मां लक्ष्मी जी का मंत्र

  1. माँ लक्ष्मी जी की आरती, Sri Lakshmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi
  2. श्री वैभवलक्ष्मी के यह दो मंत्र देंगे मनचाही समृद्धि
  3. श्री वैभव लक्ष्मी मंत्र


Download: मां लक्ष्मी जी का मंत्र
Size: 60.39 MB

माँ लक्ष्मी जी की आरती, Sri Lakshmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi

Sri Lakshmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi : यहाँ पर आपको प्रसिद्ध माँ लक्ष्मी जी की आरती का लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में दिया गया हैं. इस Lakshmi Mata Ki Aarti को माँ लक्ष्मी जी की पूजा आरती करते समय पढ़ सकते हैं. इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती हैं. माँ लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता हैं. इन्हीं की कृपा से हमें धन वैभव की प्राप्ति होती हैं. माँ लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद आरती अवश्य ही करनी चाहिए. क्योंकि आरती किए बिना पूजा अधूरी मानी जाती हैं. प्रत्येक शुक्रवार और दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी के पूजा और आरती के विशेष महत्व होते हैं. इस दिन पूजा के बाद आरती अवश्य करनी चाहिए. इससे माँ लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. हमें सम्पूर्ण फल की प्राप्ति होती हैं. और हमें सभी परेशानी और दरिद्रता से मुक्ति मिलती हैं. माँ लक्ष्मी जी की आरती, Sri Lakshmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi ॥ स्तुति ॥ महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि । हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥ पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे । सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥ ॥ आरती ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता । तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥ उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता । सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥ दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता । जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥ ॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥ तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता । कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भव निधि की त्राता ॥ ॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥ जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद्गुीण आता । सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥ ॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥ तुम बिन यज्ञ ना हो...

श्री वैभवलक्ष्मी के यह दो मंत्र देंगे मनचाही समृद्धि

Mithun sankranti 2023 : सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में गोचर संक्रांति कहलाता है। वृषभ संक्रांति के बाद अब मिथुन संक्रांति होगी। मिथुन राशि में मृगशिरा नक्षत्र के 2 चरण, आद्रा, पुनर्वसु के 3 चरण रहते हैं। मिथुन संक्रांति के दौरान पुष्य और अष्लेषा नक्षत्र रहेंगे। कब होगी मिथुन संक्रांति और सूर्य की इस मिथुन संक्रांति का क्या है महत्व? Mangal Grah Mandir Amalner : अमलनेर। कहते हैं कि मांगलिक लड़की का विवाह मांगलिक लड़के से नहीं किया गया तो जीवन में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। मांगलिक दोष को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांत धारणाएं हैं और लोग इसको लेकर डरते हैं। क्या है मांगलिक दोष और क्या इससे डरना चाहिए या नहीं। चलिए जानते हैं। Love marriage or arranged marriage : आजकल लव मैरिज करके लीव इन में रहने का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया के दौर में लव होना और ब्रेकअप हो जाना अब आम बात हो चली है। अब लड़के और लड़कियां एक दूसरे को जाने बगैर भी प्यार कर सकते हैं। यह भी कर सकते हैं कि वे लीव इन में रहकर पहले एक दूसरे को जाने फिर विवाह कर लें। परंतु ऐसा होता नहीं है। प्रैक्टिकल लाइफ बहुत अलग होती है।

श्री वैभव लक्ष्मी मंत्र

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥ या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥ माता माता लक्ष्मी जी की कई मंत्रों और स्तोत्रों से पूजा अर्चना की जाती है परन्तु सबसे प्रसिद्ध और प्रभावी ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए वैभव भक्त हमेशा प्रसिद्धि,यश और ऐश्वर्या का भोगी होता है | Table of Contents • • • • • वैभव लक्ष्मी मंत्र का जाप विशेष रूप से शुक्रवार और दिपावली के दिन करना चाहिए। इन दोनों दिनों में भक्त को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद घर के मंदिर को साफ़ करना चाहिए। अगर हो सके तो शुक्रवार को माता का उपवास रखें | घर के मंदिर में माता लक्ष्मी जी की धूप, पूजा करने के बाद यथाशक्तिनुसार “श्री वैभव लक्ष्मी मंत्र” का जाप करना चाहिए। माता लक्ष्मी को फल का भोग लगाए | इस मंत्र का जाप शुक्रवार के अतिरिक्त अन्य दिन भी बिना नियम के किया जा सकता है। • वैभव लक्ष्मी माता जी के व्रत कब शुरू करने चाहिए? वैभव लक्ष्मी जी का व्रत शुक्रवार से शुरू करना चाहिए इस दिन व्रत करने से माँ वैभव लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है • वैभव लक्ष्मी जी के मंत्र का क्या लाभ है? श्री वैभव लक्ष्मी मंत्र का जाप करने से घर में सुख, समृद्धि, शांति, सौभाग्य, वैभव, पराक्रम और सफलता का वास होता है। घर में बरकत बनी रहती है। रिश्तों में मधुरता और सम्मान बढ़ता है। • वैभव लक्ष्मी जी का व्रत क्यों करना चाहिए? 'वैभव लक्ष्मी व्रत' को करने से जीवन में धन में वृद्धि होती है. इस व्रत को रखने से घर-परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस दिन पूजा में देवी लक्ष्मी को सफेद फूल, सफेद चंदन आदि अर्...