कैम्स शेयर प्राइस

  1. IPO 2020: शेयर बाजार के नए खिलाड़ियों ने जमकर कराई कमाई, निवेशकों को मिला 126% तक रिटर्न
  2. आई पी ओ बाजार (IPO Market)
  3. शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझें
  4. सबसे सस्ते Share कौनसे है? जो 1000% return दे सकें (2023)
  5. Multibagger Stock : 52
  6. बाजार में केमकॉन और कैम्स की शानदार लिस्टिंग, बीएसई में केमकॉन का शेयर 115% प्रीमियम पर लिस्ट, लिस्टिंग के बाद शेयरों 18% तक की गिरावट


Download: कैम्स शेयर प्राइस
Size: 1.35 MB

IPO 2020: शेयर बाजार के नए खिलाड़ियों ने जमकर कराई कमाई, निवेशकों को मिला 126% तक रिटर्न

IPO Market 2020: आज यानी 1 अक्टूबर को केमकॉन स्पेशिएलिटी और कैम्स शेयर बाजार में लिस्ट हो गई हैं. सितंबर से अबतक यह चौथी लिस्टिंग है. सभी इश्यू को बाजार का अचछा रिस्पांस मिला है. साल 2020 में भले ही कोरोना वायरस के खौफ की वजह से प्राइमरी मार्केट में बहुत ज्यादा हलचल नहीं रही है, लेकिन अब आईपीओ बाजार गुलजार हो रहा है. इकोनॉमी में रिकवरी के उम्मीद में लगातार नई कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री हो रही है. इस साल अब तक 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं. ओवरआल प्रदर्शन की बात करें तो निवेशकों के लिएहाज से आईपीओ मार्केट इस साल अच्छा बीत रहा है. सभी 6 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इनमें निवेशकों को इश्यू प्राइस से 126 फीसदी तक रिटर्न मिल चुका है. इन 6 कंपनियों के शेयर हुए लिस्ट SBI कार्ड रोसारी बॉयोटेक हैप्पिएस्ट माइंड्स रूट मोबाइल CAMS केमकॉन स्पेशिएलिटी केमिकल्स रूट मोबाइल: इश्यू प्राइस से 126% रिटर्न रूट मोबाइल का शेयर 21 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इस इश्यू की लिस्टिंग 102 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 350 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग 708 रुपये पर हुई. हालांकि उस दिन शेयर इश्यू प्राइस से 86 फीसदी बढ़त के साथ 651 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का करंट प्राइस 794.40 रुपये हैं. इस लिहाज से इश्यू प्राइस की तुलना में इसमें करीब 127 फीसदी रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. हैप्पिएस्ट माइंड्स: इश्यू प्राइस से 108% रिटर्न हैप्पिएस्ट माइंड्स का शेयर 17 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इस इश्यू की लिस्टिंग 111 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 166 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग 351 रुपये पर हुई....

आई पी ओ बाजार (IPO Market)

5.1 संक्षिप्त विवरण पिछले अध्याय में हमने देखा कि एक कंपनी कैसे आइडिया के स्तर से बढ़ते हुए धीरे धीरे IPO तक पहुंचती है। एक कहानी के जरिए हमने कंपनी के विकास का सफर देखा। कैसे अलग अलग स्तर पर कंपनी को पैसों की जरूरत पड़ती है और उसके पास पैसे जुटाने के क्या रास्ते होते हैं। IPO लाने से पहले कंपनी को किन हालातों से जूझना पड़ता है। ये सब जानना और समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि IPO मार्केट या प्राइमरी मार्केट में कई बार ऐसी कंपनियां भी आ जाती हैं जिन्होंने पहले कभी कहीं और से पैसा उठाया ही नहीं। IPO के पहले अच्छे VC, PE फंड या और कुछ बड़े निवेशकों से पैसे जुटा चुकी कंपनियों के प्रमोटर और बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाती है इसलिए उन पर कुछ अधिक भरोसा किया जा सकता है। 5.2 कंपनियां पब्लिक से पैसा क्यों जुटाती हैं? (Why do companies go public?) पिछले अध्याय में हमने कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए थे। उनमें से एक था कि कंपनियां पैसे जुटाने के लिए पब्लिक के पास क्यों जाती हैं, क्यों IPO का रास्ता चुनती हैं? जब भी कोई कंपनी IPO लाने का फैसला करती है तो आमतौर पर वो कारोबार बढ़ाने के लिए कैपेक्स जुटाना चाहती है। इस रास्ते में कंपनी को तीन फायदे होते हैं : • कंपनी को कैपेक्स के लिए पैसे मिल जाते हैं। • कंपनी कर्ज लेने से बच जाती है, कर्ज पर ब्याज बचने से कंपनी के पास मुनाफे के तौर पर ज्यादा पैसे बचते हैं। • जब आप कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो कंपनी के प्रमोटर की तरह रिस्क में आप भी हिस्सेदार बन जाते हैं। हालांकि रिस्क इस पर निर्भर करता है कि आपके पास कितने शेयर हैं। लेकिन प्रमोटर अपना रिस्क बहुत सारे लोगों में बाँटने में जरूर कामयाब हो जाता है। इसके अलावा IPO के जरिए पूंजी जुटाने के कुछ...

शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझें

आप अगर आप भी इसी तरह की असमंझस में है तो इस लेख के द्वारा हम बात करेंगे अलग-अलग शेयर मार्केट चार्ट की और किस तरह से आप उन्हें समझ कर एक सही ट्रेड का निर्णय ले सकते है । शेयर मार्केट चार्ट एक निश्चित समय अंतराल में हुए स्टॉक के कीमत और उसके वॉल्यूम में हुए बदलाव को दर्शाता है। ग्राफिकल चार्ट में, X-axis समय अंतराल को दर्शाता है और Y-axis स्टॉक कीमत के बदलाव को दर्शाता है। यहां पर समय अंतराल (time-period) इंट्राडे यानि कि 1 दिन से लेकर कुछ महीने तक का होता है । आप इस भी तरह का ट्रेड (इंट्राडे, स्विंग, पोजीशन) कर रहे है उसके अनुसार आप इस टाइम फ्रेम का चयन कर सकते है। किस तरह के ट्रेड के लिए क्या टाइम फ्रेम सही होता है उसका विवरण आगे दिया गया है । साथ ही आप किस तरह की ट्रेड करना चाहा रहे है उसके लिए आपको अलग-अलग प्रकार के चार्ट्स दिए गए है जिससे आप और भी बेहतर तरह से किस भी स्टॉक का विश्लेषण कर सकते है । How To Read Share Market Chart in Hindi? टेक्निकल एनालिसिस के लिए शेयर मार्केट के बेसिक ( • लाइन चार्ट (Line Chart) • डेली बार चार्ट (Daily Bar Chart) • कैंडलस्टिक चार्ट (Candlestick Chart) • हेड और शोल्डर चार्ट (Head and Shoulder Chart) • पॉइंट एंड फिगर चार्ट (Point and Figure Chart) इन सब तरह के चार्ट की अपनी-अपनी विशेषता है जिसका उपयोग ट्रेडर्स अपने स्टॉक एनालिसिस और मार्केट के ट्रेंड को समझने के लिए करते है । तो एक-एक करके इन चार्ट को विस्तार में समझते है और जानते है किस तरह से आप इन चार्ट्स को आसानी से पढ़ स्टॉक के प्राइस की जानकारी प्राप्त कर सकते है । स्टॉक मार्केट लाइन चार्ट लाइन चार्ट सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला चार्ट हैं। यह विशिष्ठ समय अंतराल में स्टॉक के कीमत की...

सबसे सस्ते Share कौनसे है? जो 1000% return दे सकें (2023)

Last updated on January 12th, 2023 at 10:11 pm क्या आप भी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते हैं और यह जानना चाहते हैं की साल 2023 में सबसे सस्ते Share कौनसे है? तो यह ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा। OLECTRA एक इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी है इसने पिछले एक साल में 137% का return दिया है, इसका शेयर प्राइस अगस्त 2021 में 266 रुपये के आसपास था और जुलाई 2023 में 631 रूपये के आसपास पहुँच गया था। रुको भाई अभी जाकर उसे खरीदने मत लगना, किसी भी सबसे सस्ते स्टॉक को खरीदने से पहले आपको बहुत कुछ पता होना चाहिए। जो सबसे सस्ते शेयर होते हैं जिनकी कीमत 30 रुपये से भी कम होती है उन्हें Penny Stock कहा जाता है और जब ये 100% से ज्यादाreturn देती है तो इसे Multibagger स्टॉक कहते हैं – Sabse Saste Share Kaunse Hai? कई लोग सोचते हैं की वे Penny Stock में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा return कमा सकते हैं हालाँकि ऐसा बिलकुल हो सकता है लेकिन Multibagger या Penny स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले आपको सबसे जरुरी बातों को जानना आवश्यक है – Cheap Penny Stocks List in Hindi? Table of Contents • • • • • • • • • • • सबसे सस्ते शेयर कौनसे है? – Sabse Saste Share Kaunse Hai जो penny stock होते हैं जिनकी कीमत 30 रुपये से कम होती है इन्हीं का शेयर प्राइस सबसे कम होता है और कई बार ऐसे शेयर आपको एक साल के अंदर ही 100% से ऊपर का return दे सकते हैं जैसे की OLECTRA ने एक साल में 137% का return दिया था। जैसा की मैंने बताया की आप सबसे सस्ते शेयर low price पर खरीद सकते हैं और उसे high price पर बेचके आप अच्छा returnकमा सकते हैं लेकिन अगर आप 10 सबसे सस्ते श...

Multibagger Stock : 52

Multibagger Stock : 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, IPO प्राइस से 155% उछला स्टॉक Kaynes Technologies का आईपीओ नवंबर 2022 में आया था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। इसके लिए 559-587 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इश्यू प्राइस की तुलना में यह स्टॉक 155 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 47 फीसदी की तेजी आ चुकी है • • • • • • Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Kaynes Technology India पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने कम समय में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 3.51 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1500.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में इसने 1533 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 8,728.06 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि Kaynes Technology इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज का कारोबार करती है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 108 फीसदी बढ़कर 41.3 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान, कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 364 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का कंसोलिडेटेड Ebitda सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 59.40 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एबिटा मार्जिन 16.8 फीसदी पर फ्लैट रहा। कंपनी की ऑर्डर बुक FY23 में 2648.2 करोड़ रुपये थी। यह FY22 के 1516.6 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक से 74 फीसदी अधिक है। Kaynes Technologies का आईपीओ नवंबर 2022 में आया था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। इसके लिए 559-587 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इश्यू प्राइ...

बाजार में केमकॉन और कैम्स की शानदार लिस्टिंग, बीएसई में केमकॉन का शेयर 115% प्रीमियम पर लिस्ट, लिस्टिंग के बाद शेयरों 18% तक की गिरावट

बाजार में गुरुवार को केमकॉन स्पेशियालिटी और कैम्स की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर केमकॉन का शेयर 115 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर 731 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी की प्रीमियम पर 1,518 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। शेयर में लिस्टिंग के बाद भारी गिरावट बीएसई में केमकॉन स्पेशियालिटी का शेयर 115 फीसदी के प्रीमियम पर 730.95 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जो 11.45 बजे तक बीएसई में 17.57 फीसदी गिरकर 602.50 के स्तर पर आ गया है। बाजार में न्यू लिस्ट कैम्स का शेयर भी 6.28 फीसदी फिसलकर 1422.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले कैम्स का शेयर बीएसई में 23.41 फीसदी के प्रीमियम पर 1518 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ था। आईपीओ में मिला था शानदार रिस्पांस इससे पहले केमकॉन स्पेशियालिटी का आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुआ था। केमकॉन का प्राइस बैंड 338 से 340 रुपए तय किया गया था। आईपीओ में 97.37 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला था। केमकॉन ने आईपीओ से 318 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी इसमें 100 प्रतिशत से घटकर 74.5 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं कैम्स के आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था, जो 47 गुना भरा था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 2244 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था। केमकॉन और कैम्स दोनों का आईपीओ 21 सितंबर से खुलकर 23 सितंबर को बंद हुआ था। शानदार लिस्टिंग वाले शेयर इससे पहले हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को 151 गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था। अशोक सूता की इस कंपनी का शेयर शेयर बाजार में 111 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। एवेन्यू सुपरमार्ट्...