क्या चीज खाने से बच्चा गिर जाता है?

  1. कौन सी चीज खाने से बच्चा गिर जाता है? – Expert
  2. सोते हुए अगर बेड से गिर जाए बच्चा तो तुरंत करें ये काम, वरना बच्चा हो सकता है परेशान
  3. मिट्टी खाने के नुकसान, कारण, इलाज और उपाय
  4. बच्चे का पहला आहार: आप उसके खाने में क्या


Download: क्या चीज खाने से बच्चा गिर जाता है?
Size: 20.33 MB

कौन सी चीज खाने से बच्चा गिर जाता है? – Expert

Table of Contents • • • • • • • • कौन सी चीज खाने से बच्चा गिर जाता है? प्रेंग्नेट महिलाओं को पपीता नहीं खाने की सलाह दी जाती हैं. क्योंकि पपीता खाने से मिसकैरेज यानी गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है. बता दें कि पपीता उन महिलाओं को खाने की सलाह दी जाती है जिन्हें पीरियड्स समय पर नहीं होते हैं. पपीता में लेटेक्स होता है जो यूटेराइन कॉनट्रैक्शन शुरू कर देता है. बच्चा कितने दिन का गिरा सकते हैं? कोई भी महिला, अगर सफाई करवाना चाहे, तो 5 महीने या 20 हफ्ते तक के गर्भ की सफाई करवा सकती है। भारत सरकार ने 1971 से महिलायों को गर्भपात (यानी सफाई) करने की अनुमति दी है। कानून “M.T.P. एक्ट 1971” के अनुसार कोई भी महिला 20 हफ्ते (5 महीने) तक के गर्भ की सफाई करवा सकती है। मैं 1 महीने की गर्भवती हूं और मुझे यह बच्चा नहीं चाहिए कौन सी गोलियां? दरअसल गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) में लेवोनोर्गेस्‍ट्रेल नामक एक हॉर्मोन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है. अनचाहे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं इस गोली का सेवन कर सकती हैं. इससे वह अनचाहे गर्भ के ठहरने से खुद को बचा सकती हैं. READ: 2022 की चौथ कितने तारीख को है? कितने महीने के बच्चे को गिरा सकते हैं? अब महिलाएं गर्भधारण के 24 हफ़्तों तक गर्भपात करवा सकेंगी. फिलहाल समयसीमा 20 हफ्तों तक है यानी पांच महीने बाद गर्भपात नहीं करवाया जा सकता. किसी विशेष परिस्थिति के लिए कोर्ट की इजाज़त लेनी पड़ती है. गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें घरेलू उपाय हिंदी? अगर आपको प्रेगनेंसी पॉजिटिव लगती है तो आप रोजाना सुबह और शाम को पार्सले की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर इसकी चाय बनाकर पिएं। ये प्रक्रिया आप एक महीने तक ल...

सोते हुए अगर बेड से गिर जाए बच्चा तो तुरंत करें ये काम, वरना बच्चा हो सकता है परेशान

Written by |Published : April 6, 2023 7:45 PM IST • • • • • Baby Falls Off the Bed : छोटे बच्चों को सुलाते समय अगर आप जरा भी लापरवाही करते हैं, तो यह नीचे गिर सकता है। ऐसे में बच्चों को कई बार गंभीर चोट भी आ सकती है। इसलिए उन्हें सुलाते समय लापरवाही करने से बचें। मुख्य रूप से जब भी बच्चे को सुलाएं और आप किसी काम में लग जाए, तो उसके आसपास तकिया या फिर ऐसी चीज रखें, जिससे बच्चा गिर न सकें। वहीं, अगर आपका बच्चा नीचे गिए जाए, तो आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से- बच्चा नीचे गिर जाए तो तुरंत करें ये काम गोद में उठाकर कराएं चुप अगर आपका बच्चा सोते समय नीचे गिर जाए, तो तुरंत उसे अपनी गोदी में उठाकर उसे सहलाएं और प्यार करें। साथ ही उसे चुप कराने की कोशिश करें और अपने होने का एहसास दिलाएं। दरसअल, जब बच्चा नीचे गिरता है तो इस समय वह काफी ज्यादा डर जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चे को अपने होने का एहसास कराना बहुत ही जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बच्चा काफी ज्यादा परेशान हो सकता है। चोट करें चेक अगर आपका बच्चा गिर जाए, तो तुरंत चेक करें कि उसे कहीं गंभीर चोट तो नहीं आई है। खासतौर पर उस हिस्से को जरूर चेक करें, जिस बल से वह गिरा हो। दरअसल, कभी-कभी बेड से नीचे गिरने की वजह से बच्चे को गंभीर चोट आ सकती है। ऐसी स्थिति में चोट को चेक करके उसका इलाज कराना बहुत ही जरूरी है। Also Read • • • तेल लगाएं अगर गिरने के बाद बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है तो आप प्रभावित हिस्से पर हल्का सा तेल लगाकर मसाज करें, ताकि इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो। साथ ही बच्चे के दर्द का एहसास भी कम हो सके। इस बात का दें ध्यान • बच्चा अगर बेड से गिर...

मिट्टी खाने के नुकसान, कारण, इलाज और उपाय

बच्चों में हर चीज को जानने की उत्सुकता होती है। अक्सर उनकी उत्सुकता किसी भी चीज को सीधे अपने मुंह में डाल लेने का रूप ले लेती है। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ बच्चों को मिट्टी खाने की आदत लग जाती है। मिट्टी खाने की आदत से बच्चों को कई तरह के शारीरिक और भावनात्मक गंभीर रोग हो सकते हैं। बच्चों में मिट्टी व अन्य न खाने वाली चीजों को खाने की आदत "पिका रोग" (Pica Disorder) का एक रूप है। मिट्टी खाने की अदात के कई कारण हो सकते हैं। बच्चों के सामाजिक स्तर, (और पढ़ें - बच्चों में आमतौर पर देखी जाने वाली इस समस्या के बारे में आगे विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही आपको मिट्टी खाने के लक्षण, मिट्टी खाने के कारण, मिट्टी खाने से क्या नुकसान व रोग या बीमारी होते हैं और मिट्टी खाने का इलाज आदि के बारे में भी बताया गया है। (और पढ़ें - • • • • • • बच्चों में पीका डिसऑर्डर या मिट्टी खाने के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं: • बार-बार और नियमित मिट्टी खाने की आदत। (और पढ़ें - • एक महिने से ज्यादा समय तक मिट्टी खाना। पिका रोग में बच्चा मिट्टी के साथ ही निम्न तरह की अन्य चीजों को भी खाना शुरु कर सकता है: • बर्फ (और पढ़ें - • साबुन • बटन • • बाल (और पढ़ें - • धूल (और पढ़ें - • पेंट • चॉक इसके अलावा जितनी भी कई चीजें होती है, जिनको बच्चा खाने लगता है। myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं। बच्चे मिट्टी क्यों खाते हैं? बच्चों के द्वारा मिट्टी खाने के कई कारण होते हैं,...

बच्चे का पहला आहार: आप उसके खाने में क्या

जब आपका बच्चा थोड़ा बड़ा होने लगता है तो आप उसे ठोस आहार देने के बारे सोचने लगती हैं। स्वाभाविक है कि आप बच्चे को हमेशा स्तनपान तो नहीं करा सकतीं इसलिए उसे खिलाने के लिए तरह-तरह के खाद्य पदार्थों के बारे में आपको पता होना चाहिए। ठोस आहार की शुरुआत करते हुए अपने शिशु को किन खाद्य पदार्थों से परिचय कराना चाहिए इससे जुड़ी सभी जानकरी आपको इस लेख में मिल जाएगी। अपने बच्चे को ठोस आहार से कब से परिचित करवाएं ठोस खाद्य पदार्थों की शुरूआत करने का सही समय काफी हद तक आपके बच्चे के विकास की गति पर निर्भर करता है। हालांकि, जब बच्चे 4-6 महीने के होते हैं, तब उन्हें ठोस आहार देने का सही समय माना जाता है । बच्चे को ठोस आहार देने की जल्दी उनकी आंतों को नुकसान पहुँचा सकती है, क्योंकि अभी वो ठीक तरह से विकसित नहीं हुई होती हैं। यदि आप इसे देने में बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा करती हैं, तो हो सकता है कि आपका बच्चा ठोस आहार दिए जाने पर, इसे खाने से इंकार कर दे क्योंकि उसे स्तनपान करने की आदत लग चुकी होती है। • जब वह बिना किसी की सहायता के खुद सीधा बैठ सकता हो, तब उसे ठोस आहार देना शुरू करें। यह बहुत जरूरी है कि जब बच्चे को ठोस आहार दिया जाए तो, वह बैठने की स्थिति में हो, वरना खाना उसके गले में अटक जाने की संभावना है। • शिशु को ठोस आहार देने पर हो सकता है वह उसे बाहर थूंक दे या उगल दे, इसलिए शुरुआत में ठोस आहार को माँ के दूध के साथ मिलाकर दें । यदि आप देखती हैं कि आपका शिशु बिना भोजन उगले इसे ठीक से खा रहा है तो आप बच्चे को आराम से ठोस आहार दे सकती हैं। • संभव है कि जब आप कुछ खा रही हों तो आपको खाते देख कर आपका बच्चा खाने में रूचि दिखाए। इसका मतलब है कि आपको कुछ खाते देख आपका बच्चा आपको टकटकी लगाकर ...