क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है

  1. How To Unable Screenlock In Gpay Phonepe And Paytm Safe Banking Practice
  2. पिता ने कहा
  3. क्या आस
  4. 🏆 क्या आस


Download: क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है
Size: 37.13 MB

Petrol

Petrol-Diesel Price Today: हर दिन देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम को जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel price) की ताजा कीमतें हर दिन अपडेट होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को अपडेट करती हैं. 9 जून के लिए भी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 9 जून के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. यहां आप अपने शहर के पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. बीते 1 साल नहीं बदले भाव जानकारी के लिए बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है तो कंपनियां उसे वेबसाइट पर अपडेट कर देती हैं. हालांकि अगर आप अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं तो अलग-अलग तरीके से अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत को जान सकते हैं. क्या है इन शहरों में तेल की कीमत शहर पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए) मुंबई 106.31 94.27 दिल्ली 96.72 89.62 चेन्नई 102.63 94.24 कोलकाता 106.03 92.76 बेंगलुरु 101.94 87.89 लखनऊ 96.57 89.76 नोएडा 96.79 89.96 गुरुग्राम 97.18 90.05 चंडीगढ़ 96.20 84.26 पटना 107.24 94.04 कीमतों को पता करने का ये है तरीका आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. Zee Business Hindi Li...

How To Unable Screenlock In Gpay Phonepe And Paytm Safe Banking Practice

Screenlock in UPI Apps: हम सभी आज पेमेंट के लिए दुकानों, मॉल्स, रेस्तां या पेट्रोल पंप में UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स को चलाना एकदम आसान है और यूजर फ्रेंडली होने की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा लोग UPI ऐप्स की तरफ बढ़ रहे हैं. ये ऐप्स एक तरफ जहां हमें कन्वीनियंस प्रदान करते हैं तो दूसरी तरफ लापरवाही बरतने में नुकसान भी करवा सकते हैं. आजकल साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रह हैं. हमारे आस-पास मौजूद लोग भी दूसरों के डेटा को हासिल कर उसका लाभ उठाना चाहते हैं. इसलिए जरुरी है कि आप अपने पेमेंट ऐप्स को अच्छे से सिक्योर करके रखें और UPI-pin वगैरा किसी के साथ शेयर न करें. UPI ऐप्स को यूज करने की एक सेफ प्रैक्टिस ये है कि आप इन ऐप्स में मिलने वाले पासवर्ड फीचर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि कोई दूसरा आपका डेटा को न देख पाएं. हमारी सलाह ये है कि आप फिंगरप्रिंट पासवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि कोई भी दूसरा आपके UPI ऐप्स को न खोल पाएं. Gpay में इस तरह ऑन होगा गूगल पे में फिंगरप्रिंट पासवर्ड को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाएं. अगर आपने पहले से पासवर्ड लगाया हुआ है तो आपको इसे दर्ज करना होगा या नए लोगों को पासवर्ड सेट करना होगा. अब यूज फिंगरप्रिंट ऐपलॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे ऑन कर दें ये करते ही अगली बार जब भी आप ऐप खोलेंगे तो आपको फिंगरप्रिंट पासवर्ड को दर्ज करना होगा. Phonepe में ऐसे होगा फोन पे में फिंगरप्रिंट ऐपलॉक को ऑन करने के लिए आपको सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीनलॉक के ऑप्शन को चुनना है और फिंगरप्रिंट को सेट कर इसे ऑन करना है. इसी तरह अगर आप पेटीएम में ये करना चाहते हैं तो आप सिक्योरिटी ऑप्शन के अंदर जाकर फिंगरप्रिंट लॉक को एनेब...

पिता ने कहा

अंबिकापुर से यूपीएससी की कोचिंग करने बिलासपुर आए छात्र की हत्या के बाद पिता ने उसके शव की तस्वीर जारी की है। उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारों ने पहले जानवरों की तरह उसकी पिटाई की और फिर शव को चौक में ले जाकर फेंक दिया। छात्र के पिता ने पुलिस की जांच पर कई सवाल उठाए हैं और गुनहगारों को बचाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल किया है कि वारदात के बाद पुलिस ने जितने संदेहियों को पकड़कर थाना लाया था, तब उनके साथ कौन-कौन थे और थाने के बाहर कार में AC चलाकर कौन बैठा था। ऐसे कई सवाल हैं, जिसका उन्होंने पुलिस से जवाब मांगा है। हालांकि, पुलिस इसे ट्रायंगल लव मानकर जांच कर रही है और एक युवक और युवती को पकड़कर पूछताछ कर रही है। छात्र के पीएम के दौरान शव की हालत देखकर हैरान रह गए परिजन छात्र यश साहू मर्डर केस में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग सामने आ रहा है। पुलिस मुख्य संदेही युवक से पिछले तीन दिन से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस अब तक 40-50 संदेहियों से पूछताछ करने का दावा कर रही है। मुख्य संदेही ने छात्र को कोचिंग सेंटर के बाहर से अगवा करने और उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर मारपीट करना तो कबूल रहा है पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात से इनकार कर रहा है। ऐसे में पुलिस मामले की जांच में उलझी हुई है और कड़ियां नहीं जोड़ पा रही है। पीठ से लेकर कूल्हे तक चोट के काफी निशान पोस्टमॉर्टम के दौरान यश के परिजनों ने उसकी लाश देखी। तब पता चला कि पीठ से लेकर कूल्हे तक पिटाई से चोट के काफी निशान थे। उसे जानवरों की तरह पीटा गया है। उसके शरीर में जगह-जगह फफोले पड़ गए थे। उसे लाठी और बेल्ट से बुरी तरह से मारा गया था। इससे ही उसकी जान गई होगी। फिर लाश को चौक पर फेंक दिया गया होगा। पैर से ल...

क्या आस

Kya Aas Paas Koi Petrol Pump Hai : आज के समय में वाहन यातायात का बहुत प्रमुख साधन है। पहले के समय केवल साईकिल का इस्तेमाल होता था जिसमें किसी भी प्रकार की इंधन की जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन आज के समय में विभिन्न प्रकार के वाहनों की जरूरत पड़ती है, जिसमें इंधन की जरूरत पड़ती है। बिना इंधन की गाड़ियां नहीं चल सकती। आखिर इंधन क्या है? तो बता दें पेट्रोल, डीजल, केरोसिन जैसी द्रव्य पदार्थ का प्रयोग उष्मा उत्पन्न करने के लिए होता है। उसे ही इंधन कहा जाता है। वाहनों के लिए जो जरूरी इंसान पेट्रोल और डीजल होते हैं किसी एक नीचे जगह पर मिलता है जिसे पेट्रोल पंप कहा जाता है। अब इसका मतलब यह नहीं कि वहां पर केवल पेट्रोल की मात्रा अत्यधिक रहती है इसीलिए इसे पेट्रोल पंप कहते हैं। Image: Kya Aas Paas Koi Petrol Pump Hai दरअसल जितने भी प्रकार के ईंधन होते हैं उसे पेट्रोलियम नामक पदार्थ से बनाया जाता है। इसीलिए जहां पर भी ये मिलते हैं उसे पेट्रोल पंप कहा जाता है। बात करें पंप की तो वाहनों में जो ईंधन भरा जाता है उसे पंप की मदद से भरा जाता है। आज देश में लगभग 70000 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप भारत सरकार के द्वारा अधिकृत होकर चलाए जाते हैं और यह देश की कमाई का प्रमुख साधन भी माना जाता है क्योंकि देश में यातायात बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग जगह पर पेट्रोल पंप स्थापित किए होते हैं। आज के इस लेख के जरिए आप जान पाएंगे कि क्या आप के आस पास कोई पेट्रोल पंप है? तो चलिए लेख में आगे बढ़ते हैं। विषय सूची • • • • • • • • क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है? | Kya Aas Paas Koi Petrol Pump Hai Petrol Pump क्या होता है? पेट्रोल पंप एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर वाहनों में उप...

🏆 क्या आस

क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है– अगर आपको अपने आस पास पेट्रोल पंप खोजने में दिक्कत हो रही है या आप नहीं जानते की आपके सबसे पास कौन सा पेट्रोल पंप है जहां से आप पेट्रोल/डीजल/CNG भरवा सकते है तो आज इस पोस्ट की मदद से हम आपको आपके आस पास के पेट्रोल पंप खोजने में मदद करेंगे | पेट्रोल पंप क्या होता है? पेट्रोल पंप किसी भी गाड़ी/व्हीकल को रिचार्ज या रफ़ूअल करने का एक स्थान होता है जहां पे कोई भी गाड़ी/व्हीकल में पैट्रोल/डीजल/CNG भरवा सकते है | अगर आपको अपने आस पास का पेट्रोल पंप खोजना है तो निचे दिए गए मैप को स्तेमाल कर सकते है जो आपको आपके आस पास का पेट्रोल पंप दिखा देगा और आप आसानी से वहा तक पहुंच सकते है | अगर आपको ऊपर दिए गए मैप से अपने आस पास पेट्रोल पंप खोजने में परेशानी हो रही है तो आप यहॉ निचे गए गए बटन में क्लिक कर के अपने आस पास का पेट्रोल पंप को खोज सकते है |