जय माता दी फोटो

  1. जय माता दी बोलिए
  2. Renovation of Kali Mata Temple started with Bhoomi Pujan


Download: जय माता दी फोटो
Size: 76.80 MB

जय माता दी बोलिए

मिताली की कॉलर टयून में 'अंबे तू है जगदंबे काली'.. बज रहा है तो सौम्या के मोबाइल वॉलपेपर में मां दुर्गा के दर्शन हो रहे है। दीक्षा ने नवरात्र के हर दिन के लिए देवी के नौ रूप डाउनलोड किए है। दीपा मोबाइल रिसीव करने पर हाय-हैलो नहीं, 'जय माता दी' बोल रही है। जी हां, पढ़ाई में व्यस्त ग‌र्ल्स मोबाइल को ही बना रही है भक्ति का माध्यम। एक ग‌र्ल्स हॉस्टल में रह रहीं विनीता दुआ कहती है, ''परीक्षाएं नजदीक है और तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर जाने या बैठकर पूजा करने का समय नहीं है, इसलिए हमने मोबाइल की सिंग और रिंगटोन में भक्ति गीत लगा रखे है। परीक्षा का तनाव है, ऐसे में जब फोन आने पर देवी गीत बजता है तो पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इस सच को नकार नहीं सकते कि भक्ति में शक्ति होती है।'' एमबीए की तैयारी में जुटी दिव्या कटियार कहती है, ''वर्ष भर मस्ती और ठिठोली वाले गाने सुने जाते है। कॉलर टयून भी ढूंढ-ढूंढकर लगवाई जाती है, लेकिन नवरात्र के दिन आस्था और शक्ति की उपासना के दिन होते है, इसलिए इन दिनों मैं मोबाइल पर देवी की आरती और स्तुति ही सुनती हूं। मोबाइल रिसीव करने पर मैं नमस्ते या हैलो के बजाय जय माता दी बोलना पसंद करती हूं।'' बदल गया वॉलपेपर बीसीए स्टूडेट रुचि शर्मा कहती है, ''मैंने लैपटॉप के वॉलपेपर पर फैमिली फोटो और मोबाइल पर फ्रेंड की फोटो डाल रखी थी, लेकिन नवरात्र है, इसलिए दोनों के वॉलपेपर पर वैष्णों माता का फोटो डाला है। नवरात्र में भले ही दर्शन की हसरत पूरी न हो पर घर बैठे आस्था पूरी हो जाएगी।'' स्तुति का बेहतर माध्यम डीजी कॉलेज से परास्नातक कर रहीं सोनाली खत्री कहती है, ''नवरात्र में मोबाइल पर भक्ति संगीत लोड कराने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप कहीं भी हों, जब भी मोबाइल बजेगा, मन ...

Renovation of Kali Mata Temple started with Bhoomi Pujan

ब्लॉक क्षेत्र के रसूलपुर स्टेट स्थित अतिप्राचीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु के प्रतिनिधि अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर कार्य शुरू कराया। ब्लाक क्षेत्र के रसूलपुर स्टेट स्थित काली माता मंदिर प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर लंबे समय से जीर्णशीर्ण हो रहा था। जिसको ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने बैठक कर जन सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया। रविवार को विधिवत हवन पूजन कर मंदिर जीणोद्धार का कार्य शुरू कराया गया। कार्य शुरू होते ही पूरा वातावरण जय मां काली के जयघोष से गूंज उठा। एमएलसी प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण में धन की कमी नही होने दी जाएगी। मंदिर को भव्य व सुंदर बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों से कही भी कोई समस्या आने पर अवगत कराने को कहा। ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने पर गर्व का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है। इस मंदिर के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। दूर दूर से लोग यहां अराधना करने आते हैं। इस दौरान सुरेंद्र यादव, ज्ञानिश शुक्ला, चंदन उपाध्याय, अशोक सिंह, दिनानाथ मौर्य, सुरेश मध्देशिया, प्रभुनाथ भाष्कर सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।