जयपुर पिंक पैंथर्स

  1. U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Highlights: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 32
  2. Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पेंथर्स ने 8 साल का सूखा किया खत्म, रोमांचक मैच में दूसरी बार जीता खिताब
  3. जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच शेड्यूल और अब तक का प्रदर्शन
  4. Pkl 9 Jaipur Pink Panthers Beat Haryana Steelers Arjun Deshwal Rahul Chaudhari Star
  5. Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan vivo Pro Kabaddi League 2022 PKL 9 Panthers won 2nd Title of Pro kabaddi after 7 season Plays Out Humdinger to Emerge vivo Pro Kabaddi League Season 9 Champions
  6. Abhishek Bachchan team Jaipur Pink Panthers won Pro Kabaddi 9 Aishwarya Rai shares photos
  7. PKL 2022 में Patna Pirates, Jaipur Pink Panthers और Puneri Paltan की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स


Download: जयपुर पिंक पैंथर्स
Size: 56.30 MB

U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Highlights: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 32

U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Highlights: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 2022) में आज फॉर्म में चल रहे जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा आमने-सामने थी, जिसमें जयपुर ने बजी मारी। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू हुआ। यह पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में खेला जा रहा है। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए अर्जुन देशवाल के दमदार खेल से जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में मंगलवार को यहां यू मुंबा को 32-22 से शिकस्त दी। देशवाल ने इस मुकाबले में 13 अंक जुटाकर बड़ा अंतर पैदा किया। जयपुर की टीम ने मैच के पांचवें मिनट में ही यू मुंबा को ऑल आउट कर 9-2 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। मध्यांतर के समय जयपुर पिंक पैंथर्स के पास 19-11 की बढ़त थी। यू मुंबा ने मैच के दूसरे हाफ में जयपुर को अच्छी चुनौती दी और एक समय टीम महज चार अंक (19-23) से पिछड़ रही थी। जयपुर की टीम ने हालांकि एक बार फिर से मैच पर पकड़ बनाने हुए अपनी बढ़त 31-20 कर ली जहां से यु मुंबा के सामने वापसी का कोई मौका नहीं था। जयपुर पिंक पैंथर्स अपने पिछले मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ 57-32 की बड़ी जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरी थी। जयपुर पिंक पैंथर्स रेडर्स: अजीत वी कुमार, अर्जुन देशवाल, देवांक, राहुल चौधरी, नितिन पंवार, नवनीत, भवानी राजपूत डिफेंडर: सुनील कुमार, अभिषेक केएस, आशीष, अंकुश, साहुल कुमार, दीपक वूसन केओ, लकी शर्मा, रेजा मीरबाघेरी, नितिन चंदेल ऑलराउंडर: राहुल गोरख धनवाड़े यू मुंबा रेडर: आशीष, गुमान सिंह, जय भगवान, हैदरली एकरामी, अंकुश, कमलेश, शिवम, प्रणय विनय राणे, सचिन, रूपेश डिफेंडर: सुरिंदर सिंह, रिंकू, शिवांश ठाकुर, राहुल, प्रिंस, किरण लक्ष्मण मगर,...

Pro Kabaddi League 2022: जयपुर पिंक पेंथर्स ने 8 साल का सूखा किया खत्म, रोमांचक मैच में दूसरी बार जीता खिताब

PKL 2022: दो महीने से चल रहा कबड्डी का महाकुंभ प्रो कबड्डी लीग अब समाप्त हो गया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को हराकर दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। ये मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेला गया था। मैच काफी रोमांचक रहा और इसमें जयपुर के योद्धाओं ने पुणेरी पल्टन को 33-29 के स्कोर से मात दे दी। पहले हाफ में दिखी कांटे की टक्कर मुंबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पल्टन ने चार मिनट में 3-1 की बढ़त बना ली। जिसके बाद डिफेंस ने पहली सफलता हासिल करते हुए जयपुर को 3-3 से बराबरी दिला दी। जिसके बाद अजीत कुमार ने आते ही मल्टी प्वाइंट रेड किए और मैच में थोड़ी तेजी आई. हाफ टाइम होने तक जयपुर 14-12 से आगे हो चुकी थी। और पढ़िए – 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 Jaipur 🏆 🏆 Pink 🏆 🏆 Panthers 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 🏆 दूसरे हाफ में दिखा मजेदार खेल, जयपुर पिंक पेंथर्स ने 8 साल का सूखा किया खत्म दूसरे हाफ में पुणेरी पल्टन के रेडर्स ने शानदार वापसी की और कुल 8 अंक बनाए। इसके बाद ज्यादा से ज्यादा रेड अंक जुटाने की कोशिश में उसने कई अंक गंवा दिए। दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 19 अंक बनाए वहीं पुणेरी पल्टन के खाते में 17 अंक गए जिसके बावजूद वह जीत नहीं पाई। इस जीत के साथ पिंक पेंथर्स ने 8 साल का सूखा खत्म कर दिया। वहीं इस मैच में टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ऐशवर्या राय समेत पूरे परिवार के साथ पहुंचे और टीम को जीत पर बधाई दी। और पढ़िए – And this is how the 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 🔥🤩 — ProKabaddi (@ProKabaddi) और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से जु...

जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम 2022: प्लेयर्स लिस्ट, मैच शेड्यूल और अब तक का प्रदर्शन

• • • • • • जयपुर पिंक पैंथर कबड्डी टीम 2022-23: Jaipur Pink Panthers Team प्लेयर्स List & Time Table (Pro Kabaddi league) Jaipur Kabaddi Team Profile 2022: पिंक सिटी जयपुर (राजस्थान) स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी के डेब्यू सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पास है, टीम अपने सभी घरेलू मैच सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेलती है। प्रो कबड्डी के नौवें सीजन (PKL 2022) के लिए सुनील कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वही मुख्य कोच संजीव बालियान जी हैं। Jaipur Pink Panthers Kabaddi Team 2022 जयपुर पिंक पैंथर्स के ओनर भले ही अभिषेक बच्चन हो लेकिन टीम का प्रबंधन विशेष रुप से जीएस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाता है जिसके प्रमुख फिल्म प्रड्यूसर और स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर श्री बंटी वालिया और श्री जसप्रीत सिंह वालिया है। जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम डिटेल्स टीम का नाम जयपुर पिंक पैंथर्स स्थापित 2014 स्थान जयपुर (राजस्थान) मालिक अभिषेक बच्चन कप्तान सुनील कुमार प्रमुख कोच संजीव बालियान घरेलू मैदान सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम वेबसाइट www.jaipurpinkpanthers.com जयपुर पिंक पैंथर्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats) जयपुर, राजस्थान की कबड्डी टीम का प्रदर्शन इस लीग में ठीक-ठाक ही रहा है जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पीकेएल के डेब्यू सीजन में यू मुंबा को 11 अंको से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके अलावा टीम चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स से फाइनल हारने के बाद उपविजेता (Runner Up) रही थी। जयपुर की कबड्डी टीम ने अब तक कुल 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इसने 64 मुकाबलों को जीता हैं ...

Pkl 9 Jaipur Pink Panthers Beat Haryana Steelers Arjun Deshwal Rahul Chaudhari Star

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers:प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 17वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को के बड़े अंतर से हराया है. यह जयपुर की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं हरियाणा को लगातार दो जीत के बाद मिली यह पहली हार है. हरियाणा की टीम मुकाबले में अधिकतर समय पीछे ही रही और उनके रेडर्स कुछ खास नहीं कर सके. पहले नौ मिनट में जयपुर ने छह प्वाइंट की बढ़त ली थी और हरियाणा के पास इकलौता खिलाड़ी बचा था. मीतू रेड करने गए और जयपुर का एक खिलाड़ी सेल्फ आउट हुआ. इस रेड में मीतू ने बोनस प्वाइंट भी लिया था. अगली रेड में अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करके हरियाणा ने शानदार वापसी की. हालांकि, 15वें मिनट में हरियाणा की टीम ऑल आउट हुई और जयपुर ने सात प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली. हाफ टाइम होने तक जयपुर के पास आठ प्वाइंट की बढ़त थी. पहले हाफ में अर्जुन देशवाल ने आठ रेड प्वाइंट्स ले लिए थे. सुनील कुमार ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार टैकल प्वाइंट्स लिए थे. दूसरे हाफ में भी हरियाणा का खेल वैसा ही रहा और आठ मिनट के अंदर ही वे दोबारा ऑल आउट हो गए. इस ऑल आउट के साथ जयपुर ने लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा था. हरियाणा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन तीसरी बार ऑल आउट होने के बाद मैच उनके हाथ से निकल गया. अर्जुन ने कुल 14 प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं सुनील ने डिफेंस में आठ प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए. राहुल चौधरी ने भी सात प्वाइंट्स लिए. हरियाणा की तरफ से मीतू ने अकेले संघर्ष किया और 16 प्वाइंट्स लिए. यह भी पढ़ें:

Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan vivo Pro Kabaddi League 2022 PKL 9 Panthers won 2nd Title of Pro kabaddi after 7 season Plays Out Humdinger to Emerge vivo Pro Kabaddi League Season 9 Champions

Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan vivo Pro Kabaddi League 2022 PKL 9 Panthers won 2nd Title of Pro kabaddi after 7 season Plays Out Humdinger to Emerge vivo Pro Kabaddi League Season 9 Champions | PKL 2022: फाइनल के रोमांच में पलटन को रौंद चैम्पियन बनी जयपुर, 7 सीजन बाद जीता दूसरा खिताब | Hindi News, Zee Hindustan Sports PKL 2022: फाइनल के रोमांच में पलटन को रौंद चैम्पियन बनी जयपुर, 7 सीजन बाद जीता दूसरा खिताब Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का रोमांचक फाइनल मैच मुंबई में शनिवार की रात को खेला गया, जिसमें पहले सीजन की खिताबी चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स और पहली बार फाइनल तक पहुंचने वाली पुणेरी पलटन की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली. Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का रोमांचक फाइनल मैच मुंबई में शनिवार की रात को खेला गया, जिसमें पहले सीजन की खिताबी चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स और पहली बार फाइनल तक पहुंचने वाली पुणेरी पलटन की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली. एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गये इस फाइनल मैच में पैंथर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ज्यादातर समय तक मैच में बढ़त बनाये रखी, नतीजन जयपुर की टीम के लिये वी अजीत, सुनील कुमार और अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को दूसरी बार खिताब जिता दिया. पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को अपने दूसरे खिताब के लिये 7 सीजन का इंतजार करना पड़ा लेकिन 9वें सीजन के फाइनल मैच में पैंथर्स की टीम ने पलटन को 33-29 की स्कोर लाइन से मात देकर चैम्पियनशिप जीत ली है. मैच के शुरुआती दौर में पंकज मोहिते ने शानदार रेड कर पुनेरी पलटन को 3-1 से बढ़त दिला दी लेकिन जयपुर की टीम न...

Abhishek Bachchan team Jaipur Pink Panthers won Pro Kabaddi 9 Aishwarya Rai shares photos

अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग9 की ट्रॉफी अपने नाम कर लियाहै। फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया। फाइनल मैच के दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्य बच्चन मौजूद रहे। इससे पहले सेमी फाइनल में भी अभिषेक बच्चन और उनके परिवार ने मैच देखा। उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया। जीत के बाद ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं। ट्रॉफी के साथ चेहरे पर दिखी खुशी ऐश्वर्या ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आराध्या ट्रॉफी लिए हुए हैं। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या ट्रॉफी के साथ हैं। आखिर में आराध्या और ऐश्वर्या सेल्फी ले रहे हैं।उन्होंने टीम को बधाई दी और लिखा, ‘जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 का चैम्पियन है। कमाल का सीजन रहा। हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसमें टैलेंटेड और मेहनती खिलाड़ी हैं। हमेशा भगवान का आशीर्वाद रहे। प्यार, लाइट और ज्यादा ताकत मिले। चमकते रहो।‘ 9 साल बाद फिर से मिली ट्रॉफी अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। मैच खत्म होने के बाद सभी सेलिब्रेशन के मूड में दिखे। खिलाड़ियों के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘टीम पर गर्व है। इस कप के लिए उन्होंने चुपचाप काम किया। आलोचना के बावजूद उन्होंने मेहनत किया और भरोसा बनाए रखा। सबने लिखा वो खत्म हो गए लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा था। यही तरीका था। इस कप को फिर से जीतने में हमें 9 साल लग गए।‘

PKL 2022 में Patna Pirates, Jaipur Pink Panthers और Puneri Paltan की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स

पुनेरी पलटन ने पॉइंट्स टेबल में सबसे पहला स्थान हासिल कर लिया, जयपुर पिंक पैंथर्स तीसरे, यू मुंबा चौथे, दबंग दिल्ली केसी 5वें, पटना पाइरेट्स छठे और यूपी योद्धाज 10वें स्थान पर हैं। सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स इस समय दबंग दिल्ली केसी के नवीन कुमार और टैकल पॉइंट्स जयपुर पिंक पैंथर्स के सुनील कुमार के हैं। इस आर्टिकल में हम PKL 2022 के पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं। PKL 2022 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है: 1- पुनेरी पलटन (10 मैचों के बाद 37 पॉइंट्स) 2- बेंगलुरु बुल्स (10 मैचों के बाद 35 पॉइंट्स) 3- जयपुर पिंक पैंथर्स (10 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स) 4- यू मुंबा (10 मैचों के बाद 32 पॉइंट्स) 5- दबंग दिल्ली केसी (11 मैचों के बाद 30 पॉइंट्स) 6- पटना पाइरेट्स (10 मैचों के बाद 28 पॉइंट्स) 7- हरियाणा स्टीलर्स (9 मैचों के बाद 26 पॉइंट्स) 8- गुजरात जायंट्स (9 मैचों के बाद 25 पॉइंट्स) 9- बंगाल वॉरियर्स (9 मैचों के बाद 24 पॉइंट्स) 10- यूपी योद्धाज (9 मैचों के बाद 24 पॉइंट्स) 11- तमिल थलाइवाज (9 मैचों के बाद 23 पॉइंट्स) 12- तेलुगु टाइटंस (10 मैचों के बाद 8 पॉइंट्स) PKL 2022 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 रेडर्स 1- नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) - 11 मैचों के बाद 138 रेड पॉइंट्स 2- भरत (बेंगलुरु बुल्स) - 10 मैचों के बाद 112 रेड पॉइंट्स 3- अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मैचों के बाद 107 रेड पॉइंट्स 4- नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 9 मैचों के बाद 99 रेड पॉइंट्स 5- राकेश (गुजरात जायंट्स) - 9 मैचों के बाद 98 पॉइंट्स PKL 2022 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडर्स 1- सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 10 मै...