Makar sankranti kab hai 2023 mein

  1. Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति कब और कैसे मनाएं वर्ष 2023 में
  2. Makar Sankranti Khichdi Recipe: Makar Sankranti 2023 Mein Kab Hai Date, Khichdi Recipe Makar Sankranti And Time Makar Sankranti Special Khichdi Recipe


Download: Makar sankranti kab hai 2023 mein
Size: 19.41 MB

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति कब और कैसे मनाएं वर्ष 2023 में

Makar Sankranti 2023: कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति परंतु इस साल वर्ष 2023 में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल इस वर्ष सूर्य शनिवार 14 जनवरी के दिन शाम को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जिस वजह से विद्वानों के अनुसार 15 जनवरी को सूर्य उदय के समय मकर राशि में सूर्य उपस्थित रहेंगे। इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति पूर्णता मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय के समय जो भी तिथि उपस्थित होती है उस दिन उसी तिथि का मान होता है। इसी प्रकार सूर्य मकर राशि में 15 जनवरी की सुबह प्रस्तुत होंगे इसलिए यह दिन अधिक शुभ माना जा रहा है। Makar Sankranti 2023: शुभ मुहूर्त कौन सा होगा आप भी 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति के त्योहार को मनाएंगे। तो इस दिन सुबह से 12:30 बजे तक का मुहूर्त काफी शुभ बताया जा रहा है। इस दिन सर्वोच्च शुभ मुहूर्त का योग 7:30 बजे से 9:15 तक का होगा Makar Sankranti 2023: क्या होगी पूजा की विधी (pooja vidhi) मकर संक्रांति का दिन मूलता सूर्यनारायण को ही अर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की ही पूजा की जाती है। आप यदि सूर्य नारायण की विशेष कृपा अपने ऊपर चाहते हैं। तो इस दिन आपको तांबे के लोटे में जल उसमें सिंदूर और Makar Sankranti 2023: तिल का होता है खास महत्व इस दिन तिल का काफी खास महत्व बताया जाता है। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब स्वयं शनी भी तिल के द्वारा सूर्य की सेवा करते हैं। यही कारण है कि इस दिन तिल से स्नान करना चाहिए और विष्णु भगवान को भी तिल से स्नान कराना चाहिए। ऐसा करने से आपके पूर्व जन्मों के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन लोग तिल के लड्डू का सेवन भी करते हैं।

Makar Sankranti Khichdi Recipe: Makar Sankranti 2023 Mein Kab Hai Date, Khichdi Recipe Makar Sankranti And Time Makar Sankranti Special Khichdi Recipe

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर Khichdi खाने का है विशेष महत्व, यहां देखें हेल्दी और Restaurant Style Dal Khichdi रेसिपी Khichdi Recipe: खिचड़ी को लेकर धार्मिक मान्यताएं तो हैं ही इसके साथ ही यह स्वास्थय के लिए भी बेहद फायदेमंद है. तो आज हम आपको बताएंगे मिक्स वेजिटेबल दाल खिचड़ी की हेल्दी रेसिपी. Restaurant Style Dal Khichdi: भारत देश को उसकी संस्कृति और त्यौहारों के लिए जाना जाता है. नए साल की शुरूआत हुई और अब आने वाला है मकर संक्रांति का त्यौहार. इस त्यौहार पर खिचड़ी बनाने का एक विशेष महत्व है. कई जगहों पर इसे खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इसके पीछे भी एक वजह है, दरअसल उड़द दाल को शनि का और हरी सब्जियों का संबंध बुध से माना जाता है. इसलिए इस दिन खिचड़ी खाने का महत्व है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन खिचड़ी खाने से राशि में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. खिचड़ी को लेकर धार्मिक मान्यताएं तो हैं ही इसके साथ ही यह स्वास्थय के लिए भी बेहद फायदेमंद है. तो आज हम आपको बताएंगे मिक्स वेजिटेबल दाल खिचड़ी की हेल्दी रेसिपी. जो खाने में बेहद टेस्टी और आपकी हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है. मिक्स वेजिटेबल मूंग दाल खिचड़ी की रेसिपी ( Mix Vegetable Moong Dal Khichdi) खिचड़ी के लिए सामग्री (Khichdi Ingredients) • चावल- 1 कप • मूंग दाल- 1 कप • मटर- 12 मटर • गोभी- 12 कप • आलू- 1 छोटा • टमाटर- 1 छोटा • हरी मिर्च- 2 • हल्दी पाउडर- 12 चम्मच • हींग- चुटकीभर • जीरा- 1 छोटा चम्मच • नमक- स्वादानुसार • घी- जितना खाना हो • गरम मसाला- 1 छोटा चम्मच खिचड़ी बनाने की विधि (Khichdi Recipe): • इस खिचड़ी को बनाने के लिए सबसे पहले दाल और चावल को साफ कर कें उनको धुल लीजिए. • अब एक प्रेशर कुकर लें, ...