कपिल शर्मा ट्वीट मोदी

  1. पीएम नरेंद्र मोदी के जानिए किस कदम से खुश हुए कपिल शर्मा, ट्वीट कर कहा
  2. Happy Birthday Kapil Sharma When comedy king Kapil Sharma asked PM Modi for proof of achhe din Happy Birthday Kapil Sharma: जब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगे थे अच्छे दिन के सबूत, जानिए दिलचस्प किस्सा
  3. पीएम मोदी को लेकर किया ट्वीट कपिल शर्मा को पड़ा था महंगा, विवाद होते ही भाग गए थे मालदीव और फिर...
  4. द कपिल शर्मा शो में आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? कॉमेडियन ने दिया न्यौता तो मिला यह जवाब » United News of ASIA
  5. ‘आईच जाणं वेदनादायी असतं’, पंतप्रधान मोदींच्या आईला श्रद्धांजली वाहताना कपिल शर्मा भावूक!
  6. PM Modi's befitting reply to Kapil Sharma and people like him !
  7. Kapil Sharma Ott Debut:पीएम मोदी को ट्वीट करना कपिल शर्मा को पड़ा था महंगा, चुकाने पड़े इतने लाख रुपये
  8. कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों मांगी माफी यह है खास वजह


Download: कपिल शर्मा ट्वीट मोदी
Size: 62.8 MB

पीएम नरेंद्र मोदी के जानिए किस कदम से खुश हुए कपिल शर्मा, ट्वीट कर कहा

द कश्मीर फाइल्स की कास्ट को अपने शो में नहीं बुलाने की वजह से कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लोगों के निशाने पर बने हुए थे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग अपना गुस्सा तक व्यक्त करने लगे थे। वहीं, अब एक बार फिर से कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया। साथ ही पीएम मोदी का धन्यवाद तक किया। कपिल शर्मा के ट्वीट पर कई लोग कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या? दरअसल ऑस्ट्रेलिया देश से 29 प्राचीन पुरावशेषों को भारत लाया गया था, जिसकी निरीक्षण खुद पीएम नरेंद्र मोदी करते हुए नजर आएं। उनमें से कुछ मूर्तियां 9 से 10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व भी हैं। पीएम मोदी का इससे जुड़ा वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। उसी वीडियो रिट्वीट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- , "भारत देख के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि को फिर से स्वदेश लौटने की बहुत-बहुत बधाई। अनेक शुभकामनाएं। आभार, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत, हर-हर महादेव।" कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई सारे लोग कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक यूजर ने कपिल के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ऐसे ही सुधरते रहना पाजी, वरना बहुत आए, बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकियों की तरह। नाम ताम जाम, बहुत दिन तक नहीं रहता अगर हम देश की भावनाओं के साथ न रहें।'

Happy Birthday Kapil Sharma When comedy king Kapil Sharma asked PM Modi for proof of achhe din Happy Birthday Kapil Sharma: जब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगे थे अच्छे दिन के सबूत, जानिए दिलचस्प किस्सा

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज 41 साल के हो गए हैं। कपिल का जन्म आज ही के दिन 1981 में अमृतसर में हुआ था। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे तथा मां एक साधारण हाउस वाइफ है। पिता की कम उम्र में निधन बाद कपिल के बड़े भाई को पिता की नौकरी मिली गई थी। कपिल ने PCO में नौकरी की तथा ग्रेजुएशन के पश्चात् मुंबई आ गए। कपिल ने पंजाबी चैनल एमएच वन के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसांदे रओ’ से डेब्यू किया था। इसके बाद कॉमेडियन को साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आने का मौका मिला जिसमें वो विजेता भी बने। इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया था। हाल ही में कपिल को ‘ज्विगाटो’ में देखा गया था। इसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। कपिल का कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है। कपिल शर्मा की लोकप्रियता आज भले ही बुलंदियों पर है, लेकिन एक समय उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया है।

पीएम मोदी को लेकर किया ट्वीट कपिल शर्मा को पड़ा था महंगा, विवाद होते ही भाग गए थे मालदीव और फिर...

टीवी पर राज करने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं. कपिल पहला स्टैंड अप शो करने वाले हैं जिसका नाम है आई एम नॉट डन येट (I Am Not Done Yet). कपिल ने आज यानी की बुधवार को इसकी घोषणा की. कपिल ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहते हैं कि वह 15 साल से टीवी में काम कर रहे हैं. मैंने कभी कॉमेडी को सीरियस नहीं लिया क्योंकि हम पंजाबी तो हमेशा मजाक करते रहते हैं. इसके बाद कपिल ने एक और पोस्ट किया जिसमें वह अपने पॉपुलर ट्वीट को लेकर भी बात की जो उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किया था. कपिल ने कहा, ‘मैं मालदीव के लिए चला गया था तुंरत और मैं वहां 8-9 दिन के लिए रहा. जैसे ही मैं वहां पहुंचा मैंने उनसे पूछा ऐसा कमरा चाहिए जहां इंटरनेट ना हो. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपकी शादी हुई है? मैंने कहा नहीं मैंने ट्वीट किया है.’ ‘मेरे वहां रहने का खर्चा 9 लाख रुपये था, इतने पैसे मैंने अपनी पढ़ाई में खर्च नहीं किए. वो एक लाइन मुझे बहुत महंगी पड़ी. कपिल ने ये भी कहा कि मैं ट्विटर पर केस करना चाहता हूं.’ कपिल ने अपने शो को लेकर कहा, एक आर्टिस्ट के अंदर हमेशा उसकी एक इनर वॉइस होती है जो कहती है कि मेरा अभी खत्म हीं हुआ है. मुझे कुछ और करना था. लेकिन कहां तो नेटफ्लिक्स ने मुझे अट्रैक्ट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें मेरी कहानी मजेदार लगी. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें उन्होंने गाना भी गाया है वो भी इंग्लिश में. इस दौरान कपिल नेटफ्लिक्स की टीम और अपनी मेकअप टीम के साथ भी मजाक करते हैं. बता दें कि कपिल ने पिछले साल ये अनाउंसमेंट की थी कि वह नेटफ्लिक्स में आने वाले हैं. हालांकि उस वक्त उन्होंने ये नहीं बताया था कि वह इस प्लेटफॉर्म पर क्या करेंगे. लेकिन अब कॉमेडियन ने स...

द कपिल शर्मा शो में आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? कॉमेडियन ने दिया न्यौता तो मिला यह जवाब » United News of ASIA

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बेहद पॉपुलर है। हालांकि इस शो के साथ-साथ कॉमेडियन खुद भी कई बार विवाद में फंस चुके हैं, लेकिन शो का क्रेज कभी खत्म नहीं हुआ। कपिल शर्मा अपने शों में अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ, क्रिकेट से लेकर बेडमिंटन और म्यूजिक जगत के कई गानों को ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुला चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शो में आने का न्यौता दिया? कपिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया और पीएम का रिएक्शन भी बताया। कपिल शर्मा इस समय अपनी फिल्म ज्विगेटो को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक नाराज लड़के के रोल में हैं और इसकी भूमिका काफी गंभीर है। हाल ही में कपिल ‘आज तक’ के एक शो में नजर आए, जहां उन्होंने अपने करियर के लिए एक्सपेशंस से लेकर करियर तक के बारे में कई खुलासे किए। इसी दौरान जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि वह अपने शो में कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या बुलाएंगे तो जानिए कॉमेडियन ने क्या जवाब दिया? ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर ये बोले थे पीएम मोदी कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैं पर्सनली जब मिला प्रधानमंत्री मोदी साहब (नरेंद्र मोदी) से तो मैंने उनसे भी कहा कि सर कभी हमारे शो पर भी आ जाओ। उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं…ऐसा कुछ बोला। कभी आओ। तो उन्होंने नहीं किया। वो आओ तो हमारा स्वरभक्ति है।’ कपिल शर्मा के पीएम मोदी ने ट्वीट किया वैसे तो कपिल शर्मा ने 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके ट्वीट कर दिए थे, जिनपर काफी बवाल मचा था। बाद में कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से जोकर बनाया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए ट्वीट क...

‘आईच जाणं वेदनादायी असतं’, पंतप्रधान मोदींच्या आईला श्रद्धांजली वाहताना कपिल शर्मा भावूक!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या आई हीराबेन मोदी यांना श्रद्धांजली वाहताना कपिल शर्माने एक ट्वीट केले आहे. श्रद्धांजली वाहताना कपिल शर्मा देखील भावूक झाला. त्याने आपल्या ट्वीटमध्ये लिहिले की, ‘आदरणीय मोदीजी, आईचं जगातून निघून जाणं खूप दुःखद असतं. त्याचा आशीर्वाद नेहमीच तुमच्यासोबत असेल. आईंना देवाच्या चरणी स्थान मिळो, हीच ईश्वर चरणी प्रार्थना. ओम शांती.’ नरेंद्र मोदी यांच्या आई हीराबेन यांचे शुक्रवारी पहाटे ३.३० वाजता अहमदाबादमधील यूएन मेहता इन्स्टिट्यूट ऑफ कार्डिओलॉजी अँड रिसर्च सेंटर हॉस्पिटलमध्ये निधन झाले. गेल्या काही दिवसांपासून त्या आजारी होत्या. मंगळवारी त्यांना अचानक श्वास घेण्यास त्रास होऊ लागला. त्यानंतर त्यांना अहमदाबादच्या यूएन मेहता इन्स्टिट्यूट ऑफ कार्डिओलॉजी अँड रिसर्च सेंटर हॉस्पिटलमध्ये दाखल करण्यात आले होते. उपचारांदरम्यान त्यांची प्राणज्योत मालवली.

PM Modi's befitting reply to Kapil Sharma and people like him !

बीएमसी रिश्वत मामले में ट्वीट कर सियासी गलियारे में हंगामा खड़ा करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को एक वीडियो से जवाब दिया जा रहा है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि वह लगातार पांच सालों से बीएमसी को 15 करोड़ रुपए का टैक्स अदा करते आ रहे हैं जबकि बीएमसी ने उनके कार्यालय के काम के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। कॉमेडियन ने ट्वीट कर पीएम से पूछा-'क्या यही है आपके अच्छे दिन!' नई दिल्ली : बीएमसी रिश्वत मामले में ट्वीट कर सियासी गलियारे में हंगामा खड़ा करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा को एक वीडियो से जवाब दिया जा रहा है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि वह लगातार पांच सालों से बीएमसी को 15 करोड़ रुपए का टैक्स अदा करते आ रहे हैं जबकि बीएमसी ने उनके कार्यालय के काम के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। कॉमेडियन ने ट्वीट कर पीएम से पूछा-'क्या यही है आपके अच्छे दिन!' सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कपिल शर्मा की खिंचाई की गई है। वीडियो के मुताबिक कॉमेडियन ने रिश्वत की शिकायत औपचारिक तरीके से बीएमसी से नहीं की और अपनी लोकप्रियता भुनाते हुए सीधे पीएम से सवाल किया। वीडियो में कपिल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट के साथ पीएम मोदी का 6 अगस्त की स्पीच भी जोड़ी गई है जिसमें पीएम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे किसी भी घटना को उनसे जोड़ दिया जा रहा है। पीएम मोदी का यह भाषण कपिल जैसे लोगों को जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

Kapil Sharma Ott Debut:पीएम मोदी को ट्वीट करना कपिल शर्मा को पड़ा था महंगा, चुकाने पड़े इतने लाख रुपये

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लंबे समय से अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते आए हैं, लेकिन अब वो पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करने जा रहे हैं। दरअसल, कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना शो 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट' लेकर आने वाले हैं। 28 जनवरी से शुरू होने वाले इस शो को कपिल अपने इस शो को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में कपिल ने अपने इस शो की एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में अभिनेता अपने अलग अंदाज में अपनी एक स्टोरी बताते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘नेटफ्लिक्स को मत बताना कि मैंने छोटी सी फुटेज लीक कर दी है।’ वीडियो में कपिल शर्मा सालों पहले किए अपने उस ट्वीट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से बीएमसी की शिकायत की थी। कपिल कहते हैं कि "मैं मालदीव के लिए रवाना हुआ और 8-9 दिन वहां रहा। मैंने अपने होटल स्टाफ से कहा कि मुझे एक ऐसा रूम दो, जहां इंटरनेट ना चलता हो। इस पर स्टाफ ने पूछा कि आप यहां शादी के बाद आए हो? तो मैंने जवाब दिया कि नहीं, मैं यहां ट्वीट करके आया हूं।" वहीं, कपिल के इस वीडियो पर उनके फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रिया कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कपिल के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, "हाहा, बहुत ही बढ़िया पाजी। मैं इसे देखने का इंतजार कर रहा हूं।" वहीं, कॉमेडी शो में कपिल के साथ नजर आई सुनोमा चक्रवर्ती ने इस वीडियो पर दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।। वहीं, गायक राहुल वैद्य ने लिखा, 'हाहा स्टार।'

कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों मांगी माफी यह है खास वजह

मुंबई। कपिल शर्मा के शो पर रविवार रात हमेशा की तरह हंसी और ठहाके लगे। इस बार मेहमान थे झकास कपूर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम, अभिनेत्री जूही चावला और राजकुमार राव। यहां पर तीनों ने अपनी आने वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसालगा का प्रमोशन किया। हंसी मजाक के बीच कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा और पूरानी बात को याद करते हुए पीएम मोदी से माफी मांगी। दरअसल, कपिल के शो में अनिल कपूर और सोनम कपूर के बाद राजकुमार राव की एंट्री हुई। तब कपिल ने राजकुमार राव से उनकी हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा। कपिल ने पूछा कि क्या मेरे बारे में भी बात हुई। इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा कि, कपिल जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो आपके बारे में सुन कर नाराज हो रहे थे। सुना है आपने कोई ट्विट कर दिया था। इस पर कपिल ने कहा कि, वो तो पुरानी बात है। ये ट्विटर परेशानी का नाम है। उसके लिए सॉरी मोदी दी। इस दौरान कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांफी मांगी। आपको बता दें कि, 2016 की बात हैकपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्विट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था। उस समय कपिल शर्मा ने ट्विट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को पांच लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी। यह हैं आपके अच्छे द‍िन? इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा हुआ था। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड कलाकार की मुलकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। पहले दिल्ली में पीएम मोदी ने कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स से मुलाकात की थी। इसके बाद सभी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी...