माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है 2022

  1. नेपाल ने किया माउंट एवरेस्ट की सही ऊंचाई का खुलासा, जानिए भूकंप के बाद बढ़ी या कम हुई पर्वत की हाइट
  2. और ऊंचा हो गया Mount Everest, 66 साल में बढ़ गया 86 सेंटीमीटर कद


Download: माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है 2022
Size: 25.50 MB

नेपाल ने किया माउंट एवरेस्ट की सही ऊंचाई का खुलासा, जानिए भूकंप के बाद बढ़ी या कम हुई पर्वत की हाइट

नई दिल्ली। नेपाल में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप ने देश को जान माल काफी नुकसान पहुंचाया था। भूकंप इतना प्रलयंकारी था कि नेपाल की कई मशहूर इमारतें भर भराकर गिर गईं, इस हादसे में हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट आने लगी थी कि नेपाल में आए भूकंप से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि मंगलवार को नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट की सही ऊंचाई का ऐलान कर अफवाहों पर विराम लगा दिया है। देश के सर्वे विभाग द्वारा 8 दिसंबर को किए गए ऐलान के मुताबिक भूकंप से माउंट एवरेस्ट की हाइट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। China-Nepal ने बताया, कितनी है Mount Everst की कितनी बढ़ी उंचाई? | वनइंडिया हिंदी नेपाल ने बताया- क्या है माउंट एवरेस्ट की वर्तमान ऊंचाई नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने मंगलवार को बताया कि दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की मापी गई नई ऊंचाई 8848.86 मीटर है। बता दें कि नेपाल का सर्वेक्षण विभाग विभार पिछले एक वर्ष से माउंट एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई को मापने का काम कर रहा है। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद नेपाल ने दुनिया के सामने पर्वत की सही हाइट का ऐलान किया है। सर्वेक्षण विभाग के उप महानिदेशक सुशील नरसिंह राजभंडारी ने इस बात की जानकारी दी है। भारत-चीन के मुताबिक ये है एवरेस्ट की हाइट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1954 में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा मापी गई माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर थी, जबकि 1975 में चीनी सर्वेक्षकों ने पर्वत की ऊंचाई मापी थी तो वह समुद्र तल से 8,848.13 मीटर ऊपर बतायी थी। आपको बता दें कि नेपाल द्वारा साल 2020 में मापी गई माउंट एवरेस्ट ऊंचाई के मुताबिक पर्वत की हाइट 8848.86 मीटर है। ...

और ऊंचा हो गया Mount Everest, 66 साल में बढ़ गया 86 सेंटीमीटर कद

86 सेंटीमीटर बढ़ी ऊंचाई (New Height Of Mount Everest) 15 साल पहले नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप (Nepal Earthquake) के बाद माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई अब 8848.86 मीटर हो गई है. अभी तक इसकी ऊंचाई 8848 मीटर थी. नेपाल सरकार (Nepal Government) के इस खुलासे के बाद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी अब 0.86 मीटर और ऊंची हो गई है. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई इससे पहले 1954 में मापी गई थी. सर्वे ऑफ इंडिया (Indian survey) ने 66 साल पहले 1954 में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर मापी थी. चीन की मदद ने नापा माउंट (Mount Everest New Height) 2015 में नेपाल में आए भूकंप (Nepal Earthquake) के बाद माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ने की चर्चा जोरों पर थी. नेपाल सरकार ने भी एवरेस्ट की ऊंचाई की फिर से नापने का फैसला किया था. नेपाल सरकार ने चीन की टीम के साथ मिलकर ऊंचाई नापने का काम किया था. भारत ने उठाई मांग (Highest Peak Mount Everest) साल 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत सरकार ने नेपाल के समक्ष माउंट एवरेस्ट की फिर से ऊंचाई नापने की बात कही थी. लेकिन नेपाल सरकार ने चीन के साथ मिलकर माउंट एवरेस्ट को नापने के काम को अंजाम दिया. माउंट एवरेस्ट को नापने के लिए नेपाल और चीन के बीच एक समझौता ज्ञापन भी हुआ था. हिमालय पर रिसर्च करने वाली कई संस्थानों और वैज्ञानिकों ने भी कहा था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में मौजूद दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई (Mt Everest Height) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एवरेस्ट को नेपाल में सगरमाथा (Sagarmatha) यानी स्वर्ग का शीर्ष कहा जाता है. पहले इसे XV के नाम से जाना जाता था. ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Nepal

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप में एवरेस्ट चोटी की ऊंचाई को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे. इसे देखते हुए नेपाल सरकार इस चोटी का दोबारा से सर्वे करना चाहती थी. इसे देखते हुए नेपाल सरकार ने वर्ष 2018 में चीन के साथ मिलकर माउंट एवरेस्ट ( Mt. Everest) की चोटी को दोबारा से मापने का फैसला किया. यह सर्वे पूरा होने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री Pradeep Gyawali और चीन के विदेश मंत्री Wang Yi ने मंगलवार को एवरेस्ट की नई ऊंचाई की घोषणा कर दी. इससे पहले वर्ष 1954 में मापी गई थी ऊंचाई बता दें कि इससे पहले वर्ष 1954 में भारत के सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने माउंट एवरेस्ट (Mt. Everest) का सर्वे किया था. उस दौरान एवरेस्ट की ऊंचाई 8848m आंकी गई थी. लेकिन अब नेपाल-चीन के संयुक्त सर्वे में इसकी ऊंचाई 8848.86m आंकी गई है. यह पिछली ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर ज्यादा है. माना जा रहा है बर्फबारी के कारण एवरेस्ट की ऊंचाई में यह बढोत्तरी हुई है. ये भी पढ़ें- नेपाल के साथ दोस्ती बेमिसाल- चीनी विदेश मंत्री नेपाली विदेश मंत्री ने इस मौके को बेहद खास और ऐतिहासिक पल बताया. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों की दोस्ती बेमिसाल है. दोनों देशों ने मिलकर चमकते भविष्य का निर्माण किया है. इस मौके पर नेपाल की राष्ट्रपति Bidya Devi Bhandariऔर चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping की ओर से लिखे गए पत्र भी एक दूसरे को साझा किए गए. बता दें कि चीन लगातार नेपाल पर डोरे डालने में लगा है. इससे पहले चीन के रक्षा मंत्री Wei Fenghe भी नेपाल का दौरा कर चुके हैं.