कोरोनावायरस जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

  1. Coronavirus (कोरोना वायरस) Helpline Numbers : List Of State Wise Helpline Numbers
  2. Corona Vaccine Dry Run State Alert: 2 जनवरी से पूरे देश में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, हेल्पलाइन नंबर 104 जारी
  3. Helpline numbers started in states for any help Coronovirus outbreak
  4. Coronavirus के लिए कहां कौन सा हेल्पलाइन नंबर आएगा काम, यहां देखिए पूरी लिस्ट
  5. राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया हेल्पलाइन नंबर 112 से 29 करोड़ कॉल सुने गये : अधिकारी – ThePrint Hindi
  6. कोरोना, कोविड
  7. कोरोनावायरस हेल्पलाइन इंडिया: COVID
  8. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – India Research Center


Download: कोरोनावायरस जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर
Size: 24.42 MB

Coronavirus (कोरोना वायरस) Helpline Numbers : List Of State Wise Helpline Numbers

राज्यों में हेल्पलाइन नंबर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हेल्पलाइन नंबर अंडमान एवं निकोबार 03192-232102 आंध्र प्रदेश 0866-2410978 अरुणाचल प्रदेश 9436055743 असम 6913347770 बिहार 104 चंडीगढ़ 9779558282 छत्तीसगढ़ 077122-35091 दादरा एवं नगर हवेली 104 दिल्ली 011-22307145 गोवा 104 गुजरात 104 हरियाणा 8558893911 हिमाचल प्रदेश 104 जम्मू 01912520982 झारखंड 104 कर्नाटक 104 कश्मीर 01942440283 केरल 0471-2552056 लद्दाख 01982256462 लक्षद्वीप 104 मध्य प्रदेश 0755-2527177 महाराष्ट्र 020-26127394 मणिपुर 3852411668 मेघालय 108 मिज़ोरम 102 नागालैंड 7005539653 ओडिशा 9439994859 पुदुच्चेरी 104 पंजाब 104 राजस्थान 0141-2225624 सिक्किम 104 तमिलनाडु 044-29510500 तेलंगाना 104 त्रिपुरा 0381-2315879 उत्तराखंड 104 उत्तर प्रदेश 18001805145 पश्चिम बंगाल 3323412600 केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर : 011-23978046 COVID-19 से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए 24x7 काम करने वाला कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है : 011-22307145, 22300012 तथा 22300036 उत्तर : 011-27708768 दक्षिण : 011-29531277 पश्चिम : 011-25195529 उत्तर-पश्चिम : 011-25951182 दक्षिण-पश्चिम : 011-25066674 दक्षिण-पूर्वी दिल्ली : 011-26476410 उत्तर-पूर्वी दिल्ली : 011-22115289 नई दिल्ली : 011-23385743 मध्य दिल्ली : 011-23270151 शाहदरा : 011-22111077

Corona Vaccine Dry Run State Alert: 2 जनवरी से पूरे देश में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, हेल्पलाइन नंबर 104 जारी

• • India Hindi • Corona Vaccine Dry Run State Alert: 2 जनवरी से पूरे देश में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, हेल्पलाइन नंबर 104 जारी Corona Vaccine Dry Run State Alert: 2 जनवरी से पूरे देश में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, हेल्पलाइन नंबर 104 जारी Corona Vaccine Dry Run State Alert: कोरोना को हराने में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारत में दो जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. आज हुई अहम बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है. कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया है. Corona Vaccine Dry Run State Alert: भारत में कोरोना वैक्सीन के लिए अब लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में अहम फैसला लिया गया है. देश के सभी राज्यों में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन होगा. इसके लिए 96 हजार डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई है. इसके लिए हेलपलाइन नंबर 104 जारी किया गया है. केंद्र सरकार ने इसके लिए सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. Also Read: • • • आज पीएम मोदी ने भी राजकोट में एम्स अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं, जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को वैक्सीन से जुड़ी जानकारी उनके फोन पर ही मिलेगी. अबतक चार राज्यों में हो चुका है ड्राई रन अबतक देश के 4 राज्यों में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था. जिसमें पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया गया था. पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में इस दौरान पूरे सिस्टम को ऑनलाइन अपनाया...

Helpline numbers started in states for any help Coronovirus outbreak

केंद्र सरकार ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार होने के मद्देनजर केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 जारी किया है. इसके अलावा बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. CRPF का हेल्पलाइन नंबर सीआरपीएफ ने कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर WhatsApp आधारित हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जिसके जरिये जररूतमंदों तक दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा. सीआरपीएफ ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल खास तौर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी और देश के उत्तरी हिस्से में रह रहे लोग कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि सेना की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है.

Coronavirus के लिए कहां कौन सा हेल्पलाइन नंबर आएगा काम, यहां देखिए पूरी लिस्ट

महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जरूरी चीजों का मार्केट खुला है. लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकारी महकमे काम कर रहे हैं. पुलिस और डॉक्टर्स भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. सरकार ऐसी तमाम कोशिशें कर रही है, जिससे लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी और सलाह आसानी से मिल सकें. इसके लिए सरकार ने आरोग्य सेतू ऐप भी बनाया है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन हेल्पलाइन नंबर्स आपको तत्काल मदद मिल सकती है. केंद्र सरकार की हेल्पलाइन कोरोनो वायरस के लिए सबसे पहले सरकार ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046 जारी किया था. इस नंबर पर देश में कहीं भी आपको मदद मिलेगी. इसके अलावा कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सरकारी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल किया जा सकता है. यह नंबर भी केंद्र सरकार ने जारी किया है. मोदी सरकार ने वॉट्सऐप पर एक चैटबॉट भी लॉन्च किया है, जो सभी प्रश्नों का लाइव जबाव देता है. यह कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अफवाहों को रोकने के लिए भी है. चैटबॉट MyGov Corona Helpdesk है. +91 90131 51515 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसे एक्सेस किया जा सकता है. हेल्पलाइन ईमेल आईडी सरकार ने ईमेल आईडी भी जारी की है, जहां आप अपना संदेश लिखकर किसी भी तरह की जानकारी या मदद ले सकते हैं. आपको [email protected] पर मेल करना होगा. अगर आप केंद्र सरकार को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी मेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी तरह की मनोवैज्ञानिक सलाह की जरूरत है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 08046110007 पर कॉल कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें राज्यों ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर दिल्ली-...

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया हेल्पलाइन नंबर 112 से 29 करोड़ कॉल सुने गये : अधिकारी – ThePrint Hindi

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 द्वारा अब तक लगभग 29 करोड़ कॉल को सुना गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। निर्भया कोष के तहत एक पहल ‘ईआरएसएस’ पिछले साल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित आपात स्थितियों में नागरिकों के लिए एक अखिल भारतीय एकल नंबर है। महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) अधिकारियों के अनुसार, हेल्पलाइन नंबर देश के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है और अब तक 29 करोड़ कॉल का निस्तारण किया जा चुका है। वर्ष 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद निर्भया कोष स्थापित किया गया था। भाषा जितेंद्र माधव माधव यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

कोरोना, कोविड

सरकार ने जारी किए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर! कोरोना वायरस विश्वभर में अपने पैर पसार चुका है। विश्व में इसके संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 43.74 लाख से ज्यादा हो गया है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 432112 लोगों की मौत की पृष्टि हुई है तथा संक्रमण के 03 करोड़ 22 लाख 49 हजार मामले आमने आ चुके हैं। इन सब के बीच कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग बातें भी फैलाई जा रही हैं। इनमें से कई बातें झूठ व मिथक हैं। ऐसी बातों पर लगाम लगाने के लिए और लोगों तक सही जानकारी व मदद पहुंचाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हैं, जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की परिस्थित में आप इन नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। यदि आपको खासी, जुकाम व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है तो कोरोना वायरस कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें। किस राज्य के लिए क्या नंबर डायल करना है, इसकी पूरी लिस्ट आपको यहां ट्रैक्टर जंक्शन पर दी क्रं.सं. राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैल्पलाइन नंबर 01 आंध्र प्रदेश 02 अरुणाचल प्रदेश 03 असम 04 बिहार 05 छत्तीसगढ़ 06 गोवा 07 गुजरात 08 हरियाणा 09 हिमाचल प्रदेश 10 झारखंड 11 कर्नाटक 12 केरल 13 मध्यप्रदेश 14 महाराष्ट्र 15 मणिपुर 16 मेघालय 17 मिजोरम 18 नागालैंड 19 ओडिशा 20 पंजाब 21 राजस्थान 22 सिक्किम 23 तमिलनाडु 24 तेलंगाना 25 त्रिपुरा 26 उत्तराखंड 27 उत्तर प्रदेश 28 पश्चिम बंगाल 29 अंडमान निकोबार 30 चंडीगढ़ 31 दादर नागर हवेली 32 दमन दीव 33 दिल्ली 34 जम्मू 35 कश्मीर 36 लद्दाख 37 लक्षद्वीप 38 पुड्डुचेरी 38 सेंट्रल हेल्पलाइन नबंर तो, ये हैं ...

कोरोनावायरस हेल्पलाइन इंडिया: COVID

दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ जा रही है, इसकी वजह से लोगों से निवेदन किया गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए अपने-अपने घरों के अंदर ही रहें। यदि आपको, आपके परिवार को या आस-पड़ोस के किसी भी व्यक्ति को यह संदेह है कि उसे COVID-19 इन्फेक्शन हो सकता है, तो आप हेल्थ केयर प्रोफेशनल से तुरंत संपर्क करें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से इस महामारी से संबंधित किसी भी जानकारी का लाभ उठाने के लिए, आपको बस अपने व्हाट्सएप के माध्यम से इस नंबर पर (+41 22 5017615) पर बस ‘hi’ लिखकर टेक्स्ट करना होगा। यह हेल्पलाइन नंबर दुनिया भर में व्हाट्सएप के यूजर्स द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, आप इसके जरिए कोरोनावायरस से जुड़ी सही और प्रामाणिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शाषित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोगों को कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी मिल सके। इस समय चल रही महामारी से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, आप जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में रहते हैं, उसके नाम के नीचे बताए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। राज्य के नाम हेल्पलाइन नंबर आंध्र प्रदेश 0866-2410978 अरुणाचल प्रदेश 9436055743 असम 6913347770 बिहार 104 छत्तीसगढ़ 104 गोवा 104 गुजरात 104 हरियाणा 8558893911 हिमाचल प्रदेश 104 झारखंड 104 कर्नाटक 104 केरल 0471-2552056 मध्य प्रदेश 0755-2527177 महाराष्ट्र 020-26127394 मणिपुर 3852411668 मेघालय 108 मिजोरम 102 नागालैंड 7005539653 ओडिशा 9439994859 पंजाब 104 राजस्थान 0141-2225624 सिक्किम 104 तमिलनाडु 044-29510500 तेलंगाना 104 त्रिपुरा 0381-2315879 उत्तराखंड 104 उत्तर प्रदेश 18001805145 पश्चिम बंगाल ...

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – India Research Center

जून 23 2021 को अपडेट किया गया यह सूचना हमने विभिन्न विश्वसनीय संगठनों (जैसे महत्वपूर्ण शब्दावली: डब्लू.एच.ओ: विश्व स्वास्थ्य संगठन सी.डी.सी: युनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन कोविड-19: कोविड-19 एक नई बीमारी है, जो नवल (नए) कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) की वजह से होती है जिसे इंसान में पहले कभी नहीं देखा गया था। कोरोनावायरस के बहुत से प्रकार होते हैं और इनमें वह भी शामिल हैं जो आमतौर पर ऊपरी श्वसनतंत्र (साइनस, नाक की नली, जल आदि जाने की नलिका और कंठ) में हल्की बीमारी पैदा करता है। ‘कोविड-19’ में ‘सीओ’ है कोरोना के लिए, ‘वीआई’ है वायरस के लिए, ‘डी’ है डिजीज या रोग के लिए और ‘19’ है 2019 वर्ष के लिए। टीका लगवाना – पात्रता , टीका लगवाने का समय और खुराक कोविड -19 टीका लगवाने के लिए कौन पात्र है? भारत में 1 मई, 2021 के बाद से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने स्थानीय राज्य दिशानिर्देशों की जाँच करें। अगर आप ऑनलाइन माध्‍यम से पूर्व-पंजीकरण नहीं कर सकते हैं, तो कृपया अपने स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करें, जो आपको उसी दिन ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण, अपॉइंटमेंट, सत्यापन और टीकाकरण के लिए किसी भी सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में भेज देंगे। ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: अगर मुझे पहले ही कोविड -19 हो चुका है और मैं ठीक हो गया हूं, तो क्या मुझे अभी भी कोविड -19 का टीका लगवाने की जरूरत है? जी हां, भले ही आप कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हों, फिर भी आपको कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए। टीका अभी भी बीमारी के खिलाफ एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने में मदद करेगा। लेकिन टीका लगवाने...