लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस

  1. barauni lucknow express change in rake composition know how it will benefit passengers rjs
  2. एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस, barauni express and jabalpur lucknow express will be converted into lhb rake
  3. 15204 / लखनऊ
  4. 15204 Lucknow


Download: लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस
Size: 40.67 MB

barauni lucknow express change in rake composition know how it will benefit passengers rjs

बरौनी से लखनऊ और लखनऊ ( Barauni Lucknow Express) से बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15203/15204 से यात्रा अब और सुरक्षित होने जा रही है. दरअसल, इस ट्रेन के चार रेक में से एक रेक को एलएचबी कोच में बदला गया है. नया रेक बरौनी से 20 मई से जबकि लखनऊ से 23 मई से प्रभावी होगा. पूर्व मध्य रेल ने कहा है कि इस ट्रेन के बाकी बचे तीन रेक को भी जल्द ही एलएचबी कोच के रेक में बदल दिया जायेगा. अब तक बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में आइसीएफ बोगी का ही इस्तेमाल हो रहा था. दरअसल, एलएचबी कोच को यात्रियों के लिहाजा से बेहद ही सुरक्षित और आरामदायक माना जाता है. स्टेनलेस स्टील से बने एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं. कोच में आधुनिक सीबीसी कपलिंग होने से इसकी सुरक्षा तकनीक और मजबूत हो जाती है. एंटी क्लाइम्बिंग लगे होने की वजह से दुर्घटना के दौरान एक बोगी के दूसरे बोगी पर चढ़ने का खतरा भी कम हो जाता है. कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा और शौचालय युक्त होते हैं.

एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर लखनऊ एक्सप्रेस, barauni express and jabalpur lucknow express will be converted into lhb rake

लखनऊ: रेलवे प्रशासन 15203/15204 बरौनी-लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस और 15205/15206 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (arauni Express and Jabalpur Lucknow Express) गाड़ियों के रेक को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी रेक में परिवर्तित कर रहा है. पहले चरण में इस ट्रेन के चार आइसीएफ रेक में से एक रेक के स्थान पर एक एलएचबी रेक लगाया जाएगा. इसके बाद इन गाड़ियों के अन्य रेक को भी एलएचबी रेक से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 20, 24, 28 मई व एक जून कोे बरौनी से चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस और 23, 27, 31 मई, चार जून को लखनऊ जं. से रवाना होने वाली 15204 लखनऊ जं. -बरौनी एक्सप्रेस को एलएचबी रेक से चलाया जायेगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे. 21, 25, 29 मई व दो जून को लखनऊ जं. से रवाना होने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस और 22, 26, 30 मई व तीन जून को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को एल.एच.बी रेक से चलाया जायेगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस एल.एच.बी.रेक में जनरेटर सह लगेज यान के एक, एल.एस.एल.आर.डी. का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे. 29 को निरस्त रहेगी लखनऊ-कानपुर मेमू ट्रेन: कानपुर रेलखंड के रूमा-चकेरी-कान...

15204 / लखनऊ

ट्रेन संख्या 15204 / लखनऊ - बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन और बरौनी जंक्शन के बीच रोजाना चलती है। निम्न तालिका में प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और ठहराव का समय प्रदर्शित किया जा रहा है। यहाँ देखे यह ट्रैन किस स्टेशन पर कितने समय के लिए रूकती है| लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान 15:15 र सो मं बु गु शु श बरौनी जंक्शन पर आगमन 08:00 +1n र सो मं बु गु शु श • ट्रेन: लखनऊ जंक्शन से बरौनी जंक्शन • लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें • बरौनी जंक्शन आने वाली ट्रेनें • वापसी #15203 • Time Table in English लखनऊ - बरौनी एक्सप्रेस (15204) की समय सारणी

15204 Lucknow

The following table shows the schedule of 15204/Lucknow - Barauni Express including timing along with its arrival and departure time at each station with Platform number. The distance column shows the distance traveled by the train from its starting point from Lucknow Junction. Departs @ 15:15 (Lucknow Junction) S M T W T F S Arrives @ 08:00 +1 night (Barauni Junction) S M T W T F S • LJN BJU • LJN • BJU • #15203 • हिंदी Lucknow - Barauni Express (15204) Schedule