कन्याकुमारी से रामेश्वरम

  1. सस्ते में कर सकेंगे कन्याकुमारी, पुरी, मदुरै और रामेश्वरम के दर्शन, IRCTC ने लॉन्च किया नया टूर पैकेज
  2. तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी सहित छह स्थानों के दर्शन कराएगी भारत दर्शन ट्रेन
  3. दख्खन की ओर : मदुरै, रामेश्वर और कन्याकुमारी यात्रा
  4. कन्याकुमारी, तमिलनाडु, भारत पर्यटन 2022
  5. IRCTC करा रहा दक्षिण भारत की सैर, कन्याकुमारी और रामेश्वरम सहित कई जगह घूमने का मिलेगा मौका


Download: कन्याकुमारी से रामेश्वरम
Size: 58.62 MB

सस्ते में कर सकेंगे कन्याकुमारी, पुरी, मदुरै और रामेश्वरम के दर्शन, IRCTC ने लॉन्च किया नया टूर पैकेज

सस्ते में कर सकेंगे कन्याकुमारी, पुरी, मदुरै और रामेश्वरम के दर्शन, IRCTC ने लॉन्च किया नया टूर पैकेज IRCTC tour package: यह ट्रेन तिरुपति-मदुरै-रामेश्वरम-कन्याकुमारी-पुरी तक चलेगी. टूर में अपने घरवालों के साथ 5 साल से कम उम्र का कोई बच्चा जाता है तो उसका किराया नहीं लगेगा. उम्र 5 साल से अधिक हो तो पूरा किराया देना होगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक नया टूर पैकेज का ऐलान किया है. यह टूर पैकेज दक्षिण भारत के कई धार्मिक नगरों के लिए है. इसके लिए रेलवे जो ट्रेन चलाएगा उसका नाम दक्षिण भारत टूरिस्ट ट्रेन है. यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत दर्शनार्थियों को कन्याकुमारी, मदुरै, पुरी, रामेश्वरम और तिरुपति का भ्रमण कराया जाएगा. किराये की बात करें तो स्टैंडर्ड (स्लीपर) किराया प्रति व्यक्ति 10395 रुपये है और कंफर्ट (3AC) का किराया 17,325 रुपये निर्धारित है. • IRCTC ने कहा है, ‘तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन’ के नाम से शुरू होने वाला टूर पैकेज देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करने वाले सबसे किफायती टूर पैकेजों में से एक है. विशेष पर्यटक ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है. बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है. यह ट्रेन तिरुपति-मदुरै-रामेश्वरम-कन्याकुमारी-पुरी तक चलेगी. टूर में अपने घरवालों के साथ 5 साल से कम उम्र का कोई बच्चा जाता है तो उसका किराया नहीं लगेगा. उम्र 5 साल से अधिक हो तो पूरा किराया देना होगा. बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग पॉइंट्स मोंगयार-सुल्तानगंज-भागलपुर-कहलगांव-साहिबगंज- तीनपहाड़-बरहरवा-पाकुर-रामपुरहाट-बोलपुर-बर्दवान-डानकुनी-आंदुल-मछेड़ा-खरगपुर पैकेज डिटेल्स ...

तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी सहित छह स्थानों के दर्शन कराएगी भारत दर्शन ट्रेन

भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने तीर्थयात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन दक्षिण भारत यात्रा के साथ मल्लिकार्जुन के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन के शुभारंभ की घोषणा की है। यह ट्रेन 15 मार्च से चलेगी। ट्रेन कटिहार स्टेशन से शुरू होकर मुंगेर, भागलपुर, दुमका और कोलकाता के यात्रियों को लेते हुए आगे दक्षिण भारत को जाएगी। यह ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन का दर्शन करवाएगी। यह जानकारी कटिहार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने दी। 10 रात और 11 दिन की यात्रा | मुख्य पर्यवेक्षक ने बताया यात्रा 10 रात व 11 दिन की है। एसएल का किराया 20,900 प्रति व्यक्ति, 3 एसी का 34,500 व टू एसी क्लास का 43000 प्रति व्यक्ति है। 17 मार्च को तिरुपति बालाजी के दर्शन ट्रेन 15 मार्च को कटिहार से खुलेगी। यहां से मुंगेर, भागलपुर, दुमका और कोलकाता में यात्रियों को लेकर 17 मार्च को रेनिगुणता स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियों को 17 मार्च के दिन तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन कराएगी। 19 मार्च को रामेश्वरम मंदिर, 20 मार्च को कन्याकुमारी मंदिर, 21 मार्च को पद्मास्वामी मंदिर, 22 मार्च को मीनाक्षी मंदिर, 23 मार्च को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन कराएगी। 25 मार्च को ट्रेन कटिहार लौटेगी। फूड प्लाजा कटिहार में होगी टिकट बुकिंग टिकट बुकिंग करने के लिए सभी यात्रियों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही आईआरसीटीसी की साइट के माध्यम से भी यात्रा की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी ऑफिस कोलकाता, फूड प्लाजा कटिहार और भागलपुर रेलवे स्टेशन...

दख्खन की ओर : मदुरै, रामेश्वर और कन्याकुमारी यात्रा

कन्याकुमारी मे सूर्यास्त के पश्चात हम रामेश्वरम की ओर रवाना हुये। दूरी 310 किमी है और गूगल महाराज ने कहा था कि पांच घंटे लगेंगे। अब तक हम गूगलदेव के समय से कम समय मे ही लक्ष्य तक पहुंच जा रहे थे। लेकिन अब रास्ते मे अंतर था। बैंगलोर-मदुरै-कन्याकुमारी का रास्ता हमने अधिकतर 4 लेन, और कुछ भागो मे 6 लेन वाले रास्ते से किया था। कन्याकुमारी से रामेश्वरम का रास्ता अच्छा है लेकिन दो लेन वाली बिना डीवाईडर की सिंगल सड़क है, गति हम होनी थी। नाश्ता कन्याकुमारी से ईस्ट कोस्ट रोड पर आने के बाद गति कम हो गई थी लेकिन 60-80 किमी/घंटा की गति मिल रही थी। सुबह केवल चाय पीकर निकले थे, साढ़े नौ बजे तक भूख लगने लगी थी। सड़क किनारे एक छोटे रेस्तरां मे रूके। नाश्ते के लिये पुछा, पोंगल, इडली और दोसा उपलब्ध था। हमने अपने लिये पोंगल, गार्गी और निवेदिता के लिये इडली मंगवाई। केले के पत्तो मे उन्होने पोगल और इडली परोसी, उपर से सांभर और चटनी डाल दी। कटोरी चम्मच फ़िर से नदारद। उन्होने साथ मे स्वयं ही केले के पत्तो को कचरे के डिब्बे डालने का निर्देश दे दिया था। नाश्ता किया, सादा पानी पिया और वापस सड़क पर आ गये। रास्ते मे अब रास्ते मे एक अजीब नजारा दिखा। बहुत सी महिलाये तेज धूप मे चार पांच घड़ो को एक दुपहीया वाहन पर लाद कर पानी ढोते दिखी। यह नजारा पूरे पचास किलोमीटर के रास्ते मे दिखा। सड़क के किनारे तालाब, बावड़ीया और नाले दिख तो रहे थे लेकिन सूखे। रास्ते मे नमक के खेत भी दिखे। अधिक जानकारी लेने पर पता चला कि ये सारा रास्ता सड़क से अधिकतम एक से दो किमी दूर पर है। साफ़ पानी की कमी है। अधिकतर भूजल बहुत नीचे चला गया है, कुंये सूख चुके है और बोरवेलो मे 200-300 फ़ीट के बाद बमुश्किल पानी मिलता है। लगभग 11:30 के आस पास हम राम...

कन्याकुमारी, तमिलनाडु, भारत पर्यटन 2022

TripInvites आपको हमारी साइट पर बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं। कुकीज़ आपको कुछ सुविधाओं का आनंद लेने में सक्षम बनाती हैं (जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि के लिए सामाजिक साझाकरण कार्यक्षमता)। वे यह समझने में भी हमारी सहायता करते हैं कि हमारी साइट का उपयोग कैसे किया जा रहा है। हमारी साइट का उपयोग जारी रखने के लिए आप हमारी कुकीज़ का उपयोग करने की सहमति देते हैं। कन्याकुमारी तमिलनाडु में केरल की सीमा के पास एक छोटा सा तटीय शहर है। यह भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु होने के लिए प्रसिद्ध है जहां हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी मिलती है, जिसे कुंवारी देवी कन्या कुमारी का निवास माना जाता है, माना जाता है कि भगवान शिव से शादी करने के लिए उन्होंने वहाँ तपस्या की थी। यह शहर श्रद्धालुओं के लिए एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है जो इसके पवित्र खारे पानी में स्नान करने आते हैं और इस मंदिर में प्रसाद बनाते हैं। इस शहर में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जैसे कि कन्याकुमारी समुद्र तट, विवेकानंद रॉक, जो 1970 में स्वामी विवेकानंद की याद में बनाया गया था और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने इस रॉक, हमारी लेडी ऑफ रैनसम चर्च और कई अन्य दर्शनीय स्थलों पर ज्ञान प्राप्त किया है। समुद्र के ऊपर कन्याकुमारी से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य सबसे अच्छी बात है जिसे किसी को याद करना चाहिए। सूर्योदय, तिरुवल्लुवर प्रतिमा के साथ, यकीनन दोनों का सबसे राजसी है। हालाँकि, पूर्णिमा की रात में सूर्यास्त विशेष रूप होता है, जब चंद्रमा समुद्र से उगता है और उसी समय सूर्य के विपरीत होता है। बेहतरीन सुख-सुविधाओं के साथ रहने के लिए यहाँ पर्याप्त शांत होटल हैं और ताज़ा और सर्वश्रेष्ठ दक्षिण भारतीय भोजन प्रद...

IRCTC करा रहा दक्षिण भारत की सैर, कन्याकुमारी और रामेश्वरम सहित कई जगह घूमने का मिलेगा मौका

दिवाली के बाद अगर आप कहीं ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं जो प्रकृति के करीब और सुकून भरा हो, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज के तहत आपको दक्षिण भारत की सैर करने का मौका मिल रहा है। 'DAKSHIN BHARAT YATRA' नाम के इस 12 रात और 13 दिन के पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी। टूर की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? इसमें त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति, कोवल, तिरुच्चिराप्पल्ल और मल्लिकार्जुन शामिल हैं। यात्रा के दौरान आपको केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर और मल्लिकार्जुन मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन सैर करने का मौका मिलेगा। इसमें क्या- क्या मिलेगा? इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर कराया जाएगा। नॉन एसी रूम में ठहराया जाएगा। साइट सीन के लिए यात्रियों को बस से ले जाया जाएगा। टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल रहेगा। ये रहेंगे बोर्डिंग पॉइंट इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन में बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से बोर्डिंग की जा सकेगी। कितना देना होगा किराया? अगर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रति व्यक्ति 12,285 रुपए देना होगा। इसमें ग्रुप बुकिंग कराने पर कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी। कैसे करा सकते हैं बुकिंग? आप रिजर्वेशन काउंटर से या IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन ही इस टूर पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं।