काजोल देवगन का निधन

  1. निधन के एक हफ्ते बाद काजोल ने ऐसे किया वीरू देवगन को याद, सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज
  2. ajay devgn and wife kajol saddened by father veeru devgan death
  3. Kajol Video Aishwarya Rai Veeru Devgan Dies Viral
  4. Video: वीरू देवगन के निधन पर फूट


Download: काजोल देवगन का निधन
Size: 29.42 MB

निधन के एक हफ्ते बाद काजोल ने ऐसे किया वीरू देवगन को याद, सोशल मीडिया पर लिखा मैसेज

निधन के करीब एक हफ्ते बाद काजोल ने वीरू देवगन को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्शन और स्टंटमैन वीरू देवगन का 27 मई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। वह एक्टर अजय देवगन के पिता थे। हाल ही में वीरू देवगन के निधन पर बॉलीवुड सहित देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अजय देवगन के पिता के नाम एक दुख भरे लेटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो वहीं अमिताभ ने खुद से जुड़े कुछ किस्सों को याद करते हुए वीरू देवगन को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। इस बीच वीरू देवगन की बहू और एक्ट्रेस काजोल की काफी चर्चा हो रही है। काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और वीरू देवगन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने वीरू देवगन की तारीफ की और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। काजोल की पोस्ट के अनुसार ये तस्वीर उस समय कि है जब वीरू देवगन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था। वहीं आपको पता दें कि एक्ट्रेस काजोल से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी देवगन परिवार के लिए एक लेटर लिखा और संवेदना व्यक्त की थी। पीएम मोदी का ये लेटर अजय देवगन की मां वीणा देवगन के नाम था। अजय देवगन ने पीएम मोदी के इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आभार व्यक्त किया है। अजय देवगन ने लिखा, 'मेरी मां और पूरी देवगन फैमिली पीएम मोदी के इस पत्र और व्यवहार के लिए आभारी है, शुक्रिया सर।' पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा था, 'वीरू देवगन के निधन की खबर सुन मुझे काफी दुख हुआ। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान की हम सराहना करते हैं। बॉलीवुड के लिए ये बड़ी क्षति है।' बता दें कि वीरू देवगन ने 'सत्ते पे सत्ता', 'स्वर्ग से सुंदर...

ajay devgn and wife kajol saddened by father veeru devgan death

शाहरुख खान, संजय दत्त, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा डायरेक्टर महेश भट्ट भी अजय के घर पहुंचे. वीरू देवगन ने 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन सीन डायरेक्ट किए थे. वीरू देवगन 14 साल की उम्र में 1957 में बॉलीवुड का सपना देकर अमृतसर से भागकर मुंबई आ गए थे. कारपेंटर से लेकर एक्शन डायरेक्टर तक का शानदार सफर तय करने वाले वीरू देवगन ने अपने करियर में करीब 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन और बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में काम किया.

Kajol Video Aishwarya Rai Veeru Devgan Dies Viral

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारे अजय देवगन के घर पहुंचे. इस दौरान काजोल (Kajol) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ससुर के निधन पर फूट-फूटकर रो रही हैं और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) उन्हें सहारा देती नजर आ रही हैं. काजोल के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ अजय देवगन के घर पहुंची थीं. यह भी पढ़ें • नोरा फतेही के साथ कजरा रे गाने पर अभिषेक बच्चन ने किया जमकर डांस, वीडियो देख फैंस कहेंगे- ऐश्वर्या और अमिताभ की है कमी • VIDEO: हवा की तरह तेज रफ्तार में भागती दिखीं काजोल, एटीट्यूड देख लोग करने लगे ट्रोल, बोले- दूसरी जया बच्चन • फर्श पर अपनी मां के साथ बैठकर खाना खा रही हैं ऐश्वर्या राय, 1994 की ये तस्वीर वायरल हो रही है वीरु देवगन (Veeru Devgan) का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है. वीरु देवगन (Veeru Devgan) के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) के घर पहुंचने लगे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने एक्टर के तौर पर भी कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'क्रांति', 'सौरभ', 'सिंहासन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. उन्होंने प्र...

Video: वीरू देवगन के निधन पर फूट

अजय देवगन के पिता इस वीडियो में अजय देवगन के घर के बाहर का दुखद नजारा दिख रहा है, जहां वीरू देवगन को ले जाया जा रहा है. वहीं ये सब देखकर काजोल काफी दुखी नजर आ रही हैं, ऐश्वर्या के बगल में खड़ी काजोल अचानक रोने लगती हैं और ऐश्वर्या उन्हें संभालने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके पास ही खड़े अभिषेक पर काजोल को पीछे से थपकी देकर शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. इंडस्ट्री के लिजेंडरी एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने सोमवार को हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी. वीरू देवगन के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान, सनी देओल भाई बॉबी देओल के अलावा संजय दत्त, सलमान खान के पिता सलीम खान, ट्विंकल खन्ना, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और अनिल कपूर समेत कई सेलेब्स दिखाई दिए. इस मुश्किल घड़ी में देवगन परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड खड़ा दिखाई दिया. A post shared by May 27, 2019 at 7:27am PDT मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीरू देवगन अपने घर पर खान खा रहे थे तभी अचानक वो अपनी कुर्सी से गिर पड़े. इसके बाद उनकी बहू काजोल ने उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन वहां डॉक्टर ने बताया कि अटैक से उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उस वक्त अजय देवगन फिल्म 'तानाजी' की शूटिंग के लिए बाहर गए थे, खबर मिलने पर वो तुरंत घर की ओर दौड़े. ये भी पढ़ें- . Tags: , , , , , ,