लीची फ्रूट

  1. 100 Fruits Name in Hindi and English with Pictures
  2. कपड़ों पर लगे फ्रूट जूस के जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स
  3. Lychee Delights: इन आसान लीची रेसिपीज को जरूर ट्राई करें, डाइट में लाएं एक हेल्दी ट्विस्ट


Download: लीची फ्रूट
Size: 8.46 MB

100 Fruits Name in Hindi and English with Pictures

• • • Benefits Of Fruits ( फल खाने के फायदे) • • What are the 10 most popular fruits in the world? – दुनिया में 10 सबसे लोकप्रिय फल कौन से हैं ? • Which fruit is the juiciest? – कौन सा फल रसेदार है ? • What are the 4 types of fruits? – 4 प्रकार के फल कौन से हैं ? • लीची फल को इंग्लिश में क्या कहते हैं? • Are apples mostly water? – क्या सेब ज्यादातर पानी होते हैं ? • What is the least juiciest fruit? – कम से कम रसदार फल क्या है ? • Do apples hydrate you? – क्या सेब आपको हाइड्रेट करता है ? Name of the Fruits in English and हम सभी फल खाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सभी फलों के नाम जानते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया में कई तरह के फल पाए जाते हैं। और हम इनमें से कुछ फलों का नाम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे फल हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं। हम न तो ऐसे फलों के नाम सुनते हैं और न ही हमने उन्हें देखा या खाया है। यहाँ पढ़ें : 100 + Fruits Name in English and Hindi with Pictures – फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में | falon ke naam Pictures Name of the Fruits in English Name of the Fruits in Hindi Apple (एप्पल) सेब (Seb) Banana (बनाना) केला (Kela) Coconut (कोकोनट) नारियल (Nariyal) Orange (ऑरेंज) संतरा (Santra) Pineapple (पाइनएप्पल) अनानास (Ananas) Papaya (पपाया) पपीता (Papita) Mango (मैंगो) आम (Aam) Guava (गुआवा) अमरुद (Amrud) Lemon (लेमन) निम्बू (Nimboo) Watermelon (वाटरमेलन) तरबूज (Tarbooj) Wood Apple (वुड एप्पल) बेल (Bel) Apricots (एप्रिकोट्स) खुबानी (Khubanee) Almond (आलमंड) बादाम (Badam) Avocado (एवोकाडो) मक्खनफल (MakkhanPhal) Barb...

कपड़ों पर लगे फ्रूट जूस के जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

खाना बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में अगर कपड़ों में लगे फ्रूट जूस के दाग को चंद मिनटों में साफ करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स- • सबसे पहले जिस कपड़े में फ्रूट जूस का दाग लगा है उसे पानी में डुबोकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। • इधर एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। • अब मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इसे भी पढ़ें: White Curtain में लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स सफेद सिरके का उपयोग करें सफेद सिरके का इस्तेमाल कई व्यंजनों में किया जाता है, इसलिए यह लगभग हर घर में उपलब्ध रहता है। ऐसे में आपको बता दें कि सफेद से लेकर रंगीन कपड़ों पर लगे फ्रूट जूस के दाग को साफ करने के लिए सफेद सिरका भी एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। फॉलो करें ये स्टेप्स- • सबसे पहले एक बाउल में 2-3 चम्मच सिरके को निकाल लें। • अब इस सिरके में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। • इसके बाद मिश्रण को दाग वाले हिस्से पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें। • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर दाग को साफ कर लें। • अगर एक बार में दाग नहीं हटता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से फ्रूट जूस के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से सब्जी, चाय, कॉफ़ी आदि के दाग को भी चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स- • सबसे पहले स्प्रे बोतल में...

Lychee Delights: इन आसान लीची रेसिपीज को जरूर ट्राई करें, डाइट में लाएं एक हेल्दी ट्विस्ट

Lychee Delights: लीची एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जो अनेक स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ देता है। आवश्यक विटामिन और मिनरल्स से भरपूर, लीची एक हेल्दी फ्रूट है। यह विटामिन सी का एक बढ़िया स्रोत है, जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करता है और स्वस्थ त्वचा के लिए कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है। लीची में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स (Free radicals) से बचाने में मदद करते हैं और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं। Honey Lychee Salad: 20 -25 लीची को छीलकर उनके बीज निकल लें और एक बाउल में रखें। इसमें कटे हुए फ्रूट्स जैसे कीवी, वाटर-मेलों, ऑरेंज, चेरी, स्ट्रॉबेरी आदि डालें, साथ ही कटा हुआ बादाम, दो चम्मच शहद डालें और आधा नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छी तरह टॉस करें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। आसानी सी हेल्दी सलाद तैयार है। आप चाहें तो इसमें सीड्स और नट्स मिला सकते हैं। Lychee Yogurt: एक बाउल में 20 -25 लीची (छीलकर उसके बीज निकल लें) लें और उसमें ताजा, फेंटा हुआ दही और पिसी हुई शक्कर (स्वादानुसार) मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रखें। सर्व करने से पहले इसमें कटे हुए और रोस्टेड काजू और बादाम डालें। केसर और इलायची पाउडर से गार्निश करें। स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता तैयार। Lychee Popsicles: 20 -30 लिची (छीलकर उनके बीज निकल लें) की प्यूरी बनाएं। अब इसमें चीनी या शहद (स्वादानुसार) मिलाएं। थोड़ा रूहआफजा या लाल रंग का फ़ूड कलर मिलाएं, साथ में नीबू का रस अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस मिक्सचर को पॉप्सिकल मोल्ड्स (Popsicle Mould) में डालें और फ्रीजर में रखें। तैयार होने पर सर्व करें। गर्मी में लें ताजा एहसास।