Litchi in hindi

  1. litchi in Hindi
  2. लीची खाने के 15 लाजवाब फायदे
  3. here are 5 benefits of litchi.
  4. लीची खाने के 22 अनूठे लाभ
  5. पिगमेंटेशन दूर करने के लिए लीची के फायदे


Download: Litchi in hindi
Size: 3.44 MB

litchi in Hindi

The Centre is operating network project on management of fruit borers, National Training Programme on rejuvenation of litchi orchard, AICRP on Honey Bee for improvement in pollination, collaborative programme with BARC to enhance shelf life of litchi fruits and area expansion scheme in non-traditional and tribal regions which in turn will improve the production of litchi in different parts of the Country. इन उपायों में संसाधन का फिर से आकलन करना, नेशनल डेटा रिपोजटरी (एनडीआर), रकबा लाइसेंसिंग की खुली नीति (ओएएलपी), हाइड्रोकार्बन अन्वेषण लाइसेंसिंग नीति (हेल्प) और खोजे गए छोटे पेट्रोलियम क्षेत्रों से जुड़ी नीति के साथ-साथ गैर-परम्परागत स्रोतों जैसे कि कोल बेड मीथेन एवं शेल गैस का दोहन करना इत्यादि शामिल हैं लीची की खेती के लिए राज्य को एक केंद्र के तौर पर विकसित करने संबंधी एक अन्य महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को पठानकोट में एक लीची एस्टेट स्थापित करने के लिए कहा है, कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री को मिलकर राज्य के लीची उत्पादकों के एक शिष्टमंडल द्वारा रखी गई, इस मांग को स्वीकार करते हुए श्री बादल ने कहा कि यह एस्टेट अति आध्ुनिक प्रयोगशाला के तौर पर विकसित की जाए।

लीची खाने के 15 लाजवाब फायदे

2 लीची के स्वास्थ्यवर्धक गुण : litchi khane ke fayde in hindi लीची क्या है ? : Litchi in Hindi ★ लीची सेपिन्डेसी कुल का एक सदाबहार, उपोष्ण कटिबन्धीय फल है। इसका मूल स्थान दक्षिण चीन माना जाता है। भारतवर्ष में लीची का आगमन सत्रहवीं शताब्दी के अन्त में म्यान्मार होते हुए उत्तर पूर्वी राज्यों में हुआ। भारत में लीची की बागवानी मुख्य रुप से बिहार, उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों , त्रिपुरा, असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा दक्षिण भारत के नीलगिरी क्षेत्रों में की जा रही है। ★ गर्मी के मौसम में आने वाली सुर्ख रंग की लीची, स्वाद में तो रसीली और मजेदार है ही, सेहत के मामले में भी इसके फायदे बेमिसाल हैं। ★ लीची का फल पतले लेकिन सख्त छिलके से ढका होता है। अन्दर सफेद गूदेदार रसीला फल होता है। फल के अन्दर भूरे रंग की गुठली होती है। इसके गूदे का जूसर से रस निकाला जाता है। ★ लीची के अन्दर विटामिन, खनिज-लवण पूरी मात्रा में होते हैं। गर्मियों में जब शरीर में पानी व खनिज लवणों की कमी हो जाती है। तब लीची का रस बहुत फायदेमंद रहता है। इसे खाने से दिल, दिमाग और लीवर मजबूत होता है। लीची के स्वास्थ्यवर्धक गुण : litchi khane ke fayde in hindi १) पोषक तत्वों से भरपूर : लीची में विटामिन-सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। प्रति 100 ग्राम लीची में विटामिन-सी की मात्रा 71.5 मिलीग्राम होती है, जो प्रतिदिन की आवश्यकता का 119 प्रतिशत है । विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट और डायट्री फाइबर से भरपूर लीची विटामिन आपके स्वस्थ्य के लिए बेहद लाभकारी फल है, जिसमें 66 कैलोरी प्रति 100 ग्राम की मात्रा में उपलब्ध होती है।साथ ही इसमें सैच्युरेटेड फैट या संतृप्त वसा बिल्...

here are 5 benefits of litchi.

• • • • • विशेषज्ञ मानते हैं कि गर्मियों के दिनों में संतुलित मात्रा में लीची का सेवन करना आपको इस मौसम के दौरान होने वाली समस्याओं से बचाता है। कुछ लोगों को गर्मी बढ़ने के साथ हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है। जबकि लीची में पाया जाने वाला पोटैशियम बीपी कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा लीची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट भी समर प्रोब्लम से राहत दिलाते हैं। ... • • • • • चेहरे के दाग-धब्बे मिटाती है लीची - दाग-धब्बे किसी के भी फेस को खराब कर देते हैं। इनसे बचने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी की जरूरत होती है। विटामिन सी को स्किन का टॉन िक माना जाता है। यह लीची में अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। जिससे इसके सेवन से चेहरे के दाग-धब्बो से छुटकारा मिलता है। ... • • • • • बालों की ग्रोथ में मददगार - लीची में मौजूद कॉपर पेप्टाइड्स बालों की ग्रोथ में मददगार हैं। इसके लिए आप हर दिन लीची का सेवन कर सकती हैं। पर अगर आप इसे खाना नहीं चाहतीं, तो बालों के लिए लीची के रस में एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में मिलाएं और 60 मिनट तक मिश्रण लगा रहने दें। यह बालों को बढ़ावा देगा। ...

लीची खाने के 22 अनूठे लाभ

4 लीची के अन्य फायदे और उपयोग : Litchi ke Fayde in Hindi लीची का सामान्य परिचय : Litchi in Hindi लीची का मूल उत्पत्ति स्थान चीन माना गया है। चीन से यह फल हिन्द चीन तथा कालान्तर में यह भारत आया। सूत्रों से ऐसा पता चलता है कि भारत में सर्व-प्रथम इसका उत्पादन बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर जिलों में हुआ। यहां के अलावा यह असम, बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी होता है। वैसे तो यह सर्वत्र उपलब्ध है और बहुतायत से समस्त भारत में पाया जाता है। यह रस भरा फल है, जिसे लोग बहुत चाव खाते हैं। भारतवर्ष में मुजफ्फरपुर की लीची केवल यहीं नहीं, बल्कि समस्त विश्व में अपने गुणों के कारण प्रसिद्ध है। इसका उत्पादन प्राप्त करने के लिए इसे बाग-बगीचों में बहुतायत से बोय जाता है। इसका व्यावसायिक रुप में भी प्रयोग हो रहा है। इसको सुखाकर डिब्बों में बंद करके इसकी बिक्री की जाती है। वैसे तो इसकी कई जातियां पाई जाती है, लेकिन मोटे तौर पर इसके दो भेद क्रमशः कठिया और लोगिया पाये जाते है। इसमें यह अंतर होता है कि कठिया के बीज पड़े होते हैं तथा इसके फल में मूदा कम होता है, वहीं पर लोंगिया लीची के बीज छोटे होते हैं तथा इसके फलों में गूदा अधिक होता है। संस्कृत में इसे एलची, हिन्दी तथा अंग्रेजी में इसको लीची के ही नाम से पुकारा जाता है। लीची का पेड़ कैसा होता है ? : यह वृक्ष आम और जामुन की ही तरह वर्ष भर हरा-भरा रहने वाला छोटी जाति का वृक्ष है। इसकी ऊंचाई 30 से 40 फीट होती है। इसके पत्ते पक्षवत् 2-1 पत्रक युक्त होते हैं। इसके फूल छोटे होते हैं, किन्तु हरिताभ या पीताभ अन्त्य मंजरियों में पाये जाते हैं। इसके फल गुच्छों में गोलाकार/अंडाकार होते हैं, जिन पर रक्ताभ ग्रन्थिल भंगुर छिलका होता है। इसके पतले छिलके को उतारने प...

पिगमेंटेशन दूर करने के लिए लीची के फायदे

Litchi Benefits For Pigmentation In Hindi : गर्मियों में तेज धूप और प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस समय पिगमेंटेशन, मुंहासे, दाग-धब्बे, पिंपल्स, सन टैनिंग और झुर्रियां होना एक आम बात है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप त्वचा की लगभग सभी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकते हैं। गर्मियां आते ही बाजार में लीची मिलने लगती है। यह एक बेहद ही स्वादिष्ट फल है, जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इससे आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जैसे विटामिन सी, विटामिन बी6, फाइबर, फास्फोरस, प्रोटीन, पोटेशियम और मैग्नीशियम आदि तत्व पाए जाते हैं। लीची को आप अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं। त्वचा पर लीची के कई फायदे (Benefits Of Litchi In Hindi) होते हैं। इस लेख में आपको लीची से पिगमेंटेशन (How To Use Litchi For Skin Pigmentation) को दूर करने के तरीके को विस्तार से बताया गया है। पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए लीची का उपयोग कैसे करें? How To Use Litchi For Pigmentation In Hindi लीची और नींबू का रस का फेस पैक लीची में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके उपयोग के लिए आप करीब तीन से चार लीची को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसमें करीब एक नींबू के रस को मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद पिगमेंटेशन से प्रभावित त्वचा पर इस पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जब ये मिश्रण सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें। इसे भी पढ़ें : लीची और शहद का फेस मास्क चेहरे की पिगमेंटेशन को दूर कर...