मैथ्यू वेड

  1. मैथ्यू वेड
  2. Matthew Wade Profile
  3. ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना मैथ्यू वेड को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई
  4. वीडियो : ड्रेसिंग रूम में मैथ्यू वेड ने खोया आपा, पहले हेल्मेट फेंका, फिर की तोड़फोड़
  5. LPL 2023 Auction: बुधवार को होगा लंका प्रीमियर लीग का ऑक्शन जानिए कहां देख पाएंगे लाइव
  6. LPL Auction 2023 Where To Watch LPL Auction Live On TV And Online Streaming Details For India


Download: मैथ्यू वेड
Size: 21.47 MB

मैथ्यू वेड

मैथ्यू स्कॉट वेड ( : Matthew Scott Wade) (जन्म : २६ दिसम्बर १९८७) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो विक्टोरिया बुशरेन्जर्स के लिए घरेलू प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हैं। [1] घरेलू ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट में वे [2] का प्रतिनिधित्व करते हैं। मूल रूप से फुटबाल दोनों खेला। २00६ के टीएसी कप में तासी मैरिनर्स का भी प्रतिनिधित्व किया। Quick facts: व्यक्तिगत जानकारी, पूरा नाम, जन्म, उपनाम, कद... ▼ मैथ्यू वेड व्यक्तिगत जानकारी पूरा नाम मैथ्यू स्कॉट वेड जन्म 26 दिसम्बर 1987 ( 1987-12-26) (आयु 35) हॉबार्ट, उपनाम वेडे कद 1.70 मी॰ (5 फीट 7 इंच) बल्लेबाजी की शैली बायें हाथ के गेंदबाजी की शैली दायें हाथ के मध्यम भूमिका विकेट कीपर अंतर्राष्ट्रीय जानकारी राष्ट्रीय पक्ष • टेस्ट में पदार्पण (कैप 428) 7 अप्रैल 2012 बनाम अंतिम टेस्ट 23 मार्च 2013 बनाम 5 फरवरी 2012 बनाम अंतिम एक दिवसीय 8 फरवरी 2013 बनाम एक दिवसीय शर्ट स॰ 13 टी20ई पदार्पण (कैप 52) 13 अक्टूबर 2011 बनाम अंतिम टी20ई 30 मार्च 2012 बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2006–2007 2008– विक्टोरिया 2011 दिल्ली डेयरडेविल्स 2011– मेलबॉर्न स्टार्स कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता T20I मैच 12 32 17 66 रन बनाये 623 641 164 3,342 औसत बल्लेबाजी 34.61 22.89 20.50 39.78 शतक/अर्धशतक 2/3 0/4 0/1 6/22 उच्च स्कोर 106 75 72 113* गेंद किया 6 – – 6 विकेट 0 – – 0 औसत गेंदबाजी – – – – एक पारी में ५ विकेट – – – – मैच में १० विकेट – – – – श्रेष्ठ गेंदबाजी – – – – कैच/स्टम्प 33/3 37/5 9/1 232/8 स्रोत : Close ▲

Matthew Wade Profile

Batting Stats View All Game Type Mat Inn R BF NO Avg S/R 100s 50s H 4s 6s Ct St ODIs 97 83 1867 2288 12 26.29 81.59 1 11 100 129 34 108 9 TESTs 36 63 1613 3203 9 29.87 50.35 4 5 117 175 12 74 11 T20Is 75 57 1018 771 16 24.82 132.03 0 3 80 81 38 47 6 T20s 228 200 4493 3312 32 26.74 135.65 1 24 130 385 153 123 19 LISTAs 182 162 4803 5362 17 33.12 89.57 9 21 155 406 114 192 20 FIRSTCLASS 160 257 8900 17461 41 41.20 50.97 18 53 152 1031 99 436 21 Matthew Wade Biography Matthew Scott Wade is an Australian Left-handed batsman and wicketkeeper. He was born on 26 December 1987 in Hobart, Tasmania, Australia. He is color blind and even battled testicular cancer and conquered it. Background Wade played both cricket, in addition to Aussie Rules Football till the age of 19. He participated in the 2006 Under-19 Cricket World Cup as well as vice-captained the Tassie Mariners in the TAC Cup in Aussie Rules. He represented Tasmania in one List A match and then moved to Victoria for the 2007–08 season to try his luck. He soon made his place as Victoria's first-choice keeper, and was thus in 2010, selected in the Australia A side. After Wade moved to Victoria in the 2007–08 season, he established himself as the state's first choice wicket keeper ahead of Adam Crosthwaite. In the 2008–09 season, Wade scored his maiden first-class century. He made a very important contribution to Victoria's win in the 2009–10 during the Sheffield Shield final against Queensland, when he batted at no. 6 with t...

ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना मैथ्यू वेड को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने की बड़ी कार्रवाई

वेड को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। वेड ने इस मैच में 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। लेकिन आउट होने की बाद उन्होंने कुछ ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसे देख हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगा। जानिए पूरा मामला दरअसल, यह मामला मैच के छठे ओवर में हुआ जहां RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का मामूली सा किनारा लेकर पैड पर लगी थी। मैथ्यू वेड रन दौड़ पड़े, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। मैथ्यू वेड ने तुरंत अपना बल्ला दिखाकर डीआरएस की मांग कर दी। थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो पता चला कि बैट और बॉल का संपर्क हुआ है, लेकिन अल्ट्राएज में देखा तो कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिला । ऐसे में अंपायर ने ऑन फील्ड के निर्णय को मानते हुए उन्हें LBW देने का फैसला किया। यहां देखिए मैथ्यू वेड का वो वीडियो Oh Mathew Wade 😐 — Kenneth Roshan R (@Jersey__Ten) इसके बाद मैथ्यू वेड अंपायर के फैसले से काफी निराश दिखे। जब वो आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर फेंका और फिर अपने बल्ले को टेबल पर मारा। इसी का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर्स में ही 2 विकेट गंवाकर 170 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

वीडियो : ड्रेसिंग रूम में मैथ्यू वेड ने खोया आपा, पहले हेल्मेट फेंका, फिर की तोड़फोड़

टाटा आईपीएल 2022 का 67वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए है. इस मैच में मैथ्यू वेड जिस तरह से आउट हुए है. उससे टेक्नोलॉजी पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है. गुजरात की पारी के छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के दूसरी गेंद पर अंपायर ने मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. इसके बाद बिना समय गवाएं मैथ्यू वेड ने डीआरएस ले लिया. मैथ्यू वेड पूरी तरह से आश्वस्त थे कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई गई है. हालांकि तीसरे अंपायर ने अल्ट्राएज देखा तो उसमें एक सीधी लाइन के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और गेंद सीधा स्टंप लग रही थी. जिसके कारण मैथ्यू वेड को आउट करार दिया गया. अंपायर के इस फैसले पर मैथ्यू वेड निराशा में चीखते-चिल्लाते हुए पवेलियन चले गए. जाते हुए मैथ्यू वेड का चेहरा गुस्सा से एकदम लाल दिखाई दे रहा था. लेकिन उसका गुस्सा ड्रेसिंग रूम में भी जाकर नहीं थमा. ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही मैथ्यू वेड ने सबसे पहले अपना हेलमेट फेंका और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में बल्ले से तोड़फोड़ करते हुए नजर आए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इस पर अपना कॉमेंट दे रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने के बाद भी मैथ्यू बेड का गुस्सा थमा नहीं और इसके बाद बाउंड्री पर मैक्सवेल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. हालांकि मैथ्यू वेड का गुस्सा प्रशंसकों को काफी नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर प्रशंसक मैथ्यू ब...

LPL 2023 Auction: बुधवार को होगा लंका प्रीमियर लीग का ऑक्शन जानिए कहां देख पाएंगे लाइव

LPL 2023 Auction Live Streaming: लंका प्रीमियर लीग का चौथा सीजन शुरू होने वाला है। इस साल पहली बार लीग में खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों की नीलामी 14 को होगी। जिसमें कई बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे। कोलंबो स्ट्राइकर्स, दांबुला ओरा, जाफना किंग्स, कैंडी फाल्कन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स लंका प्रीमियर लीग में खेलने वाली टीमें हैं। 360 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली इस नीलामी के लिए 360 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस ऑक्शन के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को पांच लाख अमेरिकी डॉलर तक सीमित रखा गया था। इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर भारी बोली लगने की संभावना है। कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में शामिल ऑक्शन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल है। इसके अलावा मैथ्यू वेड, मथिशा पथिराना, डेविड मिलर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी नीलामी में शामिल होंगे। उनके अनुभव को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं। कहां देख पाएंगे लंका प्रीमियर लीग का ऑक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, ऑक्शन की प्रकिया का श्रीलंका क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। Posted By: Kushagra Valuskar • # • # • # • # • #

LPL Auction 2023 Where To Watch LPL Auction Live On TV And Online Streaming Details For India

LPL Player Auction Live Streaming:लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आगामी चौथे संस्करण के लिए पहली बार इस टी20 लीग में प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 14 जून को आयोजित की जाएगी. जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे. लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 31 जुलाई से हो सकती है. प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया के लिए करीब 360 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए 5 फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 500,000 यूएस डॉलर की पर्स राशि दी गई है. कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने ऑक्शन प्रक्रिया से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है. इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मैथ्यू वेड, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं ऑक्शन में बड़े नाम की बात की जाए तो उसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना शामिल हैं. जिनके अनुभव को देखते हुए टीमें उन्हें शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाते हुए दिख सकती हैं. लंका प्रीमियर लीग में खेलने वाली 5 टीमों में कोलम्बो स्ट्राइकर्स, दांबुला ओरा, जाफना किंग्स, कैंडी फैल्कांस और गाले ग्लेडिएटर्स शामिल है. कब और कैसे देख सकते लंका प्रीमियर लीग प्लेयर ऑक्शन भारत में लाइव लंका प्रीमियर लीग के मैचों के प्रसारण का अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में प्लेयर ऑक्शन का भी सीधा प्रसारण टीवी पर इसी नेटवर्क पर आने की उम्मीद है. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर आएगा. इसके अलावा प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण श्रीलंका...