मध्य प्रदेश मौसम जानकारी

  1. IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून
  2. मध्य प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
  3. मध्य प्रदेश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत, मौसम विभाग की जानकारी
  4. मध्य प्रदेश मौसम: 11 जिलों में भारी वर्षा, 25 से ज्यादा जिलों में आंधी


Download: मध्य प्रदेश मौसम जानकारी
Size: 69.12 MB

IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून

देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, बाकी राज्यों को भी अब मॉनसून का इंतजार है. नई दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच यूपी में मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. BHU के मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी मॉनसून आने में थोड़ा और वक्त लगेगा. उनके मुताबिक, यूपी में 20 जून से पहले मॉनसून की एंट्री नहीं होगी. 1992 में पड़ी थी ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी BHU के मौसम विज्ञानी की माने तो ऐसी रिकार्ड तोड़ गर्मी 1992 में पड़ी थी. मॉनसून के बारे में जानकारी देते हुए BHU के भू-भौतिकी विभाग के अध्यापक और मौसम विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस वक्त तापमान पूरे नार्थ इंडिया में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. जबकि जून में ऐसा तापमान पहले नहीं होता था. उन्होंने बताया कि 1992 में एक बार मई-जून माह में काफी गर्मी पड़ी थी और हीट स्ट्रोक से काफी लोग मरे थे. मॉनसून के लिए और करना होगा इंतजार मौसम विज्ञानी की मानें तो पहले 10 जून तक पश्चिम बंगाल तक मॉनसून आ जाता था. फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए मॉनसून ईस्ट बिहार और वेस्ट यूपी में भी आ जाता था, लेकिन इस बार मॉनसून आने की संभावना टल गई है. आमतौपर पर जून के पहले सप्ताह में केरल में मॉनसून आ जाता था, लेकिन इस बार ग्लोबल और रीजनल पैरामीटर की वजह से मॉनसून डीले हो गया है, जो सात दिनों बाद आया है. इसी वजह से उसकी प्रोग्रेस भी लेट है और मॉनसून भी देर से आएगा. 43 से 45 डिग्री दर्ज किया जा रहा तापमान वाराणसी में 15 जून तक मॉनसून आ जाता था, लेकिन अभी ऐसी कोई स्थिति दिखाई नहीं पड़ रही है. कुछ बादल छत्तीसगढ़ में जरूर दिख रहें हैं. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में अर्बियन सी पर...

मध्य प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार मानसून मेहरबान है. बीते दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में गुरुवार की रात भारी बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर 4 मीटर बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के 29 जिलों में अगले 24 घंटे भी बारिश जारी रहेगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, दमोह, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, हरदा, बैतूल जिले में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बारिश के मचाई तबाही बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार की रात डिंडोरी-मंडला जिले में अच्छी बारिश देखने को मिली है. तेज बारिश के कारण यहां नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके साथ ही पानी बढ़ते ही भेड़ाघाट में नर्मदा नदी के धुआंधार जलप्रपात की सुंदरता में भी चार चांद लग गए हैं. इसके साथ ही सतना में भी तेज बारिश देखने को मिली है. इस कारण यहां धारकुंडी स्थित श्रीपरम हंस आश्रम धारकुंडी में सैलाब आ गया है. साथ ही भोपाल में भी शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. प्रदेश की नदियां उफान पर बता दें कि तेज बारिश के कारण प्रदेश की नदियों में भी जलस्तर बढ...

मध्य प्रदेश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत, मौसम विभाग की जानकारी

By Jun 14, 2019 भोपाल, 14 जून (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कीराजधानीभोपाल (Bhopal) सहितराज्यकेकईहिस्सोंमेंबीते 24 घंटोंकेदौरानहवाएंचलनेकेसाथपड़ीबौछारोंनेगर्मीसेराहतदिलाईहै। समुद्रीतूफान‘वायु’काअसरमध्यप्रदेशपरभीपड़ाहैं।बीते 24 घंटोंकेदौरानराज्यकेकईहिस्सोंमेंबादलछाए, हवाएंचली।इसदौरानबौछारेंपड़नेकेकारणशुक्रवारकोगर्मीसेकुछराहतहै, मगरउमसकाअसरहै।शुक्रवारकीसुबहसेमौसमसाफहैऔरतेजधूपहै।उसकेबावजूदबीतेदिनोंकेमुकाबलेगर्मीकाअसरकमहै।तापमानमेंभीगिरावटदर्जकीगईहै।राज्यमेंसबसेज्यादातापमाननौगांवमें 43.7 डिग्रीसेल्सियसदर्जकियाहै। राज्यकेमौसममेंबदलावकादौरजारीहै।शुक्रवारकोभोपालकान्यूनतमतापमान 28 डिग्रीसेल्सियस, इंदौर (Indore) का 26.2 डिग्री, ग्वालियरका 29 डिग्रीऔरजबलपुरकातापमान 25.4 डिग्रीसेल्सियसदर्जकियागया। वहींगुरुवारकोभोपालकाअधिकतमतापमान 39.9 डिग्री, इंदौरका 37.6 डिग्री, ग्वालियरका 37.2 डिग्रीऔरजबलपुरका 41.3 डिग्रीसेल्सियसरहा।

मध्य प्रदेश मौसम: 11 जिलों में भारी वर्षा, 25 से ज्यादा जिलों में आंधी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। गुरुवार से प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार और कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र में मध्य प्रदेश के 11 जिलों के लिए ऑरेंज और 25 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उपरोक्त 35 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विभाग के भोपाल केंद्र से जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल और देवास जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश होने, मेघ गर्जना के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने की संभावना है। मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार रीवा, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तथा शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच एवं मंदसौर जिले में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ वज्रपात होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।