लोडिंग टेंपो

  1. कांडला हाईवे पर ट्रक
  2. हाईवे पर टेंपो से टकराई ईको कार, युवक की मौत,
  3. परमिट से दोगुने टेंपो और बे
  4. Ramdevra Jatruo killed in road accident
  5. टेड़ी बगिया में मंत्री पुत्र की कार में लोडिंग टेम्पो ने मारी टक्कर, मुकदमा
  6. Why do not you see 2500 illegal tempos being poisoned in breath ... wh
  7. Car rammed on injured after hitting video viral


Download: लोडिंग टेंपो
Size: 15.30 MB

कांडला हाईवे पर ट्रक

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे रेवदर थाना क्षेत्र में दत्ताणी-करंजिया रोड पर बाइक फिसलने से मुड़िया खेड़ा निवासी रावता राम पुत्र केसाराम और राजू पुत्र सवा गरासिया की मौत हो गई, जबकि दिनेश गरासिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमकि इलाज के बाद सिरोही अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीआई कपूरा राम चौधरी ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया और शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह रात करीब 8:30 बजे कांडला हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के सामने ट्रक ने लोडिंग टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टेंपो ड्राइवर नवाखेड़ा निवासी नारायण पुत्र शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर सिरोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर ट्रैफिक चालू करवाया। हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा, जिसके कारण गाड़ियों की लाइन लग गई। उधर, पिंड़वाड़ा थाना क्षेत्र में नादिया और लोटाना गांव के बीच स्थित वीरजी भगवान मंदिर के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामाराम पुत्र मानाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने रामाराम को नादिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हाईवे पर टेंपो से टकराई ईको कार, युवक की मौत,

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार ईको कार की लोडिंग टेंपो में टक्कर लग गई। हादसे में टेंपो सवार युवक की मौत हो गई। उसके पिता और भाई घायल हो गए। हादसा करने वाली गाड़ी को नहीं पकड़ा जा सका। उधर, खंदौली क्षेत्र में सांड़ के हमले में होमगार्ड की मौत हो गई है। गैलाना निवासी कमल सिंह सब्जी विक्रेता हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे वह सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लोडिंग टेंपो में आ रहे थे। उनके साथ बेटे पवन और सतीश दिवाकर भी थे। सिकंदरा स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने रुनकता की ओर से आती तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने पहले एक बाइक और ठेल को टक्कर मारी, बाद में सब्जी से भरे लोडिंग टेंपो से टकरा गई। टक्कर से टेंपो सवार पिता-पुत्र बाहर गिरे। पवन का सिर डिवाइडर से टकरा गया। राहगीरों ने तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। वहीं कमल सिंह और सतीश के भी चोट लगी है। मृतक के भाई अंकुर दिवाकर ने बताया कि ईको गाड़ी को लेकर उसका चालक फरार हो गया। उन्होंने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है। Comments comments

परमिट से दोगुने टेंपो और बे

अवैध विक्रम टेंपाे, 12 हजार से अधिक ई-रिक्शा और बेतरतीब पार्क होने वाले ऑटो के कारण्र शहर के ट्रैफिक का दम घुट रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भले ही विक्रम (टेंपाे) 1205 रजिस्टर्ड हैं, लेकिन शहर में लगभग 2400 टेंपो संचालित हैं। लगभग 1200 टेंपाे अलग-अलग रूट पर बिना परमिट दाैड़ रहे हैं। कारण- परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने टेंपो की 4 साल से जांच नहीं की। वहीं आरटीओ कार्यालय में लगभग 9 हजार रजिस्टर्ड हैं, लेकिन हकीकत में ये लगभग 12 हजार बताए जा रहे हैं। दैनिक भास्कर को रेलवे स्टेशन, फूलबाग, जिंसी का नाला, महाराजा बाड़ा, लक्ष्मीगंज में बड़ी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा दौड़ते मिले जिन पर नंबर नहीं था। वहीं टेंपो रूट बदलकर चलते मिले। लक्ष्मीगंज में मुरार से बाड़ा के लिए विक्रम चलता दौड़ता हुआ मिला। इसी तरह आरटीओ में 8925 ऑटो रजिस्टर्ड हैं। ये कहीं भी खड़े हो जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि नो पार्किंग के चलते 2021 में 1221, 2022 में 1935 एवं 2023 में अप्रैल तक 425 ऑटो व टेंपो पर कार्रवाई की । वहीं बिना परमिट 2021 में 285, 2022 में 311 एवं अप्रैल 2023 तक 80 सवारी वाहन व लोडिंग मिले, जिन पर कार्रवाई की गई। 3 विभाग 4 साल में निर्धारित जाेन में नहीं चला पाए ई-रिक्शा परिवहन विभाग ने 4 साल पहले ई-रिक्शा महाराज बाड़ा व मुरार बाजार के आसपास सहित 10 रूट पर चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध कर दिया। इस कारण नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन अफसर इस व्यवस्था को लागू नहीं कर पाए। ये भी कहा गया था जहां ई-रिक्शा चलेंगे वहां विक्रम टेंपो नहीं चलेंगे। जब यह योजना बनी थी तब ई-रिक्शा 2100 थे जो अब 12 हजार से ज्यादा हो गए हैं। विक्रम टेंपो की छत लाल करना था पर अमल नह...

Ramdevra Jatruo killed in road accident

पांचौड़ी. नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के देऊ फांटा के पास मंगलवार सुबह लोडिंग टेंपो की टक्कर से रामदेवरा जा रहे दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई। पैदल यात्रियों का संघ नागौर से रामदेवरा जा रहा था, नागौर-रामदेवरा मार्ग पर देऊ फांटा के पास लोडिंग टेंपो चालक ने यात्रियों के पीछे से टक्कर मारी। इससे मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव पांचौड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

टेड़ी बगिया में मंत्री पुत्र की कार में लोडिंग टेम्पो ने मारी टक्कर, मुकदमा

अंतरिक्ष से खतरनाक दिखा चक्रवात बिपारजॉय, देखें स्पेस से आई हुईं तस्वीरें आगरा एत्मादुद्दौला थाना ट्रान्स यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया में मंगलवार को प्रदेश के होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पुत्र की कार में एक लोडिंग टैंपो वाले ने टक्कर मार दी। मंत्री पुत्र चंद्र मोहन प्रजापति अपनी मां राजकुमारी के साथ स्कोडा कार से अपने गांव हाजीपुर खेड़ा खंदौली से अपने आगरा में स्थित निवास पर जा रहे थे। टेढ़ी बगिया तिराहे के पास लोडिंग टेंपो ने कार में टक्कर मार दी। जिससे मंत्री पुत्र व मंत्री की पत्नी राजकुमारी प्रजापति बाल बाल बच गईं। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई लोडिंग टेंपो चालक भागने लगा तो मंत्री पुत्र ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। पीछा करता देख टेंपो वाले के दो परिचित साथी आ गए दोनों के हाथों में हथौड़ा था। उन्होंने जान से मारने का प्रयास किया। भीड़ इकट्ठा हो होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। मंत्री पुत्र चंद्रमोहन की तहरीर पर टेम्पो चालक के खिलाफ धारा 279,427,506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Why do not you see 2500 illegal tempos being poisoned in breath ... wh

ग्वालियर . शहर में 734 विक्रम टेंपो 15 साल से ज्यादा पुराने हैं, 60 को बाद में परमिट दिए गए, लेकिन शहर में लगभग 2500 विक्रम टेंपो चल रहे हैं, वह किसकी सहमति से चल रहे हैं। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। इन टेंपो के काले धुएं से कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसा खतरनाक जहर शहर के लोगों की सांसों में घुल रहा है। आप स्कूल बसों की फिटनेस चेक कर रहे हैं, क्या इन टेंपो का प्रदूषण नहीं देख पाते। पर्यावरण और यातायात को सबसे ज्यादा प्रभावित करने के लिए यह विक्रम टेंपो जिम्मेदार हैं, इनको कब बंद किया जाएगा? यह तीखे सवाल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा एवं यातायात समिति की बैठक में सदस्यों ने किए तो अधिकारी बगलें झांकने लगे। आरटीओ एमपी सिंह जवाब देते हुए बोले कि डीजल चलित विक्रम और ऑटो को अब परमिट नहीं दिए जा रहे हैं। दो साल में शहर की सीमा के अंदर डीजल चलित एक भी वाहन नहीं चलेगा। कलेक्टर अशोक वर्मा ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के साथ बगैर परमिट वाले विक्रम और ऑटो पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, संदीप केरकेट्टा, समिति के सदस्य शरद गौतम, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सुघर सिंह, शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी, महेश उमरैया, राजू फ्रांसिस, पवन जैन, काजी तनवीर और ऑटो, विक्रम, लोडिंग टेंपो आदि संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Car rammed on injured after hitting video viral

फतेहाबाद मार्ग पर कलाल खेड़िया (ताजगंज) के पास रविवार सुबह तड़के तेज रफ्तार कार ने एक लोडिंग टेंपो में टक्कर मारी। टेंपो में चालक सहित चार लोग सवार थे। सभी सड़क पर गिर पड़े। कार चालक ने एक घायल के रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। लोगों ने उसे पकड़ लिया। ताजगंज थाने में हादसे का मुकदमा लिखा गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव कछपुरा (कुंडौल) निवासी संजय ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि घटना सुबह चार बजे की है। उसके पिता दाताराम सब्जी लेकर बसई मंडी आ रहे थे। टेंपो में तीन अन्य लोग भी सवार थे। बेकाबू कार ने टेंपो में टक्कर मारी। कार में तीन युवक सवार थे। आरोप है कि वे नशे में थे। टक्कर लगते ही टेंपो में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। आरोपित चालक पहले रुका नहीं। एक जख्मी को रौंदता हुआ कार लेकर भाग गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए परिजन जयपुर ले गए हैं। कुछ लोगों ने कार सवार युवकों को पकड़ लिया था। पुलिस के आने पर कुछ लोगों ने युवकों को भगा दिया। इंस्पेक्टर ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि कार चौकी पर खड़ी है। एक जख्मी किसान के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो उन्होंने नहीं देखा है। कार चालक पहले भागा था फिर रुक गया था। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।