Kanpur weather today

  1. कानपुर में सबसे अधिक 38.4 मिमी. बारिश; गुरुवार को 48 शहरों में जमकर हुई बरसात
  2. Kanpur Weather


Download: Kanpur weather today
Size: 25.78 MB

कानपुर में सबसे अधिक 38.4 मिमी. बारिश; गुरुवार को 48 शहरों में जमकर हुई बरसात

यूपी में बारिश और आंधी का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में दो दिनों यानी 7 मई तक बारिश-आंधी की संभावना जताई है। गुरुवार की बात करें तो प्रदेश के 48 जिलों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा कानपुर में 38.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में 12.7, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 15, हरदोई में 20.2, अयोध्या में 33.8 और बुलंदशहर में 27.5 मिमी. तक मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई। • आने वाले 24 घंटे का मौसम 7 और 8 मई को ओले के साथ बारिश हो सकती है CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय के ने बताया कि 7 और 8 मई को भी बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे यूपी में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। वहीं मई के आखिरी पखवाड़े में अनुमानित मौसम की बात करें तो लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। • बीते 24 घंटे का मौसम औसत से कम तापमान बना हुआ यूपी में गुरुवार को वाराणसी, गाजीपुर, कौशांबी, कुशीनगर में सुबह बारिश हुई। दिन चढ़ने के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा में मई के महीने में कोहरा/धुंध छा गई। हालांकि बारिश के चलते यूपी में औसत से भी कम तापमान बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35°C के आसपास चल रहा है। बीते 24 घंटे में इटावा में 11°C, कानपुर में 10°C और मुजफ्फरनगर में 11°C सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यूपी के प्रमुख शहरों में बारिश का हाल शहर अधिकतम न्यूनतम आगरा 31.1 °C 19.0°C बरेली 30.9°C 17.5°C अयोध्या 31.0°C 19.0°C गोरखपुर 32.0°C 21.4°C कानपुर 30.4°C 19.2°C लखनऊ 32.1°C 19.2°C मेरठ 31.4°C 16.0°C वाराणसी 32.9°C 20.0°C प्रयागराज 32.0°C 20.0°C बरेली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश बरेली में 4 दिन बाद आज मौसम साफ है। मौसम विभाग के अनुसार शह...

Kanpur Weather

Owing to the ongoing heatwave conditions in the state, the city of Kanpur experienced scorching temperatures on Monday, with the mercury soaring to a maximum of 44.1°C. The Kanpur weather was greatly affected by intense heat and strong gusts of loo winds. According to the Indian Meteorological Department (IMD), these prevailing conditions are expected to persist in the city for the next 48 hours. Furthermore, Dr. S.N. Pandey, Chief Scientist at IMD, has indicated the possibility of thunderstorms accompanied by strong winds on June 14. The weather department reports that the minimum temperature has consistently remained at or above 30 degrees over the past three days due to the formation of high-altitude clouds during nighttime.