केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल

  1. Central Reserve Police Force (CRPF)
  2. Know Central Armed Police Forces ITBP SSB CRPF NSG CISF BSF


Download: केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल
Size: 47.55 MB

Central Reserve Police Force (CRPF)

चर्चा में क्यों ? हाल ही में 19 मार्च, 2022 को CRPF ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया, आइये जानते है केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के बारे में। मुख्य बिंदु :- • जम्मू में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया जिसमे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। • गौरतलब है की ये पहला अवसर है जब CRPF अपना स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर मना रहा है। • इसके तहत भारत सरकार ने एक निर्णय किया है कि सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जाएगी • इसके पीछे उद्देश्य है कि देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में लगे सभी CAPF संगठन अलग-अलग हिस्सों में जाकर देश की जनता के साथ आत्मीय संबंध बनाएं और देश की संस्कृति के साथ घुलमिल कर अपने आप को सदैव ड्यूटी के लिए समर्पित करें केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के बारे में- • आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलि बल (CRPF) भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय पुलिस बल है। यह सबसे पुराना केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल (अब केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल के रूप में जानते हैं) में से एक है जिसे 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था। • क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस द्वारा भारत की तत्‍कालीन रियासतों में आंदोलनों एवं राजनीतिक अशांति तथा साम्राज्यिक नीति के रूप में कानून एवं व्‍यवस्‍था बनाए रखने में लगातार सहायता करने की इच्‍छा के मद्देनजर, 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास संकल्‍प के मद्देनजर CRPF की स्‍थापना की गई। • आजादी के बाद 28 दिसम्‍बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिया गया था। तत...

Know Central Armed Police Forces ITBP SSB CRPF NSG CISF BSF

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही CRPF के जवान खबरों में हैं. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. एक बार फिर CRPF के जवान चर्चा की वजह बने हैं. इस बार वजह उनके रिटायरमेंट के एज से जुड़ी हुई है. दरअसल इस साल जनवरी में दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए यूनीफॉर्म रिटारमेंट एज 60 साल तय करने करने के आदेश दिए थे. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों से इस फैसले को लेकर राय मांगी थी. इस पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सेवानिवृत्ति की आयु 57 साल से बढ़ाकर 60 साल करने पर आपत्ति जाहिर की है. बता दें कि CRPF के अलावा अन्य सभी अर्धसैनिक बलों ने इसको स्वीकार किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर भारत में कितने तरह के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हैं और उनके काम क्या-क्या है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत आता है. इसमें भारत के सात सुरक्षा बल शामिल होते हैं. इसमें असम राइफल्स (AR), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITPP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) शामिल है. सातों सीएपीएफ में से प्रत्येक के पास अपने स्वयं के अधिकारियों का कैडर है लेकिन वे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नेतृत्व में काम करते हैं. आइए एक-एक करके इन सभी के बारे में जानते हैं.. असम राइफल्स (AR) इसका गठन1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया था. असम राइफल्स को देश का सबसे पूराना पुलिस बल माना जाता है. असम राइफल्स की मुख्य जिम्मेदारी देश के पुर्वोत्तर क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा देना है. इसके अलावा भारत...