Lampi virus in hindi

  1. Lampi Virus:देश में अब पुशओं के टीकाकरण अभियान की तैयारी, हर माह बनाई जा रहीं हैं 5.8 करोड़ खुराक
  2. lumpi skin disease effect in india what are its symptoms cause and prevention ati
  3. lampi virus क्या है। जानें क्या हैं लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके।
  4. बढ़ रहा है लंपी वायरस का कहर, क्या गाय का दूध पीने वाले भी होंगे संक्रमित?


Download: Lampi virus in hindi
Size: 25.8 MB

Lampi Virus:देश में अब पुशओं के टीकाकरण अभियान की तैयारी, हर माह बनाई जा रहीं हैं 5.8 करोड़ खुराक

Lampi Virus: देश में अब पुशओं के टीकाकरण अभियान की तैयारी, हर माह बनाई जा रहीं हैं 5.8 करोड़ खुराक लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें Lampi Virus: देश के कई राज्यों में पशु चिकित्सकों की किल्लत और टीकों की उपलब्धता में कमी देखते हुए भारत में मवेशियों की बड़ी तादाद का टीकाकरण मुश्किल काम है। चिंताजनक बात यह है कि बीमारी शुरुआत में गायों में फैल रही थी। लेकिन अब पंजाब जैसे राज्यों में भैंसों में भी फैलने लगी है... विस्तार देश में कोविड टीकाकरण के बाद अब जल्द ही मवेशियों को टीके लगाने का भी बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। यह टीकाकरण मवेशियों को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए होगा क्योंकि उनके शरीर में गांठ डालने वाला यह जानलेवा रोग देश में तेजी से फैल रहा है। इसलिए सरकार और सहकारी डेरी दूध उत्पादन में गिरावट से बचने के लिए तेजी से मवेशियों को टीके लगाने की कोशिश में हैं। देश में दूध के सालाना उत्पादन पर लंपी चर्म रोग का असर अभी अनिश्चित है। इधर, विशेषज्ञ उत्पादन में बड़ी गिरावट की चेतावनी दे रहे हैं मगर इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि यह असर शायद सीमित ही रहेगा और बीमारी फैलने के स्तर पर निर्भर करेगा। हालांकि इस बीच केंद्र हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है और इस मुद्दे पर रोजाना बैठकों का दौर जारी है। देश में सालाना दूध उत्पादन 21 करोड़ टन से अधिक देश में दूध का सालाना उत्पादन 21 करोड़ टन से अधिक है। जिसमें हाल के वर्षों में गाय के दूध की हिस्सेदारी बढ़ गई है। हर साल होने वाले कुल दूध में 51 फीसदी गाय का दूध होता है और करीब 45 फीसदी भैंस से मिलता है। बाकी दूध बकरी का होता है। लंपी चर्म रोग मुख्य रूप से गायों में फैल रहा है, मगर अब यह भैंसों में भी फैलने लगा है। देश में अभी लं...

lumpi skin disease effect in india what are its symptoms cause and prevention ati

Lampi Virus: देशभर में कहर मचा रहा लंपी वायरस, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके राजधानी दिल्ली में भी लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के 173 मामले सामने आये, अधिकतर मामले दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली जिलों से हैं. Lampi Virus: कोरोना वायरस का संकट अभी पूरी तरह से नहीं टला है. इसी बीच एक और वायरस ने देश में दस्तक दे दी है. इस घातक वायरस की चपेट में अभी तक हजारों मवेशी आ चुके है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 50 हजार से अधिक गाय-भैंस की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है, वहीं लाखों लंपी वायरस की चपेट में आ चुके है. इस तैयार नहीं हुआ है वायरस का एंटीडोज! सूत्रों की मानें तो इस जानलेवा वायरस का एंटीडोज अभीतक तैयार नहीं हुआ है जिस कारण बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है. इस स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है. वहीं, शार्ट में LSDV कहा जाता है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है. विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी Capri Poxvirus नामक वायरस के चलते होती है. राजधानी दिल्ली में भी लंपी वायरस का कहर राजधानी दिल्ली में भी लंपी वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के 173 मामले सामने आये, अधिकतर मामले दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली जिलों से हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लंपी त्वचा रोग से ग्रसित अवारा पशुओं को अलग रखने के लिए दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के रेवला खानपुर में पृथकवास वार्ड स्थापित किए जा रहे हैं. बता दें कि इस वायरस का कहर गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाण...

lampi virus क्या है। जानें क्या हैं लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके।

तो दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही हैं की आज के समय में नए नए वायरस आते रहते हैं। जैसे की – कोरोना वायरस, मोनकेपॉक्स आदि। जिससे की इंसान, जानवर, पक्षी सब पीड़ित हो जाते हैं। उन्ही वायरस की तरह एक नया वायरस आया हैं जिसका नाम हैं लंपी वायरस। यह वायरस आज के समय में यह वायरस मवेशियों में फैला हुआ हैं। इसकी वजह से कई हजार मवेशियों की जान जा चुकी हैं। यह वायरस सबसे पहले अफ्रीका में फैला था और यह वायरस दूसरे जानवरों के संपर्क में आने से भी फेल रहा हैं तो इसलिए अवश्य हैं की आपको अपने पशुओं के साथ सावधानी बरतनी पड़ेगी। तो दोस्तों क्या आप जानते हैं की lampi virus क्या हैं ? अगर नहीं तो उसके लिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि इस लेख में हमने इससे सम्बंधित सभी जानकारी दी हैं तो कृपया इसको पूर्ण रूप से अंत तक पढ़े। lampi virus क्या है ? इसपर भी गौर करें :- lampi virus क्या है ? lampi virus एक प्रकार की बीमारी हैं जो की मवेशियों को हो रहीं हैं। यह एक प्रकार की स्किन की बीमारी हैं। यह बीमारी मवेशियों के स्किन को ग्रसित कर रहीं हैं। इसके कारण हजारों की तादात में मवेशियों की मृत्यु हो चुकी हैं। माना जाता हैं की यह बीमारी मक्खी,मच्छर व टिक्स के कारण फेल रहीं हैं। माना जाता हैं की इस बीमारी की शुरुआत अफ्रीका से हुई हैं और भारत में यह बीमारी पाकिस्तान के जरिये आई हैं। हालाँकि वर्तमान समय में इस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण की भी शुरुआत हो चुकी हैं। यह बीमारी एक गाय से दूसरे गाय में केवल संपर्क आने पर फेल रही हैं। इस बीमारी को गांठदार त्वचा रोग वायरस’ (एलएसडीवी)भी कहा जाता हैं। जिन गायों में कम रोग प्रतिरोधक क्षमता हैं यह अधिकतर उन्ही गायो में फेल रहा हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि जिन गायों क...

बढ़ रहा है लंपी वायरस का कहर, क्या गाय का दूध पीने वाले भी होंगे संक्रमित?

देश में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये स्किन डिजीज पशुओं को संक्रमित कर रही है. अब तक 10 से ज्यादा राज्यों में इसके मामले आ चुके हैं. राजस्थान में लंपी का सबसे भयानकर रूप देखने को मिल रहा है. राज्य में 55 हजार से अधिक मवेशियों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए कदम उठा रही है, लेकिन इस बीमारी से जान गंवाने वाले मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजस्थान सरकार ने लंपी डिजीज को महामारी घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. कई राज्यों में इस बीमारी के बढ़ते मामले अब किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं. लंपी स्किन डिजीज के सबसे ज्यादा केस गायों में आ रहे हैं. ये बीमारी गायों को तेजी से संक्रमित कर रही है और उनकी मौत का कारण बन रही है. लंपी डिजीज धीरे-धीरे एक महामारी की तरह फैल रही है. आलम यह है कि इससे संक्रमित होने वाली 8 से 10 फीसदी गायों की मौत हो रही है. अगर कोई एक जानवर इस बीमारी से संक्रमित हो रहा है है तो दूसरा भी उसकी चपेट में आ रहा है. एक संक्रमित गाय या मवेशी के शरीर पर मौजूद घाव पर बैठने वाली मक्खी, मच्छर के जरिए लंपी वायरस एक से दूसरे जानवर तक पहुंच रही है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें इस वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही हैं. दिल्ली में भी लंपी ने दस्तक दे दी है. राजधानी में इस बीमारी के 173 मामले आए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है. इस बीच लंपी के डर की वजह सेराजस्थान और पंजाब में कुछ इलाकों में दूध की खपत कम हो गई है. इस वायरस के डर से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों ने दूध पीना कम कर दिया है. बीकानेर के डंप...