खांसी का इलाज घरेलू

  1. खांसी के लिए 14 प्रभावी घरेलू उपचार
  2. 7tips खांसी का घरेलू उपाय । Khansi ka Gharelu Upay
  3. गले में दर्द की वजह से खाने
  4. खांसी के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और घरेलू उपचार
  5. खांसी का इलाज क्या है और इसके घरेलु उपाय
  6. खांसी के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज (Home Remedies for Cough)
  7. Cough Home Remedy Hindi
  8. खांसी का इलाज घरेलू : जिद्दी से जिद्दी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए आजमाएं ये 5 दमदार नुस्खे


Download: खांसी का इलाज घरेलू
Size: 24.65 MB

खांसी के लिए 14 प्रभावी घरेलू उपचार

आप के लिए खांसी के प्रभावी घरेलू उपचार जिनका उपयोग करके हम खांसी के लक्षणों को आसानी से दूर कर सकते हैं। हालांकि खांसी एक समस्‍या न हो कर शरीर से संक्रमण और उत्‍तेजक पदार्थों (irritants) को साफ करने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन लगातर और लंबे समय तक खांसी या रात को होने वाली खांसी का बना रहना आपके लिए कष्‍टदायक हो सकता है। जो अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण हो सकती है। खांसी के लिए सबसे अच्‍छा उपचार खांसी आने के कारण पर निर्भर करता है। खांसी के सामान्‍य कारणों में एलर्जी, संक्रमण और एसिड रिफ्लक्‍स सहित खांसी के कई कारण होते हैं। लेकिन कुछ प्राकृतिक उपाय आपको खांसी से राहत देने में मदद कर सकते हैं। सूखी खांसी के घरेलू उपाय कुछ विशेष जड़ी बूटियों से किया जा सकता है। आप बलगम वाली खांसी या गीली खांसी के लिए भी घरेलू नुस्‍खे अपना सकते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • खांसी के घरेलू उपाय अदरक की चाय – Sardi Khansi Ke Gharelu upay Adrak Ki Chai in Hindi यदि आप सर्दी जुकाम या खांसी से परेशान हैं तो खांसी दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। प्राकृतिक जड़ी बूटियां सर्दी खांसी के घरेलू उपाय में सहायक हो सकती हैं। खांसी दूर करने के प्रभावी घरेलू उपाय में अदरक की चाय को शामिल किया जा सकता है। अदरक वाली चाय न केवल स्‍वादिष्‍ट होती है बल्कि यह सामान्‍य खांसी के लक्षणों को भी प्रभावी रूप से दूर कर सकती है। अदरक की चाय पीने से बहती और टपकती हुई नाक जैसे लक्षणों को रोकने में मदद मिल सकती है। इस तरह से अदरक की चाय का सेवन करना आपके श्वसन पथ से कफ को बाहर निकालने में प्रभावी रूप से योदान दे सकता है। सर्दी खांसी के घरेलू उपाय के रूप में अदरक का इस्‍तेमाल किया ...

7tips खांसी का घरेलू उपाय । Khansi ka Gharelu Upay

विषय सूची • • • • • • • • • • • • • खांसी/जुकाम का घरेलू उपाय (Sardi Jukam ka Gharelu upay) #थोडी बहुत खासी आने पर आप गुनगुन पानी या अदरक वाली चाय से इसे आसानी से ठिक कर सकते है, लेकिन अगर आप की खासी कई दिनों से और बार- बार आ रही है तो, इससे आप को कई परेशानियों को झेलना पड सकता है, जैसे- गले में दर्द, सीने में दर्द, आखो में आंसू आना, नाक दर्द इत्यादि, समय रहते अगर आप सूखी खासी का इलाज नहीं कराते है तो, ये आप को टीवी जैसे कई अन्य बीमारी मुफ्त दे सकती है। बीमारी छोटी हो या बडी किसी भी प्रकार के बीमारी को छिपाये नहीं, ये भविष्य में बडी बीमारियों का कारण बन सकती है, किसी भी प्रकार की बीमारी को लेकर डाक्टर की सलाह अवश्य ले, खुद ही डाक्टर ना बने, बिना डाक्टर की सलाह के दवाइयों का सेवन ना करें। (khansi ka gharelu ilaaj ध्यान दे- कृपया किसी भी बीमारी का ज्यादा चिंतन ना करें, अगर आप दवा या कोई घरेलू नुस्खा अपना रहे है तो पूर्ण भरोसा रखे, सब ठीक हो जायेगा, ज्यादातर बीमारियाँ हमारे चिंता व नकारात्मक विचारो से पनपती है, खासी का कारण • संक्रमण के कारण • प्रदूषण युक्त वायु के कारण • सर्दी के कारण • धूम्रपान के कारण • टीवी (Tuberculosis) रोग होने के कारण • दमा (Asthma) के कारण खासी कैसे ठीक करें (sukhi khansi ke gharelu upay) बताये गये नुस्खो का प्रयोग करके आप खासी ठीक कर सकते है। ध्यान रहे – अगर आप के घर मे पूराने लोग है, दादा, दादी, माता पिता, है तो आप उनसे इसकी विधि पूछ सकते है, काढा बनाते वक्त सामग्री की मात्रा हल्का रखे, जिससे आप को पीने में आसानी हो, jukam ke gharelu upay Sukhi khansi ka ilaaj 1. काली मिर्च • काली मिर्च हमारे दैनिक जीवन में होने वाली कई बीमारियों का इलाज है, काली म...

गले में दर्द की वजह से खाने

Written by |Updated : June 10, 2023 3:30 PM IST • • • • • Throat Pain Remedies : सर्दी हो या गर्मी, कुछ लोगों को लगभग हर सीजन में कोल्ड या फिर एलर्जी की परेशानी हो जाती है। इस स्थिति में कभी-कभी गले में काफी ज्यादा दर्द रहता है। अगर आपको भी ठंड-गर्म जैसी चीजें खाने या फिर एलर्जी के कारण गले में दर्द होता है, तो इस स्थिति में आपको डॉक्टर से उचित सलाह लेने की जरूरत है। वहीं, गले में संक्रमण या फिर एलर्जी की समस्या बढ़ने पर आप कुछ असरदार नुस्खों को भी आजमा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे आसान से नुस्खे बताएंगे, जिससे आप गले में दर्द की परेशानी को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं गले में दर्द या खराश होने पर क्या करें? नमक से करें गरारे गले में दर्द की परेशानी होने पर नमक के पानी से आप गरारे कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 गिलास पानी लें। इसमें 1 चुटकी नमक डालें। अब इस पानी से करीब 2 से 3 मिनट तक अच्छे से गरारा करें। इससे गले में दर्द और खराश की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। मुलेठी का करें सेवन गलें में दर्द और खराश की परेशानी होने पर मुलेठी का सेवन कर सकते हैं। इसमें संक्रमण और बैक्टीरियल समस्याओं को कम करने का गुण होता है। इसके लिए सबसे पहले मुलेठी का टुकड़ा लें। अब इसे मुंह में डालकर धीरे-धीरे चूसें। ऐसा करने से गले में दर्द और सूजन की समस्या कम होगी। Also Read • • • तुलसी की पत्तियां गले में दर्द और खराश से राहत पाने के लिए तुलसी की पत्तियां फायदेमंद होती है। तुलसी की पत्तियों को चबाने से आपको दर्द से आराम मिल सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-संक्रमण गुण होता है, जो गले में दर्द को आराम कर सकता है। इसके लिए 10 से 15 तुलसी की पत्तियों को चबाएं। इससे तुरंत आर...

खांसी के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और घरेलू उपचार

एक बार आपके गले या मस्तिष्क तब आपकी छाती और पेट की मांसपेशियों को आपके फेफड़ों से हवा को बाहर निकालने के लिए कहता है ताकि इर्रिटेन्ट को बाहर निकला जा सके। कभी-कभार होने वाली खांसी सामान्य और स्वस्थ होती है। एक खांसी जो कई हफ्तों तक बनी रहती है या जिस खांसी के कारण बिना किसी रंग का या रक्त युक्त म्यूकस साथ आता हो, वह एक ऐसी स्थिति का संकेत दे सकती है जिसपर चिकित्सा कभी-कभी, खाँसी बहुत ख़राब हो सकती है - एक कफ से पूर्ण रूप से युक्त खाँसी से हवा की दर पाँच सौ मील सहयोगी घंटे तक पहुँच जाएगी। लंबे समय तक, जोरदार(खराब)खांसी थका देने वाली होती है और इससे जागना, सिरदर्द, असंयम और यहां तक कि पसलियां भी टूट सकती हैं। कभी-कभार होने वाली खांसी सामान्य है - यह आपके फेफड़ों से जलन और स्राव को साफ करने में मदद करती है और निम्नलिखित कारण, अकेले या एक साथ, पुरानी खांसी के अधिकांश मामलों के लिए जिम्मेदार हैं: • पोस्ट नेज़ल ड्रिप। • जब आपकी नाक या साइनस से अतिरिक्त श्लेष्म स्राव(म्यूकस) निकलता है, तो यह आपके गले के पिछले हिस्से से टपकता है और आपके कफ रिफ्लेक्स को ट्रिगर करता है। • इस स्थिति को हायर एयरवे कफ सिंड्रोम (यूएसीएस) भी कहा जाता है। • अस्थमा: अस्थमा से संबंधित खांसी वापस आ सकती है और मौसम के साथ जा सकती है, ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के बाद दिखाई दे सकती है, या ठंडी हवा या कुछ रसायनों या सुगंध के संपर्क में आने पर बदतर हो सकती है। • ब्रोन्कियल अस्थमा (कुघ-वैरिएंट अस्थमा) की एक शैली में, खांसी मुख्य • गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी)। • यह स्थिति तब होती है जब पेट का एसिड आपके पेट और गले (एसोफैगस) को जोड़ने वाली नली में वापस प्रवाहित हो जाता है। • लगातार जलन से पुरानी खांसी हो सकत...

खांसी का इलाज क्या है और इसके घरेलु उपाय

खांसी एक ऐसी बीमारी है, जो मौसम बदलने के साथ हर किसी को हो सकती है। अगर आपका इम्यून सिस्टम ज्यादा मजबूत नहीं है तो महज ठंडा पानी पी लेने से भी आपको खांसी हो सकती है। खांसी खासतौर पर रात में अधिक परेशान करती है। फिर यह न सिर्फ आपकी बल्कि आपके साथ सोने वाले की नींद भी हराम कर देती है। लगातार आने वाली खांसी कई बार परेशानी का सबब बन जाती है। मगर ऐसा नहीं है कि खांसी से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। बाजार में खांसी के लिए कई तरह के सीरप और दवाएं उपलब्ध हैं। मगर खांसी के लिए आज भी ज्यादातर भारतीय घरों में घरेलू इलाज ही किया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि खांसी का इलाज क्या है। इसका जवाब हम आपको अपने इस लेख में विस्तार से देंगे। यहां जानिए खांसी के घरेलू उपाय (khansi ke gharelu nuskhe) मगर उससे पहले जान लेते है खांसी के प्रकार, उसके लक्षण और खांसी के प्रमुख कारण। खांसी की तरह खांसी के लक्षण भी मरीज को परेशान कर देने वाले हैं। इसके लक्षणों में गले में खराश होना, गले में दर्द होना, खांसी आने पर उल्टी जैसा लगना, सिरदर्द होना, बुखार आ जाना, नाक बंद हो जाना, ज़ुकाम हो जाना, सीने में भारीपन व जलन जैसा महसूस होना, शरीर में दर्द होना, ठंड लगना आदि शामिल हैं। बेहतर होगा आप इसका इलाज शुरुआत में ही कर लें। खांसी आमतौर पर रात में अधिक बढ़ जाती है। यही वजह है कि खांसी बढ़ने पर मरीज को नींद न आने की शिकायत से भी दो-चार होना पड़ता है। हर समय खांसना भला किसे पसंद होता हो। आपके खांसने से न सिर्फ आपको बल्कि आपके साथ वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खांसी आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन से एलर्जी, ट्यूबरक्लोसिस या टीवी की समस्या, मौसम का बदलना, मुंह सूखना, धूम्रपान करना, ...

खांसी के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज (Home Remedies for Cough)

LinkedIn and 3rd parties use essential and non-essential cookies to provide, secure, analyze and improve our Services, and to show you relevant ads (including professional and job ads) on and off LinkedIn. Learn more in our Select Accept to consent or Reject to decline non-essential cookies for this use. You can update your choices at any time in your खांसी होना बहुत ही आम बात है। खांसी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को हो सकती है। मौसम में जरा से भी बदलाव, या फिर अन्य कारणों से लोगों को बराबर खांसी हो जाती है। खांसी होने पर गले में खराश और दर्द भी होने लगता है। किसी व्यक्ति को जब भी खांसी होती है, तो यही देखा जाता है कि वह दवा दुकान से खांसी की दवा खरीदकर खा लेता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खांसी का इलाज घर पर ही असरदार घरेलू नुस्खों (Home Remedy for Cough) से कर सकतेहैं। दरअसल खांसी होने पर शरीर के वायु मार्ग से धूल, धुएं या बलगम आदि बाहर आने लगते हैं।यदि जल्दी खांसी का उपचार न किया जाए तो खांसते-खांसते सीने में दर्द होने लगता है। आइए खांसी के घरेलू इलाज के बारे में जानते हैं। खांसी क्या है? (What is Cough in Hindi?) आयुर्वेद के अनुसार, खांसी खांसी के प्रकार (Cough Types in Hindi) खांसी मुख्यतः दो प्रकार की होती हैः- • सूखी खांसी (Drycough) • बलगम युक्त खांसी (Wetcough) खांसी के अन्य प्रकार खांसी के ये अन्य प्रकार हैंः- तेज खांसी (Acute cough) यह थोड़े समय के लिए, तथा या ज्यादातर ऊपरी श्वासनली के संक्रमण के कारण होती है। यह फ्लू या कॉमन कोल्ड के कारण होती है। पुरानी खांसी (chronic cough) यह 6-8 सप्ताह तक रह सकती है। यहAllergicrhinitis,T.B. याLungcancerऔरLunginfectionके क...

Cough Home Remedy Hindi

तो कोई भी दवा या कफ स‍िरप (cough syrup) लेने से पहले कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचार (Effective all-natural home remedy) की तलाश कर रहे हैं, तो हम कर सकते हैं आपकी मदद. जी हां, हम बताने जा रहे हैं आपको एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा (Natural Cough Remedies) जो खांसी से न‍िजाद द‍िलाने में करेगा आपकी मदद और साब‍ित होगा खांसी की दवा या खांसी का रामबाण इलाज- यह भी पढ़ें • Hair Growth के लिए इस सब्जी का रस है रामबाण, स्किन से लेकर पेट का रखता है ख्याल, जानें 6 गजब फायदे • खांसते खांसते पेट में हो जाता है दर्द, फिर भी नहीं रूकती है खांसी तो अपनाएं यह रामबाण नुस्खा, मिलेगा तुरंत आराम • सरकार का बड़ा फैसला, कफ सिरप के निर्यात से पहले क्वालिटी टेस्ट कराना होगा जरूरी 2. आंवला खांसी के लिए काफी असरकारी माना जाता है. आंवला में विटामिन-सी होता है, जो ब्लड सरकुलेश को बेहतर बनाता है. अपने खाने में आंवला शामिल कर आप एंटी-ऑक्सीडेंट्स का सोर्स बढ़ा सकते हैं. यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेगा. 3. वो कहते हैं न कि एक सुनार की सौ लोहार की. तो बस, पानी भी खांसी में कुछ ऐसा ही कमाल करता है. आप खांसी से परेशान हैं तो गर्म पानी पिएं. यह गले में जमे कफ को कम करने में मदद करेगा. 4. आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची और कुछ नीबू का जूस डालें. इस मिश्रण को दिन में दो से तीन बार लें. यह घरेलू नुस्खा खांसी की रामबाण दवा साबित हो सकता है. 5. खांसी की अंग्रेजी दवा तो बहुत से लोग लेते हैं, लेकिन उसे लेने से नींद आने लगती है और उसके साइड इफेक्ट भी बहुत हैं. इसकी जगह आप हल्दी वाला दूध ले सकते हैं. हल्दी वाले दूध एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसके अलावा हल्दी में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो संक्रमण से लड...

खांसी का इलाज घरेलू : जिद्दी से जिद्दी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए आजमाएं ये 5 दमदार नुस्खे

खांसी का इलाज घरेलू : जिद्दी से जिद्दी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए आजमाएं ये 5 दमदार नुस्खे खांसी का इलाज घरेलू : जिद्दी से जिद्दी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए आजमाएं ये 5 दमदार नुस्खे By January 25, 2021 04:25 PM 2021-01-25T16:25:29+5:30 2021-01-25T16:29:54+5:30 किसी भी तरह की खांसी के इलाज के लिए इन उपायों को आजमाकर देखें Highlights सर्दी में खांसी होना आम समस्या कोरोना काल में खांसी को हल्के में न लें खांसी के इलाज के लिए दवाओं से बेहतर घरेलू उपाय सर्दियों में बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा होता है और खांसी इनमें से एक है जोकि काफी कष्टदायक है। लगातार खांसी न केवल असुविधा का कारण बनती है, बल्कि गले के मार्ग को भी परेशान करती है, जिससे आपके भोजन को निगलना मुश्किल हो जाता है। खांसी आम तौर पर कुछ दिनों के बाद अपने आप चली जाती है। लेकिन राहत के लिए आप ओवर-द-काउंटर दवाएं ले सकते हैं। हालांकि इनके कुछ दुष्परिणाम होती हैं। बजाय इनके आपको खांसी के लिए घरेलू उपाय आजमाने चाहिए। खांसी का घरेलू उपचार करने से आपको बिना किसी अन्य तकलीफ के खांसी को दूर करने में मदद मिल सकती है। शहद शहद खांसी के लिए एक प्राचीन घरेलू उपचार है। एक अध्ययन के अनुसार, किसी भी अन्य ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवा की तुलना में शहद खांसी के इलाज में अधिक प्रभावी है। इसके एंटीऑक्सिडेंट, रोगाणुरोधी और विरोधी भड़काऊ गुण एक गले में खराश को शांत करने में मदद कर सकते हैं। यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रभावी है। हर्बल चाय या गर्म पानी में 2 चम्मच शहद मिलाएं। प्रभावी परिणाम के लिए इसे रोजाना दो बार पियें। बच्चों को ज्यादा शहद देने से बचना चाहिए। अनानास अनानास में ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है, जिसे खांसी ...