क्रिकेट मैच ipl 2023

  1. कल से होंगे क्रिकेट मैच, 220 टीम ले रही हिस्सा
  2. कल का क्रिकेट मैच कौन जीता IPL 2023
  3. Dhoni IPL Retirement: अब कभी भी धोनी नहीं खेलेंगे आईपीएल? IPL 2023 के दौरान ही मिल गए थे ये संकेत
  4. आज आईपीएल मैच कहां होगा 2023
  5. एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023
  6. IPL 2023 फाइनल पर कॉनवे का बयान, कहा
  7. IPL 2023 : LSG vs MI मैच में कैसी रहेगी इकाना की पिच? मौसम बिगाड़ेगा खेल का मजा / IPL 2023 LSG vs MI match 63 today Pitch Weather Report PREDICTED XI


Download: क्रिकेट मैच ipl 2023
Size: 57.28 MB

कल से होंगे क्रिकेट मैच, 220 टीम ले रही हिस्सा

कार्यक्रम के आयोजन बीजेपी नेता और समाजसेवी पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की जनकल्याण भावना से मोटिवेट होकर देश के अमृतकाल के अमृत महोत्सव पर जैसलमेर प्रीमियर लीग 2023 द्वितीय चरण का शुभारंभ 15 जून को होने जा रहा हैं। पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि जेपीएल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। जैसलमेर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मोदी सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की थीम पर आयोजित की जा रही हैं। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में चल रही तैयारियां। पूनम स्टेडियम में होंगे नाइट क्रिकेट मैच गौरतलब है कि 5 जून से जैसलमेर विधानसभा की चार पंचायत समितियों और नगर परिषद के वार्डों के बीच नाइट टूर्नामेंट में क्वालीफाई होने के लिए अलग-अलग खेल स्टेडियमों में प्रतियोगिता चल रही थी। आईपीएल की तर्ज पर जेपीएल के नाइट टूर्नामेंट में भी सभी तैयारियां की गई है। खेल स्टेडियम में रोशनी, खिलाड़ियों के पेवेलियन बॉक्स, दर्शकों के बैठने के लिए बढ़िया व्यवस्था, मैच के लाइव प्रसारण के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव स्कोर सहित सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी। आयोजक पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि जेपीएल की खास बात ये है कि पश्चिमी राजस्थान के इतिहास में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है, जिसमें 220 टीमों और 3500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम को जर्सी, बेट और बॉल और टीम को फ्री में एंट्री दी गई है।

कल का क्रिकेट मैच कौन जीता IPL 2023

कल का क्रिकेट मैच कौन जीता IPL 2023 (kal ka cricket match kon jeeta 2023) – आईपीएल 2023 में कल का क्रिकेट मैच चेन्नई टीम ने 5 विकेट से जीता हैं. विजेता चेन्नई, 5 विकेट से लक्ष्य 171 रन गुजरात का स्कोर 214/4 चेन्नई का स्कोर 171/5 इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन बारिश के कारण मैच को 15 ओवर का और लक्ष्य को 171 रनों का कर दिया गया. जवाब में चेन्नई टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया. इस तरह से चेन्नई टीम ने 5वी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया हैं. मैन ऑफ द मैच – • डिवॉन कान्वे • रन – 47 इस मैच में मैन ऑफ द मैच चेन्नई टीम के तूफानी बल्लेबाज डिवॉन कान्वे को मिला, डिवॉन कान्वे ने इस मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रन बनाये. मैन ऑफ द सीरिज – • शुभमन गिल • रन – 890 • शतक – 3 • अर्धशतक – 4 आईपीएल 2023 में मैन ऑफ द सीरिज का ख़िताब शुभमन गिल मिला, क्योंकि शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 17 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए. ऑरेंज कैप विजेता – • शुभमन गिल • रन – 890 ऑरेंज कैप गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला, शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 890 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. पर्पल कैप विजेता – • मोहम्मद शमी • विकेट – 28 पर्पल कैप का ख़िताब गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला, मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 28 विकेट लिए. आईपीएल विजेता टीमों की सूची – आईपीएल विजेता उपविजेता 2023 चेन्नई गुजरात 2022 गुजरात राजस्थान 2021 चेन्नई (CSK) कोलकाता (KKR) 2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स 201...

Dhoni IPL Retirement: अब कभी भी धोनी नहीं खेलेंगे आईपीएल? IPL 2023 के दौरान ही मिल गए थे ये संकेत

डीएनए हिंदी: 2019 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में आईपीएल में खेलेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है. आईपीएल 2023 के कुछ मैचों के दौरान जब उनसे अगले सीजन में खेलने और न खेलने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ साफ नहीं कहा. हालांकि ये धोनी की पूरानी आदत है. जब भी उन्होंने क्रिकेट के मैदान से दूर जाना होता है तो वह अपने फैंस को बताते नहीं है और चुप चाप दूर हो जाते है. साल 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के बाद धोनी ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय पिच पर कदम नहीं रखा लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने ये भी नहीं बताया कि यह उनका आखिरी मैच है. ये भी पढ़ें: हालांकि धोनी ने आईपीएल 2023 के दौरान कुछ ऐसा जरूर किया, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह आखिरी सीजन खेल रहे हैं. अपने दर्शकों को अभिवादन करना हो या उनकी चोट. धोनी आईपीएल सीजन 16 में इंजर्ड घुटने के साथ मैच खेलते रहे. सर्जरी के बाद भी धोनी आईपीएल 2024 से पहले ही तय करेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं. यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ को भी ये कंफर्म नहीं है कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने एक बयान में कहा था कि धोनी का अगले सीजन खेलना और न खेलना उनका फैसला होगा. इस बारे में कोई कुछ भी नहीं कह सकता है. इन वजहों की वजह से धोनी ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास एमएस धोनी ने पिछले सीजन में ही संकेत दिया था कि वह जल्द ही मैदान पर या मैदान के बाहर भी पीले रंग में दिखाई देंगे. धोनी 2023 में मैदान पर उतरे और चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया. इससे बेहतरीन बिदाई धोनी की नहीं हो सकती है. ऐसे में धोनी खिताबी जीत के बाद आईपीएल से अब दूर हो सकते हैं. धो...

आज आईपीएल मैच कहां होगा 2023

आज आईपीएल मैच कहां होगा 2023 (aaj IPL match kaha hoga 2023) आज का आईपीएल मैच चेन्नई वर्सेस गुजरात के बीच नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद फाइनल मैच चेन्नई vs गुजरात तारीख 28 मई, रविवार समय शाम 7:30 बजे चेन्नई वर्सेस गुजरात के बीच यह फाइनल मैच की शुरुवात शाम 7:30 बजे होगी. नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं. आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं. चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड – कुल आईपीएल मैच 04 गुजरात जीता 03 चेन्नई जीता 01 आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं. आईपीएल 2023 फाइनल मैच – तारीख समय मैच स्थान 28 मई 2023 7:30 बजे चेन्नई vs गुजरात अहमदाबाद आईपीएल 2023 में फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच हैं. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 4 बार की चैम्पियन टीम रही हैं. वही गुजरात टाईटन्स ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन 2022 की विजेता टीम रही हैं. आईपीएल 2023 में उदघाटन मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था और आईपीएल 2023 का समापन मैच भी इन्ही दो टीमो के बीच खेला जायेगा. आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के मैदान में हुआ था और फाइनल मैच भी इसी अहमदबाद के मैदान में खेला जायेगा. चेन्नई वर्सेस गुजरात फाइनल मैच का चैनल – यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा. चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – से...

एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पिच रिपोर्ट IPL 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 54 मैच खेले जा चुके है जबकि 55वां बुधवार को चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) व दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चैन्नई के MA chidambaram cricket stadium में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है एमए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई की पिच रिपोर्ट 2023 (MA chidambaram stadium, Chennai pitch report in hindi ipl 2023). चेपौक स्टेडियम (chepauk cricket stadium) की बात करें तो ये गेंदबाज़ों की पिच मानी जाती है खासतौर पर ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए वर्तमान है. हालांकि पिच थोड़ी बल्लेबाज़ों को भी मदद है शुरुआत पिच थोड़ी फ़ास्ट होती है जिसके चलते बल्लेबाज़ अच्छे शॉट खेल पाते है. इस मैदान पर कई बार 200 रनों का आंकड़ा पार हो चुका है। पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में ये पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिसके कारण कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. इस मैदान पर पिछला मैच चैन्नई व मुंबई के बीच खेला गया था मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान लर 139 रन ही बना सकी थी. जवाब में चैन्नई ने ये मैच 17.4 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था। तो आपको बता दे बुधवार के दिन चैन्नई के मौसम की बात करें तो मैच कर लिहाज से मौसम सही है हालांकि मैदान पर थोड़े बादल छाए रहेंगे. मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. बुधवार को चैन्नई में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है. उम्मीद है बारिश खेल खराब न करें व चैन्नई व दिल्ली के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

IPL 2023 फाइनल पर कॉनवे का बयान, कहा

June 14, 2023 | 12:23 pm 1 मिनट में पढ़ें फाइनल मुकाबले में कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@D_Conway88) ESPN से बातचीत में कॉनवे ने बनाए थे 47 रन फाइनल में कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए। IPL 2023 में 51.69 की औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए। वह CSK के लिए एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में टॉप पर माइक हसी (733 रन, IPL 2013) हैं। निर्णायक मुकाबले में GT के

IPL 2023 : LSG vs MI मैच में कैसी रहेगी इकाना की पिच? मौसम बिगाड़ेगा खेल का मजा / IPL 2023 LSG vs MI match 63 today Pitch Weather Report PREDICTED XI

highlights • LSG vs MI मैच के दौरान मौसम रहेगा साफ • इकाना की पिच पर फिर संघर्ष करते दिखेंगे बल्लेबाज • जीतने वाली टीम के लिए आसान होगी प्लेऑफ की राह नई दिल्ली: IPL 2023 LSG vs MI Pitch Weather Report : आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात 7.30 बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच अहम होने वाला है, क्योंकि अब कुछ ही लीग मैच बचे हैं और सिर्फ गुजरात टाइटंस ने ही टॉप-4 के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं SRH और DC इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब बची हुई 7 टीमों के बीच अंतिम चार में पहुंचने के लिए हर मैच जरूरी है. कैसी होगी इकाना की पिच? LSG vs MI के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले यदि इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां कुछ खास बाउंस देखने को नहीं मिला है. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल रहा है. इस मैदान पर खेले गए पहले मैच को छोड़ दिया जाए, तो पहले बैटिंग करते हुए कोई भी टीम 160 का स्कोर पार नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी पारी में चेजिंग भी यहां मुश्किल होती है. गेंदबाजी में स्पिनर्स को मदद मिल सकतीहै. इसे लो स्कोरिंग विकेट कहा जा सकता है, क्योंकि यहां गुजरात ने 135 और आरसीबी ने 126 का स्कोर यहां डिफेंड किया है. कैसा रहेगा मौसम? आज रात लखनऊ में LSG vs MI के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम के बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 40-27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, वहीं ह्यूमिडिटी 46% तक रहने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस को पूरे 20-20 ओवर का मैच देखने को मिलना तय है. ये भी पढ़ें : यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI ...