T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। 24 अक्टूबर से सुपर 12 मुक़ाबले खेले जाएंगे। पहला मुक़ाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेट बल्लेबाज जोश इंगलिस गोल्फ खेलते हुए चोटिल हो गए हैं और टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

Josh Inglis Profile

Josh Inglis is an English-born Australian cricketer. He acts as a wicketkeeper and is an explosive opening batsman as well. Inglis was a part of the Yorkshire age-group cricket before his family moved down to Perth. He wasted no time in taking up the game as his profession. Inglis impressed with his bat at the domestic stage and earned a contract to play for Perth Scorchers during the BBL season 6, although he had to wait for one year to make his T20 debut. He took his time before stealing the spotlight a few seasons down the lane. Inglis' outstanding run in the domestic circuit caught the eyes of the selectors eventually, and he made his ODI and T20I debut in 2022. He will be hoping to make it big when the opportunity comes with the T20 World Cup right around the corner.