ललित मोदी कौन है

  1. Lalit Modi Was Once Called Rajasthan Super CM In Vasundhara Raje BJP Government Know Inside Story ANN
  2. Who Is Lalit Modi: जानें कौन है सुष्मिता सेन का ब्वॉयफ्रेंड ललित मोदी? इस वजह से देश छोड़कर भागना पड़ा
  3. Sushmita Sen
  4. Lalit Modi
  5. ललित मोदी: अपने अंदाज से सरप्राइज करने की आदत, कभी अकेले खड़ा किया पूरा IPL, मदद कर फंसी थीं सुषमा स्वराज, वसुंधरा को आज भी घेरते हैं विरोधी
  6. Lalit Modi And Sushmita Sen Networth
  7. ललित मोदी का जीवन परिचय


Download: ललित मोदी कौन है
Size: 56.23 MB

Lalit Modi Was Once Called Rajasthan Super CM In Vasundhara Raje BJP Government Know Inside Story ANN

Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व प्रेसिडेंट ललित मोदी कंट्रोवर्सी में हमेशा छाए रहते हैं. सत्ता के गलियारे में हीरो और विपक्ष के सामने 'विलेन' बनाए जाते रहे हैं. राजस्थान के क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक ललित मोदी छाये रहे ते हैं. नेत्री से लेकर अभिनेत्री तक इनका जलवा बरकरार रहा है. ललित मोदी कभी राजस्थान के 'सुपर सीएम' भी कहलाने लगे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के मुख्यमंत्री काल में ललित मोदी खूब आगे बढ़े, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से विपक्ष के नेताओं खासकर राहुल गांधी के चुनावी निशाने पर रहे. बहुत दिनों से मीडिया से दूर रहे ललित मोदी पिछले दिनों तब चर्चा में आए जब उन्होंने मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी डेटिंग की फोटो शेयर की. वहीं आज एक बार फिर ललित मोदी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ललित मोदी? दिल्ली में पैदा हुए ललित मोदी ने राजस्थान के नागौर जिले से क्रिकेट में एंट्री की थी. वर्ष 2002 में ललित मोदी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ (NDCA) से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था. पहली बार में ही उन्हें जीत भी मिली थी. इसके बाद भी ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं लड़ सके. बताया जाता है कि उस समय राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर किशोर रूंगटा के गुट का कब्जा था, जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी वोट दे सकते थे. रोचक बात ये थी कि इसमें ज्यादातर आजीवन सदस्य रूंगटा गुट के ही थे. यही वजह थी कि ललित मोदी उस बार आरसीए में जा नहीं सके, लेकिन ललित मोदी ने काम जारी रखा. RCA अध्यक्ष से IPL कमिश्नर तक का सफर क्रिकेट की राजनीति में नागौर जिले से एंट्री करने वाले ललित मोदी के लिए 2003 में बेहतर समय आया. ...

Who Is Lalit Modi: जानें कौन है सुष्मिता सेन का ब्वॉयफ्रेंड ललित मोदी? इस वजह से देश छोड़कर भागना पड़ा

अंतरिक्ष से खतरनाक दिखा चक्रवात बिपारजॉय, देखें स्पेस से आई हुईं तस्वीरें © Akarsh Shukla Who Is Lalit Modi: एक जमाने में ललित मोदी का नाम क्रिकेट की दुनिया में हर किसी की जुबान पर हुआ करता था. सालों तक गुमनामी में रहने के बाद एक बार फिर ललित मोदी (Lalit Modi) मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं. गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen ) के साथ अपनी कोजी तस्वीरें शेयर कर ललित मोदी ने अपने रिश्ते का ऐलान किया. इस खबर से हर कोई हैरान रह गया, हालांकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि फिलहाल वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, शादी अभी नहीं की है. इस खबर से जहां एक्ट्रेस के फैंस हैरान हैं, वहीं लोग इंटरनेट पर ललित मोदी की पर्सनल लाइफ के बारे में सर्च कर रहे हैं. कौन है ललित मौदी ? क्रिकेट की दुनिया का परिचय 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) से कराने वाले ललित मोदी पेशे से बिजनेसमैन हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले ललित मोदी ने बताया कि वो पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. 1963 में दिल्ली में जन्में मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. IPL की शुरुआत 2008 में दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए पहले T20 विश्वकप में भारत की जीत के बाद हुई थी. स्कूल के दिनों से रहा है विवादों से नाता 58 वर्षीय ललित मोदी ने अमेरिका में इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. ललित मोदी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है, स्कूल के दिनों में एक बार उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर कोकीन खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन ड्रग डीलर ने उनसे ही 10,000 डॉलर लूट लिए. स्पोर्ट्स बिजनेस...

Sushmita Sen

डीएनए हिंदी: भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देश छोड़कर भागे बिजनेसमैन और पूर्व आईपीएल (IPL) कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) का विवादों से हमेशा ही गहरा नाता रहा है. अब उन्होंने ही ट्विटर (Twitter) पर ऐलान किया है कि वो बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी भी करने वाले हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जिन ललित मोदी पर देश में भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन्हें कथित तौर पर भगोड़ा तक कहा जाता है वे असल में देश के एक बेहद संपन्न बिजनेसमैन के घराने से ताल्लुक रखते हैं. ललित मोदी का सीधा ताल्लुक राजनीतिक घरानों से है और ललित के परिवार का बैकग्राउंड बिजनेस है. उनके पिता कृष्ण कुमार मोदी 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 1 हजार 774 करोड़ रुपए) का कारोबार करने वाले मोदी ग्रुप के प्रेसिडेंट हैं. मोदी एंटरप्राइजेज को केके मोदी ने अपने पिता गूजरमल मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया था. Lalit Modi के दादा थे सोशल वर्कर आपको बता दें कि ललित मोदी के दादा राय बहादुर गूजर मूल मोदी देश के जाने-माने उद्योगपति और सोशल वर्कर थे. ललित मोदी के परिवार के रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के पास बसे शहर मोदीनगर की स्थापना इन्हीं गूजरमल मोदी ने की थी. गूजरमल मोदी का खानदान दुनिया के बड़े बिजनेस घरानों में से एक माना जाता है. ललित मोदी के पिता दादा गूजरमल मोदी पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं. कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है मोदी एंटरप्राइजेज आपको बता दें कि आज की स्थिति में मोदी एंटरप्राइजेज कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. यह कंज्यूमर प्रोडक्ट, नेटवर्क मार्केटिंग, रिटेल, रेस्टोरेंट, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, टी और अन्य पेय पदार्थ, हेल्थ, फैशन, ...

Lalit Modi

Lalit Modi-Sushmita Sen Dating: कौन हैं ललित मोदी जिस पर भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का आरोप, सुष्मिता सेन से करेंगे शादी Lalit Modi-Sushmita Sen की Dating का ऐलान हुआ है. अहम बात यह है कि ललित मोदी को जहां एकतरफ भारतीय क्रिकेट ही नहीं दुनिया की सबसे महंगी लीग में से एक IPL का जनक माना जाता है, वहीं इसी लीग में बड़े भ्रष्टाचार का भी आरोप उन पर है. डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Miss Universe Sushmita Sen) के भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) से रिश्ते और शादी करने की खबरें सामने आई हैं. ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ही सुष्मिता के साथ शादी करने का ऐलान किया है. सुष्मिता सेन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन क्या आपका पता है कि आखिर ललित मोदी कौन है और इसे भारत का भगोड़ा क्यों कहा जाता है और इसने आखिर क्या अपराध किए हैं. दरअसल, भारत में आईपीएल (IPL) की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ही हैं जो कि साल 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे थे. इस दौरान उन पर अनेकों घोटाले करने के आरोप थे. 2010 में ललित मोदी पर IPL में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इन आरोपों में यह भी कहा गया कि ललित मोदी ने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए थे. IPL में किया था बड़ा भ्रष्टाचार वहीं ललित मोदी ने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था. आरोप है कि मोदी ने इसमें से 125 करोड़ रुपए कमीशन लिया था. वहीं इन गड़बड़ियों के चलते ही उन्हें साल 2010 में कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. वहीं उन पर कोर्ट में केस भी चल रहा था. इस दौरान 2010 में ही वो ब्रिटेन भाग गए थे तब से भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है लेकिन इसमे...

ललित मोदी: अपने अंदाज से सरप्राइज करने की आदत, कभी अकेले खड़ा किया पूरा IPL, मदद कर फंसी थीं सुषमा स्वराज, वसुंधरा को आज भी घेरते हैं विरोधी

भारत की पहली मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने को लेकर एक बार फिर से भारत के भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ उनकी और सुष्मिता सेन की ही चर्चा हो रही है। सुष्मिता सेन के संग अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाले ललित मोदी इस वक्त सोशल मीडिया की टॉप ट्रेंड बने हुए हैं। अब ये हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ललित मोदी हैं कौन जिससे सुष्मिता सेन अपना दिल दे बैंठी हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि ललित कुमार मोदी भारत के उन तमाम भगोड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार हैं। हमेशा से सरप्राइज देने की आदत मोदी में हमेशा सरप्राइज देने की आदत थी, जैसे उन्होंने 14 जुलाई देर रात ट्विटर पर पूर्व मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन के साथ "नई शुरुआत" के बारे में घोषणा कर की। पोस्ट में 'बेटर हाफ' हैशटैग भी था। कुछ ही मिनटों में वह अपने वायरल ट्वीट में एक ट्विस्ट देते हुए उन्होंने कहा कि बस स्पष्टता के लिए, शादी नहीं की - बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन होगा। बीसीसीआई में मोदी के शुरुआती दिन भी बेहद दिलचस्प थे। पुराने जमाने के लोग उससे नफरत करते थे। उन्हें एक अपस्टार्ट के रूप में देखा गया था। साल 2007 में जब टी-20 वर्ल्डकप की वजह से भारत में टी-20 क्रिकेट की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर थी। उसी दौरान ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। ललित मोदी ने अकेले ही इस आइडिया को बीसीसीआई के सामने रखा और अकेले दमपर इसे लॉन्च भी किया। 125 करोड़ रुपये के कमीशन का आरोप भारत में सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने ही की थी। आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ही हैं। साल 2008 से 2010 तक ललित कुमार आईपीएल के कमिश्नर के ...

Lalit Modi And Sushmita Sen Networth

आजकल IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह यह है कि वो इस वक्त पूर्व मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस रिश्ते का खुलासा खुद ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किया। रिश्ते की इस खबर ने पूरे देश को चौंका दिया। एक तरफ जहां सुष्मिता के फैंस का दिल टूटा वहां, तो वहीं दूसरी तरफ लोग गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल करने लगे। पैसे से जुड़े कई मीम्स बने, जिसमें सुष्मिता को लालची कहकर मजाक उड़ाया गया। जिसे देखते हुए सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी की बोलती बंद कर दी। इसे भी पढ़ें- ललित मोदी का नेटवर्थ आलीशान है ललित मोदी का घर भारत समेत विदेशों में भी ललित के पास काफी प्रॉपर्टी है। उनका लंदन का घर बेहद आलीशान है, जहां कुल 8 बेडरूम हैं, जो कुल 7000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर का किराया 20 लाख रुपये प्रति महीना है। इसके अलावा उनकी नेटवर्थ की बात करें उनकी 10 वर्थ 12 करोड़ के आसपास है, साथ ही ललित की कुल संपत्ति 4500 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि ललित वाकई बेहद अमीर हैं और उनके पास बहुत संपत्ति है। इसे भी पढ़ें- न सुष्मिता की नेटवर्थ ललित हैं ज्यादा है अमीर नेटवर्थ जानने के बाद हमें यह पता चलता है कि ललित सुष्मिता से ज्यादा अमीर हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

ललित मोदी का जीवन परिचय

1/5 - (1 vote) ललित मोदी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, सुष्मिता सेन, आरोप, घोटाला, वाइफ, कब भागा, आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ, (Lalit Modi Biography In Hindi, Sushmita Sen, IPL, Career, BCCI, Controversy, Award, Cast, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Education, Wife, Marriage, Net Worth) इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की नींव रखने वाले ललित मोदी आये दिन चर्चाओ में बने रहते है. लेकिन इन दिनों चर्चाओ में बने है अपने रिलेशनशिप की वजह से. ललित मोदी इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में है इस बात की जानकरी इन्होने अपने सोशल मीडिया के जरिये साँझा की है. इन दोनों के रिलेशनशिप ने सभी को हैरान में डाल दिया है. वैसे ललित मोदी काफी ऐशो आराम की लाइफ जीते है. इन्होने पहली शादी अपनी माँ की शादीशुदा दोस्त से की. ललित 2010 में आईपीएल में टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिप्त पाए गए थे तभी इन्होने भारत छोड़कर लंदन रहने लग गए है. वैसे आपको शायद ही पता होंगा कि ललित मोदी के कई बड़े-बड़े बिजनेस है. तो आज के इस लेख में हम आपको ललित मोदी का जीवन परिचय ( Lalit Modi Biography in hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है. Table of Contents • • • • • • • • • • ललित मोदी का जीवन परिचय | Lalit Modi Biography in hindi नाम (Name) ललित मोदी (Lalit Modi) पूरा नाम (Full Name) ललित कुमार मोदी जन्म तारीख (Date Of Birth) 29 नवम्बर 1963 जन्म स्थान (Place) दिल्ली, भारत उम्र (Age) 58 साल (2023) धर्म (Religion) हिन्दू व्यवसाय (Business) बिजनसमैन शिक्षा (Educational Qualification) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( ड्रॉपआउट) स्कूल...